Friday, October 13, 2017

प्रधानमंत्री मोदीजी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ाते हुए ''सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम'' में जोधपुर पोस्टल रीजन ने लगाया शतक

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना' में जोधपुर पोस्टल रीजन ने पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। इसके तहत सौ गाँवों में सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलकर इन्हें "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बना दिया गया है। जोधपुर में भोपालगढ़ तहसील स्थित बारनी खुर्द गाँव को राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 12 अक्टूबर, 2017 को एक भव्य कार्यक्रम में सभी बालिकाओं के खाते खुलवाकर इसे जोधपुर पोस्टल रीजन का सौंवाँ सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम घोषित किया। अब इन गाँवों में यदि किसी भी घर में बेटी  के  जन्म की किलकारी गूँजती  है तो डाकिया तुरंत उसका सुकन्या खाता खुलवाने हेतु पहुँच जाता है। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कहा कि आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ समाज में नित नये मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुडा हुआ हैं। इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर  एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया  कि जोधपुर क्षेत्र  के डाकघरों  में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वर्तमान में लगभग 1 लाख 80 हजार  खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें  करीब 87 करोड़ रूपये जमा हुए हैं।
   जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15  वर्ष तक धन जमा कराना होगा।  बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 8.3 प्रतिशत हैं और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। 
   बारनी खुर्द गाँव  की  सरपंच श्रीमती दरियाव मेघवाल ने कहा कि  ग्रामवासियों के लिए यह अत्यन्त गर्व की बात है कि  “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम” बनकर बारनी खुर्द गाँव  “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को मूर्त रूप दे रहा है।

   इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक विनय खत्री,  सुदर्शन सामरिया, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, संदीप मोदी, शाखा डाकपाल हरी सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।  
    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत सुकन्या  समृद्धि योजना  का आगाज किया था।  इस सम्बन्ध में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाने की पहल जोधपुर रीजन से आरम्भ की थी और यहीं से प्रेरणा पाकर देश के अनेक क्षेत्रों में इसे आरम्भ किया गया। अब तक पूरे भारत में सबसे ज्यादा "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" भी  जोधपुर रीजन में ही हैं।

Rajasthan Western Region, Jodhpur has covered 100 Villages as  "Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram". Sukanya accounts of all eligible girls in these villages have been opened in Post Offices.  Barani Khurd Village (Bhopalgarh, Jodhpur) has been declared as 100th Sampoorna Sukanya Samriddhi Village of Rajasthan Western Region, Jodhpur.

जोधपुर का बारनी खुर्द गाँव 100 वाँ संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम 


"सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" में  जोधपुर पोस्टल रीजन ने लगाया शतक 



पहल : प्रधानमंत्री मोदीजी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ाते हुए ''सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम'' में जोधपुर पोस्टल रीजन ने लगाया शतक

जोधपुर में बारनी खुर्द गाँव को डाक निदेशक केके यादव ने घोषित किया सौवाँ "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम"
*********

No comments: