Sunday, March 31, 2019

नए वित्तीय वर्ष की शुभकामनाएँ : Happy New Financial Year 2019-2020

नए वित्तीय वर्ष की शुभकामनाएँ।
वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन...सरकारी-कार्यालयों के लिए सबसे जटिल दिन।  अब कल से नए वर्ष का आरंभ...नई सुबह..नए लक्ष्य..नई योजनायें..बहुत कुछ बदल जाता है। 
Today is the 
Annual Account Closing Date...
Lets clear all our
Misunderstandings
Hurt,
Anger,
Resentment,
Guilt,
fears,
Rejections,
Failures,
Envy,
Misbehavior,
Mistakes and 
all Negative Feelings

Close these Accounts

Wish you all a very 
Happy, Healthy and Wealthy
New Financial Year 2019-2020. 


Krishna Kumar Yadav
Director Postal Services
Lucknow Head Quarter Region, Uttar Pradesh

Tuesday, March 26, 2019

डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन

डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाक कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ  श्री  कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है। होली पर खेले गये रंग गन्दगी के नहीं बल्कि इस विचार के प्रतीक हैं कि इन रंगों के धुलने के साथ-साथ लोग अपने राग-द्वेष भी धुल दें। 
निदेशक डाक सेवाएँ श्री  कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह त्यौहार समाज में संस्कृतियों और संस्कारों की मिलीजुली रंगतें भी प्रदर्शित करता है। होली के रंग हमारे जीवन में उल्लास और खुशियाँ लाते हैं। डाक विभाग भी अपनी सेवाओं के द्वारा लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भरता है। 
इस अवसर पर सहायक निदेशक सुरेन्द्र पांडेय, एपी अस्थाना, सहायक डाक अधीक्षक उमेश वर्मा, संदीप चौरसिया, डाक निरीक्षक प्रियम गुप्ता, प्रभाकर कुमार, सहायक लेखाधिकारी अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, अमित कुमार, अनामिका, आकांक्षा, रुचि, राम खेलावन, संदीप यादव, अनुराग सहित तमाम अधिकारी- कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में  पारम्परिक मिष्ठान गुझिया सहित तमाम व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया।








होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार - डाक निदेशक केके यादव

Wednesday, March 13, 2019

Queen Huh Memorial Ayodhya : Director Postal KK Yadav released Special Postal Cover in Ayodhya

दक्षिण कोरिया के साथ अयोध्या का सदियों पुराना भावनात्मक रिश्ता रहा है। इतिहास में इसके संकेत मिलते हैं कि श्रीराम की नगरी अयोध्या की एक राजकुमारी दक्षिण कोरिया की महारानी बनीं  और लगभग 2 हजार साल पहले उन्होंने वहाँ राज किया। उनकी स्मृति में अयोध्या में निर्मित कोरिया की 'रानी हो' का स्मारक साझा संस्कृति का परिचायक है। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कोरिया की 'रानी हो' का स्मारक पर 12 मार्च, 2019 को विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री यादव ने रानी हो को पुष्पांजलि व्यक्त करते हुए पुनीत स्मरण किया। 

सरयू तट स्थित इस स्मारक की 18 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में इसे डाक विभाग द्वारा अयोध्या शोध संस्थान के सौजन्य से जारी किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल करक क्लान सोसायटी, कोरिया गणराज्य के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों ने रानी हो को पुष्पांजलि व्यक्त करते हुए पुनीत स्मरण किया, वहीं अयोध्या शोध संस्थान ने अवधी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कोरिया के लोगों का दिल जीत लिया। 




इस अवसर पर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अयोध्या और द. कोरिया के मध्य डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगा। इस विशेष आवरण से रिश्तों की डोर में मजबूती वैश्विक फलक पर दूरगामी साबित होगी।  रामायण पर जारी डाक टिकटों को इस आवरण पर लगाकर और भी महत्वपूर्ण बनाया गया है। डाक टिकट और विशेष आवरण सदैव सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाते हैं, ऐसे  में इस आवरण से पूरे विश्व में कोरिया व अयोध्या के सांस्कृतिक सम्बन्धों का प्रसार होगा। दुनिया भर के डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह है। श्री यादव ने कहा कि अयोध्या शोध संस्थान हमेशा अयोध्या से दक्षिण कोरिया के पुराने रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है, इस विशेष आवरण के माध्यम से दोनों देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा ।


सेंट्रल करक क्लान सोसायटी, कोरिया गणराज्य के वाइस प्रेसीडेंट किम हॉक किल ने कहा कि, महारानी का स्मारक भारत-कोरिया के मधुर सम्बन्धों की आधारशिला है। यह स्मारक हमें अपने पूर्वजों का स्मरण कराने के साथ-साथ हमें अपनी जड़ों से भी जोड़ता है। यही कारण है कि हम यहाँ बार-बार आकर अपने पूर्वजों की सूक्ष्म उपस्थिति महसूस करते हैं। इसके साथ ही श्री किम ने विशेष आवरण के लिए डाक विभाग तथा अयोध्या शोध संस्थान का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र, प्रवर अधीक्षक डाकघर जेबी दुर्गापाल, सहायक अधीक्षक उमेश कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अयोध्या शोध संस्थान के प्रबंधक राम तीरथ, अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के उपनिदेशक योगेश यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह,  सहित तमाम लोग  मौजूद रहे ।








डाक विभाग ने अयोध्या में कोरिया की 'रानी हो' का स्मारक पर जारी किया विशेष आवरण

अयोध्या और द. कोरिया के मध्य डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण करेगा संस्कृतिक दूत का कार्य- डाक निदेशक केके यादव 

भारत और दक्षिण कोरिया की साझा सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है अयोध्या में कोरिया की 'रानी हो' का स्मारक-डाक निदेशक केके यादव 



Saturday, March 9, 2019

International women's day : Director Postal KK Yadav released Special Postal Cover & honoured the Women farmers with My Stamp

भारतीय संस्कृति में नारी को आरंभ से ही सृजन, सम्मान और शक्ति का प्रतीक माना गया है।  नारी का कार्यक्षेत्र न केवल घर बल्कि सारा संसार है।  स्वयं सहायता समूहों की बदौलत गाँव-देहात से निकली तमाम महिलायें आज सामाजिक व आर्थिक बदलाव की नई कहानियाँ गढ़ रही हैं।  ऐसे में नारी का आर्थिक सशक्तिकरण आज सिर्फ एक जरूरत ही नहीं बल्कि विकास और प्रगति का अनिवार्य तत्व है। उक्त उदगार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर बाराबंकी में विशेष आवरण (लिफाफा) व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये। इस विशेष आवरण की थीम थी-महिला किसान उत्पादक कंपनियों सफल संचालन का जश्न। 
उक्त कार्यक्रम का आयोजन गैर-लाभ फर्म टेनेजर जिसे पहले एग्रीबिजऩेस सिस्टम्स इंटरनेशनल (एएसआई) के नाम से जाना जाता था, ने उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जनपद स्थित मसौली में महिला किसानों के साथ ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 का जश्न मनाने के क्रम में किया। इस अवसर पर चार्ल्स जे हाल, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, एसीडीआई/वीओसीए,  एना बिलिक, प्रेज़ीडेन्ट, टेनेजर और अमित कुमार सिंह, कंट्री रीप्रेज़ेन्टेटिव, टेनेजर इन इण्डिया भी उपस्थित रहे। 
रफ़ी मेमोरियल इन्टर कॉलेज, मसौली, बाराबंकी में 8 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली तमाम महिलाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सभी चारों परियोजनाओं- शुभमिंट, आन्ध्रप्रदेश फार्मर्स रेडीनैस प्रोग्राम, सिड्डीपेट होर्टीकल्चर इम्प्रूवमेन्ट प्रोग्राम और पीनट सस्टेनेबिलिटी इनीशिएटिव- से 400 महिला किसानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महिलाओं को उनके चित्र वाली माई -स्टैम्प प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 





डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने  महिलाओं रूबरू होते हुए कहा कि नारी आज न सिर्फ सशक्त हो रही है, बल्कि लोगों को भी सशक्त बना रही है।  वह न तो सिर्फ कनक-कामिनी है और न ही अबला, इससे परे वह दुष्टों की संहारिणी भी बन कर उभरी है।  नारी सशक्तिकरण के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।   

कार्यक्रम की शुरूआत तेलंगाना में टेनेजर की परियोजना से महिला किसानों द्वारा बाथकम्मा नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। इसके बाद उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में शुभ मिंट प्रोग्राम के तहत स्वयं-सहायता समूहों से महिलाओं ने परफोर्मेन्स दिया। इस मौके पर आन्ध्रप्रदेश एवं गुजरात में संगठन की परियोजनाओं से जुड़ी महिला किसानों ने धिमसा, कोम्मु कोया और डांडिया पर भी डांस परफोर्मेन्स दिए।
इस मौके पर अमित कुमार सिंह, कंट्री रिप्रेज़ेन्टेटिव, टेनेजर इन इण्डिया ने कहा, ”भारत में कृषि महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सकल घरेलू उत्पाद में 17-18 फीसदी योगदान देती है।हालांकि इस योगदान में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, किंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज़्यादातर मामलों में इस योगदान को पहचाना नहीं जाता। टेनेजर में हम अपनी विभिन्न परियोजनाओं में महिला किसानों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पहचान कर उनके सशक्तीकरण के लिए प्रयासरत हैं। आज का यह जश्न देश भर की महिला किसानों के प्रति हमारी ओर से एक सम्मान है। श्री सिंह ने बताया कि टेनेजर एक एसीडीआई/ वीओसीए संबद्ध, अन्तर्राष्ट्रीय गैर-लाभ संगठन है जो आपूर्ति श्रृंखला के सभी लोगों को एक ही मंच पर लाकर ऐसे आर्थिक एवं सामाजिक अवसर पैदा करता है जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकें। हम लोगों और साझेदारों को आपस में जोड़कर साझा बाज़ार की संपूर्ण क्षमताओं के दोहन का प्रयास करते हैं।
बाराबंकी मण्डल के डाक अधीक्षक श्री आनन्द किशोर अवस्थी ने कहा कि भारत में नारी को सदैव पूज्यनीय स्थान दिया गया है।  नारी को समाज में उसका उचित स्थान देकर ही नए आयाम गढ़े जा सकते हैं।  इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रोग्रामों में टेनेजर द्वारा की गई गतिविधियों पर एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। 4 स्टॉल्स केे माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं में किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया गया तथा किसानों के लिए किए गए विभिन्न हस्तक्षेपों पर रोशनी डाली गई।








अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण
नारी आरंभ से ही सृजन,सम्मान और शक्ति की प्रतीक है – डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
सामाजिक व आर्थिक बदलाव की नई कहानियाँ गढ़ रही हैं महिलाएं-डाक निदेशक केके यादव