Monday, December 12, 2016

राजस्थान में डाक विभाग द्वारा आयोजित एम.टी.एस डायरेक्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा सकुशल सम्पन्न


डाक विभाग द्वारा आयोजित एम.टी.एस डायरेक्ट रिक्रूटमेंट  परीक्षा 11 दिसंबर, रविवार को जोधपुर  के 07 केन्द्रों पर सकुशल संपन्न हुई। पूरे राजस्थान डाक परिमंडल में 36  एम.टी.एस पदों के लिए हो रही सीधी भर्ती हेतु जोधपुर के साथ-साथ जयपुर और अजमेर में भी परीक्षा हुई। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर उनका जायजा लिया, ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके। 

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जोधपुर में सात केन्द्रों पर 2804 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 1426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए अर्थात 51  प्रतिशत उपस्थिति रही। 

11 बजे से 1 बजे तक हुई वस्तुनिष्ठ श्रेणी की इस परीक्षा में  25-25 अंक के चार खण्ड शामिल थे जिनमें  सामान्य अध्ययन, गणित, अंग्रेजी व हिन्दी से सम्बंधित  प्रश्न शामिल थे। सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु 10 अंक, अन्य पिछड़ी जाति के परीक्षार्थियों के लिए 9 अंक व अनुसूचित जाति के परीक्षार्थियों के लिए 8 अंक प्रत्येक खण्ड में प्राप्त करना अनिवार्य है। नकारात्मक अंक न होने के कारण परीक्षार्थियों ने प्रायः सारे प्रश्नों को हल किया।  निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों का ही अंतिम आधार पर चयन किया जायेगा। 





No comments: