Friday, May 17, 2024

Postmaster General Krishna Kumar Yadav felicitated Divisional Superintends for excellent work in financial year 2023-24

Postal services are constantly creating new dimensions by adopting the latest technology. Many leading schemes have been implemented through post offices. Many facilities including letter-parcel, savings bank, insurance, India Post Payments Bank, DBT, digital banking, Aadhaar, passport, common service center are being provided under one roof in post offices. Postal employees are working like Karmayogi and connecting people with these schemes, even in remote areas. The above statement was expressed by the Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav during a review meeting of the performance of Divisional Heads and Sub-Divisional Heads for the financial year 2023-24. He also felicitated the Postal officials doing excellent work in various fields.


Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that, in the Financial Year 2023-24, 5.44 lakh new savings accounts, 2.73 lakh India Post Payments Bank accounts, 58 thousand Sukanya Samriddhi and 21 thousand Mahila Samman Savings Certificate accounts were opened in the post offices of Varanasi Region. 8.69 lakh people availed Aadhaar services through post offices and IPPB, while 25 thousand people applied for passport in Post Offices. In Varanasi Region, revenue of Rs. 64.94 crore was earned from savings bank services, Rs. 8.03 crore from IPPB, Rs. 11.44 crore from speed post and parcel and Rs. 36.2 crore from postal operation. A total premium of Rs. 37.77 crore was collected in Postal Life Insurance and Rs. 16.20 crore in Rural Postal Life Insurance. So far, 1,020 villages have been made 'Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram' and 519 villages have been made 'Sampoorna Bima Gram' in Varanasi Region.

Postal officials were felicitated-

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav felicitated the Senior Superintendent Varanasi East Division for Aadhaar enrollment and updation, Postal Life Insurance and parcel revenue, Vinay Kumar, Superintendent Varanasi West Division for highest Sukanya Samriddhi Account, Speed Post Revenue and excellence in postal operation and business. Along with this, Parmanand Kumar, Superintendent Jaunpur Division for India Post Payments Bank, Pradeep Kumar Pathak, Superintendent Ghazipur Division for Mahila Samman Savings Certificate and Rural Postal Life Insurance business whereas Hemant Kumar, Superintendent Ballia Division for opening of maximum savings accounts and parcel & speed post delivery.












Along with the Divisions, officers doing excellent work at the Sub-Division level were also felicitated by Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav. These include Assistant Superintendent Varanasi town Sarvesh Kumar Singh, Assistant Superintendent Varanasi West Indrajit Pal and Assistant Superintendent Pt. Deendayal Upadhyay Nagar Shrikant Pal for Postal Life Insurance, Sub-Divisional Inspector Ballia Angad Kumar Yadav for Post Office Savings Account, Sub-Divisional Inspector Varanasi West Mandeep Kumar for Mahila Samman Savings Certificate, Sub-Divisional Inspector Gyanpur Vikas Verma for Rural Postal Life Insurance and IPPB, Sub-Divisional Inspector Jaunpur Central Balbir Singh and Sub-Divisional Inspector Machhlishahar Shashikant Kannaujiya for IPPB Premium Account. Development Officer (Postal Life Insurance) Sarvesh Pandey and Direct Agents Hemant Kumar Rai and Nishant Pandey were also felicitated.


On this occasion, various Divisional Superintendents along with Assistant Director Brijesh Sharma, R.K. Chauhan, Accounts Officer Plaban Naskar, Santoshi Rai, Assistant Superintendent Pallavi Mishra, Inspector of Posts Dilip Pandey, Ajita Kumari, Shriprakash Gupta, Rahul Verma and many other officials were present.

डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए रच रहीं नित्य नए आयाम-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, बचत बैंक, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। डाककर्मी कर्मयोगी की भाँति कार्य करते हुए लोगों को इन योजनाओं से जोड़ रहे हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने मण्डलाध्यक्षों एवं उपमंडलाध्यक्षों के वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधीक्षकों, उपमंडलीय निरीक्षकों, पोस्टमास्टरों को उन्होंने सम्मानित कर हौसलाअफजाई भी की।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने समीक्षा पश्चात बताया कि, वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.44 लाख नए बचत खाते, 2.73 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 58 हजार सुकन्या समृद्धि व 21 हजार महिला सम्मान बचत पत्र खाते खोले गए। 8.69 लाख लोगों ने डाकघरों तथा आईपीपीबी के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं 25 हजार लोगों ने डाकघरों से पासपोर्ट बनवाया। वाराणसी परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 64.94 करोड़, आईपीपीबी से 8.03 करोड़, स्पीड पोस्ट व पार्सल से 11.44 करोड़ रुपये और पोस्टल ऑपरेशन से 36.2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 37.77 करोड़ रूपये व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 16.20 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 1,020 गांवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' और 519 गांवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' बनाया जा चुका है।

डाक अधिकारियों का हुआ सम्मान-

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रवर डाकघर अधीक्षक, वाराणसी पूर्वी मंडल को आधार नामांकन व अद्यतनीकरण, डाक जीवन बीमा एवं पार्सल राजस्व,  डाकघर  अधीक्षक, वाराणसी पश्चिमी मंडल विनय कुमार को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाता, स्पीड पोस्ट राजस्व तथा पोस्टल ऑपरेशन व व्यवसाय में उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही जौनपुर मंडल के डाकघर  अधीक्षक परमानंद कुमार को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गाजीपुर मंडल के डाकघर अधीक्षक प्रदीप कुमार पाठक को महिला सम्मान बचत पत्र व ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय हेतु और बलिया मण्डल के डाक अधीक्षक हेमंत कुमार को सर्वाधिक बचत खाते खोलने व पार्सल एवं स्पीड पोस्ट वितरण हेतु सम्मानित किया।

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक डाक अधीक्षक नगर वाराणसी सर्वेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक वाराणसी पश्चिम इन्द्रजीत पाल एवं सहायक अधीक्षक पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर श्रीकांत पाल को डाक जीवन बीमा, डाक निरीक्षक बलिया अंगद कुमार यादव को डाकघर बचत खाता, डाक निरीक्षक वाराणसी पश्चिम मंदीप कुमार को महिला सम्मान बचत पत्र, डाक निरीक्षक ज्ञानपुर विकास वर्मा को ग्रामीण डाक जीवन बीमा और आईपीपीबी, डाक निरीक्षक जौनपुर केन्द्रीय बलबीर सिंह एवं डाक निरीक्षक मछलीशहर शशिकांत कन्नौजिया को आईपीपीबी प्रीमियम खाता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) सर्वेश पाण्डेय एवं डायरेक्ट एजेंट हेमंत कुमार राय व निशान्त पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल ने  इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25  में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विभिन्न मण्डलाधीक्षकों के साथ सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, राम केवल चौहान, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, सहायक अधीक्षक पल्लवी मिश्रा, डाक निरीक्षक दिलीप पाण्डेय, डाक सहायक अजिता कुमारी, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Postal services  constantly creating new dimensions by adopting latest technology – Postmaster General Krishna Kumar Yadav







Thursday, May 9, 2024

Postal department launches Voter awareness campaign for voters participation in Lok Sabha Election 2024

Department of Posts has taken up the responsibility of making voters aware about voting in the Lok Sabha elections under the ongoing voter awareness campaign under the 'Sweep Program' of the Election Commission of India. Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav started this campaign at Varanasi Cantt. Head Post Office. He said that a large number of public reaches the Post Offices daily for their work, so the Post Offices are right place for voter awareness. This massive campaign will run through a total of 1,729 post offices under Varanasi Region including Varanasi, Bhadohi, Chandauli, Jaunpur, Ghazipur and Ballia districts.


On this occasion, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav appealed to the people to ensure their participation in the great festival of democracy. On one hand, people are being made aware by stamping ‘Chunav ka Parv, Desh ka Garv’ and Varanasi Lok Sabha Election Voting date June 1, 2024 on the mails delivered through Post Offices, whereas, Postmen will also motivate to the people to use their voting rights to strengthen democracy in the country along with delivery of mails.  

Further, Postal employees will also motivate customers coming to the Post Offices for various works like speed post and registry booking, opening of POSB and IPPB account, Aadhaar enrollment and updation etc. to cast their vote. Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Voters are being motivated to vote through letters reaching homes of lakhs of people. Especially the target has been set to reach the awareness message to the elderly, youth, women and first voters as well as disabled voters in every situation. He administered the voters' oath to all the postal employees present and also requested all the employees of the Postal Department to play an active role in the door-to-door voter awareness campaign.

On this occasion, Superintendent of Post Offices Shri Vinay Kumar, Assistant Director Brijesh Sharma, Assistant Superintendent RK Chauhan, Indrajit, Inspector Dilip Kumar, Aniket Ranjan, AAO Santoshi Rai, Postmaster Cantt. HO Gopal Dubey, Ajita, Rahul Verma, Shriprakash Gupta, Manish Kumar, Anand Pradhan and many officials were present.



Postal Department launches Voter awareness drive 

Department of Posts has taken initiative to motivate voters for voting along with delivery of mails

Lok Sabha Election 2024 : डाक विभाग डाक बाँटने के साथ, मतदान के लिए भी करेगा प्रेरित - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम’ के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने भी उठाया है। वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में इसका शुभारंभ किया। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन कुल 1729 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलेगा। वहीं प्रयागराज परिक्षेत्र के 1960 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलेगा। 

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एक तरफ डाकघरों के माध्यम से बँटने वाली डाक पर 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' और वाराणसी लोक सभा निर्वाचन मतदान दिनांक 1 जून, 2024 की मुहर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं डाकिया भी डाक वितरण के दौरान लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही डाकघरों में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री बुकिंग, आईपीपीबी और बचत खाता खुलवाने, आधार नामांकन व अपडेशन इत्यादि तमाम कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी डाककर्मी अपना वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। 

श्री यादव ने कहा  कि लाखों लोगों के घरों तक पहुंचने वाली चिट्ठियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। खास कर बुजुर्ग, युवा, महिला और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में जागरूकता संदेश पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मौजूद समस्त डाककर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई।

वाराणसी पश्चिम मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री विनय कुमार ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में दैनिक रूप से बड़ी संख्या में आम जनता अपने कार्यों के लिए पहुंचती है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस मतदाता जागरूकता के लिए भी उचित स्थान है। उन्होंने डाक विभाग के समस्त कर्मियों को डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर श्री विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, इंद्रजीत, निरीक्षक दिलीप कुमार, अनिकेत रंजन, लेखाधिकारी संतोषी राय, कैण्ट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे, अजिता, राहुल वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, आनंद प्रधान सहित तमाम डाककर्मी शामिल हुए।