Wednesday, September 13, 2017

आधुनिकतम तकनीक से जुड़ रही हैं डाