Thursday, April 18, 2024

Mahila Samman Savings Certificate : Varanasi Region at top in Uttar Pradesh, 21,000 women invested more than Rs. 1 billion

Post Office Savings schemes  are very popular among public. People have been investing in these from generation to generation. Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav said that in the last financial year, 5.44 lakh new savings accounts were opened in the post offices of Varanasi Region and 1.40 lakh NSC & KVP certificates were issued. During the review of Post Office savings bank in the Regional Office, he told that 36.92 lakh savings accounts are operated in Varanasi Region, which includes SB, RD, TD, MIS, PPF, Senior Citizen, Sukanya accounts.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that  'Mahila Samman Bachat Patra' is promoting financial inclusion and women empowerment. It was launched in April, 2023. About 80,000 women have invested Rs 6.94 billion in this scheme in Uttar Pradesh. In UP maximum 21,000 women invested in this scheme from Varanasi Region only, by investing more than Rs 1.2 billion. In this sequence, under an innovative initiative, by issuing 'Mahila Samman Bachat Patra' to one woman from every family in villages, 50 villages have been converted into 'Sampoorna Mahila Samman Bachat Patra Gram'.

महिला सम्मान बचत पत्र में पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र अव्वल, 21 हजार महिलाओं ने किया 1 अरब रूपये से ज्यादा का निवेश

डाक घरों में संचालित बचत योजनाएं आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक घरों में संचालित बचत योजनाएं आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। लोग इनमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी निवेश करते आ रहे हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में गत वित्तीय वर्ष में 5.44 लाख नए बचत खाता खोले गए और 1.40 लाख एनएससी व केवीपी सर्टिफिकेट जारी हुए। क्षेत्रीय कार्यालय में बचत सेवाओं की समीक्षा उपरांत कहा कि वर्तमान में वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 36.92 लाख बचत खाते संचालित हैं, जिनमें एसबी, आरडी, टीडी, एमआइएस, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन, सुकन्या खाते शामिल हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज़ादी के अमृत काल में महिलाओं के लिए आरम्भ 'महिला सम्मान बचत पत्र' को भी महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है। 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में गत वित्तीय वर्ष  में लगभग 80 हजार महिलाओं ने लगभग 6.94 अरब रूपये का निवेश किया है। इसमें भी वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक 21 हजार महिलाओं ने 1.2 अरब रूपये से ज्यादा का निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है। इसी क्रम में एक अभिनव पहल के तहत 50 गाँवों में हर परिवार की एक महिला का 'महिला सम्मान बचत पत्र' जारी करते हुए इन्हें 'सम्पूर्ण महिला सम्मान बचत पत्र ग्राम' में तब्दील किया जा चुका है।









Varanasi region tops in Uttar Pradesh in Mahila Samman Savings Certificate, 21,000 women invested more than Rs. 1 billion

Post Office Savings schemes are more popular among public- Postmaster General Krishna Kumar Yadav


No comments: