Tuesday, July 9, 2024

Heartfelt farewell given to Postmaster General Krishna Kumar Yadav on transfer to Ahmedabad

 

Officers associated with administration alongwith social and literary concerns are rarely found. Such officers not only give a new identity to the department but also achieve a special position in the society with their activism. The above sentiments were expressed by the speakers in the farewell ceremony after the transfer of Varanasi Region's Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav to Ahmedabad. The officers and employees of the Postal Department gave a heartfelt farewell to Shri Krishna Kumar Yadav and wished him a bright future while wishing him good luck regarding his new responsibilities.





On this occasion, General Secretary of All India Postal Officers Association and Senior Postal Superintendent of Post Offices, Varanasi East Division, Shri Rajiv Kumar said that during his glorious tenure of three years and nine months, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav not only connected Postal services to the people but also gave it wider dimensions. Along with promptness in departmental works, his unwavering attachment to social and literary concerns, establishes him as a sensitive and popular officer. Assistant Director Shri RK Chauhan and Brijesh Sharma said that during this period, Varanasi Region not only established new dimensions in terms of achieving departmental goals, but public awareness and participation about Postal services also increased.
 


Superintendent of Post Offices, Shri Vinay Kumar and Parmanand Kumar talked about learning from his versatile personality and deeds.  Superintendent of Post offices Shri Hemant Kumar and PK Pathak said that as Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav encouraged everyone to work in a positive manner. Accounts Officer Shri Plaban Naskar said that he is sensitive towards both the staff and the public.


   


On this occasion, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav, while sharing his experiences of his three years and nine months tenure in Varanasi, said that all the departmental schemes were implemented promptly while expanding the Postal services in Varanasi Region. All the employees gave full cooperation in this. Shri Yadav said that in Kashi, it is not only job but service. Praising the cordiality of the people of Varanasi, he said that the cooperation and affection given by the people here will always be remembered.

On this occasion, Senior Superintendent of Post offices Varanasi East Dn. Rajiv Kumar, Superintendent of Post offices, Varanasi West Dn. Vinay Kumar, Superintendent of Post offices, Ballia Hemant Kumar, Superintendent of Post offices, Jaunpur Dn. Parmanand Kumar, Superintendent of Post offices, Ghazipur Dn. PK Pathak, Assistant Director Brijesh Sharma, RK Chauhan, Accounts Officer Plaban Naskar, Assistant Superintendent Pallavi Mishra,  Inspector Aniket Ranjan, Dilip Pandey, Rakesh Kumar, Rahul Kumar, Shriprakash Gupta, Manish Kumar, Ajita Kumari, Abhilasha  and many other officers and employees were present.

Heartfelt farewell given to Postmaster General Krishna Kumar Yadav

KK Yadav had an attachment to social-literary concerns along with promptness in departmental work

Postmaster General Krishna Kumar Yadav increased public awareness and participation about Postal services

As Postmaster General of Varanasi region, Krishna Kumar Yadav gave new dimensions to postal services


प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व साहित्यिक सरोकरों से जुड़े अधिकारी विरले ही मिलते हैं। ऐसे अधिकारी न सिर्फ विभाग को नई पहचान देते हैं बल्कि अपनी सक्रियता से समाज में भी विशिष्ट मुकाम हासिल करते हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के स्थानांतरण पश्चात अहमदाबाद के लिये भारमुक्त होने के बाद विदाई समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किये। डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री कृष्ण कुमार यादव को भावभीनी विदाई दी और उनके नये दायित्वों के बारे में शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर ऑल इण्डिया पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजीव कुमार ने कहा कि अपने तीन वर्ष नौ माह के शानदार कार्यकाल में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव जी ने डाक सेवाओं को न सिर्फ लोगों  से जोड़ा बल्कि उसे व्यापक आयाम भी प्रदान किये। विभागीय कार्यों में तत्परता के साथ -साथ सामाजिक और साहित्यिक सरोकारों से अटूट लगाव, उन्हें एक संवेदनशील और लोकप्रिय अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित करता है। सहायक निदेशक श्री आरके चौहान और बृजेश शर्मा ने कहा कि इस दौरान न सिर्फ विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के मामले में वाराणसी परिक्षेत्र ने नए आयाम स्थापित किये, बल्कि डाक सेवाओं के बारे में जनजागरूकता और भागीदारी भी बढ़ी।

डाक अधीक्षक श्री विनय कुमार और परमानन्द कुमार ने उनके बहुमुखी व्यक्तित्व और कृतित्व से सीखने की बात कही। डाक अधीक्षक श्री  हेमंत कुमार और पीके पाठक ने कहा कि पोस्टमास्टर जनरल के रूप में श्री कृष्ण कुमार यादव जी ने सभी को सकारात्मक रूप में कार्य करने को प्रोत्साहित किया। लेखाधिकारी श्री प्लाबन नस्कर ने कहा कि आप स्टाफ और आमजन दोनों के प्रति संवदेनशील हैं।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी में अपने तीन वर्ष नौ माह के कार्यकाल के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में  डाक सेवाओं का व्यापक विस्तार करते हुए सभी विभागीय योजनाओं  को तत्परता के साथ लागू किया गया। इसमें सभी कर्मियों ने भरपूर सहयोग दिया। श्री यादव ने कहा कि काशी में सिर्फ नौकरी नहीं सेवा होती है। उन्होंने वाराणसी के लोगों की आत्मीयता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के लोगों  ने जो सहयोग एवं स्नेह दिया, वह सदैव याद रहेगा।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी पूर्वी राजीव कुमार, डाक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार, डाक अधीक्षक बलिया हेमंत कुमार, डाक अधीक्षक जौनपुर परमानन्द कुमार, डाक अधीक्षक गाजीपुर पीके पाठक, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर,  सहायक अधीक्षक पल्ल्वी मिश्रा, डाक निरीक्षक अनिकेत रंजन, दिलीप पांडेय, राकेश कुमार, राहुल कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, अजिता कुमारी, अभिलाषा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।









 पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव को दी भावभीनी विदाई

विभागीय कार्यों में तत्परता के साथ सामाजिक-साहित्यिक सरोकारों से  अटूट लगाव रहा केके यादव का

डाक सेवाओं के बारे में जनजागरूकता और भागीदारी को बढ़ाया पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल के रूप में कृष्ण कुमार यादव ने डाक सेवाओं को दिए नए आयाम


                                                 *******************************


No comments: