Friday, February 28, 2014

देश का पहला डाकघर बचत बैंक एटीएम चेन्नै के त्यागराय नगर स्थित मुख्य डाकघर में आरम्भ


देश के पहले डाकघर बचत बैंक एटीएम का उद्घाटन चेन्नै में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार, 27 फरवरी 2014  को किया। चेन्नै के त्यागराय नगर स्थित मुख्य डाकघर में डाक विभाग की पहली एटीएम सेवा पेश करने के बाद चिदंबरम ने कहा कि 2014-15 के लिए अंतरिम बजट में डाक विभाग को सूचना प्रौद्योगिकी के लिहाज से आधुनिक बनाने के लिए 4,909 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

उन्होंने कहा, 'सूचना प्रौद्योगिकी योजना का लक्ष्य है, डाक विभाग को पूरी तरह से प्रौद्योगिकी उन्मुख बनाना और आज (गुरुवार) की पहल इसी दिशा में एक कदम है।' उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण योजना के दायरे में 1.55 लाख डाकघर आएंगे और इसे अगले साल लागू किया जाएगा।

चिदंबरम ने कहा कि शुरुआत में छह महीने डाक विभाग की एटीएम सेवा केवल अपने आंतरिक ग्राहकों के लिए होगी। बाद में यह बैंकों के एटीएम की तरह काम करने लगेगी, जहां सभी बैंकों के एटीएम कार्ड काम करते हैं। डाक विभाग के बारे में चिदंबरम ने कहा कि चिट्ठी और पोस्टकार्ड के उपयोग में कमी के मद्देनजर इसके भविष्य के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं, ऐसे में नई रणनीतियां अपनाई जा रही हैं ताकि वृद्धि के मार्ग पर अग्रसर हुआ जा सके।

उन्होंने कहा कि अभी बड़ी तादाद में लोगों का मानना है कि डाक विभाग कुरियर और पार्सल पहुंचाने के काम में सबसे अच्छा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि त्यागराय नगर के मुख्य डाकघर का एटीएम देश में डाक विभाग का पहला एटीएम है। दिल्ली और मुंबई में चार और एटीएम तैयार हैं और उन्हें चालू भर किया जाना है।

Thursday, February 27, 2014

Get Shiva's blessings through Speed Post

ALLAHABAD: This Mahashivatri if you are unable to go for Bholenath's darshan then too there is no need to worry as you can easily get the prasad at your doorstep through postal services.


Director postal services, Allahabad region Krishna Kumar Yadav said as per an agreement between the Kashi Vishwanath Mandir Trust of Varanasi and Department of Posts, prasad of Kashi Vishwanath Mandir will be made available at the home of devotees through post.



Under this scheme devotees will have to send a money order of Rs 60 to senior superintendent of post offices, Varanasi (East) and in return the devotee will get 'Bhabhuti' of the temple, 'Rudraksh' , a laminated photo of Lord Shiva and Shiva Chalisha as prasad from Kashi Vishwanath Mandir Trust.



Yadav further added that similarly prasad of renowned Shri Mahakaleshwar Jyotirling Mandir, Ujjain can also be ordered by post. A person is required to send a money order of Rs 151 to Prashashak, Shri Mahakaleshwar Mandar Prabandhan Committee and in return prasad including 200 gm of dry fruits, 200 gm sweets, Bhabhuti and a photo of Lord Shri Mahakaleshwar will be sent to the person through Speed Post.


Mr. KK Yadav said the Prasad is delivered in waterproof envelopes to ensure safety and purity during the delivery.



Wednesday, February 26, 2014

जब सचिन तेंदुलकर ने अंजलि को लिखा खत

खतों की भी अपनी एक खूबसूरत दुनिया है। दुनिया की तमाम नामचीन हस्तियों ने इन खतों के माध्यम से ही अपने प्रेम को भी जिया है। तथी तो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मोबाइल से पहले के उस जमाने को याद किया, जब वह अंजलि को खत लिखते थे और जब उन्हें खत का जवाब मिलता था तो वह अपनी पत्नी की ’खूबसूरत’ लिखावट में खो जाया करते थे। तेंदुलकर को अपनी पत्नी के लिए पत्र लिखने से पहले भी मेहनत करनी पड़ती थी।

 स्टार बल्लेबाज ने चेन्नई में 26 फ़रवरी  2014 को यहाँ हैंडराइटिंग को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के दौरान मुस्कराते हुए कहा, ’क्रिकेट गेंद को हिट करना मेरे लिए नैसर्गिक था, लेकिन अंजलि को पत्र लिखते समय मैं यह जाँच करता रहता था कि मैं क्या लिख रहा हूँ।  उन दिनों मोबाइल नहीं हुआ करते थे तथा संचार के एम मात्र साधन लैंडलाइन फोन या पत्र हुआ करते थे। मैंने पत्र लिखने शुरू किए। 

मैंने अपने माता-पिता को पत्र लिखने से शुरूआत की और बाद में कुछ पत्र (पत्नी) अंजलि के लिए भी लिखे।’ उन्होंने याद किया कि किस तरह से उनके माता-पिता ने उन्हें पेन थामना और लिखना सिखाया था। 

Monday, February 24, 2014

Krishna Kumar Yadav’s book ’16 Aane 16 Log’ released in World Book Fair, New Delhi






‘16 Aane 16 Log’ Book written by Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region who is also a writer and literator, was released at World Book Fair, New Delhi on 22 february, 2014. While releasing the book, senior critic and poet Mr. Om Nischal said that a live combination of literary sensibility and administrative responsibilities can be found in the works of Krishna Kumar Yadav. In this book 16 great personalities of literature, art and culture have been recited and Mr. Yadav has described them while linking with contemporary issues, which makes this book special.

Mr. Ashok Mishra, Editor of ‘Bahuwachan’ who arrived from Mahatma Gandhi International University, Vardha, said that all the writers included in this collection have been strong pillars of literature in their times and the way Mr. Krishna Kumar has compiled his articles published from time to time in the form of a book, makes this book even more important for scholars.

Senior writer Ms. Pushpita Awasthi pointed out that, in form of analyzing contributions of Amrita Preetam and Kurtul N. Haidar, Mr. Yadav has highlighted the contribution of woman litterateur and raised issues which concern woman.

Editor in National Book Trust, Mr. Laalitya Lalit said that Mr. Krishna Kumar Yadav has achieved sensory ease and intimacy with litterateur he has analyzed in his book.

On this occasion, Mr. Yadav highlighted the dimensions of his creativity. While describing about the book he said that in this book contributions of legendary personalities like Ravindra Nath Tagore, Nagarjun, Nirala, Premchandra, Rahul Sankrityayan, Ganesh Shankar Vidyarthi, Agyeya, Kamleshwar, Manohar Shyam Joshi, Ahmad Faraz, Kaifi Aazmi, Amrita Preetam, and Kurtul N. Haidar and currently active Abdul Rahman Raahi, Kunwar Narayan, Hopaldas Neeraj have been discussed.

On this occasion famous poet Madan Kashyap, Editor of second tradition Shushil Sidarth and others expressed their opinion. The programme was organized by Sahilesh Bharatwasi of Hindi Yugm. 



Sunday, February 23, 2014

विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में लोकार्पित हुई कृष्ण कुमार यादव की पुस्तक ’16 आने 16 लोग’


इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं एवं लेखक व साहित्यकार कृष्ण कुमार यादव की किताब ’’16 आने 16 लोग’’ का विमोचन नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में 22 फरवरी 2014 को किया गया। किताब का विमोचन करते हुए वरिष्ठ आलोचक एवं कवि ओम निश्चल ने कहा कि साहित्य की संवेदना और प्रशासनिक दायित्व का जीवंत मिश्रण कृष्ण कुमार यादव की लेखनी में बखूबी मिलता है। इस किताब में साहित्य-कला और संस्कृति के क्षेत्र की 16 महान विभूतियों के पुनर्पाठ के बहाने श्री यादव ने उन्हें समकालीन सरोकारों के साथ व्याख्यायित किया है, जो इस किताब को महत्वपूर्ण बनाती है। 

महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय विश्विद्यालय, वर्धा से पधारे बहुवचन के संपादक अशोक मिश्र ने कहा कि इस संग्रह में शामिल सभी लेखक अपने समय के सशक्त स्तम्भ रहे हैं और समय-समय पर कृष्ण कुमार ने विभिन्न स्तम्भों में इन विभूतियों पर प्रकाशित अपने आलेखों को जिस तरह एक पुस्तक में गूँथा है, वह इस पुस्तक को शोधार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण बनाती है। 

वरिष्ठ लेखिका पुष्पिता अवस्थी ने इस बात को उद्धृत किया कि किताब में अमृता प्रीतम और कुर्रतुल ऐन हैदर जैसी लेखिकाओं केे बहाने महिला साहित्यकारों के अवदान को शामिल करके उन मुद्दों को भी उठाया गया है जो आज नारी विमर्श की पडताल करते हैं। 

नेशनल बुक ट्रस्ट में संपादक लालित्य ललित ने कहा कि पुनर्पाठ की परम्परा में पुस्तक में शामिल साहित्यकारों के साथ संवेदनात्मक सहजता व अनुभवीय आत्मीयता जोडते हुए कृष्ण कुमार ने उनका सटीक विश्लेषण किया है। 

इस अवसर पर कृष्ण कुमार यादव ने अपनी सृजनधर्मिता के आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने किताब के बारे मेें बताया कि इसमें रवीन्द्रनाथ टैगोर, नागार्जुन, निराला, प्रेमचंद, राहुल सांकृत्यायन, गणेश शंकर विद्यार्थी, अज्ञेय, कमलेश्वर, मनोहर श्याम जोशी, अहमद फराज, कैफी आजमी, अमृता प्रीतम और कुर्रतुल ऐन हैदर जैसी अमर शख्सियतों के अलावा वर्तमान समय में सक्रिय अब्दुल रहमान राही, कुंवर नारायण, गोपालदास नीरज के अवदानों की भी चर्चा की गयी है। 

इस अवसर पर चर्चित कवि मदन कश्यप, दूसरी परम्परा के संपादक सुशील सिद्धार्थ,  आधुनिक साहित्य  के सम्पादक आशीष खंडेलवाल, वंदना गुप्ता, मनोज भावुक  इत्यादि ने भी विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम का संयोजन हिन्द युग्म के शैलेश भारतवासी द्वारा किया गया।

Wednesday, February 19, 2014

Director Postal K K Yadav’s book ’16 Aane 16 Log’ in World Book Fair, New Delhi

Allahabad’s presence is being noticed at World Book Fair (15-23 February) at  New Delhi . During this time many books by authors related to Allahabad is being released, which includes Director Postal Services of Allahabad Region Mr. Krishna Kumar Yadav’s book ’16 Aane 16 Log’. Published by Hindi Yugm Prakashan, New Delhi, in this book Mr. Yadav has described various aspects of 16 thinkers, litterateur, and writers from various time periods and related them with contemporary issues. Mr. Krishna Kumar Yadav said that it will be his seventh book. In this book he has discussed contributions of legendary personalities like Ravindranath Tagore, Nagarjun, Nirala, Premchandra, Rahul Sankrityayan, Ganesh Shankar Vidyarthi, Agyey, Kamleshwar, Manohar Shyam Joshi, Ahmad Faraz, Kaifi Aazmi, and currently active Abdul Rahman Raahi, Kunwar Narayan, Gopaldas Neeraj. Other than these, efforts have also been made to understand contributions by women writers like Amrita Preetam and Kurtul N. haidar.

            It is worthwhile to mention here that apart from being a Senior officer in Government service, Mr. Krishna Kumar Yadav is active in the field of literature, writing, blogging, and social media and has published 06 books namely “Abhilasha” (Poem Collection), “Abhivyaktiyon ke bahane” and “Anubhutiyan aur vimarsh” (essay collection), India Post: 150 Glorious Years (2006) and “Krantiyagya: 1857-1947 ki gatha” (2007), “Jungle me cricket” (Children Poetry). A book on his work and personality ‘Badhate Charan Sikhar Ki aur: Krishna Kumar Yadav’ has been published (Dr. Durgacharan Mishra, 2009, Alok Prakashan, Allahabad). His creative works are published in various magazines and journals issued in country and abroad, web magazines published on the internet and blogs.


विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में 'हिंद युग्म' के स्टॉल पर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव यादव की पुस्तक ’16 आने 16 लोग’



प्रगति मैदान, नई दिल्ली में चल  रहे विश्व पुस्तक मेला (15-23 फरवरी) में  तमाम पुस्तकें जारी/लोकार्पित की जायेंगी। इनमें इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव की पुस्तक ’’16 आने 16 लोग’’ भी शामिल है। हिन्द युग्म प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में उन्होंने विभिन्न कालखंड के 16 चिंतकों, साहित्यकारों, लेखकों को समकालीन सरोकारों से जोड़ते हुए उनकी रचनाधर्मिता के फलक को विस्तृत किया है। श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस सम्बन्ध में बताया कि यह उनकी 7वीं पुस्तक/कृति होगी। इस पुस्तक में रवीन्द्रनाथ टैगोर, नागार्जुन, निराला, प्रेमचंद, राहुल सांकृत्यायन, गणेश शंकर विद्यार्थी, अज्ञेय, कमलेश्वर, मनोहर श्याम जोशी, अहमद फराज, कैफी आजमी जैसी अमर शख्सियतों के अलावा वर्तमान समय में सक्रिय अब्दुल रहमान राही, कुंवर नारायण, गोपालदास नीरज के अवदानों की भी चर्चा की गयी है। इसके अलावा इस पुस्तक में अमृता प्रीतम और कर्रतुल ऐन हैदर जैसी लेखिकाओं के व्यक्तित्व और कृतित्व के बहाने आज के स्त्री-विमर्श को जानने-समझने का भी गंभीर प्रयत्न है।

गौरतलब है कि सरकारी सेवा में उच्च पदस्थ अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य, लेखन और ब्लागिंग के क्षेत्र में भी चर्चित श्री यादव की अब तक कुल 6 पुस्तकें 'अभिलाषा' (काव्य-संग्रह, 2005) 'अभिव्यक्तियों के बहाने' व 'अनुभूतियाँ और विमर्श'  (निबंध-संग्रह, 2006 व 2007), 'India Post : 150 Glorious Years'(2006),'क्रांति-यज्ञ : 1857-1947 की गाथा' व जंगल में क्रिकेट (बाल-गीत संग्रह,2012) प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त कृष्ण कुमार यादव के व्यक्तित्व-कृतित्व पर 'बाल साहित्य समीक्षा'(सं. डा. राष्ट्रबंधु, कानपुर, सितम्बर 2007) और 'गुफ्तगू' (सं. मो. इम्तियाज़ गाज़ी, इलाहाबाद, मार्च 2008 द्वारा विशेषांक जारी किया जा चुका है। उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर एक पुस्तक 'बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव'  (सं0 डा0 दुर्गाचरण मिश्र, 2009, आलोक प्रकाशन, इलाहाबाद) भी प्रकाशित हो चुकी  है। श्री यादव देश-विदेश से प्रकाशित तमाम रिसर्च जनरल, पत्र पत्रिकाओं एवं इंटरनेट पर भी प्रमुखता से प्रकाशित होते रहते हैं।
विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पित होगी कृष्ण कुमार यादव Krishna Kumar Yadav की पुस्तक। 
(साभार : पायनियर, 15 फरवरी 2014) 


दिल्ली के पुस्तक मेले में कृष्ण कुमार यादव Krishna Kumar Yadav की पुस्तक भी शामिल।
(साभार : पंजाब केसरी, 16 फरवरी 2014)
 


Krishna Kumar Yadav's '16 Aane 16 Log' to be released at World Book Fair, New Delhi. (Courtesy : Hindustan Times, 15 February 2014) 

विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में 'हिंद युग्म' के स्टॉल पर हमारी  पुस्तक ’’16 आने 16 लोग’’ विक्रय और प्रदर्शन के लिए उपलब्ध है। 


Monday, February 17, 2014

आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस होंगे सभी डाकघर: चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश के सभी 1.55 लाख डाकघर अगले साल से आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू करेंगे।

चिदंबरम ने कहा कि डाक विभाग की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना सभी 1.55 लाख स्थलों पर 2015 तक परिचालन में आ जाएगी। यह परियोजना 4909 करोड़ रुपये के परिव्यय की है।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आईटी आधुनिकीकरण परियोजना को नवंबर 2012 में मंजूरी दी थी। इसे आठ योजनाओं के जरिए कार्यान्वित किया जाएगा, जिनमें कोर बैंकिंग प्रणाली, डाकघरों का आईटी आधारित प्रबंधन शामिल है।

इस परियोजना का उद्देश्य देश के 1.55 लाख डाकघरों में दक्षता तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण डाकघरों को वित्तीय लेन देन के लिए हैंडहेल्ड डिवाइस, इसे चार्ज करने के लिए सौर पैनल, बायोमैट्रिक रीडर तथा थर्मल प्रिंटर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

अब आरटीआई के शुल्‍क का भुगतान इलेक्‍ट्रॉनिक इंडियन पोस्‍टल ऑर्डर (ई-आईपीओ) द्वारा

भारतीय डाक विभाग  ने देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक इंडियन पोस्‍टल ऑर्डर (ई-आईपीओ) की शुरूआत की है। इससे पहले पिछले साल 22 मार्च 2013 को डाक विभाग ने दुनियाभर में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए ई-आईपीओ की सेवा शुरू की थी, जिससे विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत कोई भी सूचना पाने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिल सके। 

ई-आईपीओ एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्‍तेमाल आरटीआई के शुल्‍क का इलेक्‍ट्रॉनिक इंडियन पोस्‍टल ऑर्डर खरीदकर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जाता है। यह सुविधा ई-पोस्‍ट ऑफिस पोर्टल-www.epostoffice.gov.in अथवा इंडिया पोस्‍ट वेबसाइट- www.indiapost.gov.in से हासिल की जा सकती है। शुल्‍क का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद की कॉपी आरटीआई आवेदन पत्र के साथ लगानी होती है। इस सेवा की शुरूआत करते हुए इंडिया पोस्‍ट की सचिव श्रीमती पी गोपीनाथ ने बताया कि सेवा को शुरू करने में डाक विभाग के अलावा एनआईसी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्‍त प्रयास शामिल हैं। इस मौके पर उन्‍होंने भारत में रहने वाले एक भारतीय नागरिक के लिए पहला ई-आईपीओ जारी कर इसे एक आरटीआई कार्यकर्ता को सौंप दिया।

इस सेवा के तहत आवेदनकर्ता को इंडिया पोस्‍ट-www.epostoffice.gov.in के ई-पोस्‍ट ऑफिस अथवा इंडिया पोस्‍ट-www.indiapost.gov.in पर जाकर अपना नाम रजिस्‍टर कर पहली बार एक प्रोफाइल बनाना होगा। इस उद्देश्‍य के लिए किसी भी बैंक के डेबिड और क्रेडिट दोनों ही कार्डों का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

श्रीमती पी गोपीनाथ ने दो अन्‍य सेवाओं की शुरूआत भी की है। एक है-स्‍थानीय आधारित पिन कोड सर्च डॉयरेक्‍टरी और दूसरा-ई-पोस्‍ट सर्विस के लिए मूल्‍य संवर्द्धन। स्‍थानीय आधारित पिन कोड सर्च डॉयरेक्‍टरी का इस्‍तेमाल स्‍थानीय लोग स्‍थानीय कोड और स्‍थानीय आवश्‍यकताओं के लिए कर सकेंगे। अपने पत्रों आदि सामग्री पर लोकल लेवल के पिन कोड के सही इस्‍तेमाल से पत्र भेजने की प्रक्रिया में काफी तेजी आएगी। इस सुविधा का इस्‍तेमाल इंडिया पोस्‍ट वेबसाइट के जरिए हो सकेगा। 

इस समय ई-पोस्‍ट अपने ग्राहकों को देशभर के 1,55,000 डाकघरों के एक बड़े नेटवर्क के जरिए देशभर में कहीं भी अपना संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करता है। ये संदेश इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिए भी भेजे जा सकते हैं और हार्ड कॉपी के जरिए भी। इसके अलावा कॉर्पोरेट वर्ग के ग्राहक विशेष दरों पर ई-पोस्‍ट और अन्‍य सुविधाएं भी ले सकते हैं। ई-पोस्‍ट सर्विस में जो नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं वे हैं-अनेक से एक-इस सुविधा के तहत एक ही ई-पोस्‍ट संदेश को कई संदेश भेजने वालों की तरफ से किसी एक संदेशा पाने वाले के ई-मेल बॉक्‍स में भेजा जा सकेगा। एक से अनेक-इस सुविधा के जरिए एक ही ई-पोस्‍ट संदेश को एक भेजने वाले व्‍यक्ति से संदेश पाने वाले कई व्‍यक्तियों के ई-मेल में भेजा जा सकेगा। 

Tuesday, February 4, 2014

विशेष स्पीड पोस्ट से जाएंगे दिल्ली हाईकोर्ट के सम्मन


दिल्ली उच्च न्यायालय के नोटिस/सम्मन की बुकिंग और वितरण के लिए ने विशेष स्पीड पोस्ट सेवा का शुभारंभ किया है । केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने  एक समारोह में 3  फरवरी, 2014 को इसका शुभारम्भ किया। इस सेवा के अंतर्गत उच्च न्यायालय को वापसी संप्रेषण के जरिए वितरण का सबूत भी प्राप्त होगा। उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित इस समारोह के अवसर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण भी उपस्थित थे।

स्पीड पोस्ट की इस विशेष सेवा के मुख्य पहलू इस प्रकार हैं-दिल्ली उच्च न्यायालय के परिसर में डिस्पैच सैक्शन के पास ग्राहकों की सुविधा के लिए डाकघर का एक विशेष एक्सटेंशन काउंटर खोला गया है। इस एक्सटेंशन काउंटर पर ऐसे विशेष लिफाफे उपलब्ध होंगे, जिन पर 'पीओडी' (प्रूफ ऑफ डिलीवरी) अंकित होगा। इस विशेष स्पीड पोस्ट सेवा से भेजी जाने वाली सामग्री के लिए पृथक बार-कोड सीरीज आवंटित की गई है। विशेष स्पीड पोस्ट सेवा से भेजी जाने वाली सामग्री के वितरण और वितरण के सबूत (पीओडी) की स्थिति की जानकारी भारतीय डाक की वेबसाइट-www.indiapost.gov.in से प्राप्त की जा सकेगी। लोधी रोड स्थित मुख्य डाकघर से दिल्ली उच्च न्यायालय की एक निर्धारित ई-मेल आईडी पर 'पीओडी' की एक स्केंड कॉपी भी भेजी जाएगी। इस सेवा के अंतर्गत स्पीड पोस्ट की बुकिंग के लिए समुचित सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है।

(In Picture : The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Kapil Sibal launching the Speed Post service for summons/ Notices of High Court of Delhi, in New Delhi on February 03, 2014. The Chief Justice, High Court of Delhi, Justice N.V. Ramana and other dignitaries are also seen.)

Saturday, February 1, 2014

अख़बारों में चर्चा : सीबीएस से जुड़ेंगे डाकघर

इलाहाबाद  परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों में इन दिनों डाक मेले  लगाए जा रहे हैं। इनका  उद्देश्य जहाँ डाक  बचत व डाक जीवन बीमा सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक, शिक्षित और उनसे संवाद करना है, वहीँ अधिकाधिक व्यवसाय भी अर्जित करना है। इलाहाबाद और बनारस मंडलों में आयोजित डाक-मेला में लोगों ने खूब भागीदारी की, जिसका उद्घाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। विभिन्न  समाचार-पत्रों  में प्रकाशित रिपोर्ट।   


 दैनिक जागरण (1 फरवरी, 2014 ) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।


शीघ्र कोर बैंकिंग से जुड़ेंगे डाक घर। 'हिन्दुस्तान' (1 फरवरी, 2014 ) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।

सीबीएस से जुड़ेंगे डाकघर। 'पायनियर' (1 फरवरी, 2014 ) अख़बार में प्रकाशित रिपोर्ट।





Post Offices to come under CBS soon. (Times of India, 1 Feb. 2014)

वाराणसी मंडल के डाक घरों में इन दिनों डाक मेले लगाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य जहाँ डाक बचत व डाक जीवन बीमा सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक, शिक्षित और उनसे संवाद करना है, वहीँ अधिकाधिक व्यवसाय भी अर्जित करना है। सारनाथ में आयोजित डाक-मेला में लोगों ने खूब भागीदारी की, जिसका उद्घाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। 


राष्ट्रीय सहारा (25 जनवरी , 2014 ) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।

 दैनिक जागरण (25 जनवरी , 2014) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।






Director Postal Services, K. K. Yadav inaugurated Daak Mela at Allahabad Head Post Office


Postal Department organized Mega Daak Mela at Allahabad Head Post Office on 31 January, 2014, which was inaugurated by Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region. On this occasion business of 5 crore in Postal Life Insurance, 5 crore in Rural Postal Life Insurance was procured and 15,000 accounts of various types were opened.

While inaugurating Daak Mela, Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region said that objective of Postal Department is to bring urban as well as remote rural population under the ambit of Postal Savings and insurance schemes for inclusive growth. As a part of this objective many villages are brought under ‘Bachat Bank Gram’ and ‘Sampurna Gramin Daak Jeevan Bima Gram’ schemes. Mr. Yadav also told that from network point of view, Post Office Saving Bank is the country’s largest Retail Bank.

Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services said that Post Offices are now linked under Core Banking Solution (CBS), which will be the beginning of a revolutionary step in the field of rural banking. Account holders in Post Offices will now be able to use services like internet banking, mobile banking, and ATM. Under this plan, in Allahabad, Allahabad Head Post Office, Allahabad Kty Head Post Office, High Court, Ahmadganj, CDA Pension and Bahadurganj Post Offices are proposed to be roll out under CBS by this March.


Discussing the benefits of the Postal life insurance Mr. Rahmatullah, Senior Superintendent of Post Offices told that there are 6 schemes of Postal Life Insurance such as Suraksha, Santosh, Suvidha, Yugal Suraksha, Sumangal and Children policy. Currently officials working in Government/ Semi-Government/ Government controlled institutions are eligible for Postal Life Insurance. Benefits of Postal Life Insurance include 100% security of investor's investment by Government, relaxation in income tax under section 88, low premium and high bonus, loan benefit on the policies, deposit of premium at any post office in the country and rebate of 1% & 2% on advance premium of 6 months and 12 months respectively. He also said that the burden of agents’ commission is not put on premium deposited by the proponent.

Asstt Director Savings Mr Vijay Kumar said that there are many schemes for investment in Post Offices, which include Saving Account, Recurring Deposits, Term Deposits, Monthly Income Scheme, PPF, Senior Citizens Saving Scheme and National Saving Certificates. 

On this occasion number of officers, employees, Saving bank agents, including Mr M P Mishra, Asstt Director, Asstt Supdts R. N. Yadav, Vinay Yadav, P. C. Tiwari, Sub Divisional Inspectors A. K. Singh, Dileep Yadav, Gyanendra, Manvijay Singh, Brajesh Sharma, R P Srivastava etc. were present.



डाक घर भी जुड़ेंगे अब कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सी.बी.एस.) से

भारतीय डाक विभाग द्वारा इलाहाबाद प्रधान डाकघर में 31 जनवरी 2014 को वृहद स्तर पर डाक मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर डाक जीवन बीमा के तहत 5 करोड़, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 5 करोड़ एवं 15,000 विभिन्न तरह के खाते खोले गये।

 डाक मेले का उद्घाटन करते हुये इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी डाक बचत और बीमा योजनाओं के तहत लाना है। इसके तहत तमाम गांवों को बचत बैंक ग्राम और सम्पूर्ण ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्राम के तहत भी आच्छादित किया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में जहाँ विभिन्न तरह के 38 लाख खाते चल रहे हैं, वहीं इस वित्तीय वर्ष में लोगों का 96 करोड़ का डाक जीवन बीमा व 65 करोड़ का ग्रामीण डाक जीवन बीमा कराया जा चुका है।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों को भी अब कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सी.बी.एस.) से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी बैंकिंग क्षेत्रों में क्रान्तिकारी कदम का सूत्रपात होगा और डाकघरों के खाताधारक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं ए0टी0एम0 सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे । इसमें बचत अभिकर्ताओं को भी सहूलियत होगी और वे पोर्टल पर जाकर घर बैठे लोगों का पैसा जमा कर सकेगें और तद्नुसार उत्पन्न कोड डाकघर आकर बताने पर, वह लिंक हो जायेगा। यही नहीं अब अभिकर्ताओं का कमीशन उनके डाकघर बचत खाता में सीधे जायेगा। श्री यादव ने बताया कि इलाहाबाद में इलाहाबाद प्रधान डाकघर, कचेहरी प्रधान डाकघर, हाईकोर्ट, अहमदगंज, सी डी ए पेंशन व बहादुरगंज डाकघरों को मार्च 2014 तक सी.बी.एस. के तहत आरंभ किया जाना प्रस्तावित है।

इलाहाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतउल्लाह ने बीमा योजनाओं के संबंध में कहा कि ”डाक जीवन बीमा” में 6 योजनायें-सुरक्षा, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्डेªन पालिसी हैं। इसके तहत वर्तमान में सरकारी/अर्द्ध सरकारी/सरकारी नियंत्रण वाली संस्थाओं  के कर्मी बीमा के पात्र हैं। इसमें निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गांरटी, धारा 88 के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियम और अधिक बोनस, पालिसी पर लोन की सुविधा, देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और 6 महीने के अग्रिम प्रीमियम पर 1 फीसदी की छूट, 12 माह अग्रिम जमा पर 2 फीसदी की छूट दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि जमा प्रीमियम पर किसी तरह का किसी प्रकार के एजेन्ट कमीशन का भार प्रस्तावक पर नहीं पड़ता है। 
सहायक निदेशक बचत श्री विजय कुमार ने कहा कि डाकघरों में निवेश की तमाम योजनायें हैं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, पी. पी. एफ., सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश किया जा सकता है। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक श्री एम एस पी मिश्रा, सहायक डाक अधीक्षक सर्वश्री आर एन यादव, विनय यादव, पी सी तिवारी, डाक निरीक्षक सर्वश्री ए के सिंह, दिलीप यादव, ज्ञानेंद्र, मानविजय सिंह, आर पी श्रीवास्वत, बृजेश शर्मा, सुश्री सबा मीना सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व नागरिक उपस्थित थे।