Saturday, January 28, 2023

India Post GDS Recruitment 2023 : डाक विभाग में 40,889 पदों पर भर्ती आरंभ, 10वीं पास करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम) / सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) /डाक सेवक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से आरम्भ है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2023 है। उम्मीदवार अपने आवेदन को 17 फरवरी, 2023 से 19 फरवरी, 2023 तक एडिट कर सकते हैं। 

इस वैकेंसी के तहत कुल 40,889 पदों को भरा जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश की 7,987, बिहार की 1461, राजस्थान की 1684, उत्तराखंड की 889, छत्तीसगढ़ की 1593, हरियाणा की 354, दिल्ली की 46 वैकेंसी सहित विभिन्न राज्यों की वैकेंसी शामिल हैं। 

अहम तिथियां (Important dates)

 इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जनवरी 2023

 इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 फरवरी 2023 

इंडिया पोस्ट जीडीएस एप्लीकेशन के लिए एडिट/करेक्शन विंडो की तिथि - 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023


वैकेंसी डिटेल (Vacancy detail) 

कुल पद - 40,889 


पात्रता मापदंड (Eligibility criteria) 

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में गणित और अंग्रेजी के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


आवेदन शुल्क (Application fee) 

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, सभी महिला/ दिव्यांग/अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान इण्डिया पोस्ट ई-चालान के माध्यम से नजदीकी प्रधान डाकघर/जीपीओ में किया जा सकता है।  


सैलरी (Salary-TRCA Slab) 

बीपीएम - रु.12,000/ - 29,380/- 

ABPM/डाक सेवक - रु.10,000/ -24,470/-


India Post GDS Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अवश्य लें।


Republic Day : गणतंत्र दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 26 जनवरी, 2023 को 74वां  गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कैंट प्रधान डाकघर प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए 30 डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।


 पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत 'हम भारत के लोग' से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है। भारतीय डाक विभाग भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है।


 पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए  हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।

 इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर आरएस शर्मा, कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, निकेश पांडेय, अमित सिंह, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, अजय कुमार, दिलीप यादव, सुरेंद्र चौधरी, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, इंद्रजीत पाल, सर्वेश सिंह, नित्यानंद तिवारी,  संतोषी राय, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।  

 30 डाककर्मियों का हुआ सम्मान -



 पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इनमें क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के वरिष्ठ लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप, सहायक निदेशक राम मिलन, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल, डाक सहायक अजिता, मनीष, शम्भू कुमार, शशिकांत, मो. नौशाद, तो वाराणसी पूर्वी मंडल के सहायक अधीक्षक दिलीप सिंह यादव, डाक सहायक संजय दूबे, काशीनाथ, अमन, इन्दु कुमारी, संतोष भाष्कर, सिस्टम मैनेजर सतीश, रजनीश, पोस्टमैन राधेश्याम एवं एम.टी.एस. बसंत, ग्रामीण डाक सेवक प्रदीप, जूली कुमारी एवं वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक सहायक मुकेश, आलोक, पोस्टमैन कविता, रोहित, एम.टी.एस. महेन्द्र, मुजाहिद खान, ग्रामीण डाक सेवक सुरेन्द्र सिंह एवं सफाई कर्मी राजू को सम्मानित किया गया।  




गणतंत्र दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

डाक विभाग ने मनाया गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 डाककर्मी हुए सम्मानित

लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने में डाक विभाग की अहम भूमिका -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग का आम जन से जुड़ाव, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

74th Republic Day was celebrated by Department of Posts at Varanasi. Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav unfurls the Indian flag at Varanasi Cantt Head Post Office premises and felicitated the 30 Postal employees for their work excellence. Sh. Rajan, SSPOs Varanasi East Dn., Sh. Hemant Kumar, SPOs Varanasi West Dn., Sh. Ram Milan, AD-II, Sh. Brijesh Sharma, AD-I, Sh. MP Verma, Sr. AO. Sh. R.S Sharma, Sr. Postmaster Varanasi HPO, Sh. Arvind Sharma, Postmaster Cantt HPO, Sh. Sublesh Singh, Sr. Manager, IPPB Varanasi, Sh. Nikesh Pandey, Sr. Manager, IPPB Gyanpur, Sh. Amit Singh, Manager, IPPB Chandauli, also graced the function.

Tuesday, January 24, 2023

'राष्ट्रीय बालिका दिवस' : डाक विभाग की पहल, वाराणसी परिक्षेत्र में 804 गाँव बने सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम

हमारे देश में बालिकाओं का स्थान महत्वपूर्ण है। बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं। ऐसे में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत आरंभ 'सुकन्या समृद्धि योजना' महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 2.72 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। यही नहीं, वहीं 804 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है। इन गाँवों में 10 साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के सुकन्या खाते खोले जा चुके हैं। आज भी इन गाँवों में किसी के घर बेटियों के जन्म की किलकारी गूंजती है तो डाकिया बाबू बधाई के साथ नवजात बालिका का सुकन्या खाता खुलवाना नहीं भूलते।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बालिकाओं के सुदृढ़ीकरण से परिवार, समाज और अंतत: राष्ट्र भी मजबूत बनता है। 10 साल तक की बालिकाओं का मात्र ₹ 250 से डाकघर में खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। 


सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि व अर्जित ब्याज पर आयकर छूट भी है। इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने अथवा 10वीं कक्षा पास कर लेने के उपरांत जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकाला जा सकता है। खाते की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष है, तथापि बालिका द्वारा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद विवाह के समय बंद किया जा सकता है। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से अपील भी की कि गरीब व वंचित परिवार की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर नई पहल करें।






गूंजती है बेटियों के जन्म की किलकारी, डाकिया बाबू बधाई के साथ खुलवाते हैं नवजात बालिका का सुकन्या खाता

बालिकाओं के सुदृढ़ीकरण से परिवार, समाज और राष्ट्र बनेंगे मजबूत - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Friday, January 13, 2023

Postmaster General Krishna Kumar Yadav reviewed the progress of Postal services in Varanasi Region

Department of Posts is expanding its services with constant innovation and has been become more customer-friendly by providing all the services under one roof in a hassle free manner. Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav highlighted above while presiding over the meeting organized in Regional Office to review the performance of Postal Divisions and India Post Payments Bank branches functioning under Varanasi Region. Postmaster General emphasized on achieving the targets allocated in various services by conducting a comprehensive campaign in the remaining months of the current financial year, as well as by reaching and connecting the masses with various services which are being catered by the department. He also added that customer satisfaction and prompt work has a main role in service delivery. Hence, quick disposal of public grievances and sensitivity towards customers should be on top priority.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav added that along with letters, Department of Posts is also providing many other people-oriented services in various areas like Savings Bank, Postal Life Insurance, Sukanya Samriddhi Account, India Post Payments Bank, Post Office Passport Seva Kendra, Aadhaar Enrollment and Updation. He informed that in the financial year 2022-23, more than 3.09 lakh new savings accounts, 76,000 India Post Payments Bank accounts, 14,000 IPPB Premium accounts and 29,000 Sukanya Samriddhi accounts has been opened in the Post offices under Varanasi Region. 6.49 lakh people have availed Aadhaar services through Post offices and India Post Payments Bank. In Varanasi Region, revenue of Rs 38.35 crore from savings bank services, Rs 3.73 crore from IPPB, Rs 5.65 crore from Speed Post, Rs 1.55 crore from Parcels and Rs 1.85 crore from Business Development services have been generated. Total premium of Rs 23.56 crore in Postal Life Insurance and Rs 9.81 crore in Rural Postal Life Insurance has been collected. So far, 804 villages have been declared as ‘Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram’ and 379 villages have been declared as ‘Sampoorna Insurance Gram’ in Varanasi Region.

