Tuesday, January 26, 2016

पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



भारत देश के संविधान को लागू करने के महत्वपूर्ण दिवस 26 जनवरी पर 67वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया।  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के विभिन्न डाक घरों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पोस्टमास्टर जनरल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता  निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव  ने की। 




पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, जोधपुर  पर श्रीमती शिउली बर्मन, पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण पश्चात अपने सम्बोधन में लोगों को देश के शहीदों से प्रेरणा लेते हुए उनके सपनों को पूरा करने का आह्वान किया।  


राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।  उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों और महापुरुषों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान और त्याग के कारण ही आज हम आजादी के खुशनुमा माहौल में साँस ले रहे हैं। महापुरुषों के सपनों को आत्मसात करते हुए ही भारत देश ने एक कल्याणकारी संविधान बनाया, जिसमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी चर्चा की गई है। श्री यादव ने कहा कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी एहसास होना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए  इसके लाभों को समाज के अंतिम  व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करना चाहिए।  हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन  तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा।  इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद रहे। 




जानिए क्या है जन गण मन...का मतलब..
शब्द =अंग्रेजी अर्थ= हिंदी पर्यायवाची

जन= People= लोग
गण= Group= समूह
मन= Mind = दिमाग
अधिनायक= Leader= नेता
जय हे= Victory= जीत
भारत= India= भारत
भाग्य= Destiny= किस्मत
जय हे= Victory= जीत
भारत= India= भारत
भाग्य= Destiny= किस्मत
विधाता= Disposer= ऊपरवाला
पंजाब= Punjab= पंजाब
सिंधु= Sindhu =सिंधु
गुजरात= Gujarat= गुजरात
मराठा= Maratha= मराठा (महाराष्ट्र)
द्रविण= South= दक्षिण
उत्कल= Orissa= उड़िसा
बंगा= Bengal= बंगाल
विंध्य= Vindhyas= विन्धयाचल
हिमाचल= Himalay= हिमालय
यमुना= Yamuna = यमुना
गंगा= Ganges = गंगा
उच्छलय= Moving= गतिमान
जलधि= Ocean = समुद्र
तरंगा= Waves = लहरें ( धाराएं)
तब = Your = तुम्हारा
शुभ = Auspicious = मंगल
नामे = name = नाम
जागे= Awaken = जागो
तब = Your = तुम्हारा
शुभ = Auspicious = मंगल
आशीष= Blessings = आशीर्वाद
मांगे = Ask = पूछो
गाहे = Gaahe = गाओ
तब = Your = तुम्हारी
जय = Victory = जीत
गाथा = Song = गीत
जन = People = लोग
गण = Group = समूह
मंगल = Fortune = भाग्य
दायक = Giver = दाता
जय हे = Victory Be = जीत
भारत = India = हिंदुस्तान
भाग्य = Destiny = किस्मत
विधाता = Dispenser= ऊपरवाला
जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे.= Victory,
Victory, Victory, Victory Forever =
विजय, विजय, विजय, विजय हमेशा के लिए ...


!! गणतंत्र दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें !!

!! Happy Republic Day !!



जय हिंद = JAI HIND

Monday, January 25, 2016

अब ''पोस्ट इन्फो'' एप बताएगा डाक की लोकेशन

यदि आपने कोई महत्वपूर्ण डाक भेजी है और वह सही सलामत गंतव्य तक पहुंची है या नहीं ये जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके लिए अब डाक घर  का  चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक एेप के जरिए ही आप घर बैठे-बैठे इस बारे में जान सकते हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा के लिए हाल ही में 'पोस्ट इन्फो एेप' का अपडेट वर्जन लांच किया  है, जो एंड्रॉयड और विंडोज दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर  काम करेगा। इस ऐप को डाक विभाग के ही सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नॉलॉजी, मैसूर ने तैयार किया है। पोस्ट इन्फो एप डाककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों, बचत एजेंट, डाक बीमा एजेंटों सभी के लिए सुविधाजनक है।   
निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट इन्फो एप में  6 तरह की जानकारियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।  इनमें ट्रैकिंग,पोस्ट ऑफिस सर्च, पोस्टेज कैलकुलेटर, इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट, बीमा के लिए प्रीमियम कैलकुलेटर और विभिन्न बचत योजनाओं पर ब्याज दर शामिल हैं।श्री यादव ने कहा कि ''ट्रैकिंग'' के तहत ग्राहक पोस्ट आॅफिस में बुक किये गए स्पीड पोस्ट,रजिस्टर्ड पोस्ट, रजिस्टर्ड पार्सल और ई-मनीआॅर्डर के बारे में इस एप के माध्यम से जान सकता है कि इनकी लोकेशन कहाँ है और ये कब वितरित हुए। ''पोस्ट ऑफिस सर्च'' में किसी भी डाकघर का नाम लिखकर उसका पिनकोड या किसी पिनकोड के अधीन कुल डाकघरों के नाम खोजे जा सकते हैं।
इससे पत्र भेजने में सहूलियत होगी। "'पोस्टेज कैलकुलेटर" में किसी आर्टिकल का वजन,  इंश्योरेंस अमाउंट, वीपी अमाउंट फीड करने के बाद उसे भेजने में कितना खर्च आएगा सब आपको बता देगा। इसके तहत -ई-मनीआॅर्डर , इंस्टेंट ई-मनीआॅर्डर और मोबाईल मनी ट्रांसफर की दरों के बारे में भी जाना  जा सकता है। ''इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट'' को नए वर्जन में ही शामिल किया गया है। इसमें देश का नाम और आर्टिकल का वजन फीड करने पर यह एप उस पर आने वाले खर्च को तुरंत बता देगा। ''प्रीमियम कैलकुलेटर'' बीमित राशि और बीमाधारक की उम्र फीड करने पर डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत जमा किये जाने वाले प्रीमियम को तुरंत कैलकुलेट करके बता देगा। इसके अलावा डाक विभाग की बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपाजिट, मासिक आय योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज को भी गणना कर पता किया जा सकता है।


निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आई. टी. माडर्नाइजेशन  के तहत डाक विभाग में कोर बैंकिंग, कोर इंश्योरेंस और रूरल आई. सी. टी. जैसी तमाम योजनाएं आरम्भ की जा रही हैं।  ऐसे में  इस डिजिटल दौर में अब छोटी-छोटी जानकारियों के लिए लोगों को पोस्ट ऑफिसेज का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि ''पोस्ट इन्फो एप'' के माध्यम से लोग घर बैठे डाक सेवाओं के बारे में जान सकेंगें। डाकघरों के पिनकोड ढूंढने के साथ-साथ आर्टिकल को ट्रैक करने, डाक भेजने पर आने वाले खर्च, बीमा की प्रीमियम राशि, बचत योजनाओं में ब्याज दर जैसी जानकारियाँ अब खुद उनके मोबाईल में इस एप के माध्यम से उपलब्ध होंगी।

साभार :

Friday, January 15, 2016

कुरुक्षेत्र पत्रिका के 'बालिका सशक्तिकरण' अंक में 'सुकन्या समृद्धि योजना'

भारत सरकार द्वारा प्रकाशित ग्रामीण विकास को समर्पित पत्रिका 'कुरुक्षेत्र' के अद्यतन जनवरी 2016 (बालिका सशक्तिकरण) अंक के हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों में पिछले कवर पेज पर 'सुकन्या समृद्धि योजना' मेले से संबंधित फोटो प्रदर्शित की गई है। इस चित्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित सुकन्या समृद्धि मेले को दर्शाया गया है।  वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित इस मेले में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, प्रवर डाक अधीक्षक राज किशोर, सीनियर पोस्टमास्टर ओ बी सिंह, डाक निरीक्षक दीपक कुमार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सुकन्या समृद्धि खाते की पास बुक लिए उन तमाम बालिकाओं के चित्र प्रदर्शित हैं, जिनके खाते इस मेले के दौरान खोले गए। 



गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत DAVP द्वारा जारी पोस्टर्स पर सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित इसी  चित्र को प्रदर्शित किया गया था। आभार !!


Thursday, January 14, 2016

अब डाकघरों में भी मिलेंगी 'ई-मित्र' सेवाएं

डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री जैसी डाक सेवाओं, डाक बचत बैंक और डाक जीवन बीमा सेवा  के साथ-साथ अब ई-मित्र की सेवाएं भी मिलेंगीं। डाक विभाग और राजस्थान सरकार के साथ एक एमओयू के तहत ई-मित्र की सेवाएं राजस्थान के सभी प्रधान डाकघरों में आरम्भ की गई हैं। इससे एक ही छत के नीचे जहाँ लोगों को तमाम सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी वहीं समय की भी बचत होगी।  

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अपने विस्तृत नेटवर्क और विश्वसनीयता के मद्देनजर आज डाक विभाग राज्य का सबसे बड़ा प्लेटफाॅर्म है जिसके द्वारा ई-मित्र अपनी सेवाएं लोगों तक पहुँचायेगा। ई-मित्र की सेवाएं और डाक विभाग की सेवाएं को मिलाकर लगभग 100 से अधिक सेवाएं अब लोगों को  एक ही एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी। 


निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा  कि ‘ई-मित्र’ की सेवाओं के तहत प्रधान डाकघरों में  लोगों को बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल सहित समस्त बिल जमा किए जाएंगे। साथ ही काउंटर पर जन्म व मृत्यु प्रमाण प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, भामाशाह योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना संबंधित तमाम अन्य सेवाएं आम जन को प्राप्त होंगी। इसके अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फॉर्म, मतदाता परिचय पत्र के आवेदन सहित यहाँ पर तमाम  राजकीय सेवाओं के फाॅर्म, विधवा पेंशन और  वृद्ध पेंशन का नामांकन एवं तमाम  मूलभूत सेवाएं भी लोगों को मिलेंगी। इन सेवाओं के लिए ग्राहकों से मात्र निर्धारित सर्विस चार्ज लिया जायेगा। 

डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन 19 प्रधान डाकघरों में ‘ई-मित्र’’ की सेवाओं के तहत काउंटर खोले गए हैं।  इनमें जोधपुर, जैसलमेर, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बीकानेर, बाड़मेर, सिरोही, जालौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू, रतनगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, नागौर, मकराना, डिडवाना, सीकर और श्रीमाधोपुर स्थित प्रधान डाकघर शामिल हैं।   



खुशखबर :मुख्य डाकघर में ई-मित्र सेवाएं शुरू, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में 19 स्थानों पर होंगे ई-मित्र कियोस्क 
एक ही छत के नीचे मिलेंगी 100 से अधिक सेवाएं 
(साभार : राजस्थान पत्रिका, 14 जनवरी 2016) 

 प्रधान डाकघरों में भी मिलेंगी 'ई-मित्र'  की सेवाएं 
 (साभार : दैनिक नवज्योति , 14 जनवरी 2016) 

अब प्रधान डाकघरों में भी मिलेंगी ई-मित्र  की सेवाएं 
(साभार : युग बीकानेर, 14 जनवरी 2016) 





Tuesday, January 5, 2016

राजस्थान संपूर्ण भारत में शत-प्रतिशत सीबीएस डाक घर वाला बना प्रथम राज्य

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  ने अपने सभी सक्षम डाकघरों को  सीबीएस (कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) से जोड़कर  शत-प्रतिशत  सीबीएस होने का लक्ष्य 31 दिसंबर को प्राप्त कर लिया है और इसी के साथ राजस्थान डाक परिमंडल संपूर्ण भारत में  शत-प्रतिशत  सीबीएस डाक घर वाला प्रथम राज्य बन गया है। इसमें सर्वाधिक 530 डाकघर जोधपुर क्षेत्र, तत्पश्चात अजमेर क्षेत्र के 395 और जयपुर क्षेत्र के 310 डाकघर सहित कुल 1235 डाकघर शामिल हैं। इनमें 48 प्रधान डाकघर  और 1187 उपडाकघर शामिल हैं। 

  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया  कि डाक विभाग नवीन टेक्नोलाजी के तहत नित्य अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और डाक विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना ’आईटी मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट’ के तहत सीबीएस (कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) इस दिशा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने  बताया कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन 10 डाक मण्डलों के तहत  530  डाकघरों ने सीबीएस के तहत कार्य करना आरम्भ कर दिया है। राजस्थान में जनवरी 2014 में सीबीएस के तहत डाकघरों को लाने की कवायद आरम्भ की गई थी।  गौरतलब है कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  भारत का सबसे बड़ा पोस्टल रीजन है।  निदेशक श्री यादव ने बताया कि सीबीएस से जुड़ने के बाद डाकघरों में एनीव्हेयर एनीटाइम बैंकिंग के तहत क्रमबद्ध रूप में धीरे-धीरे ग्राहकों को आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग इत्यादि की सुविधाएँ भी दी जाएँगी। 

निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी सेवाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना है। इसी क्रम में आई. टी. मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के अंतर्गत  हाईटेक किया जायेगा और वहाॅँ पर नेटबुक व हैण्डहेल्ड डिवाइस भी दिया जायेगा ।  इसके साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर , स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराया जायेगा ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न जाना पडे । 
डाक विभाग के आ गए अच्छे दिन : राजस्थान संपूर्ण भारत में  शत-प्रतिशत  सीबीएस डाक घर वाला बना प्रथम राज्य
(साभार : दैनिक युग पक्ष, बीकानेर,1  जनवरी 2016)


सीबीएस के मामले में राजस्थान पूरे देश में टॉप पर 
(साभार : राजस्थान पत्रिका, 5 जनवरी 2016)