डाकघरों में अब रेलवे टिकट भी बनवाए जा सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशन या अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार के संचार, रेल, और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 6 जनवरी, 2022 को लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 9147 डाकघरों में इस सुविधा का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रदेश के सभी प्रधान डाकघर और उपडाकघरों के साथ सुदूर गाँवों में स्थित शाखा डाकघर तक के ग्रामीण डाक सेवक रेलवे यात्रियों के लिए ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकेंगे। रेल टिकट बुक करने का सिस्टम IRCTC की मदद से लागू किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के 14,553 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर भी शुरू किए गए।
श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डाक विभाग को नए स्वरूप में सर्विस डिलीवरी को सुनिश्चित करना होगा। महिला स्वयं सहायता समूहों, बुनकरों, आदिवासियों, स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को देश के हर कोने तक पहुंचाने की प्राथमिकता तय होगी। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी। रेलवे के करीब 12 लाख और डाक विभाग के तीन लाख कर्मचारी मिलकर इस प्राथमिकता को पूरा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान संचार मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, झाँसी के डाकघरों में मौजूद ग्राहकों से संवाद भी किया। वाराणसी से सुकन्या समृद्धि योजना धारक छात्रा कुमारी निधि सिंह (कक्षा 5, केंद्रीय विद्यालय, BLW, वाराणसी) ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस पहल की सराहना की। इस पर संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उसकी सराहना करते हुए मन से पढ़ाई करने एवं सुखद भविष्य की कामना की।
संचार मंत्री ने सुकन्या समृद्धि खाता खोले वाली विभिन्न पाँच बालिकाओं को पासबुक भी प्रदान किया। चालू वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश का चार लाखवां सुकन्या समृद्धि खाता खोलने वाली देवरिया की नव्या तिवारी को प्रतीकात्मक पासबुक सौंपी। नव्या ने कहा कि वह इस खाते से एकत्रित राशि से पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनेंगी। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन जौनपुर जिले की सुकन्या खाता धारक आरोही यादव को पासबुक देने के बाद संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने प्यार से कंधे पर बिठाकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री केके सिन्हा, आभार ज्ञापन लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विवेक दक्ष, संचालन सहायक डाक अधीक्षक श्री योगेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्री अशोक बाजपेयी, विधायक द्वय श्री सुरेश कुमार तिवारी और श्री नीरज वोरा, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री, आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा, निदेशक (मुख्यालय) डाक श्री शाहनवाज अख्तर, सतर्कता अधिकारी श्री शशि कुमार उत्तम, लखनऊ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री सुशील तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ श्री केएस वाजपेयी सहित तमाम जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।