Sunday, July 30, 2017

डाक विभाग द्वारा पोस्टमैन के 119 पदों के लिए जोधपुर में हुई परीक्षा, 332 परीक्षार्थी हुये शामिल

डाक विभाग द्वारा रिक्त पोस्टमैन पदों को भरने के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई, 2017 दिन रविवार को जोधपुर  में किया गया। इसमें ग्रामीण डाक सेवक और एमटीएस संवर्ग के लोगों ने पोस्टमैन बनने के लिए परीक्षा दी।  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने  परीक्षा केंद्र का दौरा कर जायजा लिया, ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके। 
निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमैन के सभी रिक्त पदों को भरा जाना विभाग की प्राथमिकता में शामिल है और इसी क्रम में जोधपुर रीजन के अधीन 2017-18 हेतु कुल 119 रिक्त पदों के लिए विभागीय परीक्षा हुई।  जोधपुर में  432 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 332  परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए अर्थात 77  प्रतिशत उपस्थिति रही। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि  इस परीक्षा के बाद भी यदि पद रिक्त रह जाते हैं तो उनके लिए खुली प्रतियोगिता परीक्षा कराई जाएगी। 

मधुबन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोधपुर में 10  बजे से 12  बजे तक हुई वस्तुनिष्ठ श्रेणी की इस परीक्षा में  25-25 अंक के चार खण्ड शामिल थे जिनमें  सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी व हिन्दी भाषा से सम्बंधित  प्रश्न शामिल थे। निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों का ही अंतिम आधार पर चयन किया जायेगा। 

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक जोधपुर श्री बी. आर. सुथार,  सहायक निदेशक ईशराराम, सीनियर पोस्टमास्टर श्री एस.एल. मीणा, सहायक अधीक्षक  बी आर राठौड़, राजेन्द्र सिंह भाटी,  सुदर्शन सामरिया सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 






No comments: