Friday, August 31, 2018

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को मिलेंगे और 635 करोड़


कैबिनेट ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के लिए 30 अगस्त, 2018 को  635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग को स्वीकृति दे दी। इससे IPPB पर कुल खर्च बढ़कर 1,435 करोड़ रुपये हो जाएगा। 635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम में से 400 करोड़ रुपये टेक्नॉलजी कॉस्ट और 235 करोड़ रुपये ह्यूमन रिसोर्स कॉस्ट के लिए हैं। यह मुख्यतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराएगा। IPPB से उन लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मिलेंगी जो अभी तक इसकी पहुंच से बाहर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 सितंबर को IPPB का उद्घाटन करेंगे। 

IPPB में सरकार की पूरी हिस्सेदारी होगी। यह सेविंग्स, करंट अकाउंट्स, रेमिटेंस, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट और एंटरप्राइज और मर्चेंट पेमेंट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। IPPB में सेविंग्स अकाउंट के लिए लिमिट 1 लाख रुपये होगी। यह लगभग 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स अकाउंट रखनेवालों को भी बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध कराएगा। 
ये सर्विसेज काउंटर, माइक्रो एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, SMS और IVR जैसे कई जरियों से उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि, IPPB कर्ज और इंश्योरेंस सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत नहीं है। यह अपने कस्टमर्स को लोन उपलब्ध कराने के लिए पंजाब नैशनल बैंक के एजेंट के तौर पर कार्य करेगा। इसने लाइफ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने के लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप की है। 


इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के आरम्भ हो जाने के बाद बिना बैंकिंग सुविधाओं वाले लाखों भारतीयों के लिए भरोसेमंद पोस्टमैन अब एक बैंकर बन जाएगा।' लगभग 40,000 पोस्टमैन अब IPPB ग्राहकों को दरवाजे पर बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध कराएंगे। IPPB की 650 ब्रांच, 3,250 एक्सेस पॉइंट और 11,000 माइक्रो एटीएम होंगे। 31 दिसंबर तक यह देशभर में सर्विसेज के लिए 1,55,000 एक्सेस पॉइंट लॉन्च करेगा। इनमें से लगभग 1 लाख 30 हजार ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सर्विसेज में बहुत अधिक वृद्धि होगी।  ग्रामीण क्षेत्रों में अभी केवल लगभग 49 हजार बैंक ब्रांच है। 

कैबिनेट ने IPPB के मुनाफे के एक हिस्से को ग्रामीण पोस्टल वर्कर्स को डायरेक्ट कमीशन के तौर पर देने की स्वीकृति भी दी है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रॉफिट का लगभग 25% दरवाजे तक सर्विसेज देने वाले एजेंट्स और 5% डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट को दिया जाएगा। 

Wednesday, August 22, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को करेंगे इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ : आपका बैंक आपके द्वार

भारतीय डाक विभाग के अधीन इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर, 2018 को  तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में लॉन्च करेंगे। इसके बाद हर जिले में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कम से कम एक शाखा होगी जो ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं पर फोकस करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहले 21 अगस्त को अखिल भारतीय स्तर पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को लॉन्च किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसी वजह से पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ाई गई है। 

गौरतलब है कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की दो शाखाएं पहले से ही रायपुर और राँची में ऑपरेशनल हो चुकी हैं। शेष 648 शाखाएं देश भर में हर जिले में लॉन्च होगी। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 1.55 लाख डाकघर शाखाओं के जरिये ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

एयरटेल और पेटीएम के बाद इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तीसरी संस्था है जिसे पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है। पेमेंट बैंक में एक व्यक्ति 1 लाख रुपए तक जमा कर सकता है। ये बैंक छोटे कारोबारी और आमजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इसमें इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी।
सरकार की ओर से इस पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नरेगा के भत्तों को बांटने, सब्सिडी और पेंशन आदि देने के काम में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिये कस्टमर फोन रीचार्ज, गैस कनेक्शन और बिजली के बिल का भुगतान, कॉलेज की फीस भरने, डीटीएस सर्विस सहित करीब 100 फर्मों के भुगतान कर सकेंगे।
भारत  सरकार इस साल के अंत 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क अस्तित्व में आएगा जिसकी गांवों के स्तर तक मौजूदगी होगी।


पूरे देश में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  650 शाखाओं के साथ शुरुआत करेगी।  इसके अतिरिक्त डाकघरों में 3,250 एक्सेस पॉइंट होंगे और साथ ही 11,000 डाकिये होंगे। ये ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 17 करोड़ डाक बचत बैंक खाते को अपने खाते से जोड़ने की अनुमति है। इसके जरिए ग्राहकों की सुविधा बढ़ जाएगी और वो कोर बैंकिंग से जुड़ जाएंगे। (आईपीपीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सेठी  के मुताबिक हमको RTGS, NEFT और IMPS ट्रांजैक्शन की मंजूरी मिल चुकी है। इसके जरिए ग्राहक किसी भी बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर सकेंगे और खुद के अकाउंट में मंगा सकेंगे। ग्राहक IPPB की सेवा को मोबाइल एप के जरिए भी उपयोग कर सकेंगे।


Wednesday, August 15, 2018

लखनऊ जीपीओ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डाक निदेशक केके यादव ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ जीपीओ  में 15 अगस्त, 2018  को 72वां  स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारीजन भी इस समारोह का हिस्सा बने।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, अत: हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा।
डाक निदेशक  कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर आजादी के सन्दर्भ में डाक विभाग की  ऐतिहासिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की गाथा सिर्फ अतीत भर नहीं है बल्कि आगामी पीढ़ियों हेतु यह कई सवाल भी छोड़ती है। श्री यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन के इतिहास से रूबरू कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इतिहास को पाठ्यपुस्तकों से निकालकर लोकाचार से जोड़ना होगा।  भावी पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना से ही राष्ट्र का विकास संभव होगा। आजादी का अर्थ सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं अपितु यह एक विस्तृत अवधारणा है, जिसमें व्यक्ति से लेकर राष्ट्र का हित व उसकी परम्परायें छुपी हुई हैं।

डाक निदेशक  कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाक विभाग के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा  योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित तमाम  योजनाएं शामिल हैं।  इन्हें लोगों तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। तभी सही मायने में इस दिवस की सार्थकता होगी। 


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से समाज व राष्ट्र की उन्नति हेतु अपने-अपने स्तर पर योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजादी की शाश्वतता को बरकरार रखने के लिए  हम अपने स्तर पर छोटी-छोटी पहल करके समाज और राष्ट्र को समृद्ध बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण, लोगों को शिक्षित करने, पुस्तक-दान, अनाथों और वृद्धों की सहायता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ्ता अभियान जैसी तमाम पहल अपने स्तर पर शुरू कर देश की सुख-समृद्धि में भागीदार बनने की बात कही। 

इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर योगेंद्र मौर्य, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर मधुसूदन मिश्र, टीपी सिंह, सहायक डाक अधीक्षक राजन राव, रत्ना सिंह, आनंद कुमार सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Flag hoisting ceremony : Lucknow GPO celebrates Independence day. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Lucknow (HQ) Region, Uttar Pradesh addressed to officers and staff of Lucknow GPO on the occasion of 72nd Independence day.








Sunday, August 12, 2018

Felicitation Ceremony of Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Lucknow, Uttar Pradesh

प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व साहित्यिक सरोकरों से जुड़े अधिकारी विरले ही मिलते है। ऐसे अधिकारी न सिर्फ विभाग को नई पहचान देते हैं बल्किअपनी सक्रियता से समाज में भी विशिष्ट मुकाम हासिल करते है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव के निदेशक डाक सेवाएं, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र, उत्तर प्रदेश पद पर  स्थानांतरण पर आयोजित सपरिवार विदाई एवं अभिनंदन समारोह में  वक्ताओं ने  व्यक्त किये। 
इस अवसर पर राजस्थान परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बीबी दवे  और राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वीसी रॉय ने डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया  और उनके नये दायित्वों के बारे में शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

अपने उद्बोधन में राजस्थान परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बीबी दवे ने कहा कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं के रूप में श्री कृष्ण कुमार यादव ने तन्मयता के साथ कार्य किया और विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना भरपूर योगदान दिया। 

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वीसी रॉय ने इस अवसर पर श्री यादव के साथ कार्य करते हुए अपनी सुखद स्मृतियों को सहेजते हुए कहा कहा कि श्री यादव की कार्य करने की अपनी एक विशिष्ट शैली है। सौहार्द्रपूर्ण वातावरण और सुंदर समन्वय बनाये रखते हुए विभागीय कार्यों और लक्ष्यों के प्रति उनका समर्पण अनूठा है।  

इस अवसर पर सहायक निदेशक श्री कान सिंह राजपुरोहित ने कहा कि डाक निदेशक के रूप में अपने सवा तीन वर्ष के कार्यकाल में श्री कृष्ण कुमार यादव जी ने डाक सेवाओं को न सिर्फ लोगों  से जोड़ा बल्कि उसे व्यापक आयाम भी प्रदान किये। इस दौरान न सिर्फ विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के मामले में जोधपुर रीजन ने नए आयाम स्थापित किये, बल्कि डाक सेवाओं के बारे में जनजागरूकता और भागीदारी भी बढ़ी। सहायक निदेशक  ईशरा राम ने  कहा कि  निदेशक डाक सेवाएं के रूप में श्री कृष्ण कुमार यादव जी ने सभी को सकारात्मक रूप में कार्य करने को प्रोत्साहित किया।
श्री यादव को भावभीनी विदाई देते हुए जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री ओपी सोडिया ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान निदेशक श्रीमान  यादव साहब ने तमाम विभागीय प्रोजेक्ट्स को त्वरित गति प्रदान की।  सीनियर पोस्टमास्टर श्री गुमान सिंह शेखावत ने कहा कि आप  स्टाफ और आमजन दोनों के प्रति संवदेनशील हैं। पाली मंडल के डाक अधीक्षक श्री बी. आर. राठौड़ ने कहा कि  विभागीय कार्यों में तत्परता के साथ -साथ सामाजिक और साहित्यिक सरोकारों से  अटूट लगाव, उन्हें एक संवेदनशील और लोकप्रिय अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित करता है। उनके बहुमुखी व्यक्तित्व और कृतित्व से सीखने की बात कही। 







इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर में अपने सवा तीन वर्ष के कार्यकाल के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि जोधपुर रीजन में  सभी विभागीय प्रोजेक्ट्स को तत्परता के साथ लागू किया गया और इसमें सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया।  उन्होंने जोधपुर की आत्मीयता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के लोगों  ने जो अपणायत एवं स्नेह व सहयोग दिया, वह सदैव याद रहेगा।








इस अवसर पर विभिन्न मंडलों से पधारे प्रवर डाक अधीक्षक, डाक अधीक्षक के साथ-साथ सहायक डाकघर अधीक्षक, निरीक्षक डाक घर और पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को भावभीनी विदाई देते हुए उनके प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सहायक डाकघर अधीक्षक श्री सुदर्शन सामरिया ने किया। 

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव को जोधपुर से लखनऊ स्थानांतरण पर दी गयी भावभीनी विदाई
जोधपुर की स्वर्णिम स्मृतियों के साथ विदा हुए डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
जोधपुर की अपणायत व  स्नेह कभी नहीं भूलूँगा -डाक निदेशक केके यादव 

Friday, August 10, 2018

Prasad of Kashi Vishwanath Mandir & Mahakaleshwar Jyotirling Mandir by Speed Post in Savan

This Savan, if you are unable to go for Bholenath's darshan then too there is no need to worry as you can easily get the prasad at your doorstep through postal services. Krishna Kumar Yadav, Director Postal services, Lucknow (Head Quartet) Region, Uttar Pradesh said, as per an agreement between the Kashi Vishwanath Mandir Trust of Varanasi and Department of Posts, prasad of Kashi Vishwanath Mandir is being made available at the home of devotees through Speed post.
Under this scheme devotees will have to send an e-money order of Rs 62/- to senior superintendent of post offices, Varanasi (East) and in return the devotee will get 'Bhabhuti' of the temple, 'Rudraksh' , a laminated photo of Lord Shiva and Shiva Chalisha as prasad from Kashi Vishwanath Mandir Trust, said Mr.  Yadav.
Director postal services, Krishna Kumar Yadav  further added that similarly prasad of renowned Shri Mahakaleshwar Jyotirling Mandir, Ujjain can also be ordered by speed post. A person is required to send an e-money order of Rs 251/- to Manager, Speed Post Centre, Ujjain and in return prasad including 200 gm sweets, Bhabhuti and a photo of Lord Shri Mahakaleshwar will be sent to the person through Speed Post. Mr. Yadav said the Prasad is delivered in waterproof envelopes to ensure safety and purity during the delivery.