Thursday, April 18, 2024

Mahila Samman Savings Certificate : Varanasi Region at top in Uttar Pradesh, 21,000 women invested more than Rs. 1 billion

Post Office Savings schemes  are very popular among public. People have been investing in these from generation to generation. Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav said that in the last financial year, 5.44 lakh new savings accounts were opened in the post offices of Varanasi Region and 1.40 lakh NSC & KVP certificates were issued. During the review of Post Office savings bank in the Regional Office, he told that 36.92 lakh savings accounts are operated in Varanasi Region, which includes SB, RD, TD, MIS, PPF, Senior Citizen, Sukanya accounts.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that  'Mahila Samman Bachat Patra' is promoting financial inclusion and women empowerment. It was launched in April, 2023. About 80,000 women have invested Rs 6.94 billion in this scheme in Uttar Pradesh. In UP maximum 21,000 women invested in this scheme from Varanasi Region only, by investing more than Rs 1.2 billion. In this sequence, under an innovative initiative, by issuing 'Mahila Samman Bachat Patra' to one woman from every family in villages, 50 villages have been converted into 'Sampoorna Mahila Samman Bachat Patra Gram'.

महिला सम्मान बचत पत्र में पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र अव्वल, 21 हजार महिलाओं ने किया 1 अरब रूपये से ज्यादा का निवेश

डाक घरों में संचालित बचत योजनाएं आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक घरों में संचालित बचत योजनाएं आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। लोग इनमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी निवेश करते आ रहे हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में गत वित्तीय वर्ष में 5.44 लाख नए बचत खाता खोले गए और 1.40 लाख एनएससी व केवीपी सर्टिफिकेट जारी हुए। क्षेत्रीय कार्यालय में बचत सेवाओं की समीक्षा उपरांत कहा कि वर्तमान में वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 36.92 लाख बचत खाते संचालित हैं, जिनमें एसबी, आरडी, टीडी, एमआइएस, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन, सुकन्या खाते शामिल हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज़ादी के अमृत काल में महिलाओं के लिए आरम्भ 'महिला सम्मान बचत पत्र' को भी महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है। 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में गत वित्तीय वर्ष  में लगभग 80 हजार महिलाओं ने लगभग 6.94 अरब रूपये का निवेश किया है। इसमें भी वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक 21 हजार महिलाओं ने 1.2 अरब रूपये से ज्यादा का निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है। इसी क्रम में एक अभिनव पहल के तहत 50 गाँवों में हर परिवार की एक महिला का 'महिला सम्मान बचत पत्र' जारी करते हुए इन्हें 'सम्पूर्ण महिला सम्मान बचत पत्र ग्राम' में तब्दील किया जा चुका है।









Varanasi region tops in Uttar Pradesh in Mahila Samman Savings Certificate, 21,000 women invested more than Rs. 1 billion

Post Office Savings schemes are more popular among public- Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Wednesday, April 17, 2024

Postmaster General Krishna Kumar Yadav releases special cover on the Ram Navami

In a program organized under the aegis of Postal Department and Prayag Philatelic Society, Postmaster General of Varanasi & Prayagraj Region Shri Krishna Kumar Yadav released a special cover with cancellation on “Ram Navami” on the eve of Ram Navami in Prayagraj Head Post Office. This special cover was cancelled with the picture of a bow by pasting a postage stamp issued on ‘Ramayana’ on it. Director Postal Services Shri Gaurav Srivastava, Senior Superintendent of Post Offices Shri Abhishek Srivastava, President of Prayag Philatelic Society Shri Pramod Kumar Bansal and Secretary Shri Rahul Ganguly were also present.

On the occasion Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Lord Shri Ram expresses our spiritual and cultural values. The prevalence of Ram Katha in human history is rarely found anywhere else. Lord Shri Ram also has a deep connection with Prayagraj. After exile, when Shri Ram left Ayodhya with Sita and Lakshman, Nishadraj in Prayagraj helped them cross the Ganga in his boat. Shri Ram is deeply prevalent in the minds of the people of the country. The character of Shri Ram influences the civilizations and cultures of not only India but many countries also. Shri Ram became such a standard of human conduct, life values and self-confidence that he was accepted as Maryada Purushottam. He is not carrying only religious but also social, literary and cultural importance. Lord Ram has been vibrating the consciousness of people for centuries.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that the Postal Department issues various stamps and special covers to connect people with their culture and heritage. The glory of Lord Shri Ram is also being spread in the country and the world through Postal Stamps. Along with India, more than 20 countries of the world have issued  Stamps from time to time on the characters and stories related to Ramayana. That means Ram Raj is visible even on Postal Stamps. In this sequence, all the Stamps related to various episodes from ‘Ramayana’ to ‘Shri Ram Janmabhoomi Temple’ have also been included, so that the young generation can become aware of their culture through philately. These stamps will move around the world and spread the story of Ramayana there.

 Director Postal Services Shri Gaurav Srivastava said that the character of Lord Shri Ram is omnipresent and inclusive. Following the path of truth, kindness, compassion, religion and dignity, he set new standards. Senior Superintendent of Post Offices Shri Abhishek Srivastava told that the special cover issued on Ram Navami will be available for sale with price of Rs. 25  in the Philatelic Bureau, Prayagraj Head Post Office.

On this occasion, Senior Postmaster Shri Rajesh Srivastava, Assistant Director Masoom Raza Rushdi, Tanveer Ahmed, Deputy Superintendent of Post Offices Smt. Pramila Yadav and many other officers, employees and philatelists were present.








Lord Shri Ram expresses our spiritual and cultural values - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Lord Shri Ram has been vibrating the consciousness of people for centuries - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

The glory of Lord Shri Ram and the Ramayana saga is being spread in the India and abroad through Postal Stamps - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Ram Navami : राम नवमी पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जारी किया विशेष आवरण

भारतीय डाक विभाग एवं प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  रामनवमी की पूर्व संध्या पर 16 अप्रैल, 2024 को “रामनवमी” पर एक विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। प्रयागराज प्रधान डाकघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस विशेष आवरण पर ‘रामायण’ पर जारी डाक टिकट लगाकर धनुष के चित्र के साथ इसका विरूपण किया गया। निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव श्रीवास्तव, प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री अभिषेक श्रीवास्तव, प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार बंसल और सचिव श्री राहुल गांगुली भी उपस्थित रहे।

बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की अभिव्यक्ति करते हैं। मानव इतिहास में राम-कथा की जितनी व्याप्ति है, शायद ही उसका कोई अन्यत्र उदाहरण मिलता हो। प्रयागराज से भी भगवान श्री राम का गहरा नाता रहा है। वनवास पश्चात् जब श्री राम सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या से निकले तो प्रयागराज में निषादराज ने उन्हें अपनी नाव से गंगा पार कराया। श्री राम देश के जनमानस में बहुत गहरे व्याप्त हैं। श्री राम का चरित्र सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों की सभ्यताओं और संस्कृतियों को प्रभावित करता है। श्री राम मानवीय आचरण, जीवन मूल्यों और आत्मबल के ऐसे मानदण्ड बन गए कि उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में स्वीकार किया गया। उनका धार्मिक ही नहीं सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। वे सदियों से लोगों की चेतना को स्पंदित करते रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक टिकटें और विशेष आवरण जारी करता है। भगवान श्री राम की महिमा डाक टिकटों के माध्यम से भी देश-दुनिया में प्रसारित हो रही है। भारत के साथ-साथ विश्व के 20 से ज्यादा देशों ने रामायण से जुड़े चरित्रों और कथानकों पर समय-समय पर डाक टिकट जारी किये हैं। यानी कि डाक टिकटों पर भी राम राज छाया हुआ है। इसी क्रम में ‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर’ से लेकर ‘रामायण’ के विभिन्न प्रसंगों से जुड़े तमाम डाक टिकटों को भी समाहित किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी डाक टिकटों के माध्यम से अपनी संस्कृति से अवगत हो सके। ये डाक टिकट पत्रों पर लगकर विदेशों में भी जायेंगे, जहाँ रामायण की गाथा को लोगों तक फैलाएँगे।

निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान श्री राम का चरित्र सर्वव्याप्त और समावेशी है। सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने नए प्रतिमान स्थापित किये।

प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि राम नवमी पर जारी उक्त विशेष आवरण मय विरूपण 25 रुपए में फिलेटलिक ब्यूरो, प्रयागराज प्रधान डाकघर में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर श्री राजेश श्रीवास्तव,  सहायक निदेशक मासूम रजा रश्दी, तनवीर अहमद, उपाधीक्षक प्रमिला यादव सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी और फ़िलेटलिस्ट उपस्थित रहे।