Monday, January 27, 2020

Lucknow GPO में डाक निदेशक केके यादव ने किया गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

डाक विभाग द्वारा लखनऊ जीपीओ  में 26  जनवरी, 2020  को 71 वां  गणतंत्र  दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के आरम्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए। जीपीओ के कर्मचारियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर भी लोगों को प्रेरित किया।  



इस अवसर पर अपने संबोधन में डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। आज के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए  हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन  तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा।

इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आर. एन. यादव ने कहा कि डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान बृज  किशोर शुक्ल और बीनू मौर्या ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर राम बिलास , सहायक निदेशक एपी अस्थाना,  सहायक डाक अधीक्षक धर्मेन्द्र मिश्र, बीपी सिंह, डाक निरीक्षक सचिन कुमार,  विनय श्रीवास्तव, आनंद कुमार, विनोद सिंह, गोपाल गुप्ता  सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारीगण, कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे।

Sunday, January 26, 2020

Lucknow GPO : General Post Office, Hazratganj illuminated on the eve of Republic Day

71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ जीपीओ रंगीन रोशनी में नहाया नजर आया। रंग-बिरंगी लड़ियों से जीपीओ को सजाया गया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ जीपीओ  ऐतिहासिक होने के साथ-साथ राजधानी के चुनिन्दा हेरिटेज भवनों में शामिल है। हजरतगंज के हृदयस्थल में राजभवन और विधान सभा भवन के बगल में स्थित लखनऊ जीपीओ स्वतंत्रता आंदोलन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं का यह गवाह रहा है। यहीं पर काकोरी कांड की सुनवाई हुई थी।
डाक निदेशक श्री केके यादव ने बताया कि एक जमाने में यहाँ अंग्रेजों का रिंग थियेटर हुआ करता था, 1929 से 1932 के दौरान  वर्तमान जीपीओ भवन अस्तित्व में आया। इसके समक्ष स्थित जीपीओ पार्क आज भी राजधानी में तमाम राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बिन्दु है।












हेरिटेज भवन होने के साथ-साथ आजादी की कई घटनाओं का गवाह रहा है लखनऊ जीपीओ - डाक निदेशक केके यादव



गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Republic Day.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳



Saturday, January 25, 2020

Chief Postmaster General, Uttar Pradesh dedicated the new building of Aliganj Extension Post Office, Lucknow

The newly constructed building of Aliganj Extension Post Office was inaugurated by Mr. Kaushlendra Kumar Sinha, Chief Postmaster General, Uttar Pradesh Circle in the gracious presence of Mr. Vinod Kumar Verma, Postmaster General, Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services and Rajeev Umrao on 24th January, 2020. 
Chief Postmaster General Mr. Kaushlendra Kumar Sinha said, the Post office has always been a companion of happiness and sorrow. The establishment of the Aliganj Extension Post office in the departmental building will be convenient for both staff and public. 

Postmaster General, Lucknow HQ Region Mr. VK Verma said that, all the schemes of the Central Government are being executed through Post offices successfully.
Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Lucknow Headquarter Region, said that, apart from general postal services, people will also be able to easily get all new facilities like Aadhaar enrolment/ updation and India Post Payments Bank service in Aliganj Extension Post Office of Capital Lucknow.
Plantation was also done in the campus of Post Office with spreading message of Save tree, Save Environment. 

On this occasion Senior Superintendent of Post Offices, Lucknow Division Alok Ojha Vigilance Officer Shashi Kumar Uttam, Assistant Postmaster General Anand Kumar Singh, Executive Engineer GP Tripathi, Sanjay Singh, Principal of Kendriya Vidyalaya Aliganj Sangeeta Yadav, Deputy Superintendent of Post Offices AB Singh, Assistant Superintendent of Post Offices DD Pandey, Anoop Aggarwal, Rajendra, Sunil Gupta, Ajay Pandey, Inspector of Posts Prabhakar Verma, Deepak Maurya, Sub Postmaster Aliganj Harish Chandra, all officers and employees were present.

अलीगंज विस्तार डाकघर, लखनऊ के नवनिर्मित भवन का चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश ने किया लोकार्पण

अलीगंज विस्तार डाकघर, लखनऊ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव व राजीव उमराव की उपस्थिति में 24 जनवरी, 2020  को किया गया I
चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि डाक घर सदैव से सुख-दुख के साथी रहे हैं। विभागीय भवन में डाकघर की स्थापना से स्टाफ और पब्लिक दोनों के लिए सहूलियत होगी।  
पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि, केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से अग्रणी रूप में लागू किया जा रहा है।

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस नए डाकघर से सामान्य डाक सेवाओं के अलावा आधार नामांकन व अपडेशन, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी तमाम नई सुविधाएँ लोगों को आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। 
इस अवसर पर स्मृतिस्वरूप चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव सहित तमाम अधिकारियों ने पौधरोपण किया। 
इस अवसर पर प्रवर डाकघर अधीक्षक आलोक ओझा, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, सहायक पोस्टमास्टर जनरल आनंद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जीपी त्रिपाठी, अवर अभियंता विद्युत् संजय सिंह, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की प्रधानाचार्य संगीता यादव, डाक उपाधीक्षक एबी सिंह, सहायक अधीक्षक डीडी पाण्डेय, अनूप अग्रवाल, राजेंद्र, सुनील गुप्ता, अजय पांडेय, डाक निरीक्षक प्रभाकर वर्मा, दीपक मौर्या, पोस्टमास्टर अलीगंज हरीश चंद्र  सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेI