10वां 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' समारोह 21 जून, 2024 को डाक विभाग द्वारा विभिन्न मंडलों और डाकघरों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में डाक अधिकारियों और कर्मियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने योग को अपनाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनने और डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास कर इसे अपनी नियमित जीवन शैली में जोड़ने पर जोर दिया। योग प्रशिक्षक डॉ. एस.आर. सिंह ने इस अवसर पर योगा प्रोटोकाल के तहत विभिन्न आसनों की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि योग वस्तुत: अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है। योग के माध्यम से स्वयं एवं समाज के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका सशक्तिकरण किया जाना है। इस 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को 'योग स्वयं और समाज के लिए' की थीम को समर्पित कर इसे चरितार्थ भी किया गया है। योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। 'योग: कर्मसु कौशलम्' के माध्यम से भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य और विलक्षण धरोहर को वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है। आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, बल्कि मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है जो मानव कल्याण के लिए मूल्यवान है।
इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार ने कहा कि, योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा,आरके चौहान, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, सहायक डाक अधीक्षक इन्द्रजीत पाल, पल्ल्वी मिश्रा, निरीक्षक अनिकेत रंजन, दिलीप पाण्डेय, रमेश यादव, कैण्ट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे के साथ श्री प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, राकेश कुमार, राहुल वर्मा, मनीष कुमार, पंकज सिंह, शम्भू कुमार, अभिलाषा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Yoga is the science of living a disciplined life - Postmaster General Krishna Kumar Yadav
Postal Department celebrated 'International day of Yoga’ with enthusiasm
Participate in creation of a healthy India by adopting yoga in your regular lifestyle - Postmaster General Krishna Kumar Yadav
The 10th 'International day of Yoga' was celebrated with enthusiasm by the Postal Department. Officials of Dept. of Posts performed yoga under the leadership of Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav in Varanasi Cantt. Head Post Office premises. On this occasion, he emphasized on participating in the creation of a healthy India by adopting yoga and the officials of the Postal Department should include it in their regular lifestyle by practicing yoga regularly. Yoga instructor Dr. S.R. Singh conducted yoga practice on this occasion, explaining the importance of various asanas under the Yoga Protocol.
Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said in his address that yoga is actually the science of living a disciplined life. Through yoga, we have to protect the physical and mental health of ourselves and the society and empower them. This 'International day of Yoga’ has been dedicated to the theme 'Yoga for self and society'. Through 'Yoga: Karmasu Kaushalam', this priceless and unique heritage of Indian culture has been adopted at the global level. In today's materialistic era, yoga is not only a means of staying healthy, but also a strong support for the protection of humanity. Yoga is a symbol of unity of mind and body, thought and action, which is valuable for human welfare.
On this occasion, Supdt. of Post Offices, Varanasi west Division Sh. Vinay Kumar said that yoga not only keeps us away from negativity but also creates good thoughts in our mind.
On this occasion Assistant Director Brajesh Sharma, RK Chauhan, Accounts Officer Plaban Naskar, ASPOs Indrajit Pal, Pallavi Mishra, Inspector Aniket Ranjan, Dilip Pandey, Ramesh Yadav, Cantt Postmaster Gopal Dubey and other officials were present.
योग को नियमित जीवन शैली में अपनाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में बनें सहभागी -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
डाक विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाया 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'
अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है योग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
No comments:
Post a Comment