Monday, July 17, 2017

डाक विभाग द्वारा राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में स्वच्छ भारत पखवाड़े का हुआ समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सांसद द्वारा सम्मानित

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत पखवाड़ा (1-15 जुलाई 2017) के समापन अवसर पर डाक विभाग द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार, जोधपुर में 15 जुलाई को एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद जोधपुर, श्री वी.सी. राय, पोस्टमास्टर जनरल एवं श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जोधपुर के सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान भारत सरकार की एक अनूठी पहल है, जिसे हर स्तर पर सराहना मिली है। डाक विभाग द्वारा इस क्षेत्र में किये गये कार्य की सराहना करते हुये श्री शेखावत ने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क गाँव-गाँव, ढाणी- ढाणी में फैला हुआ है, ऐसे में डाक विभाग इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर चलाये गये पौधारोपण कार्यक्रम की उन्होने भविष्य में भी निरन्तरता बनाये रखने को कहा।  

सांसद श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी ने आमजन की सुविधाओं के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं और डाक विभाग इन्हें अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने का ज़रिया बने हैं। अटल पेन्शन योजना, प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी तमाम योजनाओं में डाक विभाग ने आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है। उन्होने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जोधपुर  के डाक अधिकारियों की पहल से “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के अन्तर्गत सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव की अवधारणा को बल मिला, जिसके तहत जोधपुर रीज़न में  55 से अधिक गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव बनाया जा चुका है।


 इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री वी.सी. राय ने कहा कि डाक विभाग भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली तमाम नवीन योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने में सक्षम है।
डाक विभाग के निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के निर्वहन और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और नवाचार अपनाने  में भी विभाग अग्रणी रहा है।  

इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्टता हेतु 9 श्रेणियों में 13 पुरस्कार वितरित किए गए। सर्वोत्तम स्वच्छ प्रधान डाकघर की श्रेणी में जोधपुर प्रधान डाकघर को प्रथम स्थान तथा बीकानेर प्रधान डाकघर द्वितीय स्थान, सर्वोत्तम स्वच्छ प्रशासनिक कार्यालय की श्रेणी में अधीक्षक, श्रीगंगानगर मंडल कार्यालय को प्रथम स्थान तथा बाड़मेर मण्डल को द्वितीय स्थान,  सर्वोत्तम स्वच्छ उप डाकघर की श्रेणी में आबू उपडाकघर प्रथम स्थान तथा रींगस (सीकर) उपडाकघर को द्वितीय स्थान, सर्वोत्तम स्वच्छ शाखा डाकघर की श्रेणी में गरनिया (पाली) शाखा डाकघर, आरएमएस मेल कार्यालय की श्रेणी में एसएमओ बीकानेर तथा क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर की पीएमयू शाखा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत पखवाड़े के दौरान सबसे ज्यादा पुराने रिकॉर्ड को निस्तारित करने हेतु सिरोही मण्डल, ई-वेस्ट के निस्तारण हेतु झुञ्झुनू मण्डल एवं वृक्षारोपण में चुरू तथा नागौर मण्डल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत खाते खुलवाने वाली  बालिकाओं को पासबुकें भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इसके अतिरिक्त डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, अटल पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थियों को भी बॉन्ड वितरित किया गया। 
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक जोधपुर श्री बी. आर. सुथार, उपाधीक्षक डाकघर श्री आर.पी. कुशवाहा,  सहायक निदेशक श्री ईशराराम, सीनियर पोस्टमास्टर श्री एस.एल. मीणा, सहायक अधीक्षक श्री बी.आर. राठौड़,  श्री राजेन्द्र सिंह भाटी, श्री सुदर्शन सामरिया, श्री विनय खत्री, निरीक्षक डाक श्री संदीप मोदी के अलावा तमाम अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कौशिक ने किया।



No comments: