Thursday, October 28, 2021

Postmaster General Krishna Kumar Yadav will go on training at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie under 'Mission Karmayogi'

Government of India will provide one week training to senior officers in order to train senior civil servants and to implement the Prime Minister's 'Mission Karmayogi' scheme. For this, the name of Mr. Krishna Kumar Yadav, a senior officer of 2001 batch of Indian Postal Service and Postmaster General of Varanasi Region has also been selected, who will attend Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie for a week from 28 October to 2 November 2021. Along with this training, he will also study 'Global Energy and Climate Policy' from the University of London and 'Leading from the Emerging Future' from the Massachusetts Institute of Technology, America. Senior officers of IAS, IPS and Central Civil Services of 2000 and 2001 batches are participating in this training, being organized under 'The Common Mid-Career Training Program, 2021-Leading to Learn'.

Significantly, on 2 September 2020, the 'Mission Karmayogi' scheme was launched by the Government of India under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. 'Mission Karmayogi' aims to prepare Indian Civil Servants for the future by making them more creative, imaginative, proactive, professional, progressive, energetic, competent, transparent and technology-enabled. Through this scheme, where there will be transparency in the system, at the same time, the philosophy of Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayaas can also be realized with the cooperation of civil services and others.


'मिशन कर्मयोगी' के तहत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में ट्रेनिंग पर जायेंगे पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ सिविल सेवकों के प्रशिक्षण एवं प्रधानमंत्री के 'मिशन कर्मयोगी' योजना को मूर्त रूप देने के क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी हेतु भारतीय डाक सेवा के 2001 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का नाम भी चयनित किया गया है, जो लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक एक सप्ताह का प्रशिक्षण लेंगे। इसके साथ ही इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से 'ग्लोबल एनर्जी एंड क्लाइमेट पॉलिसी' और अमेरिका के मेसाच्युएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से 'लीडिंग फ्रॉम दि इमर्जिंग फ्यूचर' विषय पर भी अध्ययन करेंगे। 'दि कॉमन मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम, 2021-लीडिंग टू लर्न' के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में वर्ष 2000 और 2001 बैच के आईएएस, आईपीएस एवं केंद्रीय सिविल सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।

गौरतलब है कि 2 सितंबर 2020 को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'मिशन कर्मयोगी' योजना को मंजूरी दी गई थी। 'मिशन कर्मयोगी' का लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय सिविल सेवकों को अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम बनाकर तैयार करना है। इस योजना के माध्यम से जहाँ प्रणाली में पारदर्शिता आएगी वहीं, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के दर्शन को भी सिविल सेवाओं और अन्य के सहयोग से फलीभूत किया जा सकेगा।









Tuesday, October 26, 2021

Vigilance Awareness Week by Department of Posts : पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई डाककर्मियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर पड़ने वाले सप्ताह में ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य सरकार व समाज के सभी साझेदारों को भ्रष्टाचार जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा वाराणसी में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' (26 अक्टूबर से 1 नवंबर) का वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने शुभारम्भ किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा  और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्बाध रूप से कार्य करने, कार्य से सम्बद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनने, अपने संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने और साथ ही सबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों व हितों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में इस वर्ष की थीम ‘स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ है और डाक विभाग इसे आत्मसात करते हुए सभी मंडलों में मना रहा है। सतर्कता जागरूकता के दौरान लोकहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण (पीआईडीपीआई) के अंतर्गत शिकायतों के विषय में जन जागरूकता के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत डाकघरों में बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं। पीआईडीपीआई  के अंतर्गत केन्द्र सरकार सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और संघ शसित प्रदेशों इत्यादि के कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतें डाकघरों के माध्यम से की जा सकती हैं। इस प्रकार की शिकायतों के लिए शिकायतकर्ता लिफाफे पर पीआईडीपीआई लिखकर सचिव, केन्द्रीय सतर्कता आयोग सतर्कता भवन, ब्लाक-ए जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए नई दिल्ली को सम्बोधित कर सकते हैं। इस दौरान शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। 

सहायक निदेशक (सतर्कता) राम मिलन ने बताया कि सर्तकता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु भ्रष्टाचार निवारक उपायों के सम्बन्ध में कार्यशाला, जनपरिवादों के निस्तारण हेतु विशेष आयोजन, कर्मचारियों हेतु क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता,  तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में ग्राम सभा जागरूकता जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक कृष्ण चन्द्र, सहायक अधीक्षक(सतर्कता) अजय कुमार, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल, मनीष कुमार, शम्भू कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र यादव, अभिलाषा, अजिता सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डाक विभाग में आरम्भ हुआ 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह', डाककर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

डाक विभाग में आरम्भ हुआ 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह', पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई डाककर्मियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा 

Sunday, October 17, 2021

Department of Posts released Special Postal Cover on 100th year celebration of Baranasi Durgotsav Sammilani, Varanasi

Varansi is the city of festivals and celebrations.  From literature-art-culture to religion and spirituality, the activities here have a rich history inside themselves.  The first public fortification of Banaras, 'Baranasi Durgotsav Sammilani' is on the foot of its centenary today. Banarasi Durvotsav Sammilani, Varanasi was started in 1922 AD by Bal- Vridha-Vanita of the then Bang samaj in the midst of the horror of the first world war and the blazing fire of the freedom struggle. This organization has always been commited to make festival fee from the monopoly of the elite class and make it a festival of the common man. Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav given this statement while issuing a Special postal cover (envelope) and special cancellation  on 100 year celebration of 'Baranasi Durgotsav Sammilani' at CM Anglo Bengali Primary School, Pandey haveli Premises on 16th October, 2021.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that 'Baranasi Durgotsav Sammilani' has a rich history of its own. With this effort, through Durgotsav, this institution has preserved and enriched the cultural heritage of Banaras, beyond linguistic and economic differences. Sammilini has always been ready and working in support of the economically weaker section. In such a scenario, the Department of Posts has issued a special cover and special cancellation  on it, highlighting these features.



Mr. Debashisha Dass, president of 'Baranasi Durgotsav Sammilani' expressed his gratitude to the Postal Department for issuing a special cover on this institution. He told that, in July 1922, the name of 'Baranasi Durgotsav Sammilani' was held in a general meeting in the grounds of Bengali Tola High School. At that time, even electricity was not  properly supplied in Banaras. Since then, this institution has given it a new identity in Banaras by taking the initiative for Durga Puja in Banaras.

On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Rajan, Senior Post Master Chandrashekhar Singh Barua, General Secretary of Sammilani Amitabh Bhattacharjee, Swami Bhedatitananda Jee Maharaj, Secretary of Ramakrishna Mission,  Swami Kripakarananda Jee Maharaj, Ramakrishna Mission,Assistant Superintendent Pankaj Srivastava, Suresh Chandra, RK Chauhan, Inderjit Pal, Harishankar Yadav etc. were present.


बाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी के शताब्दी वर्ष समारोह पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण व विरूपण

बनारस त्यौहारों और उत्सवों की नगरी है। साहित्य-कला-संस्कृति से लेकर धर्म और अध्यात्म तक यहाँ की गतिविधियाँ अपने अंदर एक समृद्ध इतिहास को छुपाए हुए हैं। बनारस का प्रथम सार्वजनिक दुर्गोत्सव, 'बाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी' आज अपनी शताब्दी के पादप्रदीप पर है। आजादी के आंदोलन के बीच 1922 में तत्कालीन बंग समाज के बाल-वृद्ध-वनिता द्वारा प्रारम्भ यह संस्था सदैव शारदोत्सव को संभ्रांत वर्ग के एकाधिकार से मुक्त कर सर्वसाधारण का उत्सव बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 16 अक्टूबर, 2021 को सीएम एंग्लो बंगाली प्राइमरी स्कूल, पांडेयहवेली के परिसर में 'बाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी' के शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित समारोह में विशेष आवरण (लिफाफा) एवं  विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किए।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, 'बाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी' का अपना एक समृद्ध इतिहास रहा है। इसी प्रयास से दुर्गोत्सव के माध्यम से भाषागत एवं आर्थिक विभेद से परे इस संस्था ने बनारस की सांस्कृतिक धरोहर को संजोया व समृद्ध किया। सम्मिलनी निरंतर आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग के सहयोग में भी सदैव तत्पर एवं कार्यरत रही है। ऐसे में डाक विभाग ने इन खूबियों को रेखांकित करते हुए इस पर विशेष आवरण व  विरूपण जारी किया है। 

'बाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी' के अध्यक्ष देबाशीष दास ने सम्मिलनी के शताब्दी वर्ष समारोह पर विशेष आवरण जारी करने हेतु डाक विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, जुलाई 1922 में बंगाली टोला हाईस्कूल के मैदान में साधारण सभा में 'बाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी' का नामकरण हुआ था। उस दौर में बनारस में बिजली भी ठीक से चालू नहीं हुई थी। तब से इस संस्था ने बनारस में दुर्गापूजा की परंपरा कायम कर इसे बनारस में नई पहचान दी।  


इस अवसर पर स्वामी भेदतितनन्द जी महाराज, सचिव राम कृष्ण मिशन, स्वामी कृपाकरानंद जी महाराज, वाराणसी पूर्व मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन, सीनियर पोस्ट मास्टर, वाराणसी प्रधान डाकघर चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सम्मिलनी के महासचिव अमिताभ भट्टाचार्जी, सहायक अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र,आरके चौहान, इन्द्रजीत पाल, हरिशंकर यादव सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण एवं सम्मिलनी के पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।





Saturday, October 16, 2021

सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रों की अहमियत बरकरार -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग नवीन सेवाओं और नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी सेवाओं के क्षितिज का निरंतर विस्तार करते हुए नित्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मोबाइल, ईमेल और सोशल मीडिया के इस दौर में भी पत्रों की अपनी अहमियत है। आज भी तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज - सरकारी व कोर्ट संबंधी पत्रों के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, विभिन्न बैंकों की चेक बुक व एटीएम कार्ड डाकघरों से ही भेजे जाते हैं। 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' के अंतर्गत 'मेल दिवस' पर आयोजित 'ग्राहक सम्मेलन' को संबोधित करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। 16 अक्टूबर, 2021 को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग को स्पीड पोस्ट सेवा में सर्वाधिक बिजनेस देने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडलीय कार्यालय, भेलूपुर, फर्स्ट फॉरेन सर्विस और क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय, पहड़िया को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव  ने कहा कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है। इसमें स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, बिजनेस पोस्ट, मीडिया पोस्ट, बिल मेल सर्विस, रिटेल पोस्ट, लॉजिस्टिक्स पोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, ई-पोस्ट, ई-पेमेंट, इत्यादि  प्रमुख हैं। वाराणसी में कैंट प्रधान डाकघर परिसर में इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर की स्थापना के बाद विदेशों में डाक भेजने में भी काफी सहूलियत हुई है। 


श्री यादव ने बताया कि, डाक विभाग ने तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों  को अपनी तरफ आकर्षित किया है। श्री काशी विश्वनाथ सहित तमाम प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद और पवित्र गंगा जल स्पीड पोस्ट से लोगों के पास पहुँच रहे हैं। पार्सल वितरण हेतु नोडल डिलीवरी सेंटर तो ई-कॉमर्स उत्पादों हेतु कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। लेटर बॉक्स से नियमित निकासी हेतु 'नन्यथा' एप और डाक वितरण हेतु पोस्टमैन मोबाइल एप के माध्यम से डाकिया को हाईटेक बनाया गया है। आज डाकिया सिर्फ पत्र ही नहीं लाता, वह चलता-फिरता बैंक बनकर वित्तीय समावेशन में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन, डाक अधीक्षक श्री संजय वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह  बरुआ, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर मुक्ता, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, आरके चौहान, निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, इन्द्रजीत पाल, शशिकांत कन्नौजिया सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।













डाकघरों में लोगों की सुविधा हेतु तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रों की अहमियत बरकरार -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

राष्ट्रीय डाक सप्ताह में मेल दिवस पर उत्कृष्ट ग्राहकों का हुआ सम्मान, पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने किया सम्मानित


Letters have their own importance in the age of social media - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts is constantly expanding the horizon of its services with new services and new technology, continuously reaching the last person of the society. Even in this age of mobile, email and social media, letters have their own importance. Even today all the important documents - Aadhar card, passport, driving license, voter ID card, PAN card, cheque book of various banks and ATM card are sent from Post Offices along with Government and court related letters. Addressing the 'Customer Meet' organized on 'Mail Day' under 'National Postal Week', the Postmaster General of Varanasi Region, Mr. Krishna Kumar Yadav made the above remarks. During this, Life Insurance Corporation of India, Divisional Office, Bhelupur, First Foreign Service and Regional Employees Provident Fund Office, Pahariya were also honored by Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav for giving maximum business in Speed Post service to the Postal Department.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts is running different types of schemes to cater the different business groups. These include Speed Post, Business Parcel, Business Post, Media Post, Bill Mail Service, Retail Post, Logistics Post, Direct Post, E-Post, E-payment, etc. After the establishment of International Business Center in Cantt Head Post Office Complex in Varanasi, sending mail abroad has also become much easier.

Mr. Yadav said that the Department of Posts has attracted the customers by introducing many customer friendly services. Prasad from many famous temples including Shri Kashi Vishwanath and pious Ganga water bottles are reaching at the door step by Speed Post. Nodal delivery center for parcel delivery and cash on delivery facility is being provided for e-commerce products. Postman has been made hi-tech through 'Nanyatha' app for regular clearance of letters from letter box and Postman mobile app for delivery of mails. In present scenario the postman not only brings the letters but also playing an important role in financial inclusion by becoming a mobile bank.

 On this occasion, Varanasi East Division Senior Superintendent of Post Office Rajan, Superintendent of Posts Shri Sanjay Verma, Assistant Director Ram Milan, Senior Postmaster Chandrashekhar Singh Barua, India Post Payment Bank Manager Mukta, Assistant Superintendent Ajay Kumar, RK Chauhan, Inspector Shrikant Pal, VN Dwivedi, Shashikant Kannaujia, Indrajit Pal Including all the officials and representatives of various institutions participated.






Many customer friendly services for the convenience of the people in the Post Offices - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

The importance of letters remains intact even in the age of social media - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Top customers honored on Mails Day in National Postal Week by Postmaster General KK Yadav


Thursday, October 14, 2021

Department of Posts issued special cover and cancellation on five GI products of Varanasi

Various programs were  organized by the Department of Posts on 'Philately Day' on 13th October, 2021 under 'National Postal Day'. Programs like Design a Stamp, Quiz, Philatelic Workshop were organized for children on this occasion at Varanasi Head Post Office. A postage stamp exhibition based on 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' was also organized.

On this occasion, Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region and GI Expert Padma Shri Awardee Dr. Rajnikant issued special cover and cancellation on five GI products related to Varanasi – Banaras Gulabi Meenakari Craft, Varanasi Soft Stone Jali Work, Varanasi Wooden Lacquerware & Toys, Banaras Metal Repousse Craft and Varanasi Glass Beads.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that this would encourage people associated with GI products of Varanasi. These GI products related to traditional handicrafts, handlooms and other household products will be able to make their branding at the global level by realizing the concept of Atma Nirbhar Bharat. Through these special covers, the workmanship and culture of Banaras will be spread in the country and abroad. Postmaster General Mr. Yadav said that recently, Shri Narendra Modi, the Member of Parliament from Varanasi and the Prime Minister of the country, had also presented a chess made of Gulabi Meenakari of Banaras to the Vice President of America, Kamala Harris, during his visit to America. The Prime Minister has also presented products based on GI products of Varanasi to other Heads of State. This has given these products a new global identity.

GI expert Padma Shri Dr. Rajni kant appreciated this initiative of the Department of Posts and said that this would give a new identity to the GI products of Varanasi. GI products may be delivered through Post Offices in Country and abroad. The GI tagged products of Varanasi have a unique identity across the world and this art has been preserved by the artisans here for centuries. In Uttar Pradesh, 17 out of 34 GI products are from Varanasi and its adjoining districts, to which livelihood of many people is also linked. The way the Prime Minister himself has taken the initiative to promote GI products, it is getting new dimensions through local to Global.

On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices, Varanasi East Division, Mr Rajan, Superintendent Post Offices Varanasi West Division, Mr Sanjay Verma, Senior Postmaster Varanasi Head Post Office Chandrashekhar Singh Barua, Assistant Superintendent Post Offices Pankaj Srivastava, Suresh Chandra, RK Chauhan, Inderjit Pal, Harishankar Yadav and other employees of the Postal department were also present.