78वां स्वतंत्रता दिवस डाक विभाग द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहमदाबाद जीपीओ में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। उत्तरी गुजरात के सभी डाकघरों में तिरंगा फहराया गया और इस अवसर पर 'डाक चौपाल' का आयोजन कर लोगों को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतिमान है। तिरंगा झंडा राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हुए हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का द्योतक है। ‘हर घर तिरंगा’ के तहत डाक विभाग ने घर-घर तिरंगा पहुँचाकर देशभक्ति के अनुष्ठान को आगे बढ़ाया है। हम अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए और लोगों की मदद करके भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक चौपाल का शुभारंभ करते हुए कहा कि डाकघर सरकार और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। यही स्वतंत्रता दिवस की असली सार्थकता होगी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल नंबर अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, डाक सेवा निदेशक, सुश्री एम.के. शाह ने सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में, उन्होंने स्वतंत्र भारत में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और देश के विकास और देश को जोड़ने में उनके अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ सुश्री एम के शाह, मेनेजर एम.एम.एस श्री धर्म वीर सिंह, चीफ पोस्टमास्टर श्री गोविन्द शर्मा , डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री रितुल गाँधी, सहायक निदेशक सुश्री मंजूलाबेन पटेल, लेखा अधिकारी श्री पंकज स्नेही, सहायक लेखाधिकारी श्री चेतन सैन, सहायक डाक अधीक्षक श्री धवल बावीसी, श्री जिनेश पटेल, श्री रमेश पटेल, निरीक्षक श्री भाविन प्रजापति, सुश्री पायल पटेल, श्री योगेंद्र राठोड, श्री विपुल चडोतरा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।
Department of Posts celebrated the 78th Independence Day with enthusiasm, Postmaster General Krishna Kumar Yadav hoisted the National flag at Ahmedabad GPO
Independence Day is not just a festival, but a symbol of pride and honor- Postmaster General Krishna Kumar Yadav
Dak Chaupals organized in all Post Offices along with Independence Day to make aware about welfare services of Government
Department of Posts celebrated the 78th Independence Day with great enthusiasm. Postmaster General, North Gujarat Region Shri Krishna Kumar Yadav, hoisted the National flag at Ahmedabad GPO and honoured postal employees for their outstanding work in various fields. The national flag was hoisted at all post offices in North Gujarat, and Dak Chaupals were organized to make aware the public about various government schemes.
Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Independence Day is not merely a festival but a symbol of pride and honour. He emphasized that the National flag represents national integrity and embodies the hopes and aspirations of every Indian. Under the 'Har Ghar Tiranga' initiative, the Department of Posts has promoted patriotism by distributing the National Flag to every household. He highlighted that by working honestly in our field and by helping people, we can contribute to the nation's progress. Independence Day provides an opportunity to renew our sense of freedom and be aware of our duties along with our rights. It is also a time to recognize the values of freedom and remember the sacrifices made by great individuals, while engaging the younger generation, said Sh. Yadav.
Postmaster General Shri Krishna
Kumar Yadav further added that the Department of Posts is involved in a range
of public-oriented tasks beyond letters and parcels, including Savings Banks,
Postal Life Insurance, India Post Payments Bank, Passport services, Aadhaar
enrollment and updates, Common service centers, and Dak Ghar Niryat Kendra.
Postmen now function as mobile banks through IPPB. From the platform of IPPB,
services such as Aadhaar enrollment for children, Mobile updates, Digital life
certificates, DBT, Bill payments, AEPS transactions, Vehicle insurance, Health
insurance, Accident insurance, and the Prime Minister’s Jeevan Jyoti Bima
Yojana are being provided to the doorstep through Postmen.
On the occasion of the 78th Independence Day, Director of Postal Services, Ms. M.K. Shah, extended her heartfelt congratulations to all. In her address, she emphasized the significant role that postal services have played in independent India, highlighting their vital contribution to the nation’s development and connectivity.
On this occasion, Director Postal Services Ms. M K Shah, Manager MMS Shri Dharam Veer Singh, Chief Postmaster Shri Govind Sharma, Deputy Chief Postmaster Shri Ritul Gandhi, Assistant Director Ms. M A Patel, Accounts Officer Shri Pankaj Snehi, Assistant Accounts Officer Shri Chetan Sain, Assistant Superintendent Shri Dhaval Bavisi, Shri Jinesh Patel, Shri Ramesh Patel, Inspector Posts Shri Bhavin Prajapati, Ms. Payal Patel, Shri Yogendra Rathod, Shri Vipul Chadotara, along with many officials were present and celebrated the Independence Day with joy and enthusiasm.
स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव व सम्मान का प्रतिमान–पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
डाक विभाग द्वारा हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ ही 'डाक चौपाल' का भी हुआ आयोजन
No comments:
Post a Comment