Wednesday, June 28, 2023

'International Day of Yoga' celebrated by Department of Posts enthusiastically in Varanasi

9वां 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' डाक विभाग द्वारा विभिन्न मंडलों और डाकघरों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास करने और इसे अपनी नियमित जीवन शैली में जोड़ने पर जोर दिया। 








पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि योग वस्तुत: अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है। 'योग: कर्मसु कौशलम्' के माध्यम से भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य और विलक्षण धरोहर को वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है। आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, बल्कि मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक सभी पहलुओं पर काम करता है। इस 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को 'योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' एवं 'हर आँगन योग' की थीम को समर्पित कर इसे चरितार्थ भी किया गया है। 




श्री यादव ने बताया कि इस योग दिवस को खास बनाने एवं योग के महत्त्व को समझाने के लिए डाक विभाग द्वारा डिजिटल पोस्टकार्ड हेतु बनाई गई माइक्रोसाइट से लोगों ने उत्साहपूर्वक डिजिटल पोस्टकार्ड डाउनलोड किए।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा ने कहा कि, योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है। सहायक निदेशक राम मिलन ने कहा कि, योग को अपनाकर हम सभी स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बन सकते हैं। योग प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर कुमार यादव ने इस अवसर पर योगा प्रोटोकाल के तहत विभिन्न आसनों की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक मासूम राश्दी, आर.के. चौहान, अजय मौर्या, निरीक्षक श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, इन्द्रजीत पाल, डाक सहायक श्री प्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, राहुल वर्मा, आनन्द प्रधान, पंकज सिंह, शम्भू कुमार, अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Yoga is the science of living a disciplined life - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

The 9th 'International Day of Yoga' was celebrated enthusiastically by the Department of Posts in various Divisions and Post Offices. It was inaugurated by Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav at the Regional office located at Varanasi Cantt Head Post Office. On this occasion, he emphasized upon the officers and employees of the Department of Posts to practice yoga regularly and add it to their daily routine.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said in his address that Yoga is actually a science of living a disciplined life. Through 'Yoga: Karmasu Kaushalam', this priceless and unique heritage of Indian culture has been adopted at the globally. In today's materialistic age, yoga is not only a means of staying healthy, but also a strong support for the protection of humanity. It works on all the physical, mental, emotional and spiritual aspects of our life. This 'International Yoga Day' has also been celebrated by dedicating it to the theme of 'Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam' and 'Har Aangan Yoga'. Shri Yadav said that to make this Yoga Day special and to explain the importance of Yoga, people enthusiastically downloaded digital postcards from the microsite created by the Department of Posts for digital postcards.

On this occasion, Assistant Director Brajesh Sharma said that Yoga not only keeps us away from negativity but also creates positive thoughts in our mind. Assistant Director Ram Milan said that by adopting yoga, we all can become partners in building a healthy and fit India. Yoga instructor Shri Someshwar Kumar Yadav performed yoga exercises on this occasion, explaining the importance of various asanas under the yoga protocol.

On this occasion, Assistant Director Brajesh Sharma, Ram Milan, Assistant Postal Superintendent Masoom Rashdi, R.K. Chauhan, Ajay Maurya, Inspector Shrikant Pal, Dilip Pandey, Indrajit Pal, Postal Assistant Mr. Prakash Gupta, Manish Kumar, Rahul Verma, Anand Pradhan, Pankaj Singh, Shambhu Kumar, Ajita and many others were present.






डाक विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाया 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'

अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है योग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Thursday, June 22, 2023

राजभवन, उत्तर प्रदेश भी डाक टिकट पर : केंद्रीय संचार राज्यमंत्री के साथ राज्यपाल ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 20 जून, २०२३ को लखनऊ में राजभवन स्थित गांधी सभागार में केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री देबू सिंह चौहान के साथ राजभवन उत्तर प्रदेश पर जारी ‘स्मारक डाक टिकट‘ का रिमोट दबाकर अनावरण तथा एल्बम के माध्यम से विमोचन किया. इस स्मरणीय अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी होने का विशेष उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि राजभवन मंत्रीगणों के लिए भ्रमण और मुलाकात का स्थल रहा है. पहली बार राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा प्रतिभाग किया गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के दायित्वों की चर्चा करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता के कार्याें को आसान कर देते हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनहित में नियम और कार्य प्रणाली बनाने तथा अधिकारियों को जनता से संवेदनात्मक स्तर तक जुड़ कर कार्य सम्पादन करने के लिए प्रेरित किया.

राज्यपाल ने राजभवन की गतिविधियों का उल्लेख भी किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की प्रेरणा से राजभवन को आम जनता के लिए भी खोला गया है. यहाँ के हरे-भरे उद्यान के प्राकृतिक वातावरण में लोग प्रातः काल भ्रमण के लिए आते हैं. राज्यपाल ने भारतीय डाक विभाग से अपेक्षा की कि राजभवन में आयोजित होने वाली इस विशिष्ट प्रदर्शनी पर भी ‘स्मारक डाक टिकट‘ जारी हो.

संचार राज्यमंत्री भारत सरकार देबू सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय डाक विभाग ने राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक विरासतों पर गर्व करना सिखाया. देबू सिंह चौहान डाक विभाग द्वारा देश के गौरव को परिलक्षित करने वाले साहित्यिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा उपलब्धिपरक अन्य स्मरणीय स्वरूपों पर जारी डाक टिकटों की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश  राजभवन का ‘स्मारक डाक टिकट‘ भी जारी किया गया है. ऐतिहासिक निर्णयों का गर्भगृह, यह राजभवन भारत की प्राचीन संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक शक्ति का भी अनुभव कराता है।

उन्होंने राजभवन की सुंदर वास्तुशैली की प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस राजभवन के सुंदरीकरण में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने राज्यपाल द्वारा हाल ही में राजभवन के मुख्य भवन के समीप स्थित लगभग खण्डर हो चले भवन को सौन्दर्यीकृत कराकर ‘कर्मयोगी भवन‘ बनवाने का विशेष जिक्र करते हुए यहाँ पंचतंत्र वाटिका निर्माण, जैविक खेती के उद्यानों का विकास, नक्षत्र वाटिका निर्माण, ड्रैगन फ्रूट की खेती जैसे विशेष कार्यों की चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश  का सौभाग्य है कि गरीब जनता और महिलाओं के हित को गम्भीरता से समझने वाली शख्सियत इस प्रदेश की राज्यपाल हैं.

अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने इस अवसर पर सभी आमंत्रितों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को गौरवशाली और स्मरणीय बताया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कार्यों से राजभवन में गतिविधियों का विस्तार हुआ है. राजभवन प्रदेश की सर्वोच्च इमारत है. यह वह खुला आसमान है, जिसका परिक्षेत्र असीमित है. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बी. सेल्वा कुमार ने स्मारक डाक टिकट के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर सहायक निदेशक जनरल गौरव कुमार सैनी, लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष, डाक विभाग एवं राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Tuesday, June 20, 2023

डाक विभाग द्वारा 'योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' एवं 'हर आँगन योग' की थीम पर मनाया जायेगा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के क्रम में विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूलों और संस्थाओं ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। डाक विभाग द्वारा भी 21 जून को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस बार योग दिवस की थीम 'योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' एवं 'हर आँगन योग' है। डाक विभाग इसमें एक सक्रिय भागीदार के रूप में कार्य कर रहा है। डाक विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, मंडलीय कार्यालय के साथ-साथ सभी प्रधान डाकघरों और मुख्य डाकघरों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें विभागीय कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजन, बचत अभिकर्ता और विभिन्न सेवाओं के ग्राहक भी शामिल होंगे। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने एवं योग के महत्व को समझाने के लिए डाक विभाग द्वारा एक माइक्रोसाइट विकसित की गई है। इसमें आयुष मंत्रालय की कॉमन योग प्रोटोकॉल संबंधित सामग्री के साथ-साथ डाक विभाग द्वारा विकसित डिजिटल पोस्टकार्ड भी शामिल है। इस माइक्रोसाइट का लिंक www.indiapost4yoga.in है। इस लिंक पर पहुंचकर नागरिक नाम और ईमेल आईडी दर्ज कर योग पर आधारित डिजिटल पोस्टकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रियजनों, दोस्तों और साथियों को अनुकूलित डिजिटल पोस्टकार्ड भेज सकते हैं। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपील भी किया कि 'हर आँगन योग' पहुँचाने के लिए लोग डिजिटल रूप में अपने प्रियजनों को डिजिटल पोस्टकार्ड भेजें और इस राष्ट्रीय आन्दोलन का हिस्सा बनने के लिए औरों को भी प्रोत्साहित करें।











9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने हेतु डाक विभाग द्वारा डिजिटल पोस्टकार्ड - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग द्वारा 'योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' एवं 'हर आँगन योग' की थीम पर मनाया जायेगा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


International Day of Yoga : Digital Postcard by Department of Posts to make 9th IDY special

In order to celebrate the 9th International Yoga Day, various government departments, schools and institutions have already started preparations. The Department of Posts will also celebrate 9th International Yoga Day on 21st June with great enthusiasm. Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region told that this time the theme of Yoga Day is 'Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam' and 'Har Aangan Yoga'. Department of Posts is working as an active partner in this programme and will organize programs on Yoga Day in Regional office, Divisional offices as well as in all Head Post Offices and Mukhya Dak Ghars. Departmental personnel and their families, SAS Agents and customers will also be invited in this programme.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that a microsite has been developed by the Department of Posts to make the 9th International Yoga Day special and to explain the importance of Yoga. It includes content of the Ministry of Ayush for Common Yoga Protocol and Digital Post Card, developed by Postal Department. The URL of the Microsite created by the Department of Posts is www.indiapost4yoga.in . By clicking on this link, citizens can download Digital Postcard based on Yoga by entering name and email ID as well as citizens may send customized digital postcard to their dear ones, friends and colleagues through WhatsApp or any other social media platform. Postmaster General  appeal to send Digital Postcards to your loved ones in Digital form and also encourage others to be a part of this National Movement.


Digital Postcard by Department of Posts to make 9th International Yoga Day special

Postal Deptt. will celebrate 9th International Yoga Day on the theme of 'Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam' and 'Har Aangan Yoga'

Thursday, June 15, 2023

डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

डाक सेवाओं में गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न मण्डलों के अधीक्षकों को क्षेत्रीय डाक कार्यालय, वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। 


वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव को पार्सल एवं स्पीड पोस्ट वितरण, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, डाक जीवन बीमा एवं पार्सल राजस्व के लिए सम्मानित किया गया, वहीं वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक हेमंत कुमार को स्पीड पोस्ट एवं कॉमन सर्विस सेंटर के व्यवसाय में उत्कृष्टता हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया।  

इसके साथ ही जौनपुर मण्डल को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय हेतु और बलिया मण्डल को सर्वाधिक बचत खाते खोलने हेतु सम्मानित किया गया।

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य  करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षक जमानिया परमानन्द कुमार को आईपीपीबी आधार इनेबल्ड पेमेंट भुगतान, सहायक अधीक्षक, जौनपुर  विपिन यादव को डाक जीवन बीमा, डाक निरीक्षक सैदपुर शशिभूषण यादव को आईपीपीबी खाता, डाक निरीक्षक मछलीशहर नित्यानन्द तिवारी को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक निरीक्षक केंद्रीय बलिया रविन्द्र कुमार साह को डाकघर बचत खाता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) सर्वेश पाण्डेय एवं डायरेक्ट एजेंट निशान्त पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, धन अंतरण, बचत, बीमा, डिजिटल बैंकिंग, आधार, सीएससी  जैसी तमाम सेवाएँ उपलब्ध हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5.18 लाख नए बचत खाते, 1.20 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 50 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाते, 45 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। 8.45 लाख लोगों ने डाकघरों तथा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 61.55 करोड़, आईपीपीबी से 7.58 करोड़, स्पीड पोस्ट से 6.32 करोड़, पार्सल से 2.23 करोड़ रुपये और व्यवसाय विकास सेवाओं से 2.34 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 34.04 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 13.82 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 835 गांंवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' और 379 गांंवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' बनाया गया। पोस्टमास्टर जनरल द्वारा इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस समारोह में सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा, अधीक्षक डाकघर विनय यादव, कृष्ण चंद्र, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, संतोषी राय, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, डाक निरीक्षक श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, डाक सहायक श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





Tuesday, June 13, 2023

'World Environment Day' celebration by Department of Posts, Postmaster General Krishna Kumar Yadav planted saplings


For environmental protection, we have to get rid of plastic along with taking effective steps like plantation. Plastic fragments release toxic chemicals into the environment and are extremely lethal to humans and animals. In such a situation, we have to make people aware of environmental protection to keep the whole earth and nature safe and balanced. The above statement was expressed by the Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav in a program organized by the Department of Posts on 'World Environment Day'. Planting saplings in the Cantt. Head Post Office, Varanasi, premises, drawing attention to the increasing plastic pollution in the environment and the anomalies arising due to it, he also called upon every Postal Employees to be a partner in its solution.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts has always been associated with social concerns. Various initiatives have been taken from time to time to keep the environment clean and to make people aware about it. People who are using plastic need to be encouraged to think of alternative methods. Making environmental protection an integral part of our life, there is a need to connect it with our lifestyle and routine.

Shri Hemant Kumar, Superintendent of Post Offices, Varanasi (West) Division, said that only by considering environmental protection as the basic element of life, we can find possibilities of getting rid of problems like environmental pollution. In such a situation, it is the responsibility of every person to plant a tree.

On this occasion Assistant Director Brajesh Sharma, Ram Milan, Assistant Superintendent of Post Offices R.K. Chauhan, Masoom Rashdi, Ajay Kumar, Inspector of Posts Dilip Pandey, Postmaster of Cantt. Head Post Office Arvind Sharma, Sriprakash Gupta, Rahul Kumar, Ramchandra Yadav, Pankaj Kumar including all the officers and employees were present.

Need to encourage about alternative methods of plastic for environmental protection - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Need to connect environmental protection with lifestyle and routine - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


डाक विभाग ने मनाया 'विश्व पर्यावरण दिवस', पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने कैण्ट प्रधान डाकघर में किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक के वैकल्पिक तरीकों के बारे में प्रोत्साहित करने की जरूरत - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

पर्यावरण संरक्षण को जीवन पद्धति और दिनचर्या से जोड़ने की जरुरत - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जैसे प्रभावी कदम उठाने के साथ-साथ प्लास्टिक से छुटकारा भी पाना है। प्लास्टिक के टुकड़े पर्यावरण में जहरीले रसायनों को छोड़ते हैं और मनुष्यों व जानवरों के लिए बेहद घातक हैं। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर में उन्होंने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण में बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से इसके समाधान में भागीदार बनने का भी आह्वान किया।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाक विभाग सदैव से सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु समय-समय पर तमाम पहल की गई हैं। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए अपनी जीवन पद्धति और दिनचर्या से जोड़ने की जरुरत है।

वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री हेमंत कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को जीवन का आधारभूत तत्त्व मानकर ही हम पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं से मुक्ति की संभावनाएं खोज सकते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक आरके चौहान, मासूम रश्दी, अजय कुमार, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल कुमार, रामचंद्र यादव, पंकज कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।






Friday, June 9, 2023

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कर हुए अभिभूत, गंगा आरती में भी हुए शामिल

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने अपने तीन दिवसीय धर्म एवं संस्कृति की प्राचीन ऐतिहासिक काशी नगरी के भ्रमण के दौरान डाक विभाग के महिला सशक्तिकरण उत्सव और सी डॉट व बीएसएनएल की 4 जी सेवा का शुभारंभ किया, वहीं  काशी कोतवाल श्री कालभैरव जी के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।



नवनिर्मित नमो घाट पर गंगा जी के आचमन उपरांत दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होकर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। 




श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर रुद्राभिषेक एवं अर्चन पूजन कर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाना अनेक जीवन का पुण्य प्रताप है। आज बाबा के दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा. सेल्वाकुमार और  वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव भी रहे।  






काशी दर्शन से अभिभूत संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि लगभग 12 वर्ष पहले काशी आया था तब  मैंने सोचा भी नहीं था कि काशी नगरी ऐसी भी हो सकती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तब की काशी नगरी और आज की काशी नगरी में बहुत ही परिवर्तन और निरंतर विकास दिखाई पड़ रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में काशी के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। नव्य भव्य काशी नगरी को देखकर अपने भ्रमण के दौरान संचार राज्य मंत्री बहुत ही आह्लादित हुए। उन्होंने मां अन्नपूर्णा और संकटमोचन मंदिर में भी दर्शन किया।

संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ का भी भ्रमण किया। इस दौरान पुरा अवशेषों को निहारने के साथ-साथ धमेख स्तूप, मूलगंधकुटी बौद्ध मंदिर और महाबोधि वृक्ष के दर्शन भी किए। महाबोधि सोसायटी के संयुक्त सचिव श्री वेन. आर. सुमिथानंदा थेरो ने उन्हें बौद्ध साहित्य भी भेंट किया।राजकीय संग्रहालय में राज चिन्ह पर अंकित अशोक स्तम्भ, पुरा अवशेषों और बौद्ध संस्कृति की परम्परा को उन्होंने बखूबी देखा और इसकी सराहना की। 








लहरतारा स्थित कबीर प्राकट्य स्थल का भी उन्होंने दर्शन किया। यहाँ पर मठ के महंत श्री गोविंद दास शास्त्री ने उन्हें संत कबीर से संबंधित साहित्य भी भेंट किया। मंत्री ने कहा कि हम बचपन से ही संत कबीर को पढ़ते आ रहे हैं, ऐसी में संत कबीर मठ और सरोवर के दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहा हूँ। 





उन्होंने कहा कि काशी शिव की नगरी, आध्यात्म की नगरी, संस्कृति की नगरी, महात्माओं की नगरी और महान आत्माओं की नगरी है। यहाँ से प्राप्त ज्ञान और उपदेश को आत्मसात कर और उन मानवीय आदर्शों के मार्ग पर चलकर ही आज भारत विश्वगुरू बनने में अहम भूमिका निभा रहा है। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान  बनारस की गलियों भी घूमे और नदेसर स्थित ओम श्री राम भंडार की कचौड़ियों से लेकर बीएचयू के पास स्थित मशहूर पहलवान की लस्सी का भी आनंद लिया।   


भ्रमण के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के अलावा प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक अधीक्षक आर.के. चौहान, सुरेंद्र चौधरी, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


















केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कर हुए अभिभूत, गंगा आरती में भी हुए शामिल   
प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में काशी नगरी में हुआ कायाकल्प और विकास - केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान