Monday, February 27, 2023

Postmaster General Krishna Kumar Yadav felicitated by Zee Uttar Pradesh - Uttarakhand

प्रतिष्ठित मीडिया समूह जी न्यूज ग्रुप, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड द्वारा रविवार, 26 फरवरी, 2023 को आयोजित "उत्तर प्रदेश की बात : आज़मगढ़ से" में आज़मगढ़ से जुडी तमाम शख़्शियत को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग) श्री अनिल राजभर ने प्रदान किया। 

गौरतलब है कि श्री कृष्ण कुमार यादव लोकप्रिय प्रशासक के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। आज़मगढ़ जनपद के तहबरपुर निवासी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर, आज़मगढ़ और तत्पश्चात इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत सरकार की प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं में चयनित श्री कृष्ण कुमार यादव का बहुआयामी व्यक्तित्व है। देश-विदेश की तमाम पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और आपके जीवन पर भी एक पुस्तक "बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव" प्रकाशित हो चुकी है। 

देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ’’अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ’’साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ’’विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’ से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव  लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। आपके परिवार को यह गौरव प्राप्त है कि साहित्य में तीन पीढ़ियाँ सक्रिय हैं। आपके पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ आपकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा भी चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार हैं, वहीं बड़ी बेटी अक्षिता (पाखी) अपनी उपलब्धियों हेतु भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैं।




Friday, February 17, 2023

Shri Kashi Vishwanath Prasad on Mahashivratri through Speed Post for ₹ 251

After inauguration of rejuvenated and transformed Shri Kashi Vishwanath Corridor, devotees keep thronging. Devotees consider themselves blessed after receiving the prasad of Shri Kashi Vishwanath. On Mahashivratri, Shiva devotees from all over the country have a desire to pay visit here and get the Prasad of Shri Kashi Vishwanath. Now, devotees will be able to have the offerings of Shri Kashi Vishwanath Temple by Speed Post through Postal Department at their doorstep. This information was given by the Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav.

 Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that under an agreement between the Department of Posts and Shri Kashi Vishwanath Temple Trust, Prasad of Shri Kashi Vishwanath Temple in new format is being made available to the people through Speed Post Service. To avail this service, an e-money order of  ₹ 251 has to be remit in the favor of Senior Superintendent of Post Offices, Varanasi (East) Division-221001 from the nearest post office. Prasad will be sent to the addressee immediately as soon as the e-money order is received. The prasad will be in the temper proof envelope with proper packaging. More than 6500 devotees have availed this facility in various parts of India, said Postmaster General Mr. Yadav.


Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Prasad will include the image of Shri Kashi Vishwanath Jyotirlinga, Mahāmrityunjaya Yantra, Shri Shiva Chalisa, 108 beads of Rudraksha's garland, Bel Patra,  coin having Bhole Baba's image inscribed with Mata Annapurna, Bhabhuti, Raksha Sutra, Rudraksha bead, Dry Fruits and Mishri packet.

Senior Superintendent Post Offices, Varanasi East Division Mr. Rajan told that Prasad can also be obtained from the counter of Varanasi City Post Office for just ₹ 201 during working hours. For remitting eMO it will be mandatory to mention complete address, pin code and mobile number, so that Speed Post booking details may be sent through SMS to the concern devotees.


डाक विभाग की पहल : महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त खूब उमड़ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाकर लोग अपने को धन्य समझते हैं। महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहाँ दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर अपनी को तृप्त करने की होती है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी वाराणसी  परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र ₹ 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। अब तक देश के विभिन्न भागों में 6500 से ज्यादा लोग डाक विभाग के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद मंगा चुके हैं।

श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद में शामिल वस्तुएं-

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लम्बे समय तक उपयोग में बना रहता है।


 प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल श्री राजन ने बताया कि, डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर  लिखना अनिवार्य होगा।

"श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद श्रद्धालु खूब उमड़ रहे हैं। अब महाशिवरात्रि में लोग घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। अब तक देश के विभिन्न भागों में 6500 से ज्यादा लोग डाक विभाग के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद मंगा चुके हैं।" - श्री कृष्ण कुमार यादव,  पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र








Thursday, February 16, 2023

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi : 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की किश्त पाने के लिए डाकघर में तत्काल खोले जा रहे किसानों के आधार लिंक्ड खाता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 13वीं  किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें तमाम किसान ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है। ऐसे किसानों की सरकार ने राशि रोक रखी है। वाराणसी परिक्षेत्र  के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है। वाराणसी परिक्षेत्र में इसके तहत हाल ही में साढ़े 8 हजार से ज्यादा किसानों का खाता खोला जा चुका है। 

 वाराणसी परिक्षेत्र  के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में खुलने वाले बचत खातों और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से खुलने वाले खातों के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया जा सकता है। आईपीपीबी खाते अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से भी खोले जा सकते हैं। मात्र आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदक का आईपीपीबी खाता चंद मिनटों में ही खोला जाता है। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी भी  किसानों  को जागरूक करते हुए गांव-गांव शिविर लगाकर नए खाते खोल रहे हैं। जिससे किसानों को आगामी किस्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यही नहीं, खातों में किश्त प्राप्त होने के बाद किसान घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से अपने खाते से राशि निकाल सकते हैं।

 गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

 "किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है। मात्र आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदक का आईपीपीबी खाता चंद मिनटों में ही खोला जाता है। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी भी  किसानों  को जागरूक करते हुए गांव-गांव शिविर लगाकर नए खाते खोल रहे हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में इसके तहत हाल ही में साढ़े 8 हजार से ज्यादा किसानों का खाता खोला जा चुका है।" - श्री कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र








जिन किसानों की अटकी पड़ी है पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त, तत्काल डाकघर में खुलवाएं खाता

वाराणसी परिक्षेत्र में साढ़े 8 हजार से ज्यादा किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए डाकघरों में खुलवाया खाता - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


For receiving the installment of 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi',  Aadhaar linked account of farmers are being opened immediately in the Post Office

More than 8,500 farmers have opened accounts for PM Kisan Samman Nidhi in Post Offices in Varanasi region - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Farmers are eagerly waiting for the 13th instalment of 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi'. Many of these farmers are such, whose bank account is not linked with Aadhaar and mobile number. The government has withheld the amount of such farmers. Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region said that now the government has taken initiative to open new accounts linked to their Aadhaar and mobile through the Post Offices to provide benefits of PM Kisan Samman Nidhi Yojana to these farmers. Accounts of more than 8.5 thousand farmers have been opened recently for this under Varanasi region.

 Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region said that the benefits of PM Kisan Samman Nidhi Yojana can be availed through savings accounts opened in post offices and accounts opened through India Post Payments Bank. IPPB accounts can also be opened through the postman of your locality. The IPPB account of the applicant is opened within few minutes only through Aadhaar card number and mobile number. For this, the postal department employees are opening new accounts by setting up village-to-village camps making farmers aware. Due to which the farmers will not have to be deprived of the upcoming instalment. In addition to this, after receiving the DBT in the accounts, the farmers can withdraw the amount from their accounts through the postman at door step.

 It is worth mentioning here that under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, farmers are given financial assistance of Rs 6,000 every year. This amount is transferred to the farmers’ accounts through DBT in three instalments of Rs 2,000 each at an interval of every 4 months.

Monday, February 13, 2023

World Radio day : Radio & Television License by Indian Posts and Telegraph Department

रेडियो (Radio) सिर्फ एक संचार का माध्यम ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की विकास यात्रा का गवाह भी है। संचार के तमाम साधनों ने भले ही रेडियो की अहमियत को कम कर दिया हो, पर एक दौर में रेडियो सुनने के लिए भी लाइसेंस लेना पड़ता था। 

ब्रिटिश दौर में रेडियो सुनने के लिए डाक विभाग भारतीय तार अधिनियम 1885 के अंतर्गत लाइसेन्स जारी करता था। पासबुक की तरह दिखने वाले रेडियो लाइसेंस बुक पर डाक विभाग द्वारा डाक टिकट लगाया जाता था,जिसकी अवधि एक साल की होती थी। लाइसेंस पर निर्धारित शुल्क का 'आकाशवाणी लाइसेंस टिकट' लगाकर इसे प्रतिवर्ष रिन्यूवल कराया जाता था। 

