Sunday, November 25, 2012

Kids paint 'Holiday' for postal stamp design


ALLAHABAD: Holidays are always a welcome sign in the life of kids who delve deep into their imaginative world to make Holidays more memorable and meaningful. Given a chance to put his imagination on the canvas, a multitude of colors come out in the process. Many such colors found place in "Design a stamp" competition organized by Department of Posts on Friday based on the topic 'Holiday'.
A total of 389 children participated in the competition from Allahabad Region, out of which 37 were from Allahabad, 78 in Pratapgarh, 79 in Jaunpur, and 192 in Varanasi. In Allahabad, children of 18 schools participated in the competition, which include participants from Saint Anthony Girls Inter College, Bishop Johnson Inter College, Dr KN Kaatju Inter College, Jwala Devi Saraswati Vidyamandir, VashisthVatsalya Public School, PatanjaliRishikul etc. All the participants were divided in three categories- Students of up to class 4th, Students from class 5th to 8th and students from class 9th to 12th.
Director, Postal Services, Allahabad region, Krishna Kumar Yadav said that all these entries will be evaluated at Regional level and best entry from all three categories will be sent to Circle office, Lucknow for further submission to Directorate for inclusion in National level competition.
First, second and third winners from all three categories will be awarded cash prizes of Rs. 10000, 6000 and 4000 respectively at National level. On the basis of winning entries at national level Postage Stamps, First Day Covers and Miniature sheets will be published next year on the occasion of Children's Day.
Yadav added that on this occasion children, teachers and guardians evinced keen interest in opening Philatelic Deposit Account under which they will receive Philatelic Postage Stamps each month at their home address.

Saturday, November 24, 2012

हॉलिडे को लेकर बच्चों ने डाक टिकट की डिजाइन हेतु बनाई पेंटिंग

'हॉलिडे' भला किसे नहीं भाता। हर बच्चे की अपनी कल्पनाएँ होती हैं कि 'हॉलिडे' को कैसे खूबसूरत और यादगार बनाया जाय। और जब मौका इन्हें पेंटिंग के रूप में चित्रित करने का हो तो कैनवास पर कई तरह के रंग उभर कर आते हैं।  डाक विभाग द्वारा 23 नवम्बर, 2012 को आयोजित “डिजाईन ए  स्टाम्प” प्रतियोगिता में 'हॉलिडे' विषय पर बच्चों ने पेंटिंग में ऐसे ही रंग बिखेरे।
 
       इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इलाहबाद परिक्षेत्र में कुल 389 बच्चों ने भाग लिया, जिनमे इलाहाबाद में 37, प्रतापगढ़ में 78, जौनपुर में 79, व वाराणसी में 192 प्रतिभागी बच्चे  शामिल हैं।  इलाहाबाद  में कुल 18 स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमे सैंट एंथोनी  गर्ल्स इन्टर कॉलेज, बिशप जॉन्सन इंटर कालेज, डा. के. एन. काटजू इंटर कालेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर, वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल, पतंजलि ऋषिकुल इत्यादि शामिल हैं। सभी विद्यार्थियों को तीन समूहों में विभाजित किया गया - कक्षा 4 तक के विद्यार्थी, कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्याथी एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी ।
 
 निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इन सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन रीजनल स्तर पर करने के बाद तीनों वर्गों में श्रेष्ठ प्रविष्टि को निदेशालय स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु परिमंडलीय कार्यालय लखनऊ भेजा जायेगा और  सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर क्रमशः 10,000, 6,000 एवं 4,000 रूप्ये के तीन-तीन पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिये जायेगें । राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गयी पुरस्कृत प्रविष्टियों के आधार पर ही अगले वर्ष बाल दिवस पर डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण एवं मिनियेचर शीट इत्यादि का प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों , शिक्षको व अभिभावकों ने फिलाटेलिक डिपाजिट अकाउंट खोलने में भी रूचि दिखाई जिसके तहत उन्हें हर माह घर बैठे डाक टिकटें प्राप्त हो सकेंगी.
 
साभार : जनसन्देश टाइम्स, 24 नवम्बर 2012

Monday, November 19, 2012

भारतीय डाक सेवा के अधिकारी रहे शम्सुर्रहमान फारूकी को ’सूफी जमील अख्तर’ सम्मान

 भारतीय डाक सेवा से सेवानिवृत्त एवं संप्रति उर्दू उपन्यासकार, आलोचक व शायर शम्सुर्रहमान फारूकी को पिछले दिनों उनके जीवनपर्यंत साहित्य सेवा हेतु कोलकाता के कला मंदिर हाल में पं. बंगाल के ’सूफी जमील अख्तर’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके तहत उन्हें 51 हजार रूपये की धनराशि सहित स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

 इस मौके पर सूफी जमील अख्तर फाउंडेशन के महासचिव डा0 शकील अख्तर, कहानीकार अनीस रफी, सिद्दीक आलम, शब्बीर अहमद, ड्रामा निगार, जहीर अनवर, आलोचक मोईद रशीदी आदि ने श्री फारूकी के साहित्यिक सेवाओं एवं योगदान पर प्रकाश डाला।

इससे पूर्व श्री फारूकी को बिरला फाउन्डेशन द्वारा प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, पद्मश्री, साहित्य अकादमी पुरस्कार, उ.प्र. बिहार, पं. बंगाल, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों का सम्मान सहित 2010 में पाकिस्तान का सितारा-ए-इम्तियाज भी मिल चुका । श्री फारूकी भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पद से सेवानिवृत्त पश्चात संप्रति इलाहाबाद में रहकर सृजनरत हैं।

Sunday, November 18, 2012

Paint 'a holiday' for ticket to posterity

ALLAHABAD: Here is an opportunity for budding artists to bid for posterity-Department of Posts is holding a 'design a stamp' competition and the winning post could well assume the form of a postal stamp that would be released on Children's Day (November 14) next year. Competition is scheduled to be organised in head post offices of Allahabad Region and the topic for this year's contest is 'A holiday'.
 
Sharing details with TOI, director Postal Services Allahabad region Krishna Kumar Yadav said "Department of Posts is offering a unique opportunity in the National level design a stamp competition in which the best paintings will be released in the form of postal stamps on Children's Day next year." Yadav said the Department of Posts has been organising the competition since 1998 and participation of children and students to design the postage stamp has been a regular practice since then.
The participants are to required to make an original design on this subject. There will be three groups, including up to Class IV, Class V to VIII and Class IX to XII. There will be three levels of prize for all categories. The prize wining design in each category will be considered for use on stamps and other philatelic material. The prize money for all categories will be Rs 10,000, Rs 6,000 and Rs 4,000 for first, second and third prizes, respectively. Prize winning entries at National level are likely to be chosen as design for a postage stamp, first day cover and miniature sheet.
In Allahabad region, the competition will be held on Saturday, November 23 at 11am at head post offices of Allahabad Region. The design could be in ink, water colour, oil colour or any other medium.
Participants are free to use drawing paper, art paper or any other type of paper. The competition will be organised in head post offices of Allahabad, Varanasi, Pratapgarh and Jaunpur. Nomination of students can be sent to the senior superintendant concerned of post offices and senior postmasters latest by November 20.
 

Saturday, November 17, 2012

डाक टिकट के रूप में जारी होगी विद्यार्थियों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग

 
यदि आप चाहते हैं कि आपकी बनाई हुई पेंटिंग डाक टिकट के रूप में जारी हो तो यह अवसर लेकर आया है डाक विभाग । डाक विभाग देशव्यापी स्तर पर ‘‘स्टैम्प डिजाइन‘‘ प्रतियोगिता करवा रहा है जिसमें सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को अगले वर्ष बाल दिवस पर डाक टिकट के रूप में जारी किया जायेगा । गौरतलब है कि डाक विभाग वर्ष 1998 से यह आयोजन करवा रहा है और इसके माध्यम से डाक टिकटों के प्रति बच्चों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है ।

इस वर्ष की थीम ‘‘अवकाश‘‘ (A Holiday) है जिस पर विद्यार्थियों को पेंटिंग बनाना है । सभी विद्यार्थियों को तीन समूहों में विभाजित किया गया है - कक्षा 4 तक के विद्यार्थी, कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्याथी एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी । सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर क्रमशः 10,000, 6,000 एवं 4,000 रूप्ये के तीन-तीन पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिये जायेगें । राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गयी पुरस्कृत प्रविष्टियों के आधार पर ही अगले वर्ष बाल दिवस पर डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण एवं मिनियेचर शीट इत्यादि का प्रकाशन किया जायेगा।

इलाहाबाद परिक्षेत्र के मण्डलों में उक्त प्रतियोगिता 23 नवम्बर 2012 दिन शनिवार को प्रातः 1100 बजे आयोजित होगी । यह प्रतियोगिता इलाहाबाद प्रधान डाकघर, वाराणसी प्रधान डाकघर, प्रतापगढ़ प्रधान डाकघर एवं जौनपुर प्रधान डाकघर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए संबंधित मण्डलों के प्रवर अधीक्षक डाकघर व प्रधान डाकघरों के सीनियर पोस्टमास्टर के पास 20 नवम्बर 2012 तक स्कूलों व विद्यार्थियों द्वारा नामांकन भेजा जा सकता है।

Thursday, November 15, 2012

डाक विभाग ने शुरू की मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा



भारतीय डाक विभाग (डीओपी) ने भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा शुरू की है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने 15 नवम्बर, 2012 बृहस्पतिवार को दिल्ली और केरल के बीच भारतीय डाक की इस सेवा को लांच किया।
 
इस सेवा के जरिए कोई व्यक्ति डाकघरों में मोबाइल फोन के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को तत्काल पैसे भेज सकेगा। इसके अंतर्गत, पैसे भेजने के लिए डाकघरों में डाक सहायक बीएसएनएल की ओर से उपलब्ध कराई गई तकनीक और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करेंगे। पैसे भेजने और प्राप्त करने वाले दोनों के पास किसी भी टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
 
 फिलहाल, यह मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा दिल्ली, केरल, पंजाब और बिहार सर्किल के 18 डाकघरों में उपलब्ध है, जो पंजाब के 12, केरल व दिल्ली के 14 और बिहार के 15 शहरों को कवर करती है। भारतीय डाक विभाग (डीओपी) ने भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा शुरू की है।

Wednesday, November 7, 2012

Indo-Israel revelry on postal dept's new release

ALLAHABAD: Department of Posts has set rolling celebration of Deepawali. While special arrangements are being made for distribution of Deepawali greetings timely, a twin-set of postage stamps depicting Deepawali have been issued by India and Israel.
Director postal services Allahabad region Krishna Kumar Yadav said the stamps of Rs 5 denomination are being issued on the occasion of completion of 20 years diplomatic relations between India and Israel.
The festival of lights is celebrated as Deepawali in India and as 'Hanuka' in Israel.
'Deepawali' is the festival of lights and celebrated on the eve of 'Amavasya' in the Hindu month of Kartik in India.
The Hanuka is also celebrated as festival of lights in Israel. This is Jewish holiday festival of eight days started before 2{+n}{+d} century BC at the time of the Maccabean Revolt in Jerusalem at the time of re-dedication of holy temple in the form of memorials.
The candles are lit on windows and doors in a traditional way and this is also lit on nine-branched Menorah and also as Hanuka special lamps. The postal stamps are available in Philately Bureau, Allahabad head post office and Allahabad Kutchery head post office too.
 

Monday, November 5, 2012

दीपावली पर्व पर जारी हुए भारत-इजराइल संयुक्त डाक टिकट


भारतीय डाक विभाग ने दीपावली पर्व के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जहाँ एक ओर दीपावली पर आने वाले ग्रीटिंग कार्डो के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष प्रबंध किये जा रहे है, वहीं डाक विभाग ने दीपावली पर केन्द्रित दो डाक टिकट भी जारी किये है। रू0 5/ मूल्य वर्ग में उपलब्ध ये डाक टिकट भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध के बीस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में दोनों देशों द्वारा जारी किये गये है, जो प्रकाश के दो पर्व, दीपावली और हनुका को दर्शाते है।
 
 जहाँ भारत में दीपावली रोशनी का त्योहार है जो कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है, वहीं इजराइल में हनुका को प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है। यह आठ दिन का यहूदी अवकाश होता है जो ईसा पूर्व की दूसरी सदी के मेक्केबिन विद्रोह के समय यरूशलम में होली टेम्पल के पुनः समर्पण के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हनुका त्यौहार में भी खिड़कियों एवं दरवाजों पर मोमबत्तियां जलाने की परंपरा है और इसे नौ शाखाओं वाले मेनोराह अथवा हनुकिया नाम विशिष्ट दीप के रूप् में भी जलाया जाता है।
 
लोगों में दीपावली के लिए भेजी जाने वाली ग्रीटिंग कार्डो पर दीपावली वाले डाक टिकट लगाकर भेजने का उत्साह देखा जा रहा है। यही नही तमाम युवा एवं छात्रों में भी इन डाक टिकटों को ग्रीटिंग कार्ड के रचनात्मक रूप में भेजने की प्रवृत्ति देखी जा रही है। यह डाक टिकट सभी फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं !!