भारत सरकार के संचार, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे के वाराणसी आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डाक विभाग, टेलीकॉम एवं बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री श्री धोत्रे ने वाराणसी में चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा भी लिया और यहाँ से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने भारत सरकार के संचार, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे को इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद भी भेंट किया। गौरतलब है कि डाक विभाग, वाराणसी द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से पूरे देश भर में कहीं भी श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद भेजने की सुविधा है।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल इलाहाबाद परिक्षेत्र श्री सुवेन्दु स्वाइन, महाप्रबंधक बीएसएनएल वाराणसी श्री केपी सिंह, उप महानिदेशक टेलीकॉम श्री महिधर पन्त, प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल श्री सुमीत कुमार गाट, डाक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल श्री राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, पीसी तिवारी, पंकज कुमार मौर्य, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment