Sunday, October 15, 2017

आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व डाक निदेशक के. के. यादव ने जारी किया विशेष आवरण

भारतीय डाक विभाग द्वारा आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत, सिरोही पर एक विशेष आवरण व विरूपण 14 अक्टूबर, 2017 को जारी किया गया। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस विशेष आवरण की प्रथम प्रति राजस्थान सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी को भेंट की।
 इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग क्षेत्रीय व स्थानीय महत्व के तमाम विषयों पर विशेष आवरण जारी करता है और इसी क्रम में आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत पर विशेष आवरण जारी करते हुए प्रसन्नता महसूस करता है। गत वर्ष ही यहाँ पर गुरु शिखर, नक्की लेक एवं सेंट् मेरी हाई स्कूल पर स्पेशल कवर जारी किया गया था। 


उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने डाक विभाग द्वारा आदर्श विद्या मंदिर पर विशेष आवरण जारी किये जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह न सिर्फ फिलेटलिस्टों के लिए संग्रहणीय होगा बल्कि देश-विदेश में भी डाक विभाग द्वारा जारी इस विशेष आवरण के माध्यम से आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत, सिरोही विद्यालय का प्रचार-प्रसार होगा। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी को उनकी फोटो वाली “माई-स्टैम्प” डाक टिकट भी भेंट की। श्रीमती माहेश्वरी ने “माई-स्टैम्प” सेवा को अभिनव पहल बताते हुए कहा कि इससे युवाओं व स्कूली बच्चों में डाक टिकट के प्रति अभिरुचि पैदा होगी।


इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को विद्या भारती, जोधपुर के प्रान्त सचिव श्री महेंद्र कुमार दवे ने  आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत, सिरोही की तरफ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिरोही मंडल के डाक अधीक्षक श्री देवाराम पुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत के प्राचार्य श्री धीरज कुमार शर्मा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र, विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिव प्रसाद, विद्या भारती, जोधपुर के प्रान्त सचिव श्री महेंद्र कुमार दवे, सहायक डाक अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह भाटी, आबू डाकघर के पोस्टमास्टर श्री जयंतीलाल माली सहित तमाम स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं शिक्षाविद उपस्थित थे।


Special Cover by Postal Department released on Adarsh Vidya Mandir, Shankar Vidya Peeth, Mount Abu, Sirohi by Smt. Kiran Maheshwari, Higher Education Minister, Rajasthan Government and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur on 14th October, 2017.








No comments: