Thursday, February 15, 2018

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में डाक विभाग जोधपुर का जलवा, स्नेहा जैन को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट, 2017-18 में डाक विभाग, जोधपुर  के खिलाड़ियों ने सफलता के परचम लहराए। आंध्रप्रदेश  के गुंटूर में आयोजित इस टूर्नामेंट में इन्होंने  5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज सहित 7 मेडल प्राप्त किये। 
इस अवसर पर विजेताओं  ने राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर उन्हें अपने मेडल दिखाए और अनुभव शेयर किये। श्री यादव ने  पदक विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी ऐसा ही जज्बा बरकरार रखने की सीख दी। 

पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर कार्यालय में कार्यरत डाक सहायक श्रीमती स्नेहा जैन ने 4x100 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण व 4x400 मीटर में कांस्य पदक, डाक सहायक श्रीमती  सुनीता ने 4x100 मीटर में स्वर्ण व 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक, रेल डाक सेवा जोधपुर में कार्यरत एम.टी.एस  श्री राजकुमार ने 800 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। 

इसके साथ ही कीर्तिमान रचते हुये राजस्थान ने प्रतियोगिता की महिला चैंपियनशिप भी हासिल की और श्रीमती स्नेहा जैन ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में डाक विभाग, इनकम टैक्स, कस्टम एवं सेंट्रल एक्साइज़ सहित कई केंद्र व राज्य सरकार के विभागों ने भाग लिया। 




Saturday, February 10, 2018

अब आपके शुभ विवाह पर भी जारी हो सकेगा डाक टिकट, नव युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी डाक टिकट पर

आजकल शादियों का सीजन जोरों पर है।  हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी शादी पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग अपनी शादी पर यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। 
निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँंच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर विवाहित नव युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा शुभ विवाह भी लिखा होगा। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है। श्री यादव ने बताया कि सभी प्रधान डाकघरों में इसके लिए संपर्क किया जा सकता है। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है, ऐसे में  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है। आप किसी से बेशुमार प्यार करते हैं, तो इस प्यार को बेशुमार दिखाने का भी मौका है। 


जन्मदिन से लेकर विवाह और जीवन की तमाम खुशियों के पलों को माई स्टैम्प पर लाया जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी के बीच सेल्फी का क्रेज खूब बढ़ रहा है, ऐसे में उनकी सेल्फ़ी  भी माई स्टैम्प के तहत  डाक टिकट पर स्थान पा सकती है।
















Friday, February 9, 2018

‘इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’ पर कार्यशाला : डिजिटल व पेपरलेस आधार पर कार्य करेगा 'इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’

'इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’ आरम्भ करने की दिशा में डाक विभाग ने तेजी से कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। जोधपुर सहित राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर इसकी शाखा खोलने  के साथ-साथ सभी डाकघरों को भी इससे जोड़ा जायेगा, ताकि इसका फायदा ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को मिल सके। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने   इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक पर क्षेत्रीय स्तर की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। डीआरडीए सभागार, जोधपुर में 4 फरवरी, 2018 को आयोजित इस कार्यशाला में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन सभी 13 जिलों के मण्डलाधीक्षक के साथ-साथ सभी हेड पोस्टमास्टर्स, सहायक अधीक्षक, डाक निरीक्षक और सिस्टम मैनेजर ने भाग लिया। डाक विभाग ने मार्च के अंत तक ‘इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’ खोलने  का लक्ष्य रखा है। 
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कहा कि  इंडिया पोस्ट पेमेंटस  बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा। गांवों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग वाले इलाकों में भुगतान बैंक के जरिए लोगों को वित्तीय समावेशन से जोड़ा जायेगा। श्री यादव ने कहा कि पेमेंट बैंक पूर्णतया डिजिटल व पेपरलेस आधार पर कार्य करेगा और इसमें ई-केवाईसी के आधार पर  खाते खोले जायेंगे। डाकघरों के खाते जहाँ बचत में मददगार हैं, वहीं पेमेंट बैंक का खाता निचले स्तर तक लोगों को डिजिटल आधार पर नित्य-प्रतिदिन के खर्च को सुगम बनाएगा। ये अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान और धन भेजने की सेवाएं मुहैया कराएँगे।  


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस  बैंक से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्तीय समावेशन और बीमा, म्युचुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए तीसरे पक्ष के वित्तीय प्रदाताओं के साथ समन्वय के माध्यम से ऋण तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। पेमेंट बैंक से डाक विभाग देश भर के सुदूर ग्रामीण हिस्सों तक अपने 1.55  लाख डाकघरों के जरिये पहुंच बनाएगा। 
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट)  राजेंद्र सिंह भाटी ने  पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा  इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के बारे में जानकारी दी। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं। ये एटीएम/डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं।  

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक जोधपुर बी. आर. सुथार, सहायक निदेशक ईशरा राम, भंवरूराम, लेखाधिकारी डी.आर. सैनी, सहायक डाक अधीक्षक  पुखराज राठौड़, राजेंद्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया, अनिल कौशिक, डाक निरीक्षक पारस मल सुथार, जगदीश सिंह, ओपी चांदोरा, विजय सिंह  सहित तमाम डाक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।






‘इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ 
डिजिटल व पेपरलेस आधार पर कार्य करेगा 'इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’-डाक निदेशक केके यादव

Saturday, February 3, 2018

अब डाकघरों में भी बनेंगे आधार कार्ड : जोधपुर प्रधान डाकघर में डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ

भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी आधार AADHAAR योजना  में अब डाकघर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। आधार नामांकन और अद्यतनीकरण (Aadhaar Enrolment & Updation Service) की सुविधा डाकघरों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने  जोधपुर प्रधान डाकघर में आधार एनरोलमेंट सेण्टर का शुभारम्भ किया। प्रथम ग्राहक के रूप में 3 वर्षीया बच्ची अजीन ने अपने आधार कार्ड हेतु आवेदन किया।
इस अवसर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  डाकघरों में आधार कार्ड बनने से लोगों को इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा और  लोगों का डेटा भी सुरक्षित हाथों में होगा। प्रधान डाकघरों के बाद सभी द्विपदीय डाकघरों में भी आधार कार्ड एनरोलमेंट और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्री यादव ने कहा कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के 248 डाकघरों में  आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर आरम्भ किये जायेंगे, जिसमें जोधपुर जिले के 26 डाकघर शामिल हैं। द्विपदीय डाकघरों में इस सुविधा से ग्रामीण लोगों और दूर-दराज में रह रहे लोगों को काफी सहूलियत होगी। 
प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने बताया कि डाकघरों में आधार कार्ड बनाने हेतु आवेदनकर्ता को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें अपना पहचान पत्र और पते का प्रमाण देना होगा।
गौरतलब है कि प्रधान डाकघर जोधपुर में 10 जुलाई 2017 को आधार अपडेशन सेन्टर की शुरुआत की गई थी, जिसमें लोगों को अपने आधार कार्ड के डेटा को अपडेट करवाने की सुविधा प्रदान की गई थी। अभी तक प्रधान डाकघर जोधपुर में लगभग 6 हजार लोगों ने अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया है। अब यह आधार एनरॉलमेन्ट व अपडेशन सेन्टर के रूप में कार्य करेगा।
इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर आर.पी. कुशवाहा, सहायक डाक अधीक्षक पाल सिंह सिद्धू, विनय खत्री, राजेंद्र सिंह भाटी, डाक निरीक्षक पारस मल सुथार, मुकेश सोनी, संदीप मोदी, राकेश दाधिच, विजय सिंह, ओपी चांदोरा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





डाक जीवन बीमा के 134 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया ‘डाक जीवन बीमा दिवस’

डाक विभाग पत्रों के वितरण के साथ-साथ जीवन बीमा के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत है। 1 फरवरी 1884 को आरंभ 'डाक जीवन बीमा' भारत में सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसे हाल ही में निजी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स के लिए भी आरम्भ किया गया है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक जीवन बीमा के गौरवशाली 134 वर्ष पूर्ण होने पर  जोधपुर प्रधान डाकघर मेन आयोजित ”डाक जीवन बीमा दिवस” पर व्यक्त किए। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बीमा के क्षेत्र में भी डाक विभाग नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। डाकघरों में लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से जीवन बीमा की तमाम योजनायें हैं, जिनमें सुरक्षा, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्ड्रेन पालिसी शामिल हैं। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर में वर्तमान में कुल 7 लाख, 94 हजार 168 पॉलिसियाँ संचालित हैं, जिनमें  डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में क्रमश: 78,312 और 7,15,856 पॉलिसियाँ हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 7,902 पॉलिसियाँ जारी की गईं, जिनमें कुल बीमित राशि 2 अरब 15 करोड़ 88 लाख के सापेक्ष 7 करोड़ 90 लाख रूपये का प्रथम प्रीमियम और 107 करोड़ 52 लाख रूपये का कुल प्रीमियम अर्जित किया गया।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है एवं  डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूर क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी बीमित करने के लिए संकल्प है। एक अभिनव पहल करते हुए जोधपुर रीजन के अधीन  13   गाँवों में सभी योग्य लोगों का बीमा करते हुए इन्हें "सम्पूर्ण बीमा ग्राम" बना दिया गया है।  इसके तहत सभी सांसद आदर्श ग्रामों को भी शीघ्र कवर किया जायेगा। 

डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत लाभों की चर्चा करते हुए जोधपुर  मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार  ने कहा कि निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गांरटी, धारा 88 के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियम व अधिक बोनस, पालिसी पर लोन की सुविधा, ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने की सुविधा,  देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है। डाक जीवन बीमा में  अधिकतम बीमित सीमा  50 लाख और ग्रामीण  डाक जीवन बीमा में 10 लाख है।
इस दौरान राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर डाक बीमा मेले लगाकर ‘डाक जीवन बीमा दिवस’  मनाया गया, जिसमें लोगों  को इसके बारे में जागरूक किया गया और लोगों का बीमा भी किया गया। बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न डाक कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। जोधपुर में आयोजित कार्यक्रमों में सीनियर पोस्टमास्टर आर.पी. कुशवाहा, सहायक अधीक्षक उदय शेजू, पाल सिंह सिद्धू, विनय कुमार खत्री, निरीक्षक संदीप कुमार मोदी, पारसमल सुथार, मुकेश सोनी, चतुर्भुज पालीवाल सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकजन उपस्थित रहे।