अब डाकघर बिजली बचाने में भी योगदान देंगे। चिट्ठी और मनीऑर्डर के साथ-साथ अब डाकिया घरों तक पंखे, एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट भी पहुंचाएगा। डाक विभाग इसे भारत सरकार की “उजाला” योजना के तहत क्रियान्वित करेगा, जिसका शुभारम्भ प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में किया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुये राजस्थान पश्चिम क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस हेतु डाक विभाग ने राजकॉम्प इन्फो सर्विसेस लिमिटेड तथा ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत राजस्थान पश्चिम क्षेत्र के अधीन जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चुरू, सीकर सहित समस्त 19 प्रधान डाकघरों के ईमित्र कियोस्क पर एलईडी बल्ब, ट्यूब लाईट एवं पंखे बाज़ार दरों से बेहद कम दाम पर उपलब्ध करवाये जायेंगे।
डाकघरों में उजाला योजना में फिलिप्स व सूर्या के 9 वाट के एलईडी बल्ब 65 रुपए, 20 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट महज 230 रुपए में तथा 50 वाट के 48 इंच ब्लैड वाले ओरियंट पीएसपीओ पंखे 1150 रुपए में बिक्री किए जायेंगे। आने वाले दिनों में एयर कंडीशनर भी उपलब्ध करवाये जायेंगे।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस हेतु लोग प्रधान डाकघर में जाकर ई मित्र कियोस्क से सीधे ही एलईडी बल्ब, ट्यूब लाईट एवं पंखे खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को मूल बिजली बिल एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लानी होगी। इसके अलावा कोई भी नागरिक http://www.ebazaar.rajasthan.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। ऑनलाइन बुक किए गए ऑर्डर उस जिले के सम्बंधित प्रधान डाकघर स्थित ईमित्र कियोस्क पर प्रदर्शित होंगे और सम्बंधित प्रधान डाकघर उसे स्पीड पोस्ट से भेजेगा और इस हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे सामान की डिलीवरी के समय पोस्टमैन को बताना होगा।
घरों तक पंखे, ट्यूबलाईट व एलईडी बल्ब पहुँचायेंगे डाक बाबू
डाकघर में मिलेंगे एलईडी बल्ब, ट्यूबलाईट व पंखे
Save Energy : Sale of LED Bulb, Tube Lights and fans through Post Offices
No comments:
Post a Comment