Thursday, December 21, 2023

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गाज़ीपुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

डाक विभाग प्रधानमंत्री मोदी जी की "डिजिटल इण्डिया" और "वित्तीय समावेशन" संकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 20 दिसम्बर को गाजीपुर प्रधान डाकघर के विजिट के दौरान व्यक्त किए । उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। गाजीपुर मंडल के डाक अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार पाठक ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए गाजीपुर में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।




पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं ने जन सरोकार के साथ नित्य नए आयाम रचे हैं।  भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है।





श्री यादव ने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, गाजीपुर के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने चालू वित्तीय वर्ष में गाजीपुर में डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। गाज़ीपुर के डाकघरों में अब तक 5.5 लाख बचत खाते, 1.74 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 64 हज़ार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गाजीपुर मंडल में महिला सम्मान बचत पत्र के 5,080 खाते खोले गए हैं, जो वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक है। डाक जीवन बीमा में 3.7 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 1.9 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' एवं 'महिला सशक्तिकरण' को बढ़ावा देते हुए गाजीपुर  में अभी तक 176 गाँवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' और 15 गाँवों को 'सम्पूर्ण महिला सम्मान बचत ग्राम' बनाया जा चुका है। 91 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' और 20 गाँवों को फाइव स्टार विलेज भी बनाया जा चुका है। प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से गाजीपुर में इस साल 4 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 49 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं 46 हजार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया।



पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने गाज़ीपुर प्रधान डाकघर के विजिट के दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया। इस अवसर पर गाजीपुर प्रधान डाकघर परिसर में पौधारोपण कर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया। उन्होंने हर डाककर्मी से एक पौधा लगाने और उसकी नियमित देखरेख करते हुए सुरक्षित रखने की अपील की। 

इस अवसर पर गाजीपुर मंडल के डाकघर अधीक्षक प्रदीप कुमार पाठक, सहायक डाकघर अधीक्षक सुरेन्द्र चौधरी, उपमंडलीय डाक निरीक्षक जय गोपाल पांडेय, अंजनी कुमार राय, आशुतोष कुमार, दिलीप पाण्डेय, पोस्टमास्टर गाज़ीपुर प्रधान डाकघर पुष्पेंद्र कुमार राय, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




भारत सरकार की अग्रणी योजनाओं को लागू करने में डाक विभाग की अहम भूमिका -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव 

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गाज़ीपुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

वाराणसी परिक्षेत्र में गाजीपुर में खुले सर्वाधिक महिला सम्मान बचत पत्र 

डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव 



ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर भी हो रहे हाईटेक, ग्रामीण डाक सेवकों को मिल रहे स्मार्ट फ़ोन - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग अब गाँवों में स्थित शाखा डाकघरों को और भी हाईटेक करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। भारत सरकार की डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया 2.0 (दर्पण) योजना के तहत शाखा डाकघरों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है| इस योजना के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर्स को एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन दिए गए हैं, ताकि डाकघर के काम को और भी सुगमता, सरलता और तत्परता से किये जा सके।यह एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस हैं जो इस्तेमाल करने वाले ग्रामीण डाक सेवक की सटीक लोकेशन रियल टाइम में सेंट्रल सर्वर को देगा। बलिया के दौरे पर आये वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्त के बारे में जानकारी दी। डाक अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि गाँव के लोगों को डाक सेवाओं हेतु क़स्बों या शहर तक न आना पड़े।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि दर्पण 2.0 के तहत बलिया के गाँवों में स्थित  307 शाखा डाकघरों को हाइटेक बनाया गया है। सभी शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवकों को मिशन कर्मयोगी के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ट्रेनिंग भी दी गई है ताकि सभी कर्मचारीगण  इस आधुनिक माहौल में प्रभावकारी तरीके से कार्य कर सकें।इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर विभाग के सबसे महत्वपूर्ण अंग ग्रामीण डाक सेवकों को तकनीकी सुविधाओं से लैस कर ग्रामीण भारत में नवीन टेक्नोलॉजी के माध्यम से आमजन की सुविधाओं में बढ़ोतरी करना है। यह  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "डिजिटल इण्डिया" मिशन को भी पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 




ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघरों में मिल रही ये सुविधाएँ -

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग एंड डिलीवरी, मनी ऑर्डर, कोर बैंकिंग, डाक जीवन बीमा, आईपीपीबी इत्यादि एक ही स्क्रीन पर उपलब्ध हैं ताकि ग्राहकों को विभिन्न सेवाएँ बिना किसी रुकावट के तुरंत दी जा सके। यह  आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की सुविधा से लैस है जिसके माध्यम से यदि ग्राहक का देश के किसी भी डाकघर के बचत खाते में आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज है तो इसके माध्यम से पैसे निकाले जा सकते है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर योजना का लाभ पाने हेतु खाता का आधार से लिंक होना जरुरी है| यदि ग्राहक का आधार लिंक नहीं है तो एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन के माध्यम से खाते में आधार सीडिंग की भी व्यवस्था भी दी गयी है ताकि इस योजना का लाभ ग्रामीण जनता तक सरल तरीके से पहुँचाया जा सके| आईपीपीबी के माध्यम से सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, ई श्रम जैसी तमाम योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकता है।

इस अवसर पर बलिया मंडल के डाकघर अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक आर.के.चौहान, सहायक डाकघर अधीक्षक संकठा प्रसाद राय, श्यामा चरण मिश्रा, उपमंडलीय डाक निरीक्षक अंगद कुमार यादव, प्रवीण कुमार, सतीश यादव, दिलीप पाण्डेय, अनिकेत रंजन, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर भी हो रहे हाईटेक, ग्रामीण डाक सेवकों को मिल रहे स्मार्ट फ़ोन - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग के “दर्पण 2.0” अभियान के तहत बलिया के 307 शाखा डाकघर हुए हाईटेक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


Wednesday, December 20, 2023

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

डाक विभाग प्रधानमंत्री मोदी जी की "डिजिटल इण्डिया" और "वित्तीय समावेशन" संकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 19 दिसम्बर को डाक अधीक्षक, बलिया मण्डल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बलिया प्रधान डाकघर का विजिट भी किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। डाक अधीक्षक श्री हेमंत कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं ने जन सरोकार के साथ नित्य नए आयाम रचे हैं।  भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है।

श्री यादव ने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, बलिया के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। 


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर चालू वित्तीय वर्ष में बलिया में डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। बलिया के डाकघरों में डाकघरों में अब तक 7.6 लाख बचत खाते, 1.72 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 68 हज़ार सुकन्या समृद्धि खाते एवं 4,450 महिला सम्मान बचत पत्र  खाते खोले गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बलिया मंडल में बचत बैंक सेवाओं से 10.80 करोड़  का राजस्व प्राप्त हुआ, जो वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक है। डाक जीवन बीमा में 3.31 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 2.02 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' एवं 'महिला सशक्तिकरण' को बढ़ावा देते हुए बलिया में अभी तक 224 गाँवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' और 07 गाँवों को 'सम्पूर्ण महिला सम्मान बचत ग्राम' बनाया जा चुका है। 83 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' और 17 गाँवों को फाइव स्टार विलेज भी बनाया जा चुका है। प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से बलिया में इस साल 5 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 67 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं 61 हजार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अधीक्षक डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक आर.के.चौहान, सहायक अधीक्षक संकठा प्रसाद राय, श्यामा चरण मिश्रा, उपमंडलीय निरीक्षक अंगद कुमार यादव, प्रवीण कुमार, सतीश यादव, दिलीप पाण्डेय, अनिकेत रंजन, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।









भारत सरकार की अग्रणी योजनाओं को लागू करने में डाक विभाग की अहम भूमिका -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


Wednesday, December 13, 2023

Postmaster General Krishna Kumar Yadav released the Special Cover on Millets 'Shree Anna'

A special cover with Cancellation on "Millets - Shree Anna rich in heritage, full in potential" was released by Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi and Prayagraj Region at Varanasi Head Post Office on 12th December, 2023 under the aegis of India Post and Prayag Philatelic Society.

Releasing the special cover, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Millets have been a traditional part of our diet for centuries. India ranks first in the world in terms of area under millets crops. The United Nations General Assembly has also declared the year 2023 as 'International Year of Millets' in view of its uniqueness. Millets are also called super foods because they are rich in nutrients and require less water and agricultural resources than other crops along with being eco-friendly. It is also extremely important from the point of view of its huge potential for livelihood generation and ensuring food and nutrition security throughout the world.



Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Stamps and special covers connect the past with the present. Postal Department has released Stamps and Special covers on ODOP, GI products, Millets and other agricultural products to popularize them among citizens and branding them in the world by under inclusive development. It also focus on 'Vocal for Local' and 'Atm Nirbhar Bharat'. By adopting Philately as a hobby, the youth will also be able to creatively enhance their knowledge by getting all the information through Stamps and special covers. The Postal Department is trying to connect every section of the society with the schemes of the Prime Minister.



Senior Superintendent of Post Offices Ramniwas Kumar said that the said special cover with the defacement will be available for Rs. 25/- at the Philatelic Bureau, Varanasi Head Post Office.

On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Ramniwas Kumar, Superintendent of Post Offices Vinay Kumar, Senior Postmaster P.C. Tiwari, Deputy Superintendent Marut Nandan, Assistant Superintendent Sarvesh Singh, Shrikant Pal, IPPB Manager Sublesh Singh, Postal Inspector Dilip Pandey, Sanjay Singh, Vicky Kumar, Shriprakash Gupta, Deepmani, Jagdish Shadeja, Sushant Singh and many officers, employees, philatelists etc. were present.

India ranks first in the world in terms of area under millets crops- Postmaster General KK Yadav

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 'श्री अन्न' (मिलेट्स) पर जारी किया विशेष आवरण

श्री अन्न' (मिलेट्स) पर जारी विशेष आवरण से देश-दुनिया में होगी इनकी ब्रांडिंग और प्रचार- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

भारतीय डाक विभाग एवं प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  'श्री अन्न' (मिलेट्स) पर 12 दिसंबर, 2023 को एक विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। प्रधान डाकघर, वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम में इस विशेष आवरण पर अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष पर जारी डाक टिकट लगाकर इसका विरूपण किया गया। वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री रामनिवास कुमार, वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक श्री विनय कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर श्री पीसी तिवारी, प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार बंसल और सचिव श्री राहुल गांगुली भी उपस्थित रहे।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विशेष आवरण जारी करते हुए कहा कि मिलेट्स सदियों से हमारे भोजन का पारंपरिक हिस्सा रहे हैं। मिलेट्स फसलों के क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में प्रथम स्थान है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी इसकी विशिष्टता के मद्देनजर वर्ष 2023 को 'अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष' घोषित किया है। मिलेट्स को सुपर फूड भी कहा जाता है क्योंकि इनमें  पोषक तत्व ज्यादा होते हैं और पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ अन्य फसलों की तुलना में कम जल और कृषि साधनों की आवश्यकता होती है। यह आजीविका सृजन और पूरे विश्व में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी व्यापक संभावना की दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकट और विशेष आवरण अतीत को वर्तमान से जोड़ते हैं। एक जिला-एक उत्पाद, जीआई उत्पादों से लेकर कृषि उत्पादों तक, विरासतों, विभूतियों और विभिन्न पहलुओं पर डाक टिकट और विशेष आवरण देश दुनिया में इनकी ब्रांडिंग कर नई पहचान दे रहा है और समावेशी विकास के तहत 'वोकल फॉर लोकल' एवं 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को मूर्त रूप देते हैं। फिलेटली को हॉबी के रूप में अपनाकर युवा वर्ग भी डाक टिकटों और विशेष आवरणों के माध्यम से तमाम जानकारियां प्राप्त कर ज्ञान में रचनात्मक अभिवृद्धि कर सकेंगे। डाक विभाग प्रधानमंत्री जी की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

प्रवर डाक अधीक्षक रामनिवास कुमार ने बताया कि उक्त विशेष आवरण मय विरूपण 25 रुपए में फिलेटलिक ब्यूरो, वाराणसी प्रधान डाकघर में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक रामनिवास कुमार, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर पी सी तिवारी, उपाधीक्षक मारुत नन्दन, सहायक अधीक्षक सर्वेश सिंह, श्रीकान्त पाल, आइपीपीबी मैनेजर सुबलेश सिंह, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, संजय सिंह, विक्की कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, दीपमणि, जगदीश शडेजा, सुशांत सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, फ़िलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।












Tuesday, December 5, 2023

भारतीय डाकघर विधेयक 2023 : डाक सेवा नेटवर्क को और अधिक विस्तार

डाक विभाग 150 से अधिक वर्षों से देश की रीढ़ है। 'डाकघर विधेयक-2023' को देश में डाक सेवा नेटवर्क में और अधिक विस्तार देने के लिए लाया गया है। नए जमाने के पोस्ट ऑफिस के लिए सरकार नया कानून ला रही है। इस प्रक्रिया में 4 दिसंबर, 2023 को पोस्ट ऑफिस बिल 2023 को राज्य सभा से पारित कर दिया गया। इस बिल के कानून बनने के बाद अंग्रेजों के जमाने का 125 साल पुराना पोस्ट ऑफिस कानून समाप्त हो जाएगा।

सरकार का मानना है कि पोस्ट ऑफिस अब सिर्फ डाक पहुंचाने वाले काम तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसलिए इसके कानून में भी बदलाव की जरूरत है।

1898 में बनाया गया था पोस्ट ऑफिस कानून

प्रचलित पोस्ट ऑफिस कानून 1898 में बनाया गया था। प्रस्तावित नए कानून में जनता से जुड़ी विभिन्न सेवा प्रदाता के रूप में पोस्ट आफिस को स्थापित करने की कोशिश है। प्रस्तावित कानून में राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में अधिकारी को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आने वाले डाक या सामान को खोलकर देखने का अधिकार होगा। डाक या सामान को अधिकारी डिलिवरी करने के बजाए उसे जब्त भी कर सकता है। इसके अलावा डाक विभाग के महानिदेशक को पोस्ट ऑफिस की तरफ से आवश्यकतानुसार नई सेवाओं को शुरू करने और उसके बदले में शुल्क निर्धारित करने का अधिकार होगा।

सेवा प्रदान करने वाला संस्थान बन गया है पोस्ट ऑफिस

राज्य सभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में पोस्ट आफिस से लेकर पोस्टमैन और पोस्ट आफिस की सेवाओं में बड़ा बदलाव हुआ है और पोस्ट ऑफिस सिर्फ डाक पहुंचाने की जगह अब विभिन्न सेवा प्रदान करने वाला संस्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया था खासकर यूपीए के शासनकाल में, जब पोस्ट आफिस अप्रासंगिक लगने लगा था।

2014 से लेकर 2023 तक खोले गए 5000 नए पोस्ट ऑफिस

संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक 660 पोस्ट आफिस बंद कर दिए गए, जबकि वर्ष 2014 से वर्ष 2023 तक 5000 नए पोस्ट आफिस खोले गए और 5746 पोस्ट ऑफिस खोलने की तैयारी है। इसके अलावा 1.6 लाख पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग व डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ दिया गया है। पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्र का भी काम कर रहे हैं।