Tuesday, March 28, 2023

World Tuberculosis Day: In the eradication of TB disease, India Post is also playing an important role with the Health Department

Department of Posts is also playing an important role in the eradication of TB disease along with the Health Department. The sputum samples of TB patients are rapidly reaching the Health Department's lab through the Postman which has also accelerated the identification of patients and their quick treatment. Apart from this, Rs. 500/- per month is also being paid to all identified and treated tuberculosis patients through DBT in their India Post Payments Bank accounts.

 On Occasion of 'World Tuberculosis Day', Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General Varanasi Region, said that under the joint initiative of the Department of Posts, India and the Department of Medical and Health, Uttar Pradesh, for eliminating tuberculosis from the root, the sputum and other samples of TB patients packed from the Designated Microscopy Centre (DMC) is being sent to the respective CBNAAT (Cartage Based Nucleic Acid Amplification Test) Lab / Culture and DST (Drug Sensitivity Testing) Lab of the district through the post office. Samples from remote community and primary health centers are collected and delivered to the laboratory by Postmen within 24 to 48 hours, so that their purity is maintained. Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that 13,390 samples have been collected and sent to testing lab by the Postmen in Varanasi Region so far. Under Varanasi Region, 21 post offices in Varanasi, 2 in Bhadohi, 8 in Chandauli, 25 in Jaunpur, 24 in Ghazipur and 24 in Ballia district have been authorized for booking.

 It is  worth mentioned here that this pilot project was started in 4 districts of Uttar Pradesh - Lucknow, Chandauli, Agra, and Badaun from July 15, 2019, which was later extended to all districts from May 1, 2020. Shri Krishna Kumar Yadav, the then Director Postal Services of Lucknow Headquarters Region, along with State TB Officer Dr. Santosh Gupta, inaugurated this joint initiative in a program organized in the capital Lucknow.



Along with the delivery of sputum of TB patients by the Postal Dept., DBT amount is being sent to IPPB accounts - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Sunday, March 26, 2023

Deen Dayal SPARSH Yojana : 'दीन दयाल स्पर्श योजना' छात्रवृत्ति के विजेताओं को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

डाक विभाग द्वारा 'दीन दयाल स्पर्श योजना' छात्रवृत्ति के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन इसके लिए किया गया है, जिसमें से 4 वाराणसी परिक्षेत्र से हैं। कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर में 25  मार्च, 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने केंद्रीय विद्यालय, 39 जीटीसी, वाराणसी के कक्षा 9 के विद्यार्थी विशाल सिंह मौर्य और अनुश्री गुप्ता को प्रशस्ति पत्र और रु. 6000/- की स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया। 



सावित्री कॉन्वेंट हाई स्कूल, जौनपुर के कक्षा 7 के विद्यार्थी प्रिंसेज जायसवाल और अदिति यादव को भी इस स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। 

इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा 'भारत विजन 2047' विषय पर आयोजित 'ढाई आखर' राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल, बलिया के कक्षा 12 के विद्यार्थी रेयांश नाथ पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश परिमण्डल में तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र एवं रु. 5000/- राशि का सम्मान प्राप्त किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से ही फिलैटली और पत्र लेखन के शौक को इस प्रकार बढ़ावा देना है, ताकि यह रूचिकर कार्य, उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव-मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ-साथ उनके लिए शिक्षाप्रद भी सिद्ध हो। डाक-टिकट संग्रह (फिलैटली) को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए आरंभ स्पर्श छात्रवृत्ति में उन मेधावी विद्यार्थियों को 6000/- रूपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिनका शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा है और जिन्होंने शौक के तौर पर फिलैटली को अपनाया है। छात्रवृत्ति हेतु चयन डाक अधिकारी और प्रतिष्ठित फिलैटलीविदों की एक समिति द्वारा परिमण्डल स्तर पर आयोजित बहुविकल्पीय फिलैटली क्विज में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। अखिल भारतीय स्तर पर विद्यार्थियों को 920 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं और प्रत्येक डाक परिमंडल कक्षा 6, 7, 8, और 9 के 10-10 विद्यार्थियों को, अधिकतम 40 छात्रवृत्तियाँ  प्रदान करता है। छात्रवृत्ति की राशि, 500/- रूपये प्रतिमाह की दर से 6000/- रूपये प्रतिवर्ष है।

समारोह में स्वागत सम्बोधन डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, आभार ज्ञापन सहायक निदेशक राम मिलन, संचालन सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी महेन्द्र प्रताप वर्मा, सहायक निदेशक बृजेश कुमार शर्मा, निरीक्षक श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



Monday, March 6, 2023

Holi Colours on My Stamp, Department of Posts issues colourful My Stamp on Holi

As soon as the festival of Holi draws near, its color starts climbing on people. Everyone wants to do something unique to make their Holi memorable. But have you ever thought that a stamp might be issued on Holi. Giving information in this regard, the Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav said that under the 'My Stamp' service of the Department of Posts, people can also get stamps on Holi with their photograph in remembrance.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that a stamp of ₹ 5, on which you will have a beautiful picture dotted with the colours of Holi, can be sent anywhere across the country. On this my stamp, 'Holi' will also be written in Hindi and English and along with Gujhiya's dalia with colours and abir-gulal. A sheet of 12 my stamps can be made in the Philatelic Bureau at the GPO and Head Post Offices for a cost of only ₹ 300.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that the young generation of today wants something new. It might be the first holi of new born baby or the first Holi of newly married couple or the memorial of the joint family gathered together in Holi. Stamp can be issued through 'My Stamp'.

It is worth mentioning that earlier the Department of Posts has provided the facility of issuing My stamp on the pictures of auspicious marriage, anniversary and birthday, through 'My Stamp', which is highly appreciated by the people.


UP Plus : My Stamp with Holi picture, Colors of Holi will be seen on stamp now

Holi on My Stamp : होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट जीपीओ और प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा है।








Friday, March 3, 2023

PM Kisan Samman Nidhi through the Postman at doorstep, Farmers need not to go to the Bank or ATM

As Prime Minister Shri Narendra Modi released the highly anticipated 13th installment of the 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana' in a program organized in Belagavi, Karnataka, the beneficiaries farmer and their families were pleased. The government transferred more than Rs 16,800 crore to the accounts of 8 crore beneficiary farmers across the country through DBT. Now, these farmers can get this amount directly at their doorstep. Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav told that beneficiary farmers can withdraw the DBT amount received in their bank accounts through postman at their doorstep. For this, farmers need not to visit any bank branch or ATM. An amount of up to Rs. 10,000 can be withdrawn in a day from any Mobile & Aadhaar linked bank account through Aadhaar Enabled Payment System at doorstep. The Post Office does not charge any fee for this.

 Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, beneficiary farmers receives financial assistance of Rs 6,000 every year. This amount is transferred to their bank accounts through DBT in three installments of Rs 2,000 each at an interval of every 4 months.

 “Farmers can withdraw the DBT amount received in their accounts under 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana' through the postman at their doorstep. An amount of up to Rs 10,000 can be withdrawn in a day through Aadhaar Enabled Payment System. They do not have to visit to any bank or ATM for the same” - Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav

                                                     ***************************

किसानों को बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे डाकिया के माध्यम से प्राप्त करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कर्नाटक के बेलगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ज्यों ही 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की बहुप्रतीक्षित 13वीं किस्त जारी की तो किसानों और उनके परिवारजनों की बांछें खिल गईं। सरकार ने डीबीटी माध्यम से देशभर के 8 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 16,800 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की। अब लाभार्थी किसान घर बैठे इस राशि को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों  में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिया के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके लिए किसानों को किसी बैंक की शाखा या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी। देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रूपये तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लगेगा।     

 गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को लाभार्थी किसान घर बैठे डाकिया के माध्यम से निकाल सकते हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रूपये तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी।" - पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव



Wednesday, March 1, 2023

India Post Employees felicitated by Postmaster General Krishna Kumar Yadav


आजादी का अमृतकाल में डाक विभाग द्वारा 'अमृतपेक्स प्लस' अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सुकन्या समृद्धि योजना और वित्तीय समावेशन हेतु बचत खाते खोलने का अखिल भारतीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाराणसी परिक्षेत्र की अहम भूमिका रही। वित्तीय समावेशन हेतु 'एक दिन में एक करोड़' अभियान के अंतर्गत जहाँ सम्पूर्ण भारत में 34.72 लाख खाते खोले गए, वहीं वाराणसी परिक्षेत्र ने 87 हजार खाते खोलकर पूरे देश में 10वां और प्रति डाकघर औसत के आधार पर 5वां स्थान प्राप्त किया। सुकन्या समृद्धि योजना के क्रम में पूरे देश में मात्र दो दिन में 10.89 लाख खाते खोले गए और वाराणसी परिक्षेत्र में लगभग 8 हजार खाते खोले गए। डाक जीवन बीमा दिवस पर 8 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 16 करोड़ से अधिक का लक्ष्य वाराणसी परिक्षेत्र ने प्राप्त किया।

 इन सब उपलब्धियों के मद्देनजर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी प्रधान डाकघर के सभागार में 15 फरवरी को आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की।  इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के 09, वाराणसी पश्चिमी मंडल के 03, गाजीपुर के 05, बलिया मंडल के 09 व जौनपुर मण्डल के 01अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए |


   



 वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन को  'एक दिन में एक करोड़' बचत खाता अभियान के अंतर्गत प्रति डाकघर सर्वाधिक खाते खोलने, बलिया मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय त्रिपाठी को सर्वाधिक बचत बैंक खाता खोलने और प्रवर अधीक्षक राजन एवं वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमंत कुमार को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोलने हेतु सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट योगदान हेतु सहायक अधीक्षक संवर्ग में परमानन्द कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी, दिलीप सिंह यादव, पी.के. पाठक, डाक निरीक्षक संवर्ग में शशिभूषण यादव, रविन्द्र कुमार साह, जयगोपाल पाण्डेय, श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, विकास वर्मा, पोस्टमास्टर संवर्ग में अबुल कलाम खान, अक्षय कुमार,आनंद शुक्ला, उपडाकपाल संवर्ग में काशी नाथ तिवारी, अंजुलता आर्या, अरविंद पटेल, जे. पी. सिंह, डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी संवर्ग में सर्वेश पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, डायरेक्ट एजेंट निशांत पांडेय, डाक सहायक संवर्ग में भूपेंद्र कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, ब्रांच पोस्टमास्टर संवर्ग में सुरेंद्र सिंह, राजनाथ प्रसाद, शशांक नाथ, रामसेवक सिंह, प्रत्यय राय को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।




पोस्टमास्टर जनरल द्वारा इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष के शेष दिवसों में लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 समारोह में स्वागत सम्बोधन सहायक निदेशक राम मिलन, आभार ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक राजन, संचालन सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक हेमन्त कुमार, डाक अधीक्षक गाजीपुर कृष्ण चन्द्र, डाक अधीक्षक जौनपुर राजेश्वर प्रसाद, डाक अधीक्षक बलिया संजय त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।











उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों-कर्मचारियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

वाराणसी पूर्वी मंडल को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते, बलिया को सर्वाधिक बचत बैंक खाते हेतु मिला सम्मान