'विश्व हिन्दी दिवस' प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना व हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। हिंदी को लेकर तमाम संस्थाएँ, सरकारी विभाग व विद्वान अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का अनूठा परिवार ऐसा भी है, जिसकी तीन पीढ़ियाँ हिंदी की अभिवृद्धि के लिए न सिर्फ प्रयासरत हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी कई देशों में सम्मानित हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के परिवार में उनके पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ पत्नी सुश्री आकांक्षा यादव और दोनों बेटियाँ अक्षिता व अपूर्वा भी हिंदी को अपने लेखन से लगातार नए आयाम दे रही हैं। देश-दुनिया की तमाम पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ श्री कृष्ण कुमार यादव की 7 और पत्नी आकांक्षा की 3 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इस परिवार का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणी है।
'दशक के श्रेष्ठ ब्लॉगर दम्पति' सम्मान से विभूषित यादव दम्पति को नेपाल, भूटान और श्रीलंका में आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन' में 'परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान' सहित अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है। जर्मनी के बॉन शहर में ग्लोबल मीडिया फोरम (2015) के दौरान 'पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड' श्रेणी में सुश्री आकांक्षा यादव के ब्लॉग 'शब्द-शिखर' को हिंदी के सबसे लोकप्रिय ब्लॉग के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।
सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी में अध्ययनरत इनकी दोनों बेटियाँ अक्षिता (पाखी) और अपूर्वा भी इसी राह पर चलते हुए अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के बावजूद हिंदी में सृजनरत हैं। अपने ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' हेतु अक्षिता को भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन, श्रीलंका (2015) में भी अक्षिता को “परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया गया। अपूर्वा ने भी कोरोना महामारी के दौर में अपनी कविताओं से लोगों को सचेत किया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि, सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है। वहीं, सुश्री आकांक्षा यादव का मानना है कि हिन्दी भाषा भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति का माध्यम होने के साथ-साथ भारत की भावनात्मक एकता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। आप विश्व में कहीं भी हिन्दी बोलेंगे तो आप एक भारतीय के रूप में ही पहचाने जायेंगे।
'World Hindi Day' is celebrated every year on 10th January. Its purpose is to create awareness for the promotion of Hindi in the world and to present Hindi as an international language. Many institutions, government departments and scholars are working at their level to enrich Hindi. Among these, there is also a unique family in UP, whose three generations are striving to enrich Hindi and being honored in many countries at the international level.
In the family of Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region, his father Sh. Ram Shiv Murti Yadav, wife Mrs. Akanksha Yadav and both daughters Akshitaa (Pakhi) and Apurva are continuously giving new dimensions to Hindi through their writings and blogging. Apart from publication in various magazines and journals 7 books of Krishna Kumar Yadav and 3 books of Akanksha have been published. The name of this family is also leading internationally in the field of Hindi blogging.
Yadav couple, who have been honored with the 'Best Blogger Couple of the Decade' , have received other awards including 'Parikalpana Blogging SAARC Summit award' in the 'International Hindi Blogger Conference' held in Nepal, Bhutan and Sri Lanka. Akanksha Yadav's blog 'Shabd Shikhar' has also been honored as the most popular Hindi blog in the 'People's Choice Award' category during the Global Media Forum (2015) in Bonn, Germany.
Both their daughters Akshitaa (Pakhi) and Apurva, studying in Sunbeam School, Varuna, Varanasi, are also following the same path and are creative in Hindi despite studying in English medium. Akshitaa has been honored with the 'National Child Award' by the Government of India for her blog 'Pakhi Ki Duniya', while 'Parikalpana SAARC Junio Blogger Award' in International Hindi Blogger Conference, Sri Lanka (2015). Apurva also alerted people with her poems during the Corona epidemic.
Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav says that Hindi is one of the leading languages of the world in terms of creation and expression. In this era of digital revolution, Hindi has the potential to become a world language. At the same time, Mrs. Akanksha Yadav believes that Hindi language is a medium of expression of Indian culture as well as a powerful medium to strengthen the emotional unity of India. If you speak Hindi anywhere in the world, you will be recognized as an Indian.
No comments:
Post a Comment