Sunday, June 30, 2024

वाराणसी परिक्षेत्र के 13 अधिकारियों और कर्मियों को उत्तर प्रदेश परिमंडल में उत्कृष्टता हेतु चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने किया सम्मानित

डाक विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित सर्किल एक्सिलेंस अवार्ड समारोह में उत्तर प्रदेश परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसमें वाराणसी परिक्षेत्र के 13 अधिकारियों/ कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों  हेतु उत्तर प्रदेश के चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा. सेल्वकुमार ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की उपस्थिति में सम्मानित किया। इस अवसर पर उ.प्र. के सभी परिक्षेत्रों के पोस्टमास्टर जनरल और निदेशक डाक सेवाएँ उपस्थित रहे।


चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा. सेल्वकुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरे उत्तर प्रदेश में बचत खाता राजस्व एवं सुकन्या समृद्धि खाता में प्रथम स्थान हेतु वाराणसी पश्चिम मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री विनय कुमार को सर्किल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में सम्मानित किया। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में आधार राजस्व में प्रथम स्थान हेतु जौनपुर मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री परमानंद कुमार एवं डाक वितरण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु बलिया मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री हेमंत कुमार को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, अन्य श्रेणियों में वाराणसी पश्चिमी के सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी के जांच निरीक्षक दिलीप पांडेय, बेस्ट डाक निरीक्षक संवर्ग में डाक निरीक्षक चंदौली जय गोपाल पांडेय को द्वितीय स्थान, बेस्ट ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में शुभम जयसवाल, ब्रांच पोस्टमास्टर न्योली गाजीपुर को प्रथम स्थान, डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में डेवलपमेंट ऑफिसर संवर्ग में सर्वेश पांडेय, वाराणसी पश्चिम मण्डल को प्रथम स्थान और दिनेश कुमार, गाजीपुर मण्डल को द्वितीय स्थान, डायरेक्ट एजेंट संवर्ग में संतोष कुमार यादव को तृतीय स्थान, फील्ड ऑफिसर संवर्ग में राम बचन मौर्य को द्वितीय स्थान एवं ड्राइवर संवर्ग में वाराणसी पूर्वी मंडल के गोपाल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।








 

वाराणसी परिक्षेत्र के 13 अधिकारियों और कर्मियों को उत्तर प्रदेश परिमंडल में उत्कृष्टता हेतु चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने किया सम्मानित

वाराणसी पश्चिमी मण्डल को उत्तर प्रदेश में बचत खाता राजस्व एवं सुकन्या समृद्धि खाता में प्रथम स्थान, चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने डाक अधीक्षक विनय कुमार को किया सम्मानित


Thursday, June 27, 2024

Jaunpur Imarti : First GI Product of Jaunpur District places on Special Postal Cover by India Post

Department of Posts organized a 'Special Cover and Cancellation’ release program on GI product on 26th June, 2024  at Hindi Bhawan, Jaunpur. The chief guest of the program, Postmaster General of Varanasi Region, Shri Krishna Kumar Yadav releases a Special Cover and Cancellation on 'Jaunpur Imarti', the first GI product of Jaunpur district that has received Geographical Indication.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that along with its historical value, Jaunpur has also been rich in terms of cuisine. The history of Jaunpur's Imarti dates back to the British rule period (about 200 years). It is in high demand in the country and abroad. In view of its geographical uniqueness, it has been granted Geographical Indication by the Government of India on March 30, 2024. It is the first product of Jaunpur to receive this status. Mr. Yadav said that, The special cover on it will lead to its global branding and wide publicity. This also takes forward the Prime Minister's concept of 'Vocal for Local'. Postal Department has an important role in transmitting India's rich heritage to the next generations through postage stamps and special covers, said Mr. Yadav.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that 34 products around Varanasi have received GI. This is the highest in any region of the world. These GI products have an annual turnover of about twenty-five thousand crores and 20 lakh people are directly and indirectly benefited.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav also added that Jaunpur Imarti is completely different from ordinary Imarti. It is specially cooked on low flame and the ingredients used in it include Desi Sugar (Khandsari), Desi Ghee and Urad Dal. It is so soft that it melts in the mouth.

Superintendent of Post Offices Parmanand Kumar said that the said special cover with Cancellation issued on Jaunpur Imarti will be available at Jaunpur Head Post Office and Varanasi Philatelic bureau for Rs. 25/-.




 First GI Product  of Jaunpur District ‘Jaunpur Imarti’ places on Special Cover by Postal Deptt.

Postmaster General Krishna Kumar Yadav released a special cover on Jaunpur district's first GI product Jaunpur Imarti

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर जिले के प्रथम जी. आई. उत्पाद जौनपुर इमरती पर जारी किया विशेष आवरण

डाक विभाग द्वारा ‘वित्तीय समावेशन डाक मेला’ एवं जीआई उत्पाद पर ‘विशेष आवरण व विरूपण’ विमोचन कार्यक्रम का आयोजन 26 जून, 2024 को हिंदी भवन, जौनपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने भौगोलिक संकेतक प्राप्त जौनपुर जिले के प्रथम जी.आई. उत्पाद ‘जौनपुर इमरती’ पर विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अपनी ऐतिहासिक विरासतों के साथ जौनपुर खान पान के मामले में भी समृद्ध रहा है। जौनपुर की इमरती का इतिहास ब्रिटिश शासन काल (लगभग 200 वर्ष) का है। इसकी देश-विदेश में अत्याधिक मांग है। इसकी भौगोलिक विशिष्टता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 30 मार्च, 2024 को इसे भौगोलिक संकेतक प्रदान किया गया है। यह दर्जा प्राप्त करने वाला यह जौनपुर का  प्रथम उत्पाद है। इस पर विशेष आवरण से इसकी वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग और व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। यह ‘वोकल फॉर लोकल’ की प्रधानमंत्री जी की संकल्पना को भी आगे बढ़ाता है। भारत की समृद्ध विरासत को डाक टिकटों और विशेष आवरण के माध्यम से अगली पीढ़ियों तक संचारित करने में डाक विभाग की अहम भूमिका है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  बताया कि वाराणसी क्षेत्र के आसपास के 34 उत्पादों को जीआई प्राप्त है। दुनिया के किसी भी भूभाग में यह सर्वाधिक है। इन जीआई उत्पादों से लगभग पच्चीस हजार करोड़ का सालाना कारोबार और 20 लाख लोग परोक्ष और अपरोक्ष रूप से लाभान्वित हैं।

ग़ौरतलब है कि जौनपुर इमरती साधारण इमरती से बिल्कुल अलग होती है। इसे विशेष रूप से हल्की आंच पर पकाया जाता है और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री में देशी चीनी (खांडसारी), देशी घी और उड़द की दालें शामिल हैं। यह इतनी मुलायम होती है कि मुंह में डालते ही घुल जाती है।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर ‘वित्तीय समावेशन महामेला' में सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र तथा डाक जीवन बीमा के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड भी प्रदान किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई भी की। बेटियों को 'सुकन्या समृद्धि योजना' की पासबुक वितरित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी तो 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना भी साकार होगी। डिजिटल इण्डिया और वित्तीय समावेशन की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु डाक घर आज चलते-फिरते बैंक की भूमिका निभा रहे हैं। डाकघरों में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाओं को उपलब्ध कराकर और भी कस्टमर फ्रेंडली बनाया गया है।

जौनपुर मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री परमानंद कुमार ने बताया कि जौनपुर इमरती पर जारी उक्त विशेष आवरण मय विरूपण 25 रुपए में जौनपुर प्रधान डाकघर एवं फिलैटिलिक ब्यूरो, प्रधान डाकघर वाराणसी में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, जौनपुर शाखा की सीनियर मैनेजर साक्षी सिन्हा, सहायक डाक अधीक्षक शाहगंज विपिन यादव, निरीक्षक डाकघर  बलबीर सिंह, व्यास मुनि पाठक, दिलीप पांडेय, पोस्टमास्टर जौनपुर प्रधान डाकघर विष्णु देव मिश्रा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


 

 
 जौनपुर इमरती पर विशेष डाक आवरण से होगी वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग और व्यापक प्रचार-प्रसार- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग की भूमिका में हो रहे हैं निरंतर सकारात्मक परिवर्तन -  पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र ने नारी सशक्तिकरण को दिए नए आयाम -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Saturday, June 22, 2024

International day of Yoga : Participate in creation of a healthy India by adopting yoga in regular lifestyle - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

10वां 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' समारोह 21 जून, 2024 को डाक विभाग द्वारा विभिन्न मंडलों और डाकघरों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर में  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में डाक अधिकारियों और कर्मियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने योग को अपनाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनने और डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास कर इसे अपनी नियमित जीवन शैली में जोड़ने पर जोर दिया। योग प्रशिक्षक डॉ. एस.आर. सिंह ने इस अवसर पर योगा प्रोटोकाल के तहत विभिन्न आसनों की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया।








पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि योग वस्तुत: अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है। योग के माध्यम से स्वयं एवं समाज के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका सशक्तिकरण किया जाना है। इस 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को  'योग स्वयं और समाज के लिए' की थीम को समर्पित कर इसे चरितार्थ भी किया गया है। योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। 'योग: कर्मसु कौशलम्' के माध्यम से भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य और विलक्षण धरोहर को वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है। आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, बल्कि मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है जो मानव कल्याण के लिए मूल्यवान है। 



इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर  विनय कुमार ने कहा कि, योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा,आरके चौहान, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, सहायक डाक अधीक्षक इन्द्रजीत पाल, पल्ल्वी मिश्रा, निरीक्षक अनिकेत रंजन, दिलीप पाण्डेय, रमेश यादव, कैण्ट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे  के साथ श्री प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, राकेश कुमार, राहुल वर्मा, मनीष कुमार, पंकज सिंह, शम्भू कुमार, अभिलाषा  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Yoga is the science of living a disciplined life - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Postal Department celebrated 'International  day of Yoga’ with enthusiasm

Participate in creation of a healthy India by adopting yoga in your regular lifestyle - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

The 10th 'International day of Yoga' was celebrated with enthusiasm by the Postal Department. Officials of Dept. of Posts performed yoga under the leadership of Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav in Varanasi Cantt. Head Post Office premises. On this occasion, he emphasized on participating in the creation of a healthy India by adopting yoga and the officials of the Postal Department should include it in their regular lifestyle by practicing yoga regularly. Yoga instructor Dr. S.R. Singh conducted yoga practice on this occasion, explaining the importance of various asanas under the Yoga Protocol.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said in his address that yoga is actually the science of living a disciplined life. Through yoga, we have to protect the physical and mental health of ourselves and the society and empower them. This 'International  day of Yoga’ has been dedicated to the theme 'Yoga for self and society'. Through 'Yoga: Karmasu Kaushalam', this priceless and unique heritage of Indian culture has been adopted at the global level. In today's materialistic era, yoga is not only a means of staying healthy, but also a strong support for the protection of humanity. Yoga is a symbol of unity of mind and body, thought and action, which is valuable for human welfare.

On this occasion, Supdt. of Post Offices, Varanasi west Division Sh. Vinay Kumar said that yoga not only keeps us away from negativity but also creates good thoughts in our mind.

On this occasion Assistant Director Brajesh Sharma, RK Chauhan, Accounts Officer Plaban Naskar, ASPOs Indrajit Pal, Pallavi Mishra, Inspector Aniket Ranjan, Dilip Pandey, Ramesh Yadav, Cantt Postmaster Gopal Dubey and other officials were present.










योग को नियमित जीवन शैली में अपनाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में बनें सहभागी -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाया 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'

अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है योग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Friday, June 21, 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे डाकिया के माध्यम से प्राप्त करें राशि - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी में आयोजित 'किसान सम्मान सम्मेलन' में 18 जून, 2024 को ज्यों ही 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की बहुप्रतीक्षित 17वीं किस्त जारी की तो किसानों और उनके परिवारजनों की बांछें खिल गईं।  प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से डीबीटी माध्यम से देशभर के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 20 हजार करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की। अब लाभार्थी किसान घर बैठे इस राशि को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों  में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके लिए किसानों को किसी बैंक की शाखा या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी। देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में ₹10 हजार तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लगेगा।    

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में ₹6,000 की राशि दी जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को लाभार्थी किसान घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में ₹10 हजार तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी।" -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव













Thursday, June 20, 2024

Farmers can withdraw PM Kisan Samman Nidhi installment at door step through Postman - Postmaster General KK Yadav

As Prime Minister Shri Narendra Modi released the highly anticipated 17th instalment of the 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana' in 'Kisan Samman sammelan' program organized in Varanasi on 18th June, the beneficiaries farmer and their families were delighted. Prime Minister transferred  Rs. 20,000 crore to the accounts of more than 9 crore beneficiary farmers across the country through DBT. Now, these farmers can withdraw this amount from their bank accounts directly at their doorstep. Postmaster General of Varanasi and Prayagraj Region Mr. Krishna Kumar Yadav said that beneficiary farmers can withdraw the DBT amount received in their bank accounts through postman at their doorstep. For this, farmers need not to visit any bank branch or ATM. An amount of up to Rs. 10,000 can be withdrawn in a day from any Aadhaar linked bank account through Aadhaar Enabled Payment System at doorstep. The Post Office does not charge any fee for this.


Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, beneficiary farmers receives financial assistance of Rs 6,000 every year. This amount is transferred to their bank accounts through DBT in three instalments of Rs 2,000 each at an interval of every 4 months.

“Farmers can withdraw the DBT amount received in their bank accounts under 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi' through the postman at their doorstep. An amount of up to Rs 10,000 can be withdrawn in a day through Aadhaar Enabled Payment System. They do not have to visit to any bank or ATM for the same” - Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav




Wednesday, June 19, 2024

The Post Office Act 2023 comes into effect from 18th June, 2024

डाकघर अधिनियम-2023 18 जून, 2024  से लागू हो गया।  इसके लागू होने से भारतीय डाकघर अधिनियम, 1898 निरस्त हो गया है। इस अधिनियम का  उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक नागरिक केंद्रित सेवाओं, बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए एक सरल विधायी ढांचा तैयार करना है, जिससे जीवनयापन में आसानी हो।  

मंत्रालय के मुताबिक डाकघर अधिनियम-2023 व्यापार करने में आसानी और जीवन को आसान बनाने के लिए पत्रों के संग्रह, प्रोसेसिंग और वितरण के विशेष विशेषाधिकार जैसे प्रावधानों को समाप्त करता है। अधिकतम शासन और न्यूनतम सरकार की भावना को बढ़ावा देने के लिए अधिनियम में कोई दंडनीय प्रावधान नहीं किए गए हैं।  यह वस्तुओं, पहचानकर्ताओं और पोस्टकोड के उपयोग के बारे में निर्धारित मानकों के लिए प्रारूप उपलब्ध करता है।

अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था सहित निर्दिष्ट आधारों पर भारतीय डाक के माध्यम से भेजी जाने वाली किसी भी वस्‍तु को सरकार, गंतव्‍य तक पहुंचने के पहले बीच में ही रोक सकती है। ऐसा किसी भी आपातकाल की स्थिति में या सार्वजनिक सुरक्षा या शांति को ध्‍यान में रखते हुए किया जा सकता है। केंद्र सरकार, राज्‍य सरकार या इन दोनों की ओर से अधिकृत कोई भी अधिकारी ऐसा कर सकता है। नए कानून के तहत प्रतिबंधित किसी भी वस्तु को डाक के जरिए भेजे जाने पर ऐसे अधिकारी उस पार्सल को खोल सकते हैं, रोक सकते हैं या उसे नष्ट कर सकते हैं।

अधिनियम में यह भी कहा गया है कि डाक सेवा महानिदेशक को भारतीय डाक का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा। उसके पास सेवाओं के शुल्क और डाक टिकटों की आपूर्ति सहित विभिन्न मामलों पर नियम बनाने की शक्तियां होंगी।

गौरतलब है कि "डाकघर विधेयक, 2023" 10.08.2023 को राज्यसभा में पेश किया गया था और 04.12.2023 को राज्यसभा ने इसे पारित किया था। इसके बाद विधेयक पर लोकसभा द्वारा 13.12.2023 और 18.12.2023 को विचार किया गया और पारित किया गया। "डाकघर अधिनियम, 2023" को 24 दिसंबर 2023 को भारत के माननीय राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई और इसे सामान्य जानकारी के लिए विधि और न्याय मंत्रालय (विधायी विभाग) द्वारा 24 दिसंबर 2023 को भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग II, खंड 1 में प्रकाशित किया गया था।

"डाकघर अधिनियम, 2023" अधिसूचना सं 1/2023-सीमा शुल्क, दिनांक 10-11-2010 एस.ओ. 2352€ दिनांक 17 जून, 2024, 18 जून, 2024 से प्रभावी होता है और भारतीय डाकघर अधिनियम, 1898 को निरस्त करता है।

***********************

“The Post Office Bill, 2023” was introduced in Rajya Sabha on 10.08.2023 and was passed in Rajya Sabha on 04.12.2023. The Bill was then considered and passed by Lok Sabha on 13.12.2023 and 18.12.2023.

“The Post Office Act, 2023” received the assent of Hon’ble President of India on 24th December 2023 and was published in the Gazette of India, Extraordinary, Part II, Section 1, dated 24th December 2023 by Ministry of Law & Justice (Legislative Department) for general information.

The Act aims to create a simple legislative framework for delivery of citizen centric services, banking services and benefits of Government schemes at the last mile.

The Act does away with provisions such as the exclusive privilege of collecting, processing and delivering of letters, to enhance the ease of doing business and ease of living.

No penal provisions have been prescribed in the Act.

This provides a framework for prescribing standards for addressing of the items, address identifiers and usage of postcodes.

“The Post Office Act, 2023” vide Notification no. S.O. 2352€ dated 17th June, 2024, comes into force w.e.f. 18th June, 2024 and repeals the Indian Post Office Act, 1898.