उस दौर में बिना लाइसेंस के रेडियो कार्यक्रमों को सुनना कानूनी अपराध माना जाता था और आरोपी को वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट 1933 के अंतर्गत दंडित किए जाने का भी प्रावधान था। 1980 के बाद रेडियो लाइसेंस का यह नियम खत्म कर दिया गया।

आज आकाशवाणी के सारे चैनलों को मोबाइल फ़ोन में मोबाइल एप ‘न्यूज़ ऑन एयर’ के ज़रिए कहीं भी सुन सकते है। अब विदेश में बैठा व्यक्ति भी अपनी भाषा में इन कार्यक्रमों को सुन सकता है और अपनी संस्कृति से जुड़ा रह सकता है। 


World Radio Day 2023 📻

The theme for the 12th edition of the World Radio Day, to be celebrated on 13 February 2023, is "Radio and Peace".

Why did UNESCO choose 13 February as World Radio Day?

During the 36th general assembly session, the UNESCO Executive Board requested UNESCO to declare a World Radio Day. February 13 was then accepted as World Radio Day in 2012. The date was chosen because the United Nations Radio was born on February 13, 1946. Radio arrived in India in the early 20th century.

Which was the first private radio station launched in India?

Radio City, Bangalore

In 2001, India's first private FM station – Radio City, Bangalore – came on air, ending an era of state broadcasting that began in 1930.


Thursday, February 9, 2023

Sukanya samriddhi Yojana : अमृत काल में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए डाक विभाग की विशेष पहल, मात्र रू. 250 में खुलवाएं बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता

डाक विभाग 9 और 10 फरवरी को पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत  बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना खाते खुलवाने का अभियान चलाएगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'अमृतपेक्स' का आयोजन 11 से 15 फरवरी तक किया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस अवसर को यादगार बनाने हेतु 'अमृतपेक्स प्लस' के तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण के क्रम में  9 और 10 फरवरी को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का अभियान चलाया जायेगा और आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के मद्देनजर देश भर में 7.5 लाख बालिकाओं के खाते डाकघरों में खोले जायेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 90 हजार और वाराणसी परिक्षेत्र में 9 हजार बेटियों का खाता खोलने का लक्ष्य दिया गया है। लोग नजदीकी डाकघरों में जाकर अपने बेटियों का सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं, वहीं डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।

 पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 10 साल तक की बालिकाओं का मात्र ₹ 250 से डाकघर में खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इसमें ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है खाता खोलने की तिथि से 15 साल तक ही राशि जमा होती है। बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने अथवा 10वीं कक्षा पास कर लेने के उपरांत जमा राशि का 50 प्रतिशत निकाला जा सकता है। खाते की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष है, तथापि बालिका द्वारा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद विवाह के समय बंद किया जा सकता है। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। बेटी के जन्म पर उसके नाम मासिक 1000 रूपये से सुकन्या समृद्धि खाता खोलने पर 15 साल तक मात्र 1 लाख 80 हजार रूपये जमा करने होंगे। 21 वर्ष की आयु में खाता परिपक्व होने पर बेटी को 5 लाख 10 हजार रूपये मिलेंगे यानी 3 लाख 30 हजार रूपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे।   

वाराणसी मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री राजन ने बताया कि खाता खुलवाने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक के पते और पहचान का प्रमाण पत्र और अभिभावक की दो फोटो की आवश्यकता होती है। इस खाते में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम राशि 1.50 लाख तक का निवेश किया जा सकता है और जमा धनराशि व अर्जित ब्याज पर आयकर छूट भी है।

            "आजादी का अमृत काल में बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु 10 साल तक की प्रत्येक बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना इस अभियान का उद्देश्य है। मात्र ₹ 250 से खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।" - कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र











डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना हेतु 9 व 10 फरवरी को विशेष अभियान - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

अमृत काल में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए डाक विभाग की विशेष पहल, मात्र रू. 250 में खुलवाएं बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता

Sukanya Samriddhi Yojana : Special campaign on 9 & 10th February for empowerment of girls child in Amrit Kaal through AMRITPEX PLUS Campaign

Department of Posts will conduct a campaign to open Sukanya Samriddhi Yojana accounts of girls child under Prime Minister Shri Narendra Modi's ambitious scheme 'Beti Bachao Beti Padhao' across the country on 9th and 10th February. Under ‘Azadi ka Amrit Mahotsav', the National Philatelic Exhibition 'AmritPex' will be organized by the Department of Posts from 11 February to 15 February at Pragati Maidan, New Delhi. Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region told that to make this occasion memorable, a campaign to open Sukanya Samriddhi Account will be launched on 9th and 10th February in order to empower the girls under 'Amritpex Plus' and in view of the occasion of 75th anniversary of independence, 7.5 lakh girls’ account will be opened in Post Offices across the country. A target has been given to open accounts of about 90 thousand girls child in entire Uttar Pradesh and 9 thousand in Varanasi Region. People can open Sukanya account of their daughters by visiting the nearest Post Offices, while camps will also be organized by the Postal Department at various places.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that the Sukanya Samriddhi Account can be opened in the post office with only ₹ 250 for girls up to the age of 10 years. It is not only a means of investment, but it is also linked to the bright and prosperous future of the girl child. The interest rate in this scheme is 7.6% and the amount is deposited only for 15 years from the date of opening the account. 50% of the deposited amount may be withdrawn after attaining the age of 18 years of Girl or passes class 10th whichever is earlier. The maturity period of the account is 21 years from the date of opening of the account, however it can also be closed at the time of marriage after the girl attains the age of 18 years. The amount deposited in this scheme will be completely for the girls only, which will be useful in their education, career and marriage. Opening a Sukanya Samriddhi account with  ₹1000 per month in her name on the birth of a girl child, only  ₹1.80 lac will have to be deposited for 15 years. On maturity of the account at the age of 21 years, the daughter will get ₹5.10 lac including ₹3.30 lac as interest.

 Shri Rajan, Senior Supdt. Of Post Offices Varanasi East Division, said that for opening the account, birth certificate of the girl child, proof of address, identity of the guardian and two photographs of the guardian are required. In this account, a maximum amount up to ₹ 1.50 lakh can be invested in a financial year and there is income tax exemption on the amount deposited and the interest earned thereon.

             "The objective of this campaign is to open a Sukanya Samriddhi account for every girl child up to 10 years of age for the empowerment of girls in the ‘Azadi ka Amrit Kaal’. The Sukanya Samriddhi Yojana, which can be opened with only ₹ 250, is not only a means of investment, but it also helps in the bright and prosperous future of girl child. The amount deposited in this will be solely for the girls, which will be useful in their education, career and marriage. This scheme will also promote women empowerment in future by empowering the girls." – Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region


Monday, February 6, 2023

"काशी-वाराणसी साहित्य महोत्सव" में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव "काशी साहित्य" सम्मान से विभूषित

वाराणसी में पहली बार आयोजित हो रहे त्रिदिवसीय "काशी-वाराणसी साहित्य महोत्सव" (3-5 फरवरी, 2023) में चर्चित साहित्यकार एवं ब्लॉगर, वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को साहित्य तथा राजभाषा हिन्दी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, समर्पण तथा उपलब्धि के लिए "काशी साहित्य" सम्मान से विभूषित किया गया। श्री यादव को यह सम्मान महोत्सव के प्रधान संरक्षक एवं पूर्व सांसद (राज्यसभा) श्री रवींद्र किशोर सिन्हा ने प्रदान किया। 




श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर धाम के कॉरिडोर सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पाण्डेय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. के.जी सुरेश, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई के पूर्व कुलपति प्रो. राम मोहन पाठक सहित तमाम विद्वतजन मौजूद रहे।



गौरतलब है कि श्री कृष्ण कुमार यादव लोकप्रिय प्रशासक के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और आपके जीवन पर भी एक पुस्तक "बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव" प्रकाशित हो चुकी है। देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। 


उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ’’अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ’’साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ’’विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’ से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव  लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। आपके परिवार को यह गौरव प्राप्त है कि साहित्य में तीन पीढ़ियाँ सक्रिय हैं। आपके पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ आपकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा भी चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार हैं, वहीं बड़ी बेटी अक्षिता (पाखी) अपनी उपलब्धियों हेतु भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैं।