Showing posts with label फीफा विश्व कप. Show all posts
Showing posts with label फीफा विश्व कप. Show all posts

Saturday, June 14, 2014

Crazy fans find solace in commemorative stamps issued on FIFA World Cup

India may not be participating in the FIFA World Cup-2014 but craze for it is not less than any other country. Fans want to collect everything related to FIFA World Cup-2014 as souvenirs. 

Keeping in mind this attraction for FIFA World Cup-2014, Postal Department has issued a set of four commemorative postage stamps and one miniature sheet. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region said that these stamps depicts matches in the field and mascot of 2014 FIFA World Cup, Fuleco. This release is a tribute to the Football fans in India and across the world. It is worthwhile to mention here that these stamps were released by Prime Minister Mr. Narendra Modi on the evening of 12th June.

Mr. Krishna Kumar Yadav, told that these stamps are available in Allahabad Region at Philatelic Bureaus of Allahabad and Varanasi. Stamps worth more than Rs. 30,000 have been sold to the customers on first day in Allahabad. These customers include not only youngsters and school children who are fans of Football but government officers working in various fields, Judges, Doctors, Engineers, Advocates, Sport Persons and people from Corporate World. Not only Allahabad, but people are coming from nearby districts to purchase these stamps. Many of these people are procuring these postage stamps for gifting to other persons also. Other than above, these stamps and other items are being also dispatched by registered post to 797 Philatelic Deposit Account holders of Allahabad Philatelic Bureau, added Mr. KK Yadav.

Director Mr. Yadav also told that out of these four stamps, two are available in the denomination of rupees 25/- each, while other two are available at Rs. 5/- each. Department of Posts has got 9 lakh each stamps printed (9 lakh x 4= 36 lakh), whereas 4 lakh miniature sheets have been printed. Apart from these, First Day Cover and Information Brochure have also been issued, which are available for Rs. 5/- each respectively.





Friday, June 13, 2014

फीफा विश्वकप 2014 पर जारी डाक टिकटों के लिए दिखा क्रेज

ब्राजील में खेले जा रहे विश्वकप फुटबाल में भारतीय टीम की हिस्सेदारी भले ही न हो पर यहाॅंँ के लोगों में दीवानगी की कोई कमी नहीं है। फीफा विश्वकप 2014 से जुड़ी हर चीज को लोग सहेज कर रखना चाहते हैं। लोगों के इसी आर्कषण के चलते डाक विभाग ने फीफा विश्वकप 2014 पर चार डाक टिकटों का एक सेट तथा एक मिनिएचर  शीट जारी किया है। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इन डाक टिकटों पर  मैदान में चल रहे मुकाबले तथा फीफा विश्व कप, 2014 के उद्घाटन समारोह में इसके शुभांकर फ्यूलेकों का अंकन किया गया हैं। ये डाक टिकटें भारत और विश्व भर के फुटबाल प्रेमियों के प्रति उपयुक्त आभार की अभिव्यक्ति हैं। 

गौरतलब है कि 12 जून की देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन डाक टिकटों को जारी किया। यह पहला अवसर था जबकि किसी विश्व खेल आयोजन के मौके पर उसी दिन भारत में भी किसी प्रधानमंत्री ने कोई डाक टिकट जारी किया हो। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में ये डाक टिकट इलाहाबाद और वाराणसी स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में उपलब्ध हंै और इलाहाबाद ब्यूरो में पहले दिन ही 30,000 से ज्यादा राशि के डाक टिकटों को लोगों ने हाथों-हाथ खरीदा। इनमें सिर्फ फुटबाल प्रेमी और फिलेटलिस्टस ही नहीं बल्कि विभिन्न कार्यक्षेत्रों कार्य करने वाले अधिकारी, जज, डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील, खिलाड़ी से लेकर कारपोरेट जगत से जुड़े लोग तक शामिल हैं। स्कूली बच्चों और युवाओं में इसको लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। सिर्फ इलाहाबाद ही नहीं, अगल-बगल के जिलों से भी लोग इन डाक टिकटों को खरीदने आ रहे हैं और इनमें से कई लोग तो इन डाक टिकटों को लोगों को गिफ्ट भी कर रहे हैं। इसके अलावा इलाहाबाद फिलेटलिक ब्यूरो से नियमित रूप से जुड़े 797 फिलेटलिक डिपाजिट एकाउंट होल्डर्स को भी यह डाक टिकट व अन्य सामग्री रजिस्टर्ड डाक से भेजी जा रही है। 

श्री यादव ने बताया कि इन डाक टिकटों में दो डाक टिकट 25-25 रूपये और दो डाक टिकट 5-5 रूपये के मूल्यवर्ग में उपलब्ध है। इनमें हर डाक टिकट 9 लाख की संख्या में एवं इसके अलावा 4 लाख मिनीएचर शीट जारी की गयी हैं। इसके अलावा इस पर प्रथम दिवस आवरण एवं विवरणिका भी जारी की गयी हैै। 




(साभार : सिटी टाइम्स 14 जून 2014)

Thursday, June 12, 2014

'फीफा विश्व कप - 2014' पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट


ब्राजील में गुरुवार रात से शुरू हो रहे 20वें फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट 'फीफा विश्व कप - 2014' पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज  12 जून को नई दिल्ली में चार स्मारक डाक टिकटों का विशेष सेट जारी किया।  यह पहला अवसर है जबकि किसी विश्व खेल आयोजन के मौके पर उसी दिन भारत में भी किसी प्रधानमंत्री ने कोई डाक टिकट जारी किया हो।

दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मोदी ने डाक टिकट जारी करते हुए खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान का जीवन खेल के बिना अधूरा है। बच्चों को तेजस्वी बनाने में खेल अहमं भूमिका अदा करते हैं। हम चाहते हैं देश के फूल जैसे बच्चे खेल से जुड़े।

उन्होंने भारतीय डाक  विभाग को विश्व कप फुटबॉल पर टिकट जारी करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा ध्येय यही है कि यह डाक टिकट फुटबॉल प्रेमियों तक पहुंचे। 

प्रधानमंत्री ने कहा मेरा मानना है कि खेल अपनापन लाते हैं। मैं विश्व कप में भाग ले रही तमाम टीमों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं। 


(फीफा विश्व कप - 2014 : सूचना विवरणिका)


(फीफा विश्व कप - 2014 : प्रथम दिवस आवरण)


(फीफा विश्व कप - 2014 पर जारी डाक टिकट के साथ 
कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, इलाहाबाद परिक्षेत्र )


(फीफा विश्व कप - 2014 पर जारी डाक टिकट के साथ बिटिया अपूर्वा)

गौरतलब है कि देर शाम को जारी होने के चलते देश भर के फिलेटलिक ब्यूरोज़ में इनकी बिक्री शाम 6 : 30 बजे के बाद आरम्भ हुई।  फुटबॉल प्रेमियों से लेकर फिलेटलिस्ट्स और युवाओं में इसको लेकर काफी क्रेज़ था।  वैसे भी जारी होने के दिन ही डाक-टिकट खरीदने का अपना अलग आनंद है। हमने भी  आज ही इन डाक टिकटों को अपने संग्रह में शामिल कर लिया है !!