Wednesday, January 3, 2024

प्रधान डाकघर वाराणसी में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, डाककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी उठाया लाभ

नव वर्ष में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा "निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर” का आयोजन किया गया। विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर वाराणसी में 2 जनवरी, 2024 को इसका शुभारम्भ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक के चीफ जनरल मैनेजर श्री गुरशरण राय बंसल संग फीता काटकर किया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में पापुलर हॉस्पिटल, वाराणसी के डॉ. कमलेश और डॉ. रोहित के नेतृत्व में बीपी, शुगर और नेत्र संबंधी बीमारियों इत्यादि का चेकअप किया गया एवं लोगों को उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर का डाककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी लाभ उठाया।  



पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि, स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है। अच्छा स्वास्थ्य, स्वस्थ समाज को भी प्रतिबिंबित करता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक तंतु का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित चेकअप, स्वस्थ जीवनशैली, और सकारात्मक मानसिकता महत्वपूर्ण है।



इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक के चीफ जनरल मैनेजर श्री गुरशरण राय बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनका समाधान भी जरुरी है। आईपीपीबी विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध करा रहा है, जिसे लोग अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस और डाकिया के माध्यम से ले सकते हैं। 

इस दौरान लोगों को डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक के माध्यम से चल रही विभिन्न सेवाओं के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर वाराणसी प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर श्री पी.सी.तिवारी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक रीजनल मैनेजर श्री बृजकिशोर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक, वाराणसी ब्रांच मैनेजर श्री सुबलेश कुमार सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, सुशांत झा सहित तमाम लोगों ने सक्रिय  भागीदारी की।







प्रधान डाकघर वाराणसी में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, डाककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी उठाया लाभ

स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Tuesday, January 2, 2024

उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी मिलेगा ई-स्टाम्प, वाराणसी कचहरी डाकघर में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी अब ई-स्टाम्प प्राप्त किये जा सकेंगे। डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत इसे पायलट प्रोजेक्ट रूप में आरम्भ किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग श्री रवीन्द्र जायसवाल ने वाराणसी कचहरी उपडाकघर में ई-स्टाम्प सेवा का नव वर्ष के प्रथम दिन, 1 जनवरी, 2024 को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं ई-स्टाम्प डाकघर काउंटर से ख़रीदा एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  उन्हें उक्त ई-स्टाम्प भेंट किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के चिन्हित डाकघरों में ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ हो गई।


शुभारम्भ पश्चात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क बेहद विस्तृत है और यह एक लंबे समय से तमाम नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में डाकघरों के माध्यम से ई-स्टाम्प की बिक्री ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शीघ्र ही  ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों से भी  ई-स्टाम्प की बिक्री आरंभ कर इसे सर्वसुलभ बनाया जायेगा। डाकघरों से हम सभी का जुड़ाव रहा है। डाकघरों से ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ होने से लोगों को भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा, वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवर चार्जिंग से निजात मिलेगी। यह प्रधानमंत्री जी और उ.प्र. के मुख्यमंत्री जी की उस सोच का भी परिचायक है, जहाँ अंत्योदय की भावना के साथ सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है।     

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में सेवाओं का दायरा निरंतर बढ़ रहा है और इससे डाक विभाग ई-स्टांप को नागरिकों की आसान पहुंच में लायेगा। यह पहल डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और पारदर्शी और त्वरित लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण का परिचायक है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी कचेहरी उप डाकघर के साथ-साथ लखनऊ जीपीओ, प्रयागराज कचेहरी प्रधान डाकघर, गोरखपुर कचेहरी उप डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्टोरेट उप डाक घर आगरा,  मेरठ कचेहरी मुख्य डाक घर, सहारनपुर प्रधान डाक घर, बिजनोर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर उप डाकघर (नोएडा) एवं  ग़ाज़ियाबाद प्रधान डाकघर में भी ई-स्टाम्प की सेवा अब सुलभ होगी।

इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाकघर  धीक्षक श्री विनय कुमार, अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी श्री मुरलीधर सिंह, अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन श्री अवधेश कुमार सिंह, डीआईजी स्टांप वाराणसी श्री ऋषिकेश पांडेय, एआईजी श्री डीके सैनी, रीजनल मैनेजर स्टॉक होल्डिंग श्री मनुराज राय, सहायक डाक निदेशक आरके चौहान, सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, डाक निरीक्षक रमेश यादव, श्री अनूप तिवारी, श्री नितेश लखानी, श्री राहुल सिंह , श्रीप्रकाश गुप्ता सहित तमाम अधिकारी-कर्मी और अधिवक्तागण मौजूद रहे।








त्तर प्रदेश में डाकघरों से भी मिलेगा ई-स्टाम्प, वाराणसी कचहरी डाकघर में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने किया शुभारंभ

डाकघरों से ई-स्टाम्प सेवा ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम- रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग

वाराणसी कचहरी डाकघर सहित उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के डाकघरों में शुरू हुई ई-स्टाम्प सेवा-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

E-stamp sale started from Post offices in Uttar Pradesh, Minister of State (Independent Charge) Ravindra Jaiswal inaugurated at Varanasi Kutchery Post Office


Now e-stamps can also be purchased from Post Offices in Uttar Pradesh. It is started as a pilot project under the agreement between the Department of Posts and Stock Holding Corporation of India Limited. Shri Ravindra Jaiswal, Minister of State (Independent Charge), Stamp & Court Fees and Registration Department in the Government of Uttar Pradesh, launched the e-stamp service at Varanasi Kutchery Sub Post Office on January 1, 2024 the first day of the New Year. On this occasion, he himself  purchased the e-stamp from the Post Office counter and Postmaster General, Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav presented him the said e-stamp. With this, sale of e-stamps started in identified Post Offices of 11 districts of Uttar Pradesh.


After the inauguration, Minister of State (Independent Charge), Shri Ravindra Jaiswal said that Postal Department has a very wide network and has been providing various citizen-centric services for a long time. E-stamp service will be made universally accessible by expanding it to rural post offices also in coming days. Sale of e-stamps through Post Offices is an important initiative towards e-governance and Digital India. This will save people from rushing for e-stamps and will also prevent any kind of black marketing or overcharging. This is also a reflection of the ideal thinking of Prime Minister and the Chief Minister of Uttar Pradesh, where services are being delivered to the last person of the society with the spirit of Antyodaya.

Postmaster General, Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav said that the scope of services in Post Offices is continuously increasing and with this the Postal Department will bring e-stamp within easy reach of the citizens. This initiative is reflective of the government's vision to promote digital ecosystem and facilitate transparent and instant transactions.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that in Uttar Pradesh, along with Varanasi Kutchery Sub Post Office,  e-stamp service will now be available in 11 districts including Lucknow GPO, Prayagraj Kutchery Head Post Office, Gorakhpur Kutchery Sub Post Office, Kanpur Head Post Office, Collectorate Sub Post Office Agra, Meerut Kutchery Post Office, Saharanpur Head Post Office, Bijnor Head Post Office, Sector 34 Gautam Buddha Nagar Sub Post Office (Noida) and Ghaziabad Head Post Office.

On this occasion, Superintendent of Post Offices Varanasi West Division Vinay Kumar, DIG Stamp Hrishikesh Pandey, AIG DK Saini, Regional Manager Stockholding Uttar Pradesh & Uttrakhand Manuraj Rai, President Central Bar Association, Varanasi Muralidhar Singh, President The Banaras Bar Varanasi Awadhesh Kumar Singh was also present.




E-stamp sale started from Post offices in Uttar Pradesh, Minister of State (Independent Charge) Ravindra Jaiswal inaugurated at Varanasi Kutchery Post Office

E-stamp service from Post Offices is an important step towards e-governance and Digital India - Ravindra Jaiswal, Minister of State (Independent Charge), Stamp and Court Fees and Registration Department

E-stamp service started in Post offices of 11 districts of Uttar Pradesh including Varanasi Kutchery Post Office - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Thursday, December 21, 2023

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गाज़ीपुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

डाक विभाग प्रधानमंत्री मोदी जी की "डिजिटल इण्डिया" और "वित्तीय समावेशन" संकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 20 दिसम्बर को गाजीपुर प्रधान डाकघर के विजिट के दौरान व्यक्त किए । उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। गाजीपुर मंडल के डाक अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार पाठक ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए गाजीपुर में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।




पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं ने जन सरोकार के साथ नित्य नए आयाम रचे हैं।  भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है।





श्री यादव ने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, गाजीपुर के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने चालू वित्तीय वर्ष में गाजीपुर में डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। गाज़ीपुर के डाकघरों में अब तक 5.5 लाख बचत खाते, 1.74 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 64 हज़ार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गाजीपुर मंडल में महिला सम्मान बचत पत्र के 5,080 खाते खोले गए हैं, जो वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक है। डाक जीवन बीमा में 3.7 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 1.9 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' एवं 'महिला सशक्तिकरण' को बढ़ावा देते हुए गाजीपुर  में अभी तक 176 गाँवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' और 15 गाँवों को 'सम्पूर्ण महिला सम्मान बचत ग्राम' बनाया जा चुका है। 91 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' और 20 गाँवों को फाइव स्टार विलेज भी बनाया जा चुका है। प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से गाजीपुर में इस साल 4 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 49 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं 46 हजार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया।



पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने गाज़ीपुर प्रधान डाकघर के विजिट के दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया। इस अवसर पर गाजीपुर प्रधान डाकघर परिसर में पौधारोपण कर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया। उन्होंने हर डाककर्मी से एक पौधा लगाने और उसकी नियमित देखरेख करते हुए सुरक्षित रखने की अपील की। 

इस अवसर पर गाजीपुर मंडल के डाकघर अधीक्षक प्रदीप कुमार पाठक, सहायक डाकघर अधीक्षक सुरेन्द्र चौधरी, उपमंडलीय डाक निरीक्षक जय गोपाल पांडेय, अंजनी कुमार राय, आशुतोष कुमार, दिलीप पाण्डेय, पोस्टमास्टर गाज़ीपुर प्रधान डाकघर पुष्पेंद्र कुमार राय, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




भारत सरकार की अग्रणी योजनाओं को लागू करने में डाक विभाग की अहम भूमिका -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव 

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गाज़ीपुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

वाराणसी परिक्षेत्र में गाजीपुर में खुले सर्वाधिक महिला सम्मान बचत पत्र 

डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव 



ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर भी हो रहे हाईटेक, ग्रामीण डाक सेवकों को मिल रहे स्मार्ट फ़ोन - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग अब गाँवों में स्थित शाखा डाकघरों को और भी हाईटेक करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। भारत सरकार की डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया 2.0 (दर्पण) योजना के तहत शाखा डाकघरों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है| इस योजना के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर्स को एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन दिए गए हैं, ताकि डाकघर के काम को और भी सुगमता, सरलता और तत्परता से किये जा सके।यह एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस हैं जो इस्तेमाल करने वाले ग्रामीण डाक सेवक की सटीक लोकेशन रियल टाइम में सेंट्रल सर्वर को देगा। बलिया के दौरे पर आये वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्त के बारे में जानकारी दी। डाक अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि गाँव के लोगों को डाक सेवाओं हेतु क़स्बों या शहर तक न आना पड़े।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि दर्पण 2.0 के तहत बलिया के गाँवों में स्थित  307 शाखा डाकघरों को हाइटेक बनाया गया है। सभी शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवकों को मिशन कर्मयोगी के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ट्रेनिंग भी दी गई है ताकि सभी कर्मचारीगण  इस आधुनिक माहौल में प्रभावकारी तरीके से कार्य कर सकें।इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर विभाग के सबसे महत्वपूर्ण अंग ग्रामीण डाक सेवकों को तकनीकी सुविधाओं से लैस कर ग्रामीण भारत में नवीन टेक्नोलॉजी के माध्यम से आमजन की सुविधाओं में बढ़ोतरी करना है। यह  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "डिजिटल इण्डिया" मिशन को भी पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 




ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघरों में मिल रही ये सुविधाएँ -

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग एंड डिलीवरी, मनी ऑर्डर, कोर बैंकिंग, डाक जीवन बीमा, आईपीपीबी इत्यादि एक ही स्क्रीन पर उपलब्ध हैं ताकि ग्राहकों को विभिन्न सेवाएँ बिना किसी रुकावट के तुरंत दी जा सके। यह  आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की सुविधा से लैस है जिसके माध्यम से यदि ग्राहक का देश के किसी भी डाकघर के बचत खाते में आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज है तो इसके माध्यम से पैसे निकाले जा सकते है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर योजना का लाभ पाने हेतु खाता का आधार से लिंक होना जरुरी है| यदि ग्राहक का आधार लिंक नहीं है तो एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट फोन के माध्यम से खाते में आधार सीडिंग की भी व्यवस्था भी दी गयी है ताकि इस योजना का लाभ ग्रामीण जनता तक सरल तरीके से पहुँचाया जा सके| आईपीपीबी के माध्यम से सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, ई श्रम जैसी तमाम योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकता है।

इस अवसर पर बलिया मंडल के डाकघर अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक आर.के.चौहान, सहायक डाकघर अधीक्षक संकठा प्रसाद राय, श्यामा चरण मिश्रा, उपमंडलीय डाक निरीक्षक अंगद कुमार यादव, प्रवीण कुमार, सतीश यादव, दिलीप पाण्डेय, अनिकेत रंजन, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर भी हो रहे हाईटेक, ग्रामीण डाक सेवकों को मिल रहे स्मार्ट फ़ोन - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग के “दर्पण 2.0” अभियान के तहत बलिया के 307 शाखा डाकघर हुए हाईटेक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव