Saturday, June 15, 2024

A New Milestone : Varanasi Postal Region holds the record for generating the highest General Insurance (GI) premium & NOPs in FY 24-25 in a single day in Uttar Pradesh

India Post Payments Bank, established as a venture of the Postal Department, has established many new dimensions in its journey of five years by promoting 'Aapka Bank, Aapke Dwar'. Today it has an important role in the field of financial inclusion in rural areas and Digital India. To provide social security to the people of the last section of the society, the benefit of insurance at cheap rates is also being provided by IPPB under agreement with various companies. The above words were expressed by the Postmaster General of Varanasi Region, Shri Krishna Kumar Yadav, in a program organized by India Post Payments Bank at the Regional Office, Varanasi.



It is worth noting that Varanasi Region has set a new record of doing maximum accidental insurance in just one day in Uttar Pradesh Circle by doing insurance of 2,679 people on 13th June, 2024, for which a premium of ₹ 11.50 lakh was deposited. Not only this, Varanasi Region also secured the first position in India on the very first day under GI Sarva Suraksha Abhiyan by successfully achieving 329% of the allotted target.

In celebration of it, a program was organized by India Post Payments Bank, in which Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav shared happiness by cutting the cake with IPPB Chief Manager Shri Brij Kishore and Sr. Supdt. Of Post Offices Shri Rajiv Kumar and congratulated the entire staff of the Postal Department including Gramin Dak Sevaks, Postmasters, Inspectors, Assistant Superintendents, Divisional Superintendents and IPPB Managers and encouraged them to set new records in the future.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that IPPB’s transformative presence has reshaped the banking landscape, offering doorstep banking that epitomizes accessible services and ignites change. Postmen and Gramin Dak Sevaks are working as a mobile bank through IPPB. IPPB is delivering various services to the citizens at door step through the postmen like Aadhaar enrollment of upto 5 years old Children and updating mobile through CELC service, digital life certificate, DBT, Aadhar enabled payment system,  bill payment,  vehicle insurance, health insurance, accident insurance, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana etc. Online deposits can also be made in Sukanya Sam, RD, PPF, Postal Life Insurance of the post office if you have an account with IPPB.  IPPB is committed for improving the lives of people who do not have easy access to insurance & other financial services, said Mr. Yadav.

On this occasion, Assistant Director Brijesh Sharma, Accounts Officer Plaban Naskar, Assistant Superintendent of Posts Pallavi Mishra, Inspector Posts Aniket Ranjan, Dilip Pandey, Assistant Accounts Officer Santoshi Rai, Manish Mishra, Shri Prakash Gupta, Anand Pradhan, Rakesh Kumar and other officials were present.

डाक विभाग के उपक्रम रूप में स्थापित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पाँच वर्षों के अपने सफर में ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को प्रोत्साहित करते हुए तमाम नए आयाम स्थापित किये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल इण्डिया के क्षेत्र में आज इसकी अहम् भूमिका है। समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न कंपनियों से एग्रीमेंट के तहत सस्ती दरों पर बीमा का लाभ भी आईपीपीबी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।

गौरतलब है कि वाराणसी परिक्षेत्र ने 13 जून को मात्र एक दिन में 2679 लोगों का दुर्घटना सुरक्षा बीमा करके उत्तर प्रदेश परिमंडल में एक दिन में सर्वाधिक बीमा करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिसके सापेक्ष साढ़े ग्यारह लाख रूपये का प्रीमियम जमा किया गया। यही नहीं, जीआई सर्वसुरक्षा अभियान के तहत पहले ही दिन प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष 329 फीसदी सफलतापूर्वक प्राप्तकर वाराणसी परिक्षेत्र ने पूरे भारत में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके उपलक्ष्य में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने आईपीपीबी के चीफ मैनेजर श्री बृज किशोर और प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजीव कुमार के संग केक काटकर लोगों से खुशियाँ बाँटी एवं डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक, पोस्टमास्टर्स, निरीक्षक, सहायक अधीक्षक, मण्डलाधीक्षक और आईपीपीबी मैनेजर्स सहित समस्त स्टाफ को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु हौसलाआफ़जाई की।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आईपीपीबी की परिवर्तनकारी उपस्थिति ने बैंकिंग परिदृश्य को नया आकार दिया है, जो डोर-स्टेप बैंकिंग की पेशकश करता है एवं सुलभ सेवाओं का प्रतीक है जो परिवर्तन को प्रज्ज्वलित करता है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, सहायक अधीक्षक पल्ल्वी मिश्रा, निरीक्षक अनिकेत रंजन, दिलीप पांडेय, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, मनीष मिश्रा, श्रीप्रकाश गुप्ता, आनंद प्रधान, राकेश कुमार सहित तमाम कर्मी उपस्थित रहे।






उत्तर प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक दुर्घटना बीमा कर वाराणसी डाक परिक्षेत्र ने बनाया नया कीर्तिमान

मात्र एक दिन में 2679 लोगों का दुर्घटना बीमा करके वाराणसी परिक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश में बनाया रिकॉर्ड

No comments: