Tuesday, August 13, 2024

Chief Minister of Gujarat Bhupendrabhai Patel, released a Special Cover and cancellation on ‘Dak Chaupal’ by India Post

Department of Posts is organizing 'Dak Chaupal' in every district to deliver essential and citizen-centric government services to the public. A Special Cover and cancellation on ‘Dak Chaupal’ was released by the Hon’ble Chief Minister Shri Bhupendrabhai Patel at the New Sachivalaya, Swarnim Sankul, Gandhinagar on 12.08.2024 to create awareness and inspire people about ‘Dak Chaupal’ in Gujarat. The Postmaster General, Ahmedabad Headquarter Region, Shri Krishna Kumar Yadav and Senior Superintendent of Post Offices, Gandhinagar Division Shri Piyush Rajak, were also present on this occasion.

Chief Minister Shri Bhupendrabhai Patel appreciated the 'Dak Chaupal' initiative, stating that ‘Dak Chaupal’ would serve as an important link between the public and government services, reducing barriers related to distance and accessibility. Under the leadership of Hon’ble Prime Minister, there have been many positive changes in the role of the Postal Department. This initiative aims to bring essential government and citizen-centric services to the farthest reaches of society, benefiting the people of Gujarat and all beneficiaries. It will also facilitate access to various social and welfare schemes at both central and state levels under one roof.

Postmaster General, Ahmedabad Headquarter Region, Shri Krishna Kumar Yadav told that on August 15, along with the hoisting of the national flag on Independence Day at every post office, people will be made aware of various government welfare schemes and their benefits through 'Dak Chaupal'. Various ‘Dak Chaupal’ events are being organized across Gujarat to connect the last mile in society with the concept of Digital India, financial inclusion, and Antyodaya. These events will include awareness about government services like financial services, insurance, payments bank services, DBT, e-commerce, and export services under the initiative 'Government Services at Your Doorstep'.


 गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने ‘डाक चौपाल’ पर जारी किया विशेष आवरण एवं विरूपण

 डाक विभाग द्वारा आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु हर जिले में 'डाक चौपाल' का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात में ‘डाक चौपाल’ के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा नया सचिवालय, स्वर्णिम संकुल, गांधीनगर में ‘डाक चौपाल’ पर एक विशेष आवरण एवं विरूपण जारी किया गया। अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव और गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री पियूष रजक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने 'डाक चौपाल' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि डाक चौपाल जनमानस और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेंगे, जिससे दूरी और पहुँच जैसी बाधाएँ कम होंगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डाक विभाग की भूमिका में तमाम सकारात्मक बदलाव आये हैं। ऐसे में, इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाना है, जिसका फायदा गुजरात की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ राज्य स्तर की विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी एक छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा।

अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 15 अगस्त को हर डाकघर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के साथ ही 'डाक चौपाल' के माध्यम से सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। डिजिटल इण्डिया, वित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु गुजरात में विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के प्रति जागरूकता के साथ लोगों को जोड़ा जा रहा है।



 
 

Saturday, August 3, 2024

India Post introduced Designer envelopes for sending Rakhi through Post Office, price only ₹10

रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि राखी भेजने के लिए विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर राखी लिफाफे डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। ये विशेष राखी लिफाफे अहमदाबाद में अहमदाबाद जीपीओ, नवरंगपुरा और रेवड़ी बाजार प्रधान डाकघर के अलावा उत्तरी गुजरात के अंतर्गत अहमदाबाद, गांधीनगर, महेसाणा, अरावली, साबरकांठा, बनासकांठा और पाटन जिलों के प्रधान डाकघरों और चयनित उप डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजानइर राखी लिफाफे 11 सेमी X 22 से.मी. आकार के हैं जिनका मूल्य ₹ 10  मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे की  तरफ ‘रक्षाबंधन’ लिखा गया है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत  होगी।

अब  डिजायनर लिफाफे में डाक से राखी भेज सकेंगी बहनें- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

पहल : डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु डिजायनर लिफाफे, मूल्य मात्र ₹10


પોસ્ટ ઓફિસ દ્વારા રાખડી મોકલવા માટે ડિઝાઇનર એન્વલપ્સ, કિંમત માત્ર ₹10

 હવે બહેનો ડિઝાઇનર એન્વલપમાં પોસ્ટ દ્વારા રાખડી મોકલી શકશે - પોસ્ટ માસ્ટર જનરલ કૃષ્ણ કુમાર યાદવ


રક્ષાબંધનનો તહેવાર 19મી ઓગસ્ટે ઉજવાશે અને ટપાલ વિભાગે તેની તૈયારીઓ શરૂ કરી દીધી છે. ઉત્તર ગુજરાત ક્ષેત્રના પોસ્ટ માસ્ટર જનરલ શ્રી કૃષ્ણ કુમાર યાદવે જણાવ્યું હતું કે,રાખડી મોકલવા માટે પોસ્ટ ઓફિસ દ્વારા રંગબેરંગી ડિઝાઇનર રાખી એન્વલપ્સ ઉપલબ્ધ છે. આ ખાસ રાખી એન્વલપ્સ ઉત્તર ગુજરાત ક્ષેત્રના અમદાવાદમાં અમદાવાદ જીપીઓ, નવરંગપુરા એચપીઓ અને રેવડી બજારની હેડ પોસ્ટ ઓફિસ તેમજ મુખ્ય પોસ્ટ ઓફિસ અને અમદાવાદ, ગાંધીનગર, મહેસાણા, અરવલ્લી, સાબરકાંઠા, બનાસકાંઠા અને પાટણ જિલ્લાની પસંદગીની સબ પોસ્ટ ઓફિસોમાં વેચાણ માટે ઉપલબ્ધ રહેશે

પોસ્ટમાસ્ટર જનરલ શ્રી કૃષ્ણ કુમાર યાદવે જણાવ્યું કે આ ડિઝાઇનર રાખી એન્વલપ્સ 11 સેમી X 22 સેમીના કદના છે. એન્વલપ્સની કિંમત માત્ર ₹10 છે જે પોસ્ટેજ શુલ્ક સિવાય છે. રાખી એન્વલપ્સ ઈન્ડિયા પોસ્ટના લોગો અને રક્ષાબંધન ઈમેજ સાથે ડિઝાઈન કરવામાં આવ્યા છે. તેમણે ઉમેર્યું હતું કે વિશિષ્ટ ડિઝાઇનને કારણે, તે અન્ય મેઇલમાંથી સૉર્ટ કરવામાં અને 'રક્ષા બંધન' તહેવાર પહેલાં વિતરણ કરવામાં મદદ કરશે.


Now sisters will be able to send Rakhi by post in designer envelope - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Raksha Bandhan festival will be celebrated on 19th August and the Postal Department has already started preparations for it. Postmaster General of North Gujarat Region, Shri Krishna Kumar Yadav said that colorful designer Rakhi envelopes are being made available through Post Offices for sending Rakhi. These special Rakhi envelopes will be available for sale at Ahmedabad GPO, Navrangpura HPO and Revadi Bazaar Head Post Offices in Ahmedabad as well as Head Post Offices and selected Sub Post offices of Ahmedabad, Gandhinagar, Mahesana, Aravalli, Sabarkantha, Banaskantha and Patan districts under North Gujarat.

Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav told that these designer Rakhi envelopes are of the size of 11 cm X 22 cm. The cost of envelope is only ₹ 10 which is exclusive of postage charges. Rakhi envelope is designed with India Post logo and Raksha Bandhan image. He added that due to specific design, it will help in saving time in sorting them from other mails and also in getting them delivered before ‘Raksha Bandhan’ festival.