Tuesday, July 16, 2024

Shri Kashi Vishwanath Prasad through Speed post at doorsteps across the country in the month of Sawan - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

 

Pious month of Sawan is starting from 22th July, 2024. Everyone wishes that he can have a glimpse of the Jyotirlinga of Lord Shiva and get their blessings. After the inauguration of Shri Kashi Vishwanath Corridor by Prime Minister Shri Narendra Modi, the number of devotees in Shri Kashi Vishwanath Temple has significantly increased. Through the Speed post service of the Department of Posts, people can get the offerings of Shri Kashi Vishwanath Temple at their doorsteps sitting at home in any corner of the country. In the month of Sawan, Postal department has made special arrangements for this. The above information was given by Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Ahmedabad Region, who recently transferred here from Varanasi.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that under an agreement signed between the Department of Posts and Shri Kashi Vishwanath Temple Trust, devotees residing in any corner of the country can order Prasad from Shri Kashi Vishwanath Temple through Speed Post. To avail this service, an e-money order of ₹ 251 has to be remitted from the nearest Post Office in the name of Senior Superintendent of Post Office, Varanasi (East) Division-221001. As soon as the e-money order is received, the Prasad will be sent through Speed Post to the addressee immediately. The packaged Prasad will be in a tamper proof envelope, on which a replica of the postage stamp issued on the Ghat of Varanasi is inscribed. It cannot be tampered in any way.

Contents of Shri Kashi Vishwanath Prasad-

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Prasad includes image of Shri Kashi Vishwanath Jyotirlinga, Maha Mrityunjay Yantra, Shri Shiv Chalisa, 108 beads of Rudraksh garland, coin having Bhole Baba’s image inscribed with Mata Annapurna, Vibhuti, Raksha Sutra, Rudraksh bead, dry fruits, Mishri packet etc. Since the Prasad is dry, it may be used for a long time.

He also added that the Postal Department has also made arrangements that the devotees will get the details of Speed Post on mobile number through SMS. For this, it will be mandatory for them to write their full address, pin code and mobile number in the e-money order.

सावन माह में घर बैठे स्पीड पोस्ट से प्राप्त करें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद डाक विभाग के माध्यम से मात्र ₹ 251 रूपये का ई-मनीआर्डर भेजकर घर बैठे प्राप्त करें

भगवान शिव को समर्पित सावन माह 22 जुलाई, 2024 से आरंभ हो रहा है। हर किसी की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव के ज्योतिर्लिङ्ग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद पा सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। ऐसे में डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मँगा सकते हैं। सावन माह में डाक विभाग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किये हैं। उक्त जानकारी गुजरात में अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी, जो हाल ही में वाराणसी से ट्रांसफर होकर यहाँ कार्यभार ग्रहण किये हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मँगा सकते हैं। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 रूपये का इलेक्ट्रानिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा, जिसके ऊपर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की प्रतिकृति भी अंकित होगी। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद में शामिल वस्तुएं-

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लम्बे समय तक उपयोग में बना रहता है।

उन्होंने बताया कि, डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एस.एम.एस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए उन्हें  ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।











Get the Prasad of Shri Kashi Vishwanath Temple through Speed post at doorsteps across the country in the month of Sawan - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Get the offerings of Shri Kashi Vishwanath Temple sitting at home by sending e-Money Order of only ₹ 251 through Postal Department

No comments: