Friday, January 24, 2020

Sukanya Samriddhi Yojana : 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर डाक विभाग द्वारा लखनऊ में 'सुकन्या समृद्धि पखवाड़ा' का शुभारम्भ

भारतीय डाक विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के उपलक्ष्य में लखनऊ में "सुकन्या समृद्धि पखवाड़ा" का शुभारम्भ किया गया। लखनऊ में अलीगंज विस्तार डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव व राजीव उमराव की उपस्थिति में 24 जनवरी, 2020 को इसका शुभारम्भ किया गया I इस अवसर पर बच्चियों को सुकन्या खातों की पासबुकें और उपहार देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज, लखनऊ  की बालिकाओं ने भी इसमें अधिकाधिक भागीदारी की।  

 इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बेटियाँ शक्ति का प्रतीक होती हैं, सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से आर्थिक स्तर पर भी उनका सशक्तिकरण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 17 लाख से ज्यादा बालिकाओं के सुकन्या खाते डाकघरों में खोले जा चुके हैं। उन्होंने अभियान चलाकर सभी योग्य बालिकाओं को इससे जोड़ने की बात कही।

पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से अग्रणी रूप में लागू किया जा रहा है।

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 1194 गाँवों को "संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाया जा चुका है। सुकन्या योजना के पाँच साल पूरा होने पर डाक विभाग द्वारा "बालिका शक्ति अभियान" चलाया गया है। इसके तहत मात्र 250 रुपये में 10 वर्ष तक की बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है।  
 प्रवर डाकघर अधीक्षक आलोक ओझा ने कहा कि 'सुकन्या समृद्धि पखवाड़ा' में सभी स्कूलों में  विशेष अभियान चलाकर बालिकाओं के खाते खुलवाए जायेंगे।
इस अवसर पर सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, सहायक पोस्टमास्टर जनरल आनंद कुमार सिंह, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की प्रधानाचार्य संगीता यादव, डाकघर उपाधीक्षक एबी सिंह, सहायक डाकघर अधीक्षक डीडी पाण्डेय, अनूप अग्रवाल, राजेंद्र, सुनील गुप्ता, अजय पांडेय, डाक निरीक्षक प्रभाकर वर्मा, दीपक मौर्या, पोस्टमास्टर अलीगंज हरीश चंद्र सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेI


\





No comments: