Wednesday, February 1, 2017

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पायलट ब्रांच रायपुर और रांची में आरंभ, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया उद्घाटन

डिजिटल क्रांति की ओर भारत ने एक और कदम बढ़ाया है क्योंकि अब भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का परिचालन शुरू हो गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank IPPB) के दो पायलट ब्रांच 30 जनवरी, 2017 को रांची (झारखण्ड) और रायपुर (छत्तीसगढ़) में खुल गए। भारत सरकार के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली और संचार राज्य मंत्री  श्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इनका उद्घाटन किया। वित्तीय समावेशन की दिशा में इसे एक क्रन्तिकारी कदम  माना जा रहा है। इस अवसर पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया। 

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी)

- देशभर में फैले पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के जरिए बैंकिंग सुविधाओं  को दूर-दराज के लोगों तक पहुंचाने के मकसद से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑर्डर के मुताबिक, आईपीपीबी के जरिए बेसिक फाइनेंशियल फेसेलिटीज दी जाएंगी।
- इसके तहत सोशल सिक्युरिटी समेत सभी तरह के पेमेंट्स आसान हो जाएंगे, जो बैंकिंग के जरिए कठिनाई से हो पाते थे।
- इनके अलावा इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स, पेंशन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ दूसरे बैंकों के क्रेडिट प्रोडक्ट्स भी यहां से बेचे जाएंगे।
- अकाउंट होल्डर को एक डेबिट कार्ड देगा, जिससे एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे और खरीदारी की जा सकेगी।

दूसरे बैंक से कैसे अलग है?

- पेमेंट बैंक टेक्निक बेस्ड बैंकिंग सिस्टम है, जिसमें सेविंग अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। ये बैंक कर्ज नहीं दे सकते।
- इसमें पोस्टमैन हैंडहेल्ड मशीन के जरिए घर-घर जाकर पैसों का लेनदेन करेंगे।
- जल्द ही पोस्ट ऑफिस के 1000 एटीएम भी खोले जाएंगे। शुरुआत में 1 लाख अकाउंट्स खोलने का टारगेट रखा गया है।
- एयरटेल और पेटीएम के बाद आईपीपीबी तीसरी बैंक है, जिसे पेमेंट बैंक का परमिट मिला है।

बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज 

- बैंक के सीईओ एपी सिंह ने बताया कि आईपीपीबी में 25,000 रुपए के डिपॉजिट पर 4.5% ब्याज  दिया जाएगा।
- फिलहाल दूसरे बैंकों के सेविंग अकाउंट्स पर 4% के रेट से ब्याज  दिया जा रहा है।।
- सिर्फ एयरटेल पेमेंट बैंक ही है जिसने 7.25% की दर से ब्याज  देने का एलान किया है।
- इसके अलावा आईपीपीबी 25000 से 50000 तक के डिपॉजिट पर 5% और 50000 से 100000 के डिपॉजिट पर 5.5% के रेट से ब्याज  देगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 650 शाखायें  खुलेंगी
- आईपीबीबी को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ओनरशिप वाली पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर पर लाया गया है।
- देश के सभी जिला मुख्यालय  में इसकी इसकी ब्रांच होंगी। सितंबर 2017 तक कुल 650 ब्रांचेज खोलने का प्लान है।
- देश के सभी 1.55 लाख पोस्ट ऑफिसेज, जिनमें 1.39 लाख ग्रामीण क्षेत्र  में हैं, को जिला मुख्यालय के आईपीपीबी ब्रांच के साथ अटैच किया जाएगा।


















No comments: