डाक विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के समापन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन शास्त्रीनगर मुख्य डाकघर में 27 सितंबर, 2017 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.बी. दवे, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल, श्री वी.सी.राय, पोस्टमास्टर जनरल एवं श्री कृष्ण कुमार यादव निदेशक डाक सेवाएं, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र द्वारा हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक अधिकारियों / कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री बी.बी. दवे, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल ने कहा कि राजभाषा हिन्दी राष्ट्रप्रेम बढ़ाने के साथ-साथ पूरे देश को परस्पर जोड़ने वाली भाषा है। यह देश की सांस्कृतिक व नैतिक स्तर को ऊँचा उठती है । हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने हेतु दैनिक जीवन में इसके अधिकाधिक उपयोग की जरूरत है। पोस्टमास्टर जनरल श्री वी.सी.राय ने कहा कि हमे हिन्दी न सिर्फ बोलनी चाहिए बल्कि हिन्दी में ही सोचना और जीना भी चाहिए जिससे मूलभूत संस्कार पैदा हो सकें।
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं एवं चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति व परंपराओं की संवाहिका है, जो अपनी भावनाओं व विचारों को प्रकट करने का सशक्त माध्यम है । हिन्दी विश्व की उत्कृष्ट भाषा के तौर पर गिनी जाती है, जिसका साहित्य सबसे समृद्ध व अतुलनीय है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के साथ प्रवर अधीक्षक कार्यालय, जोधपुर, रेल डाक सेवा, जोधपुर एवं प्रधान डाकघर जोधपुर के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर से हिन्दी श्रुतलेख प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह भाटी, विनोद पुरोहित, जितेंद्र गर्ग, हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में चतुर्भुज पालीवाल, राधेश्याम पुरोहित, ओ. पी. चांदोरा, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में ओ. पी. चांदोरा, महेंद्र सुथार, विनोद कुमार पुरोहित, हिन्दी पत्र लेखन प्रतियोगिता में अमित कुमार शर्मा, अनिल कौशिक, चतुर्भुज पालीवाल, वाद–विवाद प्रतियोगिता में विनय तातेड़, राकेश थालोड, अमित कुमार शर्मा, हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह भाटी, विनोद पुरोहित, अमित कुमार शर्मा और हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में भूपेंद्र पाराशर, हुकमा राम, राम निवास वैष्णव, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । स्वागत उदबोधन सहायक निदेशक (राजभाषा) ईशरा राम, आभार ज्ञापन, सहायक निदेशक बी.आर. राठौड़ एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल कौशिक, सहायक अधीक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बी. आर. सुथार, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जोधपुर मंडल, एस. एल. मीना, प्रवर डाकपाल, एल. आर. परिहार, अधीक्षक रेल डाक सेवा, जोधपुर, आर. पी. कुशवाहा , उप डाक अधीक्षक, जोधपुर, बी. पी. टाक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, सहायक अधीक्षक डाक पुखराज राठौड़, पाल सिंह सिद्धू , राजेंद्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया, विनय खत्री, उदय सेजू, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, संदीप मोदी, विजय सिंह, ओ.पी. चांदोरा सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दी राष्ट्र को जोड़ने वाली भाषा : बी.बी. दवे, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल
हिन्दी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति व परंपराओं की संवाहिका- डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव