Thursday, September 28, 2017

डाक विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह, डाककर्मियों को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान ने किया सम्मानित

डाक विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के समापन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन शास्त्रीनगर मुख्य डाकघर में  27 सितंबर, 2017 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  श्री बी.बी. दवे, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल, श्री वी.सी.राय, पोस्टमास्टर जनरल एवं श्री कृष्ण कुमार यादव निदेशक डाक सेवाएं, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र द्वारा हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक अधिकारियों / कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
 इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री बी.बी. दवे, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल ने कहा कि राजभाषा हिन्दी राष्ट्रप्रेम बढ़ाने के साथ-साथ पूरे देश को परस्पर जोड़ने वाली भाषा है। यह देश की सांस्कृतिक व नैतिक स्तर को ऊँचा उठती है । हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने हेतु दैनिक जीवन में इसके अधिकाधिक उपयोग की जरूरत है।  पोस्टमास्टर जनरल श्री वी.सी.राय ने कहा कि हमे हिन्दी न सिर्फ बोलनी चाहिए बल्कि हिन्दी में ही सोचना और जीना भी चाहिए जिससे मूलभूत संस्कार पैदा हो सकें। 
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं एवं चर्चित ब्लॉगर  व साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति व परंपराओं की संवाहिका है, जो अपनी भावनाओं व विचारों को प्रकट करने का सशक्त माध्यम है । हिन्दी विश्व की उत्कृष्ट भाषा के तौर पर गिनी जाती है, जिसका साहित्य सबसे समृद्ध व अतुलनीय है।


 इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के साथ प्रवर अधीक्षक कार्यालय, जोधपुर, रेल डाक सेवा, जोधपुर एवं प्रधान डाकघर जोधपुर के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
 क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर से हिन्दी श्रुतलेख प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह भाटी, विनोद पुरोहित, जितेंद्र गर्ग, हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में चतुर्भुज पालीवाल, राधेश्याम पुरोहित, ओ. पी. चांदोरा, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में ओ. पी. चांदोरा, महेंद्र सुथार, विनोद कुमार पुरोहित, हिन्दी पत्र लेखन प्रतियोगिता में अमित कुमार शर्मा, अनिल कौशिक, चतुर्भुज पालीवाल, वाद–विवाद प्रतियोगिता में विनय तातेड़, राकेश थालोड, अमित कुमार शर्मा, हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह भाटी, विनोद पुरोहित, अमित कुमार शर्मा और हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में भूपेंद्र पाराशर, हुकमा राम, राम निवास वैष्णव, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।

कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । स्वागत उदबोधन  सहायक निदेशक (राजभाषा)  ईशरा राम, आभार ज्ञापन, सहायक निदेशक  बी.आर. राठौड़ एवं कार्यक्रम का संचालन  अनिल कौशिक, सहायक अधीक्षक द्वारा किया गया।


  इस अवसर पर  बी. आर. सुथार, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जोधपुर मंडल, एस. एल. मीना, प्रवर डाकपाल,  एल. आर. परिहार, अधीक्षक रेल डाक सेवा, जोधपुर, आर. पी. कुशवाहा , उप डाक अधीक्षक, जोधपुर,  बी. पी. टाक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, सहायक अधीक्षक डाक पुखराज राठौड़, पाल सिंह सिद्धू , राजेंद्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया, विनय खत्री, उदय सेजू, डाक निरीक्षक  पारसमल सुथार, संदीप मोदी, विजय सिंह,  ओ.पी. चांदोरा सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 




हिन्दी राष्ट्र को जोड़ने वाली भाषा : बी.बी. दवे, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल

हिन्दी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति व परंपराओं की संवाहिका- डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

Wednesday, September 27, 2017

World Tourism Day celebration by India Post in Rajasthan

On "World Tourism Day" Special Postal Philatelic/My Stamp Counters were operated by India Post in front of important tourist places ie. Mehrangadh Fort, Jodhpur, Junagadh Fort, Bikaner, Ranakpur temple, Pali, Nakki lake, Mount Abu etc. in Rajasthan Western Region, Jodhpur.










Saturday, September 23, 2017

अब डाक टिकटों पर दिखेगा रामराज, डाक विभाग ने रामायण पर जारी किया 11 डाक टिकटों का सेट

रामायण को लोग अब डाक टिकटों पर भी देख सकेंगे।  भारतीय डाक विभाग ने रामायण के महत्वपूर्ण दृष्टांतों को दर्शाते 11 डाक टिकटों का सेट जारी किया है। 65 रूपये के इस खूबसूरत डाक टिकट सेट को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी में 22 सितंबर, 2017 को जारी किया।

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  मिनिएचर शीट और शीतलेट्स के रूप में जारी इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व राम के राजगद्दी पर बैठने के आकर्षक दृश्य समाहित हैं। राजगद्दी वाला डाक टिकट 15 रूपये का तो अन्य सभी 10 टिकट 5 रूपये के हैं। 


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक टिकटें जारी करता है।  इसी क्रम में अब रामायण को भी डाक टिकटों पर समाहित किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी डाक टिकटों के माध्यम से अपनी संस्कृति से अवगत हो सके। ये डाक टिकट पत्रों पर लगकर विदेशों में भी जायेंगे, जहाँ रामायण की गाथा को लोगों तक फैलाएँगे।   
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान के सभी फिलेटलिक ब्यूरो से इन डाक टिकटों की बिक्री आरम्भ हो गई है और लोगों में इसके प्रति काफी क्रेज है।  ये डाक टिकट बिक्री के लिए शीघ्र ही सभी प्रधान डाकघरों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए डाक विभाग ने पूरे देश में 3 लाख मिनिएचर शीट और 7 लाख शीतलेट्स जारी किये हैं। वेट ऑफसेट प्रक्रिया द्वारा इन डाक टिकटों को प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद में मुद्रित किया गया है।
गौरतलब है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री सत्यनारायण तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी के परिसर में डाक विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 22 सितंबर, 2017 को "रामायण "के महत्वपूर्ण कथानकों पर स्मारक डाक टिकटों का अनावरण किया गया । मंच पर  प्रधानमंत्री के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक, उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद चंदौली एवं  श्री ए एन नंदा, सचिव डाक विभाग, भारत सरकार, मानस मंदिर के ट्रस्टी श्री सुरेखा जी और प्रबंधक श्री बटुक प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति ने डाक विभाग के इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया ।


अब डाक टिकटों पर नजर आएगी रामायण, डाक विभाग ने जारी किया 11 डाक टिकटों का सेट  
डाक टिकटों पर दिखेगी रामायण 

अब डाक टिकटों पर दिखेगी रामायण 
रामायण वाले डाक टिकट सेट के लिए जोधपुर में भी दिखा क्रेज, प्रधान डाकघर से आरम्भ हुई बिक्री

Friday, September 22, 2017

Prime Minister Narendra Modi releases Postage Stamp On Lord Ram & Ramayana

Prime Minister Narendra Modi released a postage stamp on different aspects of Lord Ram's life at the historic Tulsi Manas Mandir Varanasi on 22nd September, 2017. On this occasion he said that Lord Rama was a source of inspiration for every individual. "There have been many stamps on Lord Ram, but this is the first of its kind stamp, which depicts different aspects of his life. This has not been done in the past. I am happy that I have got the opportunity to do this from the holy soil of Manas," he said.
The Tulsi Manas temple has great historical and cultural importance in Hinduism as it was here that Hindu epic Ramcharitmanas was said to have been originally written by poet-saint Goswami Tulsidas. "The life of Lord Ram is a source of inspiration for every individual. If we look at the life of Mahatma Gandhi, we see Lord Ram became a mantra for him since his childhood. Every aspect of the life of a great man (mahapurush) and chetnapurush (man who awakens consciousness) like him (Lord Ram) motivates us."

The Prime Minister said he could have released the stamp either at New Delhi's Vigyan Bhawan or his own residence, but then a thought came to his mind that it is the auspicious period of Navaratra, and in the life of Lord Ram, Navratra and Vijayadashami hold special significance.

"A place where memories of Tulsidas are still alive. There cannot be a better place than this Manas Mandir for releasing the postge stamp," he said.

He said postage stamps the world over contained history. A collection of such stamps would show what transformations a country went through, he said. The prime minister later visited the Durga Mata Mandir.