Monday, March 29, 2021

My Stamp with Holi picture, Colors of Holi will be seen on stamp now - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

As soon as the festival of Holi draws near, its color starts climbing on people. Everyone wants to do something unique to make their Holi memorable. But have you ever thought that a stamp might be issued on Holi. Giving information in this regard, the Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav said that under the 'My Stamp' service of the Department of Posts, people can also get stamps on Holi with their photograph in remembrance.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that a stamp of ₹ 5, on which you will have a beautiful picture dotted with the colours of Holi, can be sent anywhere across the country. On this my stamp, 'Holi' will also be written in Hindi and English and along with Gujhiya's dalia with colours and abir-gulal. A sheet of 12 my stamps can be made in the Philatelic Bureau at the Head Post Office for a cost of only ₹ 300.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that the young generation of today wants something new. It might be the first holi of new born baby or the first Holi of newly married couple or the memorial of the joint family gathered together in Holi. Stamp can be issued through 'My Stamp'.

It is worth mentioning that earlier the Department of Posts has provided the facility of issuing My stamp on the pictures of auspicious marriage, anniversary and birthday, through 'My Stamp', which is highly appreciated by the people.

(Holi on Stamps -Courtesy)

Colours of Holi will be seen on stamps, get My Stamp with your picture on Holi - Postmaster General Krishna Kumar Yadav
A sheet of 12 My Stamps will be made at a cost of only ₹ 300

Saturday, March 27, 2021

Postal Department launched Domestic Money Transfer (Cash to Account) service through India Post Payments Bank

In the midst of the CORONA global epidemic, the Department of Posts has made another unique start for citizens. You have rarely thought about the convenience of depositing cash sitting at home, but now it's going to be true. Now the postal department has started providing the facility of depositing cash in any bank account through Postman or at Post Office counter. Here, some process will be completed by Postman through mobile and the cash will be credited to the account mentioned by customer as soon as the cash reaches the postman's hand. The above information was shared by the Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav.


Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that through the India Post Payments Bank, the facility of withdrawing cash from any bank account sitting at home is already being provided by the Aadhaar Enabled Payment System, but now cash deposit from home facility has also been started by the Department of Posts. Under this "Domestic Money Transfer" service, the customer has to provide cash and bank account number of the recipient, IFSC code and his mobile number. If the postman transfers the money from his mobile to the account mentioned immediately, then an OTP will come on the customer's mobile, which will have to be shared with the postman. Once postman enter the OTP,  the balance will be credited to the bank account and another confirmed message will arrive on the customer's mobile.


Maximum of one lakh deposits in a month

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav told that, certain conditions are applicable for depositing money sitting at home under Domestic Money Transfer Service. PAN card holders can deposit cash in any bank account for ₹ 25,000 at a time, ₹ 49,999 in a day and a maximum of ₹ 1 lakh in a month. On the other hand, a person without a PAN card can deposit ₹ 5,000 at a time,  ₹ 25,000 in a day and a maximum of ₹ 25,000 in a month in any bank account sitting at home. A minimum of  ₹100 can be deposited under this service.

Customer will be charged a minimum fee

To avail the domestic money transfer service, a nominal fee has been kept, which is ₹ 10  or one percent of the deposited amount, whichever is higher. Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that, with this facility, people will not have to stand in queue of banks and it will be possible to transfer money in the bank account of any person. Women, senior citizens, Divyang people, shopkeepers, migrant workers etc. will get a lot of convenience from this. This facility will always be beneficial for the people due to the wide network of Postal Department in the villages and remote areas.


Now transfer cash to any bank account sitting at home through Postman - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Domestic Money Transfer Service through India Post Payments Bank : डाकघर के माध्यम से अब घर बैठे किसी भी बैंक खाते में भेजें नकद राशि - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच डाक विभाग ने नागरिकों के लिए एक और अनूठी शुरुआत की है। घर बैठे कैश जमा करने की सुविधा के बारे में शायद ही कभी आपने सोचा होगा। लेकिन अब ये सच होने वाला है। अब किसी भी बैंक खाते में कैश जमा करने की सुविधा डाक विभाग ने देनी शुरू कर दी है। डाकिया के अतिरिक्त  डाकघरों के काउंटर पर पहुँच कर भी कैश जमा कराया जा सकता है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाकिया आपके घर पहुँचकर मोबाइल के माध्यम से कुछ प्रकिया पूर्ण करायेगा और कैश डाकिया के हाथ में पहुंचते ही आपके द्वारा बताये गए खाते में क्रेडिट हो जायेगा। इसके लिए नकद भेजने वाले के पास बैंक एकाउंट होना जरूरी नहीं है, सिर्फ मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा घर बैठे किसी भी बैंक खाते से नकद निकालने की सुविधा पहले से ही दी जा रही है, लेकिन अब घर बैठे कैश जमा करने की सुविधा भी डाक विभाग ने आरम्भ कर दिया है। इस "डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर" सेवा के तहत ग्राहक को प्राप्तकर्ता के खाते का नंबर, आईएफएससी कोड व अपना मोबाइल नंबर बताकर कैश देना होगा। 


डाकिया अपने मोबाइल से तुंरत बताये गये खाते में रुपये ट्रांसफर करेगा तो ग्राहक के मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा। जिसे डाकिया से शेयर करना होगा। ओटीपी डालते ही खाते में बैलेंस क्रेडिट हो जायेगा और ग्राहक के मोबाइल पर एक और कंफर्म मैसेज पहुंच जायेगा।

महीने में अधिकतम एक लाख जमा

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर सेवा के तहत घर बैठे रुपये जमा करने पर कुछ शर्तें लागू हैं। जिसके तहत  पैन कार्डधारक एक बार में ₹25,000, एक दिन में ₹ 49,999 और एक माह में अधिकतम एक लाख रुपये किसी भी बैंक खाते में नकद जमा करा सकते हैं। वहीं बिना पैनकार्ड वाले व्यक्ति द्वारा एक बार में ₹ 5,000 रू., एक दिन में ₹ 25,000 और एक माह  में भी अधिकतम ₹ 25,000 घर बैठे किसी भी बैंक खाते में नकद जमा करा  सकते हैं। इस सेवा के तहत न्यूनतम 100  रुपया जमा कराया जा सकता है।

ग्राहक से लिया जायेगा न्यूनतम शुल्क

डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर सेवा का लाभ लेने के लिये नाम मात्र का शुल्क रखा गया है, जो न्यूनतम 10 ₹ या जमा की गयी धनराशि का एक फीसदी जो भी अधिक हो वह लिया जायेगा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, इस सुविधा से लोगों को बैंकों में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और किसी भी व्यक्ति के खाते में धन जमा करवाना संभव हो पायेगा। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जनों, दुकानदार, प्रवासी श्रमिकों इत्यादि को इससे काफी सहूलियत मिलेगी। गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों तक डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क के चलते यह सुविधा हमेशा लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी।कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अब  घर बैठे अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों और शहरों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए नकद पैसा भेजना भी बहुत आसान व सुरक्षित हो जाएगा।














डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से 'डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर' (कैश टू अकाउंट) सुविधा का किया आरम्भ
डाक विभाग ने आरम्भ किया सिर्फ मोबाइल नम्बर से पैसे भेजने की सुविधा, बैंक खाते में तुरंत जमा हो जाएगी राशि

Friday, March 26, 2021

My Stamp on Holi by India Post : होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

होली का त्यौहार नजदीक आते ही इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है। हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी,वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है। 


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि इससे पूर्व डाक विभाग ने  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की है, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा।












Thursday, March 11, 2021

Kashi Vishwanath temple prasad at home through speed post in Mahashivratri

The worship of Lord Shiva and his Prasad in Mahashivaratri is very glorified. Often people wish that they can get Baba Bholenath's Prasad at their home. In such a situation, people will not have to be disappointed anymore.  Now they will be able to get the Prasad of Shri Kashi Vishwanath temple through the speed post sitting at home. The above information was given by the Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that under an agreement between the Department of Posts and Shri Kashi Vishwanath Temple Trust, Prasad of Shri Kashi Vishwanath Temple in new format will made available to the people through Speed Post Service.  Under this scheme, an e-money order of only ₹ 251 has to be sent to the Senior Superintendent of Post Offices, Varanasi (East) Division from the nearest post office.  Prasad will be sent to the addressee  immediately by the Department of Posts as soon as the e-money order is received. The prasad will be in the temper proof envelope with proper packaging. This will not be tampered with in any way.

Prasad will include these items

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the image of Shri Kashi Vishvanath Jyotirlinga, Mahamrityunjaya Yantra, Shri Shiva Chalisa, 108 beads of Rudraksha's garland, Bel Patra,  coin having Bhole Baba's image inscribed with Mata Annapurna, Dry Fruits, Bhasma, Sandalwood, Raksha Sutra and Mishri packets etc. will be included.

 Senior Superintendent Post Offices, Varanasi East Division Mr. Sumit Kumar Gatt told that Prasad can also be obtained from the counter of Varanasi City Post Office for just ₹ 201.  Apart from this, special stalls will be set up for Prasad at Dashashwamedh Ghat, Assi Ghat etc. by the postal department on the festival of Mahashivratri.


Times of India : Now, get Kashi Vishwanath Temple Mahashivratri prasad through Speed Post for Rs. 251

Hindustan Times : Now, get Kashi Vishwanath temple prasad at home through speed post

Utkal Today : Order Kashi Vishwanath Temple  Mahashivratri Prasad online and receive through speed post

डाक विभाग की पहल : महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगायें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा और उनके प्रसाद की बड़ी महिमा है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे में लोगों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। अब वे घर बैठे स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी  परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर  अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा इसे मात्र ₹201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।

प्रसाद में शामिल होंगी ये वस्तुएं-

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा, भस्म, चंदन, रक्षा सूत्र एवं मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल होंगे।

 प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल श्री सुमीत कुमार गाट ने बताया कि, डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर  लिखना अनिवार्य होगा।