 On this occasion Sr. Superintendent of Post offices, Varanasi (East) Division Rajan, Superintendent of Post offices, Varanasi (West) Division Hemant Kumar, Superintendent of Post offices, Ballia Sanjay Tripathi, Superintendent of Post offices, Ghazipur Krishna Chandra and Superintendent of Post Offices, Jaunpur apprised the Postmaster General about the progress of Postal services through a detailed presentation covering the revenue generation, operational parameter, implementation of various schemes, and target achievement in their divisions. Chief Manager of India Post Payments Bank Mukesh Mishra, Branch Manager Sublesh Singh, Sakshi Sinha , Rajesh Yadav, Ashish Kumar, Amit Singh, Assistant Superintendent Ashok Singh, Vipin Yadav, Dilip Yadav, Ajay Kumar, Postal Inspector Ramesh Yadav, Shrikant Pal, Nityanand Tiwari, Vikas Verma,  Accounts Officer MP Verma, Santoshi Rai, Rahul Verma, Shree Prakash Gupta , Vivek Kumar, Bhupendra and other officers/employees were remain present.

Assistant Director, Shri Ram Milan said that all Divisional Superintendents should procure maximum business in different areas by regular communication with the public and organizing maximum Postal melas in rural areas so that all the targets can be achieved in time. Assistant Director, Mr. Brijesh Sharma gave the vote of thanks.

Postal Department holds review meeting, Postmaster General emphasized on achieving the set targets

डाक विभाग में अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति की पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने की समीक्षा

डाक विभाग नित् नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है तथा एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाक विभाग को और भी कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 12 जनवरी को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न डाक मंडलों और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। पोस्टमास्टर जनरल ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.09 लाख नए बचत खाते, 76 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 14 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाते, 29 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। 6.49 लाख लोगों ने डाकघरों तथा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 38.35 करोड़, आईपीपीबी से 3.73 करोड़, स्पीड पोस्ट से 5.65 करोड़, पार्सल से 1.55 करोड़ रुपये और व्यवसाय विकास सेवाओं से 1.85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 23.56 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 9.81 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 804 गांवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 379 गांवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया गया।

 इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक राजन, वाराणसी पश्चिमी मंडल डाक अधीक्षक हेमन्त कुमार, बलिया डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, गाजीपुर  डाक अधीक्षक कृष्णचन्द्र, जौनपुर  सहायक डाक अधीक्षक अशोक सिंह ने पोस्टमास्टर जनरल के समक्ष अपने मंडलों में डाक सेवाओं की प्रगति, विभिन्न योजनाओं और लक्ष्य प्राप्ति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक राम मिलन, ब्रजेश शर्मा, इंडिया पोस्ट्स पेमेंट्स बैंक चीफ मैनेजर मुकेश मिश्रा, मैनेजर सुबलेश सिंह, साक्षी सिन्हा, राजेश यादव, आशीष कुमार, अमित सिंह, सहायक अधीक्षक विपिन यादव, दिलीप यादव, अजय कुमार, डाक निरीक्षक रमेश यादव, श्रीकांत पाल,  नित्यानंद तिवारी, विकास वर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी एमपी वर्मा, संतोषी राय, राहुल वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार, भूपेंद्र  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

सहायक निदेशक राम मिलन ने कहा कि समस्त मंडलाधीक्षक जनमानस से नियमित संवाद कर एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित करें ताकि सभी विभागीय लक्ष्यों की समय से पूर्ति हो सके। सहायक निदेशक बृजेश शर्मा ने आभार ज्ञापन दिया।

 









Tuesday, January 10, 2023

विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) : तीन पीढ़ियों संग हिंदी के विकास में तत्पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का परिवार

'विश्व हिन्दी दिवस' प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना व हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। हिंदी को लेकर तमाम संस्थाएँ, सरकारी विभाग व विद्वान अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का अनूठा परिवार ऐसा भी है, जिसकी तीन पीढ़ियाँ हिंदी की अभिवृद्धि के लिए न सिर्फ प्रयासरत हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी कई देशों में सम्मानित हैं।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के परिवार में उनके पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ पत्नी सुश्री आकांक्षा यादव और दोनों बेटियाँ अक्षिता व अपूर्वा भी हिंदी को अपने लेखन से लगातार नए आयाम दे रही हैं। देश-दुनिया की तमाम पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ श्री कृष्ण कुमार यादव की 7 और पत्नी आकांक्षा की 3 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इस परिवार का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणी है।

 'दशक के श्रेष्ठ ब्लॉगर दम्पति' सम्मान से विभूषित यादव दम्पति को नेपाल, भूटान और श्रीलंका में आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन' में 'परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान' सहित अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है। जर्मनी के बॉन शहर में ग्लोबल मीडिया फोरम (2015) के दौरान 'पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड' श्रेणी में सुश्री आकांक्षा यादव के ब्लॉग 'शब्द-शिखर' को हिंदी के सबसे लोकप्रिय ब्लॉग के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।

सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी में अध्ययनरत इनकी दोनों बेटियाँ अक्षिता (पाखी) और अपूर्वा भी इसी राह पर चलते हुए अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के बावजूद हिंदी में सृजनरत हैं। अपने ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' हेतु अक्षिता को भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन, श्रीलंका (2015) में भी अक्षिता को “परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया गया। अपूर्वा ने भी कोरोना महामारी के दौर में अपनी कविताओं से लोगों को सचेत किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि, सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है। वहीं, सुश्री आकांक्षा यादव का मानना है कि हिन्दी भाषा भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति का माध्यम होने के साथ-साथ भारत की भावनात्मक एकता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। आप विश्व में कहीं भी हिन्दी बोलेंगे तो आप एक भारतीय के रूप में ही पहचाने जायेंगे।








विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) : तीन पीढ़ियों संग हिंदी के विकास में तत्पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का परिवार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिंदी हेतु कई सम्मानों से विभूषित हैं पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव व उनका परिवार


World Hindi Day (10th January) : 3-Generations of Postmaster General Krishna Kumar Yadav's family engaged to enrich the Hindi

 'World Hindi Day' is celebrated every year on 10th January. Its purpose is to create awareness for the promotion of Hindi in the world and to present Hindi as an international language. Many institutions, government departments and scholars are working at their level to enrich Hindi. Among these, there is also a unique family in UP, whose three generations are striving to enrich Hindi and being honored in many countries at the international level.

In the family of Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region, his father Sh. Ram Shiv Murti Yadav, wife Mrs. Akanksha Yadav and both daughters Akshitaa (Pakhi) and Apurva are continuously giving new dimensions to Hindi through their writings and blogging. Apart from publication in various magazines and journals 7 books of Krishna Kumar Yadav and 3 books of Akanksha have been published. The name of this family is also leading internationally in the field of Hindi blogging.

 Yadav couple, who have been honored with the 'Best Blogger Couple of the Decade' , have received  other awards including 'Parikalpana Blogging SAARC Summit award' in the 'International Hindi Blogger Conference' held in Nepal, Bhutan and Sri Lanka. Akanksha Yadav's blog 'Shabd Shikhar' has also been honored as the most popular Hindi blog in the 'People's Choice Award' category during the Global Media Forum (2015) in Bonn, Germany.

 Both their daughters Akshitaa (Pakhi) and Apurva, studying in Sunbeam School, Varuna, Varanasi, are also following the same path and are creative in Hindi despite studying in English medium.  Akshitaa has been honored with the 'National Child Award' by the Government of India for her blog 'Pakhi Ki Duniya', while 'Parikalpana SAARC Junio Blogger Award' in International Hindi Blogger Conference, Sri Lanka (2015). Apurva also alerted people with her poems during the Corona epidemic.

 Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav says that Hindi is one of the leading languages of the world in terms of creation and expression.  In this era of digital revolution, Hindi has the potential to become a world language.  At the same time, Mrs. Akanksha Yadav believes that Hindi language is a medium of expression of Indian culture as well as a powerful medium to strengthen the emotional unity of India. If you speak Hindi anywhere in the world, you will be recognized as an Indian.

Monday, January 9, 2023

Department of Posts begins ECS service in Post offices, Step towards Digital Banking

Government of India has also started the facility of Electronic Clearing Service (ECS) outward credit for Post office account holders. With this, the amount received from the closure of the account operated in any Post office will be transferred online to the Bank account of the respective account holders. Now, cheques will no longer be issued for payment of amount invested in various Post office savings schemes. To avail this facility, customers have to present the cancelled cheque or the photocopy of the first page of the Bank passbook along with the withdrawal slip at the counter at the time of receipt of payments. Highlighting this, Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts is making unstinted efforts for digital banking and taking utmost care of the interests of the Post office account holders. Accordingly, new services are being introduced and implemented by the Government of India. In this connection, ECS service is an important step towards digital banking.

Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav said that Post offices are playing an important role in financial inclusion and Antyodaya. Department of Posts is providing latest banking services up to the last mile. Especially in rural areas, most of the population still have accounts in Post offices. As such, introduction of Electronic Clearing Service (ECS) outward credit facility by the Government of India in the Post office will facilitate account holders in many ways. Depositors of Post Office Small Savings Schemes like Recurring Deposit (RD), Term Deposit (TD), Monthly Income Scheme (MIS), Public Provident Fund (PPF), Kisan Vikas Patra (K.P. Account holders of VP), National Savings Certificate (NSC) and Sukanya Samriddhi Yojana will be able to transfer the amount received from the closure of these accounts directly to their Bank accounts. With the introduction of this facility, the time of the account holders will be saved and they will be able to get rid of cheque deposit and cheque clearing in the Banks. Such customers, who want to receive payment from the Post office instead of receiving payment from the savings accounts operated in the bank, are free to withdraw the amount by transferring the amount to their savings account operated in the Post office as before. Post office will pay its customers through cheques only in certain special circumstances.

Postmaster General, Mr. Yadav added that the rate of interest in Post office Savings Schemes are very attractive. Government of India has given the gift of interest hike to the account holders of the Department of Posts in the beginning of New Year. Now, interest at the rate of 4.0% in Savings bank, 5.80% in RD, 6.60% to 7% in TD, 7.10% in MIS & PPF, 7.60% in Sukanya Samriddhi Yojana, and 8.0% in Senior Citizen Savings Scheme is payable. Income tax exemption can also be availed by investing in small savings schemes of Post offices. Department of Posts is continuously making their services more customer friendly by adopting latest technology. Now modern digital banking services like e-banking, mobile banking, NEFT, IVRS and e-passbook can be availed by linking mobile numbers with accounts, while the amount of various public welfare schemes can also be obtained in Post office saving bank accounts through Direct Benefit Transfer (DBT). Now IFSC code has also been allotted to Post offices across the country. IPOS0000DOP is the only IFSC code for all the post offices in the country.

Sunday, January 8, 2023

डाकघरों में भी आरम्भ हुई ई.सी.एस क्रेडिट सुविधा, बैंक और पोस्ट ऑफिस के बीच लेनदेन हुआ और भी आसान

भारत सरकार ने डाकघर के बचत खाताधारकों के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ई.सी.एस) आउटवर्ड क्रेडिट की सुविधा आरम्भ कर दी है। इससे किसी भी डाकघर में स्थित खाते को बंद करने से प्राप्त भुगतान से प्राप्त राशि खाताधारक के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगी। इस सेवा का आरंभ होने से डाकघर बचत योजनाओं में जमा राशि के भुगतान हेतु अब चेक नहीं जारी किए जाएंगे। इस सेवा का लाभ लेने के लिए भुगतान प्राप्ति के समय ग्राहकों को निकासी पर्ची (विड्राल फॉर्म) के साथ कैंसल चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति काउंटर पर  पर देना होगा। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग डिजिटल बैंकिंग हेतु अनवरत प्रयासरत है तथा डाकघर के खाताधारकों के हितों का ध्यान रखते हुए नित नई सेवाओं को भारत सरकार द्वारा लागू किया जा रहा है| इसी क्रम में ई.सी.एस सेवा डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय समावेशन और अंत्योदय में डाकघरों की अहम भूमिका है। डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक आधुनिक बैंकिंग सेवाएँ पहुँचा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अधिकांश लोगों के खाते डाकघरों में खुले हुए हैं। ऐसे में भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में भी इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ई.सी.एस) आउटवर्ड क्रेडिट की सुविधा आरंभ होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। डाकघर लघु बचत योजनाओं जैसे आवर्ती जमा (आर.डी.), सावधि जमा (टी.डी.), मासिक जमा योजना (एम.आई.एस ) लोक भविष्य निधि (पी.पी.एफ), किसान विकास पत्र (के.वी.पी), राष्ट्रीय बचत पत्र (एन.एस.सी.)  व सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारक अपने इन खातों को बंद करने से प्राप्त रकम को सीधे अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा सकेंगे| इस सुविधा के आरंभ होने से खाताधारकों के समय की बचत होगी तथा उन्हें बैंकों में चेक जमा करने और चेक क्लीयरिंग से निज़ात मिल सकेगी।  ऐसे ग्राहक जो बैंक स्थित बचत खातों से भुगतान न प्राप्त कर डाकघर से ही भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं वह पूर्व की भाँति रकम को डाकघर स्थित अपने बचत खाते में ट्रांसफर कराकर निकासी के लिए स्वतंत्र हैं। अब केवल कतिपय विशेष परिस्थितियों में ही डाकघर अपने ग्राहकों को चेक से भुगतान करेगा।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने कहा कि डाकघर बचत योजनाओं में ब्याज की दर काफी आकर्षक है। भारत सरकार ने डाक विभाग के खाताधारकों को नए वर्ष की सौगात के रूप में ब्याज वृद्धि का उपहार दिया है। अब बचत बैंक में 4.0%, आर.डी. में 5.80%, टी.डी में से 6.60 %से 7%, एम.आई.एस व पी.पी.एफ में 7.10%, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.60%, तथा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 8.0% की दर से ब्याज देय है। लघु बचत योजनाओं में जमा करके आयकर छूट का लाभ भी लिया जा सकता है। डाकघर नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाकर सेवाओं को निरंतर कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। अब खातों से मोबाइल नंबर लिंक कराकर ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेफ्ट आई.वी.आर.एस व ई-पासबुक जैसी आधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है, वहीं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की रकम भी प्राप्त की जा सकती है। देश के सभी डाकघरों के लिए केवल एक ही आई.एफ.एस.सी कोड  IPOS0000DOP है।










अब डाकघरों के खातों की भुगतान राशि बैंक खातों में भी हो सकेगी ट्रांसफर  - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाकघरों में अब चेक देने के बजाय रकम को सीधे बैंक खातों में किया जायेगा ट्रांसफर

Thursday, January 5, 2023

India takes over leadership of the Asian Pacific Postal Union (APPU), Dr. Vinay Prakash Singh taken over as Secretary General

Dr. Vinay Prakash Singh, an Officer of Indian Postal Service and former Chief Postmaster General of Uttar Pradesh Circle, has taken over as the Secretary General of the Asian Pacific Postal Union (APPU) at its headquarters in Bangkok, Thailand. His tenure will be of 4 years. Prior to this, he was working as Member (Personnel) in Postal Service Board, New Delhi. This is the first time an Indian will be heading an international organization in the Postal sector. Dr. Vinay Prakash Singh, a resident of Ayodhya District in Uttar Pradesh,was elected as Secretary General after successful elections during the 13th APPU Congress held in Bangkok during August-September 2022.

Shri Vineet Pandey, Secretary, Department of Posts said that, “This is the first time an Indian is leading an international organization in the postal sector. At this crucial juncture for the sector, it is a privilege for the Department to have its officer lead the activities of the Union, especially beginning from this year of India’s G20 presidency”.

 

Asian Pacific Postal Union (APPU) is an intergovernmental organization of 32-member countries of the Asian-Pacific region. APPU is the only restricted union of the Universal Postal Union (UPU) in the region, which is a specialized agency of the United Nations. The goal of APPU is to extend, facilitate and improve postal relations between member countries and to promote cooperation in the field of postal services. As the regional centre for various UPU projects, APPU also takes the lead in ensuring that all technical and operational projects of the UPU are fulfilled in the region so that the region is integrated into the global postal network in the best possible way. Secretary General leads the activities of the Union and is also the Director of the Asian Pacific Postal College (APPC) which is the largest intergovernmental postal training institute in the region.

 

Expressing about his vision for the APPU Dr. Vinay Prakash Singh said that “My goal is to improve the regional coordination with postal players in the Asia Pacific region to improve the growth of business through the postal network, to ensure the sustainability of the Union, and to revamp the training courses offered at APPC.” Asia Pacific region generates around half of the global mail volume and has around one-third of the global postal human resource.


Dr. Vinay Prakash Singh took over as the Secretary General of the Asian Pacific Postal Union (APPU)


Moments of pride: For the first time an Indian will lead an international organization in the Postal sector


                                                     *******************************


भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल रहे डॉ. विनय प्रकाश सिंह ने एशियाई प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू)  के महासचिव का पदभार इसके इसके मुख्यालय बैंकॉक, थाईलैंड में संभाल लिया। उनका कार्यकाल 4 वर्षों का होगा। इससे पूर्व वे डाक सेवा बोर्ड के सदस्य (कार्मिक) के पद पर कार्यरत थे। यह पहली बार है जब कोई भारतीय  डाक क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का नेतृत्व संभालेगा। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जनपद निवासी डॉ. विनय प्रकाश सिंह, अगस्त-सितंबर 2022 के दौरान बैंकॉक में आयोजित 13वीं एपीपीयू कांग्रेस के दौरान हुए सफल चुनावों के बाद इसके महासचिव चुने गए थे।


भारतीय डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पांडे ने कहा, “यह पहली बार है जब कोई भारतीय शख्स डाक क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का नेतृत्व कर रहा है। डाक क्षेत्र के लिए इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, यह भारतीय डाक विभाग के लिए सौभाग्य की बात है कि उसका अधिकारी एशियाई प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) की गतिविधियों का, विशेष रूप से भारत की जी-20 अध्यक्षता के इस वर्ष से नेतृत्व करेगा।”


गौरतलब है कि एशियाई प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) एशियाई-प्रशांत क्षेत्र के 32 सदस्यीय देशों का एक अंतर-सरकारी संगठन है। एपीपीयू इस क्षेत्र में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) का एकमात्र नियंत्रित संघ है, जो संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। एपीपीयू का लक्ष्य डाक सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना के लिए सदस्य देशों के बीच डाक संबंधों का विस्तार,सुविधा देना और सुधार करना है। विभिन्न यूपीयू परियोजनाओं के क्षेत्रीय केंद्र के रूप में, एपीयूयू यह सुनिश्चित करने में भी अग्रणी भूमिका निभाता है कि यूपीयू की सभी तकनीकी और परिचालन परियोजनाएं इस क्षेत्र में पूरी हो जाएं ताकि क्षेत्र को सर्वोत्तम संभव तरीके से वैश्विक डाक नेटवर्क में एकीकृत किया जा सके। महासचिव डाक संघ की गतिविधियों का नेतृत्व करते हैं और एशियन पैसिफिक पोस्टल कॉलेज (एपीपीसी) के निदेशक भी हैं जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अंतर सरकारी डाक प्रशिक्षण संस्थान है।



एपीपीयू महासचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. विनय प्रकाश सिंह ने कहा, "मेरा लक्ष्य डाक नेटवर्क के माध्यम से व्यापार के विकास में सुधार करने, संघ की स्थिरता सुनिश्चित करने और एपीपीसी में कराए जाने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में सुधार करने के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में डाक से जुड़े संस्थानों के साथ क्षेत्रीय समन्वय में सुधार करना है।" एशिया प्रशांत क्षेत्र में पूरी दुनिया के मेल का लगभग आधा मेल आता-जाता है और यहां डाक मानव संसाधन पूरी दुनिया का लगभग एक तिहाई है।






उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल रहे डॉ. विनय प्रकाश सिंह ने संभाला एशियाई प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) के महासचिव का कार्यभार

गौरव के पल : पहली बार कोई भारतीय डाक क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का करेगा नेतृत्व