Saturday, June 1, 2024

Postal services are constantly creating new dimensions by adopting latest technology – Postmaster General Krishna Kumar Yadav

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, बचत बैंक, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। डाककर्मी कर्मयोगी की भाँति कार्य करते हुए लोगों को इन योजनाओं से जोड़ रहे हैं। 


उक्त उद्गार वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने प्रयागराज क्षेत्र के मण्डलाध्यक्षों एवं उपमंडलाध्यक्षों के वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधीक्षकों, उपमंडलीय निरीक्षकों, पोस्टमास्टरों को उन्होंने सम्मानित कर हौसलाअफजाई भी की। निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव श्रीवास्तव ने पावर पॉइंट के माध्यम से गत वित्तीय वर्ष में प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा किए गए कार्यों एवं प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने समीक्षा पश्चात बताया कि, प्रयागराज परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4.46 लाख नए बचत खाते व 2.59 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोले गए। 8.74 लाख लोगों ने डाकघरों तथा आईपीपीबी के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं 44 हजार लोगों ने डाकघरों से पासपोर्ट बनवाया। प्रयागराज परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 56.79 करोड़, पोस्टल ऑपरेशन से 23.47 करोड़, स्पीड पोस्ट व पार्सल से 13.67 करोड़ रुपये, आईपीपीबी से 7.99 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 52.70 करोड़ रूपये व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 15.44 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। प्रयागराज परिक्षेत्र में अभी तक 257 गांवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम', 158 गांवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' और 36 गांवों को 'संपूर्ण महिला सम्मान बचत पत्र आच्छादित ग्राम' बनाया जा चुका है। 

डाक अधिकारियों का हुआ सम्मान


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रवर डाक अधीक्षक, प्रयागराज मंडल अभिषेक श्रीवास्तव को सर्वाधिक बचत बैंक खाते खोलने, पोस्टल ऑपरेशन, डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट एवं पार्सल राजस्व में  सर्वाधिक राजस्व अर्जन हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही सुल्तानपुर डाक अधीक्षक एम. एम. हुसैन को स्पीड पोस्ट व पार्सल वितरण में उत्कृष्टता, वहीं मीरजापुर डाक अधीक्षक सुरेश चन्द को सर्वाधिक ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाता खोलने हेतु सम्मानित किया।


मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षक केन्द्रीय उपमंडल प्रयागराज अर्जित सोनी को डाक जीवन बीमा, सहायक अधीक्षक पश्चिमी उपमंडल मीरजापुर पंकज श्रीवास्तव को डाकघर बचत बैंक खाता, डाक निरीक्षक लालगंज उपमंडल मीरजापुर ब्रह्म देव पाण्डेय व डाक निरीक्षक भरवारी उपमंडल प्रयागराज राकेश कुमार यादव को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाता खोलने और डाक निरीक्षक उत्तरी उपमंडल प्रयागराज मनीष कुमार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव रजनीश श्रीवास्तव, डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) पवन कुमार मौर्या एवं डायरेक्ट एजेंट रोशन लाल स्वर्णकार व सेजल गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल ने  इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25  में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर डाक निदेशक गौरव श्रीवास्तव, प्रवर अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, एम. एम. हुसैन, सहायक निदेशक मासूम रजा रश्दी, राजेश श्रीवास्तव, सीनियर पोस्टमास्टर तनवीर अहमद, उपाधीक्षक प्रमिला यादव, सहायक अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, राजेश शर्मा, डाक निरीक्षक हर्ष शर्मा, अखण्ड प्रताप गोस्वामी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Postmaster General Krishna Kumar Yadav felicitated Divisional Superintends for excellent work in last financial year in Prayagraj Region

Postal services are constantly creating new dimensions by adopting latest technology – Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Postal services are constantly creating new dimensions by adopting the latest technology. Many leading schemes have been implemented through Post Offices. Many facilities including letters, parcel, savings bank, insurance, India Post Payments Bank, DBT, digital banking, Aadhaar, CSC, passport are being provided under one roof in Post Offices. Postal employees are working like Karmayogi and connecting people with these schemes, upto last mile. The above statement was expressed by the Postmaster General of Prayagraj Region Shri Krishna Kumar Yadav during a review meeting of the performance of Divisional Heads and Sub-Divisional Heads for the financial year 2023-24. He also felicitated the Postal officials doing excellent work in various fields. Director Postal Services Shri Gaurav Srivastava provide information about the work done and achievements by Prayagraj region in the last financial year through power point.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that, in the Financial Year 2023-24, 4.46 lakh new savings accounts, 2.59 lakh India Post Payments Bank accounts were opened in the post offices of Prayagraj Region. 8.74 lakh people availed Aadhaar services through post offices and IPPB, while 44 thousand people applied for passport in Post Offices. In Prayagraj Region, revenue of Rs. 56.79 crore was earned from savings bank services, Rs. 23.47 crore from postal operation, Rs. 13.67 crore from speed post and parcel and Rs. 7.99 crore from IPPB. A total premium of Rs. 52.70 crore was collected in Postal Life Insurance and Rs. 15.44 crore in Rural Postal Life Insurance. So far, 257 villages have been made 'Sampoorna Bima Gram', 158 villages have been made 'Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram' and 36 villages have been made ' Sampoorna Mahila Samman Bachat Patra Covered Villages' in Prayagraj Region.

Postal officials felicitated

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav felicitated Abhishek Srivastava, Senior Superintendent Prayagraj Division for opening of maximum savings bank accounts, excellence in Postal Life Insurance, Speed Post revenue, Parcel revenue, postal operation and business. Along with this, M.M. Hussain, Superintendent Sultanpur Division for parcel & speed post delivery and Suresh Chand, Superintendent Mirzapur Division for Rural Postal Life Insurance business.   

Along with the Divisions, officials doing excellent work at the Sub-Division level were also felicitated by Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav. These include Assistant Superintendent Central Sub Division Prayagraj Arijit Soni for Postal Life Insurance, Assistant Superintendent West Mirzapur Pankaj Srivastava for Post Office Savings Bank Account, Sub-Divisional Inspector Lalganj Mirzapur Brahm Dev Pandey & Sub-Divisional Inspector Bharwari Prayagraj Rakesh Kumar Yadav for opening of IPPB premium accounts and Sub-Divisional Inspector North Prayagraj Manish Kumar for Rural Postal Life Insurance. Marketing Executive Rajnish Srivastava, Development Officer PLI Pawan Kumar Maurya and Direct Agents Roshan Lal Swarnkar  and Sejal Gupta were also felicitated.     

On the occasion, various Divisional Superintendents along with Assistant Director Masoom Raza Rushdi, Rajesh Srivastava, Senior Postmaster Tanveer Ahmed, Dy. Superintendent Pramila Yadav, Assistant Superintendent Dharmendra Kumar, Rajesh Sharma, Inspector of Posts Akhand Pratap Goswami, Harsh Sharma etc. were present.








डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने प्रयागराज परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की की समीक्षा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया ज़ोर


No comments: