Tuesday, December 22, 2020

वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक हुआ 5 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग द्वारा नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों  में  19 दिसम्बर, दिन शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान एक दिन में ही लगभग चार हजार लोगों का आधार नामांकन और अपडेशन किया गया। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में चला, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा।लोगों की भीड़ के चलते अधिकतर डाकघरों में देर शाम तक आधार का कार्य हुआ, ताकि लोगों को निराश न लौटना पड़े। कई डाकघर जहाँ पर ज्यादा लम्बी कतार थी और किन्हीं कारणोंवश किसी का आधार नामांकन या संशोधन का कार्य नहीं हो सका, उनका अगले कार्यदिन में प्राथमिकता के आधार पर आधार का कार्य किया जाएगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 5 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख 80 हज़ार लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार पूर्णतया नि:शुल्क बनाया जाता है।  डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क देना होता हैI यह अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चला।






डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान में मात्र एक दिन में  चार हजार लोगों का आधार नामांकन व अपडेशन का हुआ कार्य

वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक हुआ 5 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन  - पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव

Friday, December 18, 2020

Aadhaar Enrollment & Updation drive in Post Offices of Varanasi Region

नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 19 दिसम्बर, दिन शनिवार को डाकघरो में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 5 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है।  डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI यह अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चलाया जायेगाI

प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी (पूर्वी) मंडल श्री सुमीत कुमार गाट एवं डाक अधीक्षक वाराणसी (पश्चिमी) मंडल श्री राम मिलन ने बताया कि  वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अनई, अस्सी, कठिराओं, कबीरचौरा, कमच्छा, काशी, काशी विद्यापीठ, गंगापुर, गायघाट, चेतगंज, चोलापुर, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, बडागांव, बाबतपुर, भेलुपुरा, मदनपुरा, महमूरगंज, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, रामनगर, लंका, शिवपुर, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, सारनाथ, सिन्धौरा, सुरियावा, हरहुआ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।







डाक विभाग द्वारा 19 दिसंबर को नया आधार बनाने व संशोधन के लिए  विशेष अभियान

वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों में आधार के लिए 19 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान- पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव

Thursday, December 17, 2020

डाक विभाग का महाअभियान : वाराणसी परिक्षेत्र में एक दिन में 10 हजार लोगों को घर बैठे उनके बैंक खातों से किया 1.85 करोड़ रूपये का भुगतान

कोरोना और ठण्ड के मौसम में लोगों को घर बैठे उनके दरवाजे पर पैसे निकालने की सुविधा देने के क्रम में डाक विभाग ने वाराणसी परिक्षेत्र  में 16  दिसंबर  को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (Aadhar Enabled Payment System)  का महाअभियान चलाकर एक दिन में लगभग दस हजार लोगों को लाभान्वित किया। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक ऑनस्पॉट 1.85 करोड़ रूपये  की राशि लोगों को उनके बैंक खातों से निकालकर प्रदान की गई। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। कोरोना विपदा और ठण्ड के इस दौर में डाक विभाग की इस पहल को काफी सराहना मिल रही है।

वाराणसी परिक्षेत्र के  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से डाक विभाग डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर किसी भी बैंक खाते से पैसा निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम भी घर बैठे लोग अब डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि कोरोना के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 6.65 लाख लोगों को 1अरब 92  करोड़ रुपये की राशि उनके  बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया द्वारा प्रदान की जा चुकी है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav) ने कहा कि, असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है। कोरोना महामारी के इस दौर में डाककर्मी सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए समर्पण भाव के साथ कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।





डाक विभाग की कोरोना और ठण्ड के बीच वाराणसी में अनूठी पहल : घर बैठे किसी भी बैंक के खाते से रूपये निकालने की दे रहा सुविधा

डाक विभाग का महाअभियान : वाराणसी परिक्षेत्र में एक दिन में 10 हजार लोगों को घर बैठे उनके बैंक खातों से किया 1.85 करोड़ रूपये का भुगतान

रसोई से लेकर दुकान व खेत तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक ऑनस्पॉट पैसे निकालने की सुविधा दे रहा डाक विभाग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Wednesday, December 16, 2020

DakPay : Digital Payment app launched by India Post Payments Bank with Department of Posts

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank- IPPB) ने डाक विभाग (Department of Posts-DoP) के साथ मिलकर लोगों को बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 दिसंबर, 2020 को डिजिटल पेमेंट ऐप डाक पे (DakPay) लॉन्च किया। संचार मंत्रालय ने DakPay ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि यह ऐप देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक डिजिटल फाइनेंशियल सेवाएं मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है। इस ऐप से यूपीआई (UPI) को जोड़ा गया है, जिससे गूगल पे, फोन पे और अन्य पेमेंट ऐप की तरह ही डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

‘डाक पे’ एक डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन  डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। यह एप्लीकेशन  देश भर में विश्वसनीय पोस्टल नेटवर्क के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेगा।

यह एप्लीकेशन समाज के विभिन्न वर्गों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग आसानी से पैसे ट्रांसफर और प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे पोस्टमैन की मदद से इस एप्प पर पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।

DakPay की 10 खास बातें

1. DakPay से यूजर डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT), QR कोड को स्कैन करके, वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI के जरिये डिटिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

2. यह ऐप बायोमेट्रिक्स की मदद से कैशलेस इकोसिस्सटम बनाने में मदद करेगा। इसकी मदद से यूजर बैंकिंग सेवाओं और यूटिलिटी पेमेंट सर्विस का लाभ ले सकेंगे।

3. इस ऐप के जरिये यूजर्स को बैंकिंग और पोस्टल प्रोडक्ट्स सर्विसेज ऑनलाइन मिलेंगी, साथ ही इससे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विस अपने घर पर पा सकेंगे।

4. इस ऐप से बचत खाते को जोड़ा जा सकता है। इसके तहत रेगुलर, डिजिटल, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा के लिए यूपीआई को जोड़ा गया है। इसके जरिये घर बैठे बैंक से जुड़े सारे काम हो जाएंगे।

5. इसकी ऐप से किसी भी बैंक खाते से रुपये IPPB खाते में भेज सकेंगे। रिक्वेस्ट मनी के माध्यम से किसी अन्य खाताधारक से गूगल पे, फोन पे और अन्य पेमेंट ऐप की तरह रुपये मंगवा सकेंगे।

6. स्कैन और पे के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन सीधे ऐप के माध्यम से की जा सकती है। बाजार में खरीदारी करने पर नकद भुगतान न करके इसके जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

7. इस ऐप में क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे खाते में भुगतान करने की सहूलियत प्रदान की गई है, यह सुविधा कोविड-19 के समय में काफी उपयोगी साबित होगी।

8. हाल ही में IPPB ने पेंशनधारकों के लिए डोरस्टेप DLC सेवा शुरू की है। इस ऐप के जरिये इस सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे।

9. पेंशघारक अब डोरस्टेप DLC सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बेहद मामूली फीस देनी होगी।

10. इस ऐप का मकसद विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की खाई को पाटना है। सरकार का कहना है कि इस ऐप से अंतिम पायदान पर खड़े लोग भी डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Tuesday, December 15, 2020

India Post Payments Bank : Varanasi Region opened 5,000 IPPB Accounts on Campaign day - Postmaster General KK Yadav

डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में कोरोना और ठंड के बीच पहल करते हुए डोर स्टेप बैंकिंग के तहत एक ही दिन में 14 दिसम्बर को 5 हजार से ज्यादा लोगों के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खुलवाए गए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार व मोबाईल नम्बर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 3.18 लाख लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते- फिरते एटीएम बन गए हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बताया कि इसी क्रम में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त डीबीटी राशि या जमा राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए भी 16 दिसम्बर, दिन बुधवार को पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोरोना और ठंड के इस दौर में भी लोग घर बैठे अपने किसी भी बैंक खाते से धनराशि निकाल सकें।








डाक विभाग ने एक दिन में खोले  5 हजार से ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, आपका बैंक आपका द्वार को कर रहा चरितार्थ

डाकिया निभा रहा  चलते-फिरते एटीएम की भूमिका - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

16 दिसम्बर को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से घर बैठे डाकिया द्वारा पाइये किसी भी बैंक खाते से भुगतान


Monday, December 14, 2020

India Post Payments Bank campaign in Varanasi Region by Postmaster General Krishna Kumar Yadav

कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों  के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खुलवाए जाएंगे और लोगों के किसी भी बैंक खाते से ऑन स्पॉट पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों  में 14 दिसंबर को घर बैठे इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने और 16 अक्टूबर को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर  और बलिया जनपदों में यह विशेष अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए  चलेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 14 दिसंबर को इस अभियान के दौरान लोगों को ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व नंबर मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसी क्रम में 16 दिसंबर को लोगों को उनके दरवाजे पर ही किसी भी बैंक खाते से राशि निकालने की सुविधा दी जायेगी। डाकियों व ग्रामीण डाक सेवक के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाल सकता है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक साढ़े छः लाख से अधिक लोगों को लगभग 1 अरब 92 करोड़ रुपये की राशि उनके  बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा प्रदान की जा चुकी है। साथ ही, वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक करीब 3.13 लाख लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे  इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, जनधन योजना, दिव्यांग पेंशन, मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला, मनरेगा, पीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि की धनराशि कोर बैंकिंग सिस्टम की सहायता से लोगों के बैंक खातों में सीधे पहुँच रही है, परन्तु कई बार नजदीक में किसी बैंक की ब्रांच, एटीएम अथवा कोई अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध न होने के चलते लोग नकद राशि नहीं निकाल पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है।

श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, इसी क्रम में  डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए भी विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर व डाकघरों में वृहद अभियान चलाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में 36 लाख से अधिक खाते संचालित हैं और 1.73 लाख पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं।








डाक विभाग देगा लोगों को घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने व किसी भी बैंक से पैसे निकालने की सुविधा- पोस्टमास्टर जनरल केके यादव

डाक विभाग 14 दिसम्बर को  इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने और 16 को एईपीएस का चलाएगा अभियान

Friday, December 11, 2020

केंद्रीय संचार व शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद भेंटकर किया स्वागत

भारत सरकार के संचार, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे के वाराणसी आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डाक विभाग, टेलीकॉम एवं बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।  इस दौरान राज्य मंत्री श्री धोत्रे ने वाराणसी में चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा भी लिया और यहाँ से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। 


वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने भारत सरकार के संचार, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे को इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद भी भेंट किया। गौरतलब है कि डाक विभाग, वाराणसी द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से पूरे देश भर में कहीं भी श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद भेजने की सुविधा है। 







इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल इलाहाबाद परिक्षेत्र  श्री सुवेन्दु स्वाइन, महाप्रबंधक बीएसएनएल वाराणसी  श्री केपी सिंह, उप महानिदेशक टेलीकॉम श्री महिधर पन्त, प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल श्री सुमीत कुमार गाट, डाक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल श्री राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, पीसी तिवारी, पंकज कुमार मौर्य, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी  उपस्थित रहे।










केंद्रीय संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे का वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद भेंटकर हुआ स्वागत

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने भेंट किया श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद

Postmaster General, Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav presented Kashi Vishwanath Prasad to Shri Sanjay Dhotre, Hon'ble Union Minister of State for Education, Communications and Electronics & Information Technology, Government of India.