Tuesday, July 17, 2018

कोर सिस्टम इंटीग्रेटर का डाक निदेशक केके यादव ने फ़ैजाबाद में किया शुभारम्भ, शीघ्र ही लखनऊ के डाकघरों में भी होगा लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के डिजिटल इण्डिया अभियान से अब डाकघर भी जुड़ेंगे। डाकघरों में कोर बैंकिंग, कोर इंश्योरेंस और दर्पण प्रोजेक्ट के बाद आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के भाग के रूप में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) आरम्भ किया है। सीएसआई  प्रोजेक्ट लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा जिसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी और त्वरित सेवाएं मिलेंगी। 
उक्त उद्गार बतौर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र  ने 10  जुलाई, 2018 को फैजाबाद  प्रधान डाकघर में "कोर सिस्टम इंटीग्रेटर" का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि शीघ्र ही इसे लखनऊ जीपीओ और लखनऊ मंडल के सभी डाकघरों में भी लागू किया जायेगा।  
कार्यक्रम के आरम्भ में डाक निदेशक श्री यादव ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर फैजाबाद  प्रधान डाकघर में "कोर सिस्टम इंटीग्रेटर" का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री यादव ने तमाम ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग की सीएसआई जनरेटेड रसीद भी दिया। 
 डाक निदेशक श्री  कृष्ण कुमार यादव ने कहा  कि डाकघरों में बुकिंग, वितरण, बचत व बीमा सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के लिए अभी भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयरों का इस्तेमाल किया जाता है।  इन सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने से त्वरित और सुव्यवस्थित कार्य होगा तथा हम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हर स्तर पर कोर सिस्टम इंटीग्रेटर लागू हो जाने के बाद डाक विभाग पूरी तरह से पेपरलेस (कागज रहित) कार्य करने वाला  सरकारी विभाग बन जाएगा। मेल ऑपरेशन, वित्त व् लेखा, इन्वेंटरी प्रक्योरमेंट, एच.आर. और पे-रोल जैसे तमाम कार्य कोर सिस्टम इंटीग्रेशन के माध्यम से संपन्न होंगे। विभाग के सभी कागजात, कर्मचारियों की उपस्थिति, पर्सनल डाटा, सर्विस बुक, कर्मचारियों की छुट्टी आदि कार्य आनलाइन हो जाएगा। कर्मचारियों के सभी कार्यों की प्रगति विभाग के शीर्ष अफसर भी आनलाइन देख सकते हैं। कर्मचारियों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी शिकायत/निवेदन करना होगा। साथ ही ग्राहक भी अपने घर बैठे अपनी सभी समस्याओं का निदान डाकघर की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। 
श्री यादव ने कहा कि इससे भविष्य में प्रशासन की गतिविधियों जैसे भर्ती, प्रशिक्षण, पदोन्नति, वेतन और प्रदर्शन प्रबंधन में सुधार होगा। कॉल सेंटर, वेब पोर्टल और मोबाइल डिवाइसेज के माध्यम से ग्राहक सेवा प्रदान करने के साथ यह डाकघर काउंटरों की कार्यात्मकताओं को भी बढ़ाएगा और डाकघरों को पेपरलेस बनाएगा। 

फैजाबाद  मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे.बी. दुर्गापाल ने कहा कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटर के लिए टी. सी. एस. द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है और इसके लिए स्टाफ को भलीभाँति ट्रेनिंग भी दी गई है, ताकि वे इसे सुचारु रूप से क्रियान्वित कर सकें। 





फैजाबाद  प्रधान डाकघर में "कोर सिस्टम इंटीग्रेटर" के  शुभारम्भ पश्चात् डाक निदेशक श्री  कृष्ण कुमार यादव ने फैज़ाबाद प्रधान डाकघर का विजिट किया और स्टाफ के साथ-साथ ग्राहकों से भी रूबरू हुए।  इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर सुरेंद्र, सहायक डाक अधीक्षक एके सिंह, आर. के यादव, मनोज कुमार, सिंकू रावत, सोने लाल, रोहित कुमार, शोभनाथ यादव, राजेश कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, गौरी शंकर सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।












Monday, July 9, 2018

कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं रूप में संभाला कार्यभार

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र, उत्तर प्रदेश  के नए निदेशक डाक सेवाएं के रूप में भारतीय डाक सेवा वर्ष 2001 बैच के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव ने  6  जुलाई, 2018  को कार्यभार ग्रहण कर लिया। जुलाई 2017 में लखनऊ परिक्षेत्र के गठन के बाद से श्री यादव इसके पहले पूर्णकालिक निदेशक बने हैं। लखनऊ परिक्षेत्र के अधीन कुल 7 डाक मंडल हैं।  इनमें लखनऊ, लखनऊ जीपीओ, बाराबंकी, सीतापुर, फैज़ाबाद, रायबरेली और रेल डाक सेवा, लखनऊ शामिल हैं। श्री कृष्ण कुमार यादव चर्चित हिन्दी साहित्यकार व ब्लाॅगर भी हैं और विभिन्न विधाओं में उनकी 7 पुस्तकें  प्रकाशित हो चुकी हैं। 
मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निवासी श्री यादव इससे पूर्व  राजस्थान में जोधपुर क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं के पद पर कार्यरत थे। एक कुशल प्रशासक के रूप में श्री यादव इससे पूर्व सूरत (गुजरात), लखनऊ, कानपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, इलाहाबाद एवं जोधपुर (राजस्थान) में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है।  वर्ष 2004 से 2005 के दौरान श्री यादव लखनऊ में असिस्टेंट पोस्टमास्टर जनरल और प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ मंडल के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। 
श्री यादव के कार्यभार ग्रहण करने पर लखनऊ मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री शशि कुमार उत्तम, लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री योगेंद्र मौर्य, पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में सहायक निदेशक श्री मनोज कुमार मिश्र सहित तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 














Thursday, July 5, 2018

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव को जोधपुर से लखनऊ स्थानांतरण पर दी गयी भावभीनी विदाई

प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व साहित्यिक सरोकरों से जुड़े अधिकारी विरले ही मिलते है। ऐसे अधिकारी न सिर्फ विभाग को नई पहचान देते हैं बल्कि अपनी सक्रियता से समाज में भी विशिष्ट मुकाम हासिल करते है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव के लखनऊ स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में  4 जुलाई, 2018 को वक्ताओं ने पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर क्षेत्र के कार्यालय में व्यक्त किये। 



इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री वीसी रॉय ने निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को साफा पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया  और उनके नये दायित्वों के बारे में शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।




इस अवसर पर सहायक निदेशक श्री कान सिंह राजपुरोहित ने कहा कि अपने सवा तीन वर्ष के कार्यकाल में श्री कृष्ण कुमार यादव जी ने डाक सेवाओं को न सिर्फ लोगों  से जोड़ा बल्कि उसे व्यापक आयाम भी प्रदान किये। इस दौरान न सिर्फ विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के मामले में जोधपुर रीजन ने नए आयाम स्थापित किये, बल्कि डाक सेवाओं के बारे में जनजागरूकता और भागीदारी भी बढ़ी। सहायक निदेशक  ईशरा राम ने  कहा कि  निदेशक के रूप में श्री कृष्ण कुमार यादव जी ने सभी को सकारात्मक रूप में कार्य करने को प्रोत्साहित किया।


श्री यादव को भावभीनी विदाई देते हुए जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री ओपी सोडिया ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान निदेशक श्री यादव साहब ने तमाम विभागीय प्रोजेक्ट्स को त्वरित गति प्रदान की।  सीनियर पोस्टमास्टर श्री गुमान सिंह शेखावत ने कहा कि आप  स्टाफ और आमजन दोनों के प्रति संवदेनशील हैं । पाली मंडल के डाक अधीक्षक श्री बी. आर. राठौड़ ने कहा कि  विभागीय कार्यों में तत्परता के साथ -साथ सामाजिक और साहित्यिक सरोकारों से  अटूट लगाव, उन्हें एक संवेदनशील और लोकप्रिय अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित करता है। उनके बहुमुखी व्यक्तित्व और कृतित्व से सीखने की बात कही। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर में अपने सवा तीन वर्ष के कार्यकाल के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि जोधपुर रीजन में  सभी विभागीय प्रोजेक्ट्स को तत्परता के साथ लागू किया गया और इसमें सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया।  उन्होंने जोधपुर की आत्मीयता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के लोगों  ने जो अपणायत एवं स्नेह व सहयोग दिया, वह सदैव याद रहेगा। 

इस अवसर पर पोस्टल स्टोर डिपो अधीक्षक बिहारी लाल, वरिष्ठ लेखाधिकारी  डी. आर. सैनी, सहायक डाक अधीक्षक पुखराज राठौड़, राम लाल मुंड, विनय खत्री, एफ. एम. भाटी, अनिल कौशिक, सुदर्शन सामरिया, मुकेश सोनी, संदीप मोदी, स्नेहा जैन सहित विभिन्न मंडलों से आये तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक सुदर्शन सामरिया ने किया। 


 दैनिक नवज्योति  @ डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव का  लखनऊ स्थानांतरण,  विदाई दी 
दैनिक भास्कर @ डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव का लखनऊ तबादला 

राजस्थान पत्रिका @ डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव की भावभीनी विदाई 

दैनिक युगपक्ष @ डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव को जोधपुर से लखनऊ स्थानांतरण पर दी गयी भावभीनी विदाई
जोधपुर की अपणायत व  स्नेह कभी नहीं भूलूँगा -डाक निदेशक केके यादव 

 दैनिक इबादत @डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव को लखनऊ स्थानांतरण पर दी  भावभीनी विदाई
जोधपुर की अपणायत व  स्नेह कभी नहीं भूलूँगा -डाक निदेशक केके यादव 



डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव को जोधपुर से लखनऊ स्थानांतरण पर दी गयी भावभीनी विदाई
जोधपुर की स्वर्णिम स्मृतियों के साथ विदा हुए डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
जोधपुर की अपणायत व  स्नेह कभी नहीं भूलूँगा -डाक निदेशक केके यादव