Friday, April 29, 2022

वाराणसी परिक्षेत्र में डाक अधिकारियों का स्वागत और विदाई समारोह

वाराणसी डाक परिक्षेत्र में अधिकारियों के स्थानांतरण पर विदाई और स्वागत समारोह का क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजन किया गया। कैण्ट स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रथम) श्री राम मिलन को अधीक्षक डाकघर, जौनपुर मंडल के पद पर स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं, जौनपुर मंडल से श्री पीसी तिवारी द्वारा अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पश्चिमी मंडल पद पर और श्री ब्रजेश शर्मा द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रथम) का पद भार सँभालने पर डाककर्मियों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सभी अधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री राजन राव, सहायक निदेशक (द्वितीय) कृष्ण चंद्र, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, सहायक डाक अधीक्षक आरके चौहान, निरीक्षक डाक श्रीकांत पाल, इंद्रजीत पाल, शशिकांत कन्नौजिया, प्रमोद कुमार, राजेंद्र यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, अजिता, अभिलाषा, राहुल वर्मा, राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी अजिता ने किया।





Tuesday, April 26, 2022

International Day of Yoga- 2022 : India Post organizes countdown programme, 50,000 Post offices connected digitally

In the order of 'International Yoga Day-2022', the Department of Posts started countdowns on 25 April, in which 50,000 Post offices across the country were connected digitally. In this, 28,187 people of 5637 Post offices in Uttar Pradesh were connected digitally, while in Varanasi Region, 7,335 people of 663 Post offices were connected digitally. In New Delhi, Mr. Ashwini Vaishnaw, Union Minister of Communications and Railways along with Mr. Devusinh Chauhan, Minister of State for Communications and Mr. Vineet Pandey, Secretary, Department of Posts  encouraged people from different parts of the country to practice yoga. At the same time, Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region, participated in this campaign along with Cantt. MLA Mr. Saurabh Srivastava, Director, Malviya Bhawan Mr. Upendra Pathak and Senior Superintendent of Post Office Mr. Rajan Rao and encouraged people to join 'Yoga Day-2022'. In the program organized in Sarnath, Mr. Sumedha Tero, Viharadhipati, Jambudeep Mandir, Superintendent of Post Office Mr. P.C. Tiwari, social worker Mr. Shashikant Rai along with others inspired many people towards yoga. Thousands of people joined the campaign in various Postal Divisions and Post Offices.






 On this occasion, Varanasi Cantt MLA Mr. Saurabh Srivastava said that Yoga is the invaluable and unique heritage of Indian culture and the base of good health of human beings. It is the result of the visionary thinking of Prime Minister Mr. Narendra Modi that now Yoga Day is celebrated as a festival globally.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that Yoga not only keeps us away from negativity but also creates good thoughts in our mind. The importance of yoga has increased even more in the era of corona pandemic, by adopting which we all should become partners in building a healthy India.

 Appreciating this initiative of the Department of Posts, Dr. Upendra Pathak, Director of Malviya Bhawan in BHU, said that Yoga is philosophy of life, which connects human beings with his soul and increases the mental, physical and spiritual energy .

 Mr. Sumedha Tero, Viharadhipati of Jambudeep Temple, Sarnath said that Indian culture is universal since ancient times. Like the Ashtanga Yoga of Yoga, Buddhism, as propounded by Mahatma Buddha, describes the Eightfold Path to Nirvana, which also includes Yama and Niyama.

 In the program organized at Sarnath, Yoga instructor Mr. Indal Vishwakarma and at Malviya Bhawan in BHU, Yoga instructor Dr. Yogesh Bhatt gave information about Yogasanas. Soumya Mishra, Unnati Upadhyay, Shiv Shankar Pandey presented the Kulgeet. On this occasion Assistant Superintendent of Posts,  R.K. Chauhan, Suresh Chandra, Pankaj Kumar, Ajay Maurya, Inspector Shrikant Pal, Naresh Bara, Postmaster Ramashankar Verma, J.P. Singh, Ram Ratan Pandey, Kulbhushan Tiwari, Shri Prakash Gupta, Rajendra Yadav, Rahul Verma, Ajita, Abhilasha and all other people were present.





