Sunday, May 30, 2021

COVID vaccination registration & appointment through Post Offices also - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Vaccination is very important to prevent the outbreak of corona pandemic, but in rural areas  people are still unable to register for vaccination due to lack of smart phones. In such situation, the postal department will now provide facility of registration and appointment for vaccination of villagers through Branch Post Offices located in rural areas, where post office common service centers will be opened. For this, the process of selection and training of postal employees has been started. The above information was given by the Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav.

Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav said that the exercise to open post office common service center for registration and appointment of COVID vaccination in branch post offices has started.  They will perform this by using the Co-WIN application from the BO-CSC through mobile app, for which no any fee will be charged.  People have to reach the branch post office with the prescribed photo ID and mobile, where this process will be completed through OTP. Vaccination registration and appointment has been started at Gorai branch post office under Mirzamurad Sub Post office in Sevapuri block, being developed as a model block in Prime Minister's Parliamentary constituency Varanasi, where more than 25 people have made registration for vaccination.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar  Yadav added that soon it will be started in 300 other branch post offices of Varanasi Region. This includes 73 branch offices of Varanasi, 26 of Chandauli, 21 of Bhadohi, 60 of Jaunpur, 60 of Ghazipur and 60 of Ballia district. In next phase 475 another Branch Post Offices will also be included.



COVID vaccination registration and appointment  will now be done through Post Offices also in Rural Areas - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Service started in Gorani Branch Post Office of PM's constituency Varanasi, soon to be started in 300 other Branch Post Offices


Saturday, May 29, 2021

COVID टीकाकरण के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु टीकाकरण बेहद जरुरी है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा, जहाँ पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शाखा डाकघरों में टीकाकरण के लिए पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद आरम्भ हो गई है। ये मोबाइल एप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्वाइनमेंट का कार्य को-विन एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे, जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोगों को निर्धारित फोटो आईडी और मोबाइल के साथ शाखा डाकघर पहुँचना होगा, जहाँ पर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी ब्लॉक में मिर्जामुराद उप डाकघर के अधीन गोराई शाखा डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट का शुभारम्भ कर दिया गया है, जहाँ 25 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव यादव ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया जायेगा। इसमें वाराणसी के 73, चंदौली के 26, भदोही के 21, जौनपुर के 60, गाजीपुर के 60 और बलिया के 60 शाखा डाकघर शामिल हैं। इसके बाद अगले फेज में 475 और भी शाखा डाकघरों में इसे आरम्भ करने की योजना है।













कोविड टीकाकरण के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गोराई शाखा डाकघर में आरम्भ हुई सेवा, शीघ्र ही 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी होगी शुरुआत

दैनिक जागरण : वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के लिए अब डाकघरों में भी करवा सकते हैं निश्शुल्क पंजीकरण

Thursday, May 20, 2021

पोस्टमास्टर जनरल की पहल : प्रधान डाकघर वाराणसी कैंट में डाककर्मियों का हुआ वैक्सिनेशन

कोरोना को हराना है तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाश के साथ-साथ वैक्सिनेशन भी जरूरी है। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के डाककर्मियों को  कोरोना वैक्सीन लगाई।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है,अतः डाकघर नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक बाँटने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र में जा रहे हैं, वहीं काउंटर पर भी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग के अलावा बचत बैंक, बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार जैसी तमाम  सुविधाएँ उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 15 व 16 अप्रैल, 2021 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है।








Tuesday, May 18, 2021

Brigadier Yashpal S Mohan, an Ex. Officer of Indian Postal Service is no more

भारतीय डाक सेवा के अधिकारी रहे ब्रिगेडियर यशपाल एस. मोहन जी (Brigadier Yashpal S Mohan, VSM)  का भी कोरोना महामारी से लड़ते हुए 18 मई, 2021 को आकस्मिक देहांत हो गया। आर्मी पोस्टल सर्विस में 18 साल तक आपने कमीशंड ऑफिसर के रूप में सेवाएं दीं और अंतत: सितंबर 2013 में चीफ पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली परिमंडल के पद से सेवानिवृत्त हुए। बेहद सहज, हँसमुख एवं जिज्ञासु प्रवृत्ति के धनी ब्रिगेडियर Yashpal S Mohan वाई.पी.एस. मोहन उत्तर प्रदेश में बरेली परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल भी रहे। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर एक जिंदादिल शख़्शियत होने के साथ-साथ आप एक अच्छे लेखक भी थे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि।ॐ शांति।🙏  

An Officer of Indian Postal Service Brigadier Yashpal S Mohan, VSM is no more. He breathed his last early today May 18, 2021. Mr. Yashpal S.  Mohan joined the Indian Postal Service in Jul 1979. After holding a number of prestigious appointments in Department of Posts, he retired from the post of Chief Postmaster General of Delhi Circle in September 2013. He has served the Army Postal Service Corps of the Indian Army as a Commissioned Officer for over 18 years and as a senior Indian Postal officer in civil for over 16 years. He was a man of many talents- an author, a singer, a filmmaker, he had a heart of gold and a smile on his lips for everyone he met. His life embodied the saying, “zindagi badi honi chahiye, lambi nahi”.

Saturday, May 8, 2021

मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर उग्रसेन का कोरोना से निधन, बरेली में ली अंतिम सांस

मेरठ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री उग्रसेन की कोरोना महामारी से लड़ते हुए 7  मई, 2021 को आकस्मिक मौत हो गई । विभागीय दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को निभाने में निपुण श्री उग्रसेन बेहद कर्मठ अधिकारी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति !!🙏

Thursday, May 6, 2021

डाक अधीक्षक वाराणसी (पश्चिमी) मण्डल निर्मल कुमार श्रीवास्तव का कोरोना से निधन, पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने व्यक्त किया शोक


कोरोना महामारी ने तमाम लोगों की जिंदगी असमय ही खत्म कर दी। वाराणसी (पश्चिमी)  मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री निर्मल कुमार श्रीवास्तव  कोरोना से लड़ते हुए दिवंगत हो गए। मूलतः बिहार में कटिहार जिले के निवासी 57 वर्षीय श्री श्रीवास्तव ने पटना से स्थानांतरण पश्चात 6 अप्रैल, 2021 को वाराणसी में डाकघर अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद तबियत खराब होने पर वे अवकाश पर घर चले गए  और कोविड पॉजिटिव होने पर उपचार के दौरान 5 मई, 2021 की सुबह एम्स पटना में अंतिम साँसें लीं।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक श्री निर्मल श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।  वहीं कैंट प्रधान डाकघर कैम्पस स्थित अधीक्षक कार्यालय में कार्यवाहक अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा और डाक विभाग के तमाम अधिकारियों - कर्मचारियों ने  दो मिनट का मौन रखकर  उनको श्रद्धाजंलि व्यक्त की।






Saturday, May 1, 2021

दुःखद : चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार परिमंडल अनिल कुमार का निधन

भारतीय डाक सेवा (1989 बैच) के वरिष्ठ अधिकारी एवं बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल 57 वर्षीय श्री अनिल कुमार नहीं रहे। कोरोना से लड़ते हुए एम्स पटना में 1 मई, 2021  की सुबह उन्होंने अंतिम साँसें लीं। बेहद सहज, विनम्र, कर्मठ एवं हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तत्पर अनिल कुमार सर का जाना विभाग की एक बड़ी क्षति है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।🙏

हिंदुस्तान : पटना: डाक विभाग चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का निधन, एम्स में थे भर्ती

Outlook  : Bihar chief post master general dies of COVID