Sunday, July 31, 2022

Department of Posts organized Daak Mela at Chandauli, inaugurated by Postmaster General Krishna Kumar Yadav

वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने चन्दौली में आयोजित डाक मेले में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।  इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विभिन्न लाभार्थियों को पासबुक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आमजन में डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। चन्दौली जिले में अब तक 1.32 लाख बचत खाते, 38 हजार आईपीपीबी खाते और 11 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। 79 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, 30 गाँवों को सम्पूर्ण बीमा ग्राम एवं 6 गाँवों को 5 स्टार ग्राम बनाया जा चुका है। जिले के प्रत्येक व्यक्ति को डाकघर की सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके लिए चन्दौली में 16 नए शाखा डाकघर खोले गए हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम से लिया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं। 

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री राजन ने कहा कि विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु डाक विभाग द्वारा तमाम पहल की जा रही है।

चन्दौली उपमंडल के डाक निरीक्षक श्री सर्वेश सिंह ने बताया कि डाक मेले के दौरान 1,400 से ज्यादा डाकघर बचत बैंक खाते और 300 बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। डाक मेले में 125 व्यक्तियों ने डाक जीवन बीमा /ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी को लिया है एवं 215 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराया।

इस कार्यक्रम में प्रवर डाक अधीक्षक राजन, ग्राम प्रधान जगदीश सराय प्रमोद पासवान, ग्राम प्रधान मदधुपुर ओम प्रकाश, ग्राम प्रधान धुरिकोट राम आसरे राम, ग्राम प्रधान बिसौरी सुषमा देवी, ग्राम प्रधान बिछिया कला छोटेलाल पासवान, सहायक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार चौधरी, दिलीप सिंह यादव, निरीक्षक डाकघर रमेश यादव, सर्वेश सिंह, श्रीकान्त पाल, मैनेजर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक चन्दौली शाखा अमित कुमार सिंह सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।

चंदौली में खुले 16 नए डाकघर - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि चंदौली जिले में डाक सेवाओं के विस्तार के क्रम में केशर, लौआरीकला,  गढवा, बरबसपुर, देवरा, नर्वदापुर, चैम्बरबांध, देवदत्तपुर, ताहिरपुर, जरहर, मजीदहा, नेगुरा, रैय्या, सुल्तानपुर, हथियानी तथा तेजोपुर में 16 नए शाखा डाकघर खोले गए हैं।






Saturday, July 30, 2022

Waterproof Designer Envelopes for sending Rakhi by Postal Department, cost only ₹ 10

Rakshabandhan festival, a symbol of brother-sister love, will be celebrated on 11th August and for this the Postal Department has already started preparations. Postmaster General of Varanasi Region, Shri Krishna Kumar Yadav released specially made colorful designer waterproof Rakhi envelopes in a function organized at Varanasi Cantt. Head Post Office. These special Rakhi envelopes will now be available for sale in the Post offices of Varanasi, Bhadohi, Chandauli, Jaunpur, Ghazipur and Ballia districts under Varanasi Region.

Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav informed that these designer Rakhi envelopes are waterproof and strong from the point of view of security, so that even in rainy season the Rakhi sent by sisters can reach the distant brothers safely. The cost of these 11 cm X 22 cm size Rakhi envelopes is ₹ 10 only which is in addition to the postage charges. Rakhi envelope in English with the logo of India Post and Rakshabandhan design on the upper left side of the waterproof envelope and 'Happy Rakhi' written on the lower right side. On the back of the Rakhi envelope, the logo of Amrit Mahotsav of Independence and Beti Bachao, Beti Padhao is also inscribed. Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that being colorful and specially designed; it would save time in segregating them from other mails and would also help in getting them delivered before Rakshabandhan festival.

Senior Superintendent of Post offices, Varanasi Shri Rajan and Superintendent of Post offices Shri PC Tiwari informed that Rakhi envelopes are available in Varanasi Head Post Office,  Cantt Head Post Office and also in other Sub Post offices named Hindu Vishwavidyalaya, Lanka, Sarnath, Pt. Deen Dayal Upadhyaya Nagar, Varanasi City, Chandauli MDG, DLW, Shivpur, Kamachha, Kashi Vidyapeeth, Sampurnanand Sanskrit University, Gyanpur, Bhadohi, Bhelupur, Rajatalab, Sewapuri, Cholapur, Kabirchaura, Bengali Tola, Kashi R.S., Mahamandal, Sakaldiha, Dhanapur, Chakia, Cholapur, Chaubepur, Ramnagar, Mangari, Also available at Manduwadih, Gopiganj, Aurai, Maharajganj, Baragaon  Post Offices of Varanasi East & West Division.


 


Postmaster General Krishna Kumar Yadav released waterproof designer Rakhi envelopes for sale  from Post offices

Waterproof Designer Envelopes for sending Rakhi by Postal Department, cost only ₹ 10

Now sisters will be able to send Rakhi by Post in a waterproof designer envelope

Munshi Premchand Lamhi Mahotsav : समाज की विसंगतियों पर सदैव कलम चलाई मुंशी प्रेमचंद ने - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

मुंशी प्रेमचंद एक साहित्यकार, पत्रकार और अध्यापक के साथ ही आदर्शोन्मुखी व्यक्तित्व के धनी थे। एक पत्रकार को कभी भी पक्षकार नहीं होना चाहिए, उसे अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। प्रेमचन्द ने अपने को किसी वाद से जोड़ने की बजाय तत्कालीन समाज में व्याप्त ज्वलंत मुद्दों से जोड़ा। उनका साहित्य शाश्वत है और यथार्थ के करीब रहकर वह समय से होड़ लेती नजर आती हैं। उक्त उद्गार चर्चित साहित्यकार एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'मुंशी प्रेमचंद लमही महोत्सव-2022' के क्रम में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में 'प्रेमचंद : अध्यापक और पत्रकार' विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का समाज के अंतिम व्यक्ति से विशेष अनुग्रह था और समाज की विसंगतियों पर उनकी कलम हमेशा चला करती थी। उनकी कहानी, उपन्यासों और पटकथाओं में सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार होता था। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लमही, वाराणसी में जन्मे डाककर्मी के पुत्र मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य की नई इबारत  लिखी। आज भी तमाम साहित्यकार व शोधार्थी लमही में उनकी जन्मस्थली की यात्रा कर प्रेरणा पाते हैं।




इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रणय कृष्ण ने बतौर मुख्य अतिथि एक अध्यापक और पत्रकार के रूप में प्रेमचंद की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने प्रेमचंद के जीवन की कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बलिराज पांडेय ने कहा कि प्रेमचंद जाति धर्म और आर्थिक विषमता की गाँठों को तोड़ना चाहते थे। संगोष्ठी में प्रो. बसंत त्रिपाठी, प्रो. सुरेन्द्र प्रताप, प्रो नीरज खरे, डॉ. रविनन्दन सिंह ने विचार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के वाराणसी प्रभारी डॉ. आर एस चौहान ने कहा कि जन-जन तक प्रेमचंद पहुंचे इसके लिए यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर इस विचार गोष्ठी का लाइव प्रसार किया जा रहा है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि प्रेमचंद न सिर्फ एक साहित्यकार बल्कि एक कुशल पत्रकार भी थे। विषय प्रवर्तन करते हुए काशी विद्यापीठ हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. निरंजन सहाय ने कहा कि शिक्षक असाधारण होता है। प्रेमचंद एक असाधारण शिक्षक थे। प्रेमचंद के बहुत सारे आयाम है, जिस पर प्रकाश डालने की जरूरत है। प्रेमचंद को केवल साहित्यकार ही नहीं बल्कि अध्यापक के रूप में भी उनकी जीवनी को पढ़ा जाना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो अनुराग कुमार ने कहा कि प्रेमचंद ने कभी भी अपनी लेखनी से समझौता नहीं किया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों और समसामयिक मुद्दों को अपनी लेखनी के केन्द्र में रखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति ने किया।








आदर्शोन्मुखी व्यक्तित्व के धनी थे मुंशी प्रेमचंद - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

समाज की विसंगतियों पर सदैव कलम चलाई मुंशी प्रेमचंद ने - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

' मुंशी प्रेमचंद लमही महोत्सव-2022' के क्रम में संस्कृति विभाग, उ.प्र. और काशी विद्यापीठ की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में डाक से राखी भेज सकेंगी बहनें, डाकघरों से बिक्री

इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफे कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किए। अब वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन - वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया जिले के डाकघरों में बिक्री के लिए ये उपलब्ध होंगे।
                                                                              

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। 11 सेमी X 22 से.मी. आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य  ₹ 10  मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ 'हैप्पी राखी'  लिखा गया है। राखी लिफाफे के पीछे आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी अंकित है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत  होगी। 

प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव और डाक अधीक्षक श्री पीसी तिवारी ने बताया कि राखी लिफाफा प्रधान डाकघर वाराणसी व वाराणसी कैंट सहित हिन्दू विश्वविद्यालय, लंका, सारनाथ, पं. दीन दयाल उपाध्यायनगर, वाराणसी सिटी, चंदौली मुख्य डाकघर, डी.एल.डब्लू, शिवपुर, कमच्छा, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, ज्ञानपुर, भदोही, भेलूपुर, राजातालाब, सेवापुरी, चोलापुर, कबीरचौरा, बंगाली टोला, काशी आर.एस., महामंडल,  सकलडीहा, धानापुर, चकिया, चोलापुर, चौबेपुर, रामनगर, मंगारी, मंडुवाडीह, गोपीगंज, औराई, महराजगंज, बड़ागांव, डाकघरों में भी उपलब्ध है।        






पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जारी किए वाटरप्रूफ डिजायनर राखी लिफाफे, डाकघरों से शुरू होगी बिक्री

पहल : डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे, मूल्य मात्र ₹10

अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में डाक से राखी भेज सकेंगी बहनें

Thursday, July 28, 2022

वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग निभा रहा अहम भूमिका - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने ज्ञानपुर में 27 जुलाई, 2022 को आयोजित डाक मेले में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।  इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विभिन्न लाभार्थियों को पासबुक एवं पॉलिसी बॉन्ड का वितरण किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आमजन में डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। भदोही जिले में अब तक 2.60 लाख बचत खाते, 21 हजार आईपीपीबी खाते और 16 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। 27 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, 9 गाँवों को सम्पूर्ण बीमा ग्राम एवं 3 गाँवों को 5 स्टार ग्राम बनाया जा चुका है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत आरंभ 'सुकन्या समृद्धि योजना' बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम से लिया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं।

वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री पीसी तिवारी ने कहा कि विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु डाक विभाग द्वारा पहल की जा रही है।

ज्ञानपुर उपमंडल के डाक निरीक्षक श्री अखण्ड प्रताप गोस्वामी ने बताया कि डाक मेले के दौरान 1,350 से ज्यादा डाकघर बचत बैंक खाते और 250 बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। डाक मेले में 3.15 लाख का डाक जीवन बीमा प्रीमियम जमा किया गया है एवं 300 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराया।

इस कार्यक्रम में डाकघर अधीक्षक, वाराणसी (पश्चिम) मण्डल पी. सी. तिवारी, ग्राम प्रधान रामापुर ज्ञानपुर रीता देवी, सभासद मोहम्मद अबरार,  निरीक्षक डाकघर अखण्ड प्रताप गोस्वामी, श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर ज्ञानपुर उपडाकघर मुकेश श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ज्ञानपुर निकेश कुमार पाण्डेय सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।    



Friday, July 22, 2022

Post Offices have become multi-functional, hi-tech : Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts is not only associated with letters and money orders, but also the post offices have been made multi-purpose by providing various type of the services under one roof. All the facilities like savings, insurance, Aadhaar, Passport, Common Service Centre, India Post Payments Bank, Kashi Vishwanath Prasad and sale of Gangajal are available in the Post offices. The said statement was expressed by Postmaster General, Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav, as the chief guest during his address at the Mega mela of Postal services organized by Varanasi (East) Postal Division at Sarnath, Varanasi. During this, the Postmaster General also interacted with various Gram Pradhans and citizens.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that even today Post office savings schemes are more popular and people are making safe investments in them from generation to generation. So far 28.70 lakh savings accounts, 5.21 lakh IPPB accounts and 2.55 lakh Sukanya Samriddhi accounts have been opened in Varanasi region till now. 686 villages have been made Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram. Underlining the leading role of the Postal department as a valuable tool for the safe future of girls and women empowerment, he said that for their bright future, they need to be strengthened financially and socially from now on. To make it, 'Sukanya Samriddhi Yojana' launched by Prime Minister Shri Narendra Modi under 'Beti Bachao, Beti Padhao' is playing an important role.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav further told that Postman and Gramin Dak Sevaks are working as a mobile bank through India Post Payments Bank. Now no one needs to go to the bank or ATM to withdraw the DBT amount receiving in their bank accounts or amount lying in their bank accounts, but all beneficiaries or bank account holders can withdraw money from their Aadhar linked bank account through postman sitting at home. The benefit of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana can also be availed through postman. Aadhaar is necessary to take advantage of various schemes of the government, so now the mobile number linked to Aadhaar can also be updated in Aadhaar through the postman at door steps. Shri Yadav expressed that common people do not have to wander here and there for various services and all services are made available in Post offices under one roof. For this now 73 services of central and different state governments are being catered through Common Service Center established in Post offices.

Senior Superintendent of Post Office, Varanasi East Division, Mr. Rajan said that the Department of Posts is taking initiative to make people aware about various postal schemes. More than 2,000 post office savings bank accounts and ' Sukanya Samriddhi accounts of 500 girl Childs were opened during the Daak mela. A maximum of 1.5 lakh rupees can be deposited in a financial year in the Sukanya Samriddhi account to be opened in just Rs 250. Up to 50% of the deposit amount can also be withdrawn after the girl child attains the age of 18 years or has passed class 10th. The maturity period of the account is 21 years from the date of account opening, however it can be closed at the time of marriage after the girl child attains the age of 18 years.

Senior superintendent of Post office Rajan Rao, Gram Pradhan Ashapur Santosh Pandey, Gram Pradhan Himanpur Ghanshyam Patel, Gram Pradhan Singhpur Shyam Prakash, Gram Pradhan Bariasanpur Devraj Patel, Assistant Superintendent Surendra Kumar Chaudhary, Dilip Singh Yadav, Inspector Posts Ramesh Yadav, Sarvesh Singh, Shrikant Pal, Postmaster Sarnath Sub Post Office Ramratan Pandey, Postal Assistant Shriprakash Gupta, Kulbhushan Tiwari, Nitin Pandey and other local public representatives, employees and public participated.




Various type of services  available under one roof in Post offices - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Sukanya Samriddhi Yojana is playing an important role in the empowerment of the girl child

Postmaster General Krishna Kumar Yadav inaugurated the Daak Mela in Sarnath


Thursday, July 21, 2022

India Post Payments Bank playing an important role to bring digital banking at doorsteps - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

India Post Payments Bank established as an undertaking of the Department of Posts has made a new identity in a short span of time. It has played an important role in the field of financial inclusion and to cater digital banking services even in rural areas. Many social welfare schemes of the Central and State Government are being delivered through this up to the last mile of the society. Department of Posts is committed for improving the lives of citizens who do not have an easy access to insurance and other financial services. It was expressed by the Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region while inaugurating the Regional Meet of the Department of Posts and India Post Payments Bank at Varanasi. On this occasion excellent performers for IPPB were also felicitated by Postmaster General.



Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that in present scenario  postman and Gramin Dak Sevaks are functioning as mobile banks due to being equipped with micro-ATM of IPPB. Many services like Aadhaar enrolment of children, updation of mobile number in Aadhaar, digital life certificate, DBT, bill payment, AEPS, insurance of vehicles, health insurance, accidental insurance, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, etc. are being provided at door steps through postman. IPPB account holders can also deposit online in other schemes of Post office like Sukanya Samriddhi Yojana, RD, PPF, Postal Life Insurance.

On this occasion, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav also launched the sale of Bajaj Allianz Life Smart Protect Goal and Bajaj Allianz Life Guaranteed Pension Goal in partnership with India Post Payments Bank. Bajaj Allianz Life Smart Protect Goal is a comprehensive and value-added term insurance product designed to provide immediate financial support to a family in the event of the untimely death of the head earner of the household. Bajaj Allianz Life Guaranteed Pension Goal is an annuity insurance plan which aims to meet the post retirement expenses of the individual as it provides guaranteed and assured regular income till his/her survival.




Mr. Vikas Dahal, AGM, IPPB said that through the wide and strong network of Department of Posts, we are committed to provide comprehensive financial solutions to our customers.

Zonal Manager, Bajaj Allianz Life Insurance Corporation said that this partnership marks a new milestone for us as we are the first life insurer to offer value -packed products to customers through the wide network of IPPB and Department of Posts.

On this occasion Postal Superintendent of all Divisions, IPPB Managers  were present along with SSPOs Rajan Rao, IPPB Chief Manager Mukesh Mishra, Senior Manager Sublesh Singh and others.