इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय छठीं स्वर्गीय एम. पी. सिंह जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का 13 जून को समापन हुआ। फाइनल मैच में मुकाबला डाकघर इलाहाबाद व सी डी ए (पेंशन) के बीच हुआ। जिसमें इलाहाबाद डाकघर ने 3-2 से बाजी मारी। । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया एवं व्यक्तिगत स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आजम (मन्डौर टीम) को भी निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान परिवेश में व्यक्ति के चतुर्मुखी विकास के लिए खेल बेहद जरूरी है। यह व्यक्ति को सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सवंर्धित करते हैं। श्री यादव ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि आजकल खेलकूद से जुड़े लोगों को सरकारी सेवाओं में भी वरीयता मिलती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डाक विभाग में जो लोग खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, राष्ट्रीय डाक सप्ताह व अन्य कार्यक्रमों के दौरान उनका भी सम्मान भी सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर मनोरंजन क्लब द्वारा कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट बनाने की मांग की गयी जिस पर डाक निदेशक ने आवाश्यक कार्यवाही की बात कही।
इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों - इलाहाबाद प्रधान डाकघर, सीडीए पेंशन, केन्द्रांचल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, म्यो हाल, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ए, सीडीए पेंशन कालोनी, मन्दौर ग्राम व दहिया ग्राम ने भाग लिया। इन प्रतिभागी टीमों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय (जू0) स्तर के खिलाडि़यों मसलन आनंद शर्मा, गौरव भटजीवाला, अमित कुमार व प्रेम कुमार इत्यादि ने भी भाग लिया। निर्णायक की भूमिका एस के सचान (रेलवे), फूल चन्द गुप्ता (एजी), विजय राय (आईटीआई) व अकांत गुप्ता व जी पी ओझा (जन संपर्क निरीक्षक) ने निभाई।
कार्यक्रम का संचालन राजेश वर्मा, सचिव डाक मनोरंजन क्लब प्रधान डाकघर इलाहाबाद व आभार ज्ञापन श्री टी बी सिंह, सीनियर पोस्टमास्टर, इलाहाबाद ने किया। इस अवसर पर प्रवर डाकघर अधीक्षक सर्वश्री रहमतउल्लाह, उपाधीक्षक टी बी सिंह, सहायक निदेशक मधुसूदन प्रसाद मिश्रा, जफर सईद जीलानी, अंगद राय, दिनेश पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, संतोष मिश्रा, महमूद आलम, जी पी ओझा, राम नरेश शुक्ला, विनोद सिंह, नंद किशोर, विनीत टन्डन, रजनीश श्रीवास्तव, प्रमोद राय, टी पी मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment