Sunday, July 31, 2022

Department of Posts organized Daak Mela at Chandauli, inaugurated by Postmaster General Krishna Kumar Yadav

वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने चन्दौली में आयोजित डाक मेले में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।  इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विभिन्न लाभार्थियों को पासबुक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आमजन में डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। चन्दौली जिले में अब तक 1.32 लाख बचत खाते, 38 हजार आईपीपीबी खाते और 11 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। 79 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, 30 गाँवों को सम्पूर्ण बीमा ग्राम एवं 6 गाँवों को 5 स्टार ग्राम बनाया जा चुका है। जिले के प्रत्येक व्यक्ति को डाकघर की सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके लिए चन्दौली में 16 नए शाखा डाकघर खोले गए हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम से लिया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं। 

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री राजन ने कहा कि विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु डाक विभाग द्वारा तमाम पहल की जा रही है।

चन्दौली उपमंडल के डाक निरीक्षक श्री सर्वेश सिंह ने बताया कि डाक मेले के दौरान 1,400 से ज्यादा डाकघर बचत बैंक खाते और 300 बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। डाक मेले में 125 व्यक्तियों ने डाक जीवन बीमा /ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी को लिया है एवं 215 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराया।

इस कार्यक्रम में प्रवर डाक अधीक्षक राजन, ग्राम प्रधान जगदीश सराय प्रमोद पासवान, ग्राम प्रधान मदधुपुर ओम प्रकाश, ग्राम प्रधान धुरिकोट राम आसरे राम, ग्राम प्रधान बिसौरी सुषमा देवी, ग्राम प्रधान बिछिया कला छोटेलाल पासवान, सहायक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार चौधरी, दिलीप सिंह यादव, निरीक्षक डाकघर रमेश यादव, सर्वेश सिंह, श्रीकान्त पाल, मैनेजर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक चन्दौली शाखा अमित कुमार सिंह सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।

चंदौली में खुले 16 नए डाकघर - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि चंदौली जिले में डाक सेवाओं के विस्तार के क्रम में केशर, लौआरीकला,  गढवा, बरबसपुर, देवरा, नर्वदापुर, चैम्बरबांध, देवदत्तपुर, ताहिरपुर, जरहर, मजीदहा, नेगुरा, रैय्या, सुल्तानपुर, हथियानी तथा तेजोपुर में 16 नए शाखा डाकघर खोले गए हैं।






No comments: