Saturday, June 27, 2020

Banking at last mile by India Post : डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे पैसे निकालने व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने की सुविधा - डाक निदेशक केके यादव

कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी, बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। लखनऊ डाक परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों  में 27 जून, 2020 को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसे निकालने, 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने के बाद 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते  खोलने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। लखनऊ के साथ-साथ बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या और अम्बेडकरनगर जनपदों में 'वित्तीय समावेशन' का यह अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए चलेगा।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रवासी मजदूर जो विभिन्न राज्यों से वापस आये हैं, उन्हें विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि उन्हें धन निकासी में कोई असुविधा न हो और घर बैठे ही उनकी डीबीटी राशि उन्हें उपलब्ध करायी जा सके। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाल सकता है। इस अभियान के दौरान लोगों को ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार नंबर और मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। श्री यादव ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक 5 लाख से अधिक लोगों को लगभग 76 करोड़ रुपये की राशि उनके  बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया द्वारा प्रदान की जा चुकी है। साथ ही, लखनऊ परिक्षेत्र में अबतक 4 लाख 71 हजार से अधिक लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे  इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, जनधन योजना, दिव्यांग पेंशन, मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला, मनरेगा, पीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि की धनराशि कोर बैंकिंग सिस्टम की सहायता से लोगों के बैंक खातों में सीधे पहुँच रही है, परन्तु कई बार समीप में किसी बैंक की ब्रांच, एटीएम अथवा कोई अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं होने के चलते लोग पैसे नहीं निकाल पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है।

श्री यादव ने कहा कि, इसी क्रम में 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर व डाकघरों में वृहद अभियान चलाया जायेगा। लखनऊ परिक्षेत्र में वर्तमान में 55 लाख से अधिक खाते संचालित हैं और 2.31 लाख पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं।
















डाक विभाग वित्तीय समावेशन के तहत लोगों के खाते खोलने और घर बैठे राशि निकासी हेतु चलाएगा अभियान 

डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर  बैठे पैसे निकालने व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने की सुविधा -  डाक निदेशक केके यादव

डाक विभाग द्वारा लखनऊ में 27 जून को एईपीएस, 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और 4 जून को बचत खाते खोलने का अभियान 

Tuesday, June 23, 2020

International Yoga Day celebration : Yoga at home,Yoga with family

'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने  घर पर रहकर योग दिवस मनाया। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भारत सरकार ने लोगों से घर पर रहकर परिवार के साथ 21 जून को छठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी। इसी क्रम में पोस्टल ऑफिसर्स कॉलोनी, अलीगंज, लखनऊ स्थित अपने आवास पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपनी बेटियों अक्षिता और अपूर्वा संग घर पर योग किया और लोगों को भी इस ओर प्रेरित किया।


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, योग हम सभी को न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि  मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाता है। योग स्वस्थ जीवन का लघु सूत्र है। योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण करता है। श्री यादव ने कहा कि, कोरोना महामारी के इस दौर में योग को अपनी जीवनशैली में अपनाकर बदलाव एक सुखी और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।




भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित ब्लॉगर अक्षिता (पाखी) ने कहा कि घर पर परिवार के साथ योग करने का अलग ही आनंद है। यह हमें मानसिक व बौद्धिक तौर पर सशक्त, शांत व ओजस्वी बनाता है।




गौरतलब है कि डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस समय 'कोरोना वॉरियर्स' के रूप में कार्य करते हुए फील्ड में तमाम सेवाएँ दे रहे हैं। ऐसे में 'योग करिये, निरोग रहिये' की भावना उन्हें और भी मजबूत बनाएगी।










Tuesday, June 16, 2020

कोरोना आपदा में संकटमोचक बना डाक विभाग, विषम परिस्थितियों में भी डाककर्मी निभा रहे अहम जिम्मेदारी

सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान, एक ही थैले में भरे आँसू और मुस्कान। निदा फ़ाज़ली का यह शेर आज भी उतना ही प्रासंगिक लगता है। देश पर जब भी कोई विपदा आई तो डाकिया बाबू अपनी जान हथेली पर लेकर सामने खड़े नजर आये। पहाड़ों से लेकर नदियों की लहरों तक, समुद्र के बीच द्वीपों से लेकर रेगिस्तान तक, हर जगह डाक विभाग की उपस्थिति दिखेगी। डाक सेवाएँ अनवरत चलती रहती हैं। तभी तो कोरोना से जंग में डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक हर दरवाजे पर दस्तक लगा रहा है। वास्तव में देखें तो ग्रामीण क्षेत्रों में डाकिया भारत सरकार का नुमाइंदा भी है। उसकी सक्रियता लोगों को आश्वस्त करती है कि सरकार अपना कार्य ठीक से कर रही है।  एक तरफ कोरोना से संक्रमण का डर दूसरी तरफ परिवार वालों द्वारा घर से बाहर निकलने पर रोक ...... पर इसके बावजूद अपनी जान हथेली पर लेकर ये 'कोरोना वॉरियर्स' लोगों को राशन, दवाएँ पहुँचाने से लेकर डोर-स्टेप पर बैंक खातों से डीबीटी व नकद निकासी की सुविधा दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा कहते हैं कि, "कोरोना विपदा के इस समय में सरकार ने डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं में रखा है। हर दरवाजे तक डाकिया व ग्रामीण डाक सेवक पहुँचकर लोगों को सेवा दे रहे हैं। घर-घर, खेत-खलिहान, अस्पताल, जंगल तथा नदी में नाव  पर जाकर लोगों को धन निकासी की सुविधा, दवा व मेडिकल उपकरण पहुंचाने जैसे कार्यों से इन्होंने अपनी पहचान जनता के दिलों में 'कोरोना योद्धा' के रूप में बना ली है। हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन आरम्भ होने से अब तक 35 लाख से अधिक लोगों  को घर बैठे एईपीएस के माध्यम से 5 अरब 85 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर दी गई। डाककर्मियों ने आपसी सहयोग से राशि एकत्र कर लोगों को राशन, सब्जियाँ व फूड पैकेट भी उपलब्ध कराये हैं। "  
ऐसा नहीं है कि ऐसी आपदा पहली बार आई है। डाक विभाग इससे पूर्व भी ऐसे समय पर संकटमोचक बनकर उभरा है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ  कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, "इससे पहले भी जब देश में मलेरिया महामारी का प्रकोप फैला था तो डाक विभाग ने घर-घर जाकर कुनैन दवाएँ बाँटी थीं। डाक विभाग सदैव 'अहर्निशं सेवामहे' भाव से कार्य करता रहा है। अब कोरोना संकट की इस घड़ी में भी लोगों को दवा पहुंचाने से लेकर घर बैठे नकद उपलब्ध कराने में डाककर्मी अपने अदम्य कर्तव्यनिष्ठा व साहस का परिचय दे रहे हैं। डाकघरों के माध्यम से पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर, कोविड 19 टेस्टिंग किट्स तक पहुँचाई जा रही हैं। डाक विभाग सदैव से ही लोगों के सुख-दुःख का साथी रहा है  और संकट की इस घड़ी ने एक बार फिर से इसे सिद्ध कर दिया है। हम सब अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ मानवीय सेवा भी कर रहे हैं। निश्चित रूप से कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।"
कोरोना ने दूरदराज के इलाकों में कार्य करने वाले डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को एक नई पहचान भी दी है। अयोध्या में धनैचा गाँव के शाखा डाकपाल राजेन्द्र यादव को लोग देखते ही 'डाकिया बैंक लाया' कहकर स्वागत करते हैं और फिर वे उसी उत्साह से कभी खेतों में, कभी कुएँ की जगत पर, कभी दरवाजे पर अपने माइक्रो एटीएम से उनके बैंक खातों से राशि निकालकर देते हैं। केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी कुएँ की जगत पर भुगतान करते उनकी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की तो वे और भी प्रोत्साहित हुए। अयोध्या में तो सरयू नदी में नाव पर भुगतान काफी चर्चित रहा। 
सीतापुर जिले में इटिया गाँव के शाखा डाकपाल चन्द्र भूषण शुक्ल कहते हैं कि, लॉकडाउन और कोरोना ने हम सभी को यह मौका दिया कि समाज के लिए कुछ कर सकें। सीतापुर में कई बार तो हमारे विभागीय साथी अपनी जान हथेली पर लेकर हॉटस्पॉट इलाके में भी लोगों को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए गए। कोरोना से बचाव के लिए हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क, ग्लव्ज, सेनिटाइजर का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। सभी तरह की सावधानियां बरतने के बाद भी कई बार डर लगता है, पर विपत्ति की इस घड़ी में लोग हमें देवदूत की तरह देखते हैं।
लॉकडाउन के बीच में ही  रमज़ान का महीना भी आया। लखनऊ में लौलाई गाँव के शाखा डाकपाल ताहिर रज़ा तो रोजे के साथ-साथ लोगों के दरवाजे पर पहुँचकर उन्हें दवा वितरित करना, जरूरतमंद लोगों के बैंक खातों से नकद निकालकर तुरन्त उन्हें देना जैसी जिम्मेदारियाँ भी निभाते चले गए। जिन लोगों ने लम्बे समय से सुध नहीं ली, वे भी उन्हें फोन करके अपने घर आने का लगातार अनुरोध करते हैं। कुर्सी रोड स्थित एक अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज के पास इलाज हेतु पैसे खत्म हो गए तो उनके परिजनों ने फोन किया और फिर वहीं पर जाकर उनके बैंक खाते से नकद निकालकर दिया।
रायबरेली में छटोह गाँव के शाखा डाकपाल गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि, लोगों को घर पर पैसे देने के साथ-साथ हम लोग उन्हें कोविड 19 से लड़ने हेतु जागरूक भी कर रहे हैं। सरकार लोगों के बैंक खातों में डीबीटी राशि ट्रांसफर कर रही है, पर बैंकों पर बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो पाने के चलते कई बार लोग उदास लौट आते हैं। ऐसे में डाक विभाग की 'इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' की 'आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम' सुविधा लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। कई बार किसानों को उनके खेत में ही जाकर भुगतान किया।
 अम्बेडकरनगर जिले में नागपुर जलालपुर के शाखा डाकपाल मृत्युंजय उपाध्याय कहते हैं कि,  डाकघर ' दुनिया का एक ऐसा विभाग है जिसमें 'घर' शब्द का प्रयोग होता है। इसीलिए लोगों का डाकघरों से आत्मीय रिश्ता होता है। गाँवों में लोग हमारी तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं। कई बार अपने पैसों से भी जरूरतमंदों को राशन व फूड पैकेट उपलब्ध कराया है। एक दिव्यांग को पैसों की जरूरत पड़ी तो उसके घर पर जाकर भुगतान किया। लोगों को बैंकों तक जाकर न भटकना पड़े, इसलिए उनके दरवाजे पर ही पैसे निकालकर देते हैं। बुजुर्गों, महिलाओं, मरीजों व दिव्यांगों को इससे काफी सहूलियत हो गई है। कोरोना संक्रमण के दौरान बाहर निकलने पर परिवार वाले घबराते हैं, लेकिन लोगों की सेवा करने के लिए हौसला भी बढाते हैं।
संकट की इस घड़ी में महिला डाककर्मी भी पीछे नहीं हैं। बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर गाँव की शाखा डाकपाल अन्नपूर्णा सिंह कहती हैं कि, कोरोना के बीच आरम्भ में कार्य करने में बहुत डर लगता था। परिवार वालों को भी संक्रमण की बड़ी चिंता रहती थी। पर यह भी लगा कि यह गाँव भी तो अपना परिवार है। यदि आज विपदा में हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करेंगे तो अंतरात्मा हमेशा कचोटेगी। बस इसी भावना से लोगों को माइक्रो एटीएम द्वारा घर-घर जाकर उनके बैंक खातों से पैसे निकालकर देना आरम्भ किया। गाँव की तमाम महिलाओं के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाते खुलवाकर उन्हें डिजिटल बैंकिंग भी सिखाई। अब तो लोगों के चेहरे की खुशी देखकर अपना डर भूल गई हूँ।




Post offices in Uttar Pradesh will now sell hand sanitizers to fight against Corona



कोरोना से जंग में डाक विभाग अब एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है। अब उत्तर प्रदेश के डाकघरों से हैण्ड सेनेटाइजर्स की बिक्री भी की जाएगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश  परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि डाक विभाग मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा निर्मित हैन्ड सैनेटाइजर और अन्य उत्पादों की बिक्री उत्तर प्रदेश में सभी प्रधान डाकघरों, मुख्य डाकघरों सहित 500 चयनित डाकघरों के माध्यम से करेगा। इस हेतु दोनों के मध्य  9 जून को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत अब उत्तर प्रदेश के चयनित डाकघरों में मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के उत्पाद अगले एक साल (15 जून 2020 से 14 जून 2021) तक बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे। प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए डाक विभाग इस करार को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना से बचाव में  हैण्ड सेनेटाइजर्स की अहम भूमिका है।  ऐसे में आमजन को अच्छा व उचित मूल्य पर हैन्ड सैनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग द्वारा यह करार किया गया है। मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के ये उत्पाद 15 जून से उत्तर प्रदेश के चयनित डाकघरों से बिक्री हेतु उपलब्ध होगें।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बिक्री की मॉनिटरिंग व एकाउंटिंग के लिये लखनऊ जीपीओ को नोडल ऑफिस बनाया गया है। राजधानी में कुल 19 डाकघरों - जीपीओ, चौक, गोमतीनगर, अमीनाबाद पार्क, दिलकुशा, राजेंद्रनगर, महानगर, न्यू हैदराबाद, जानकीपुरम, विकासनगर, अलीगंज,  वृंदावन कालोनी, आवास विकास कालोनी, आलमबाग, हाईकोर्ट बेंच, निरालानगर, इंदिरानगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद में हैन्ड सैनेटाइजर्स की बिक्री की जाएगी। हैंड सैनेटाइजर्स की कीमत 60 मिली. के लिए रूपये 30/-, 100 मिली. के लिए रूपये 50/-, 210 मिली. के लिए रूपये 105/- एवं 500 मिली के लिए रूपये 250/- होगी।








पहल : कोरोना से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी होगी हैण्ड सेनेटाइजर्स की बिक्री

डाक विभाग व मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के मध्य हुआ करार, उत्तर प्रदेश के 500 डाकघरों से होगी बिक्री