Friday, March 18, 2011

अब भारत में भी ई-डाकघर अपनाएं


भारतीय डाक विभाग भी अब बदलते वक़्त के साथ रफ़्तार लगाने को तैयार है. केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री कपि‍ल सि‍ब्‍बल ने पिछले दिनों भारतीय डाक के ई-कॉमर्स पोर्टल ई-डाकघर का शुभारंभ कि‍या। इस पोर्टल से उपभोक्‍ता कहीं भी कि‍सी भी समय डेबि‍ट कार्ड और क्रेडि‍ट कार्ड का इस्‍तेमाल करके डाक संबंधी कोई भी कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री सि‍ब्‍बल ने कहा कि‍ बदलती दुनि‍या में रहन-सहन का तरीका भी बदल रहा है, ई-पोस्‍ट की शुरूआत इस दि‍शा में एक कदम है, जि‍ससे उपभोक्‍ताओं को वि‍भि‍न्‍न सेवाएं मि‍ल सकेंगी। इस पहल का स्‍वागत करते हुए संचार राज्‍य मंत्री सचि‍न पायलट ने कहा कि‍ ई-दवाएं, ई-वाणि‍ज्‍य, ई-शि‍क्षा के बाद ई-डाक एक वाजि‍ब कदम है। श्री पायलट ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह पोर्टल क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्‍ध कराया जाना चाहि‍ए, ताकि‍ आम आदमी भी इससे लाभान्वित हो सके.

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट एरो की सफलता के बाद भारतीय डाक विभाग की एक महत्‍वाकांक्षी परि‍योजना के रूप में शुरू कि‍या गया ई-डाकघर, पहले चरण में सात सेवाएं देगा। इनमें इलेक्‍ट्रॉनि‍क मनीआर्डर (ईएमओ), तत्‍काल मनीऑर्डर (आईएमओ), डाक टि‍कटों की बि‍क्री, डाक सूचना, जहाज से भेजे गए एक्‍सप्रेस और अंतरराष्‍ट्रीय सामान पर नजर, पि‍न कोड तलाश करना और जानकारी एवं शि‍कायतों की रजि‍स्‍ट्री शामि‍ल हैं। इस सेवा के शुरू होने के साथ ही डाक वि‍भाग ने डाक सेवा की देश के नागरि‍कों तक पहुंच बढ़ाने का अपना वादा पूरा करने की दि‍शा में एक महत्‍वपूर्ण कदम उठाया है।

Friday, March 4, 2011

जब खूबसूरत अभिनेत्रियाँ उतरीं डाक-टिकटों पर

भारतीय डाक विभाग समय-समय पर तमाम विभूतियों पर स्मारक डाक टिकट जारी करता है. इनमें हाल ही में INDIPEX-2011 के दौरान 13 फरवरी, 2011 को भारतीय सिनेमा की छह महान अभिनेत्रियों पर जारी डाक टिकटों का क्रेज खूब दिख रहा है. इन अभिनेत्रियों में मीना कुमारी, नूतन, कानन देवी, देविका रानी, लीला नायडू और सावित्री देवी शामिल हैं।




इससे पूर्व चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर भी वर्ष 2008 में डाक टिकट जारी हो चुका है.






मधुबाला का डाक टिकट तो सोने के डाक टिकट रूप में भी ढाला जा चुका है.


30 दिसंबर, 1993 को पद्मश्री से सम्मानित प्रथम हिंदी अभिनेत्री और अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री नर्गिस दत्त पर जारी डाक टिकट तो अब ढूंढे हुए भी नहीं मिलते, वाकई बेहतरीन.





फ़िल्मी दुनिया से जुडी तमाम हस्तियों पर डाक टिकट जारी होते रहे हैं और अभी भी उनका क्रेज बरकरार है.