Monday, April 25, 2022

International Day of Yoga- 2022 के क्रम में डाक विभाग ने आयोजित किया काउंटडाउन्स, देश भर के 50 हजार पोस्टऑफिस जुड़े ऑनलाइन

'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022' के क्रम में डाक विभाग ने 25 अप्रैल को काउंटडाउन्स आरंभ किया, जिसमें देश भर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन जुड़े। इसमें उत्तर प्रदेश के 5637 डाकघर 28,187 लोगों के साथ, वहीं वाराणसी परिक्षेत्र में 663 डाकघर 7,335 लोगों के साथ जुड़े। नई दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान, सचिव डाक विभाग श्री विनीत पांडेय ने देश के विभिन्न भागों से जुड़े लोगों को योग हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं, वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने मालवीय भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कैण्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, निदेशक मालवीय भवन डॉ. उपेंद्र पाठक और प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव संग इस अभियान में भाग लेते हुए लोगों को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022' से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम में श्री सुमेधा टेरो, विहाराधिपति, जम्बूदीप मंदिर, डाक अधीक्षक श्री पीसी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शशिकांत राय सहित तमाम लोगों ने योग के प्रति प्रेरित किया। विभिन्न डाक मंडलों और डाकघरों में हजारों लोग इस अभियान से जुड़े।

 इस अवसर पर कैण्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति की अमूल्य और विलक्षण धरोहर एवं मानव के उत्तम स्वास्थ्य का आधार योग है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि अब वैश्विक स्तर पर योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाता है।











पोस्टमास्टर जनरल  श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है। कोरोना महामारी के दौर में योग का महत्त्व और अधिक बढ़ गया है, जिसे अपनाकर हम सभी को स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।

 बीएचयू में मालवीय भवन के निदेशक डॉ. उपेंद्र पाठक ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि योग जीवन का वह दर्शन है,जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है और मनुष्य के मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है।

जम्बूदीप मंदिर, सारनाथ के विहाराधिपति श्री सुमेधा टेरो ने कहा कि भारतीय संस्कृति प्राचीन काल से ही विश्वव्यापी है। महात्मा बुद्ध द्वारा प्रतिपादित बौद्ध धर्म में भी योग के अष्टांग योग की भांति निर्वाण के लिए अष्टांग मार्ग का वर्णन है, जिसमें यम और नियम का भी समावेश है।

 सारनाथ में श्री इंदल विश्वकर्मा और बीएचयू में मालवीय भवन में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डॉ. योगेश भट्ट ने योगासनों की जानकारी दी। सौम्या मिश्रा, उन्नति उपाध्याय, शिव शंकर पांडेय ने कुलगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक आरके चौहान, सुरेश चंद्र, पंकज कुमार, अजय मौर्या, निरीक्षक श्रीकांत पाल, नरेश बारा, पोस्टमास्टर रमाशंकर वर्मा, जेपी सिंह, राम रतन पांडेय, कुलभूषण तिवारी, श्री प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र यादव, राहुल वर्मा, अजिता, अभिलाषा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








Tuesday, April 19, 2022

UPI QR Code based digital payment facility starts All-India in Head Post Offices

Many digital services are being expanded in the post offices for the convenience of the public. The Department of Posts is making its services customer friendly by adopting the latest technology. In this sequence, now UPI QR code based digital payment can be done at the booking counters of Head Post Offices across the country including Varanasi. UPI QR Codes have been installed, which will be scanned and customers will be able to make digital payments through UPI. Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region told that in the first phase, this service has been started in all Head Post Offices from 16th April, including all 6 Head Post Offices of Varanasi Region - Head Post Office Varanasi, Varanasi Cantt, Jaunpur, Ghazipur, Ballia and Rasra. Booking of  Speed post, parcel, registered letters in head post offices and payment of booking charges for various types of letters / parcels and other postal items sent to the country and abroad will now be possible through digital payment in addition to cash.  

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that for receiving digital payments, QR codes have been provided at the booking counters of Head Post Offices. By using which digital payments can be made through UPI.  During the booking of letters/parcels, the postal assistant at the point of sale, after entering all the details of the sender and receiver of the letter, will be conveyed to the customer and QR will be generated. Customers will be asked to scan the card and complete the payment process accordingly.  By scanning the above QR code, payment can be made through any UPI payment mobile application like Dak Pay, Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay etc.  On completion of the payment process by the customer, the software will capture the payment completion information from the central server and the customer's receipt will be printed.


Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that with the introduction of this service in the post offices, the digital economy will be strengthened along with increasing the facilities for the customers. Now the customers coming to the head post offices will get relief from the problem of retail money and the postal assistant sitting at the counter will also get rid of money transactions.  Time will also be saved by not involving the transaction of money over the counter.  However, the work of booking postal items by paying cash will also continue as before.




UPI QR Code based digital payment started in Head Post Offices across India including Varanasi

Now digital payments can be done easily by scanning the QR code at the counters in the Head Post Offices - Postmaster General, Krishna Kumar Yadav

Sunday, April 17, 2022

डिजिटल पहल : प्रधान डाकघरों में यू.पी.आई. (क्यूआर कोड) के माध्यम से भुगतान की सुविधा हुई आरंभ

डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। डाक विभाग भी नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अपनी सेवाओं को कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सहित देश भर के प्रधान डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यू.आर. कोड लगाये गए हैं, जिन्हें स्कैन कर ग्राहक यू.पी.आई के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पहले फेज में सभी प्रधान डाकघरों में 16 अप्रैल से इस सेवा का शुभारंभ किया गया, जिनमें वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 6 प्रधान डाकघर - प्रधान डाकघर वाराणसी, वाराणसी कैंट, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया व रसड़ा भी शामिल हैं। प्रधान डाकघरों में स्पीड पोस्ट, पार्सल, पंजीकृत पत्रों की बुकिंग और देश-विदेश को भेजे जानी वाली विभिन्न प्रकार के पत्र/पार्सल व अन्य डाक वस्तुओं के बुकिंग चार्ज का भुगतान अब कैश के अलावा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी हो सकेगा। डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था के लिए क्यू.आर. कोड से यू.पी.आई आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी है।



पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डिजिटल भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रधान डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यू.आर. कोड लगाये गए है जिसका प्रयोग कर यू.पी.आई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। पत्र/पार्सलों की बुकिंग के दौरान काउंटर क्लर्क द्वारा पॉइंट ऑफ सेल पर पत्र के प्रेषक व प्राप्तकर्ता की सभी जानकारियों को दर्ज करने के उपरांत ग्राहक को रकम बताई जायेगी और क्यू.आर. कार्ड को स्कैन कर भुगतान की प्रक्रिया संपन्न करने को कहा जाएगा। उक्त क्यू आर कोड को स्कैन कर किसी भी यू.पी.आई पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे डाक पे, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, अमेजन पे आदि के द्वारा भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान की प्रक्रिया ग्राहक द्वारा पूर्ण करने पर सॉफ्टवेयर सेन्ट्रल सर्वर से भुगतान संपन्न होने की जानकारी लेगा और ग्राहक की रसीद प्रिंट हो जाएगी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा डाकघरों में इस सेवा के शुरू होने से ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा होने के साथ-साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था भी सुद्रढ़ होगी। अब  डाकघरों में आए हुए ग्राहकों को फुटकर रुपयों की समस्या से राहत मिल जाएगी और काउंटर पर बैठे डाक सहायक को रुपयों के लेन-देन से भी छुटकारा प्राप्त हो जाएगा। काउंटर पर रुपयों का लेन-देन शामिल न होने से समय की भी बचत होगी। हालांकि नकद रकम देकर डाक वस्तुओं की बुकिंग का कार्य भी पूर्व की ही भांति होता रहेगा।







Sunday, April 10, 2022

Uttar Pradesh Postal Circle Presents Dak Sewa Award-2021

सम्पूर्ण महिला डाकघर, वाराणसी सिटी की पोस्टमास्टर श्रीमती सी. अनीथा को 'डाक सेवा अवार्ड-2021' से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट महिला कर्मचारी संवर्ग में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने श्रीमती सी. अनीथा को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सामान्य डाक सेवाओं के अलावा सिटी डाकघर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद के लिए भी नोडल ऑफिस है, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई। गौरतलब है कि 'डाक सेवा अवार्ड' परिमंडलीय स्तर पर डाककर्मियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। 


उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को  वर्ष 2021 के लिए वैयक्तिक श्रेणी में 7 और समूह श्रेणी में 3 अवार्ड सहित कुल 10 डाक सेवा अवार्ड दिए गए। इनमें वैयक्तिक श्रेणी में वाराणसी परिक्षेत्र को दो अवार्ड प्राप्त हुए। रेनेसां होटल, गोमतीनगर, लखनऊ में उक्त कार्यक्रम 7 अप्रैल, 2022 को आयोजित हुआ।    

वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी सिटी महिला डाकघर की पोस्टमास्टर श्रीमती सी. अनीथा को उत्कृष्ट महिला कर्मचारी संवर्ग और बलिया में  कसौंदर ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर श्री अरविन्द कुमार सिंह को ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया। पोस्टमैन और एमटीएस संवर्ग में श्री तेज बहादुर, पोस्टमैन प्रधान डाकघर प्रयागराज, डाक सहायक संवर्ग में श्री शरद यादव, डाक निरीक्षक और सहायक अधीक्षक संवर्ग में श्री नेत्रपाल सिंह, उत्तरी उपमंडल, आगरा मंडल,  समूह क और ख संवर्ग में श्री संजीव कुमार जैन, डाक अधीक्षक हरदोई मंडल, तकनीकी  संवर्ग में श्री राकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाकार कार्यालय डाक लेखा, महाप्रबंधक लखनऊ  को डाक सेवा अवार्ड प्रदान किया गया। इसी क्रम में स्वच्छतम डाक घर की श्रेणी में बरेली, स्वच्छतम रेल डाक सेवा ऑफिस की श्रेणी में झांसी और स्वच्छतम स्पीड पोस्ट सेंटर श्रेणी में नेशनल सॉर्टिंग  हब आगरा को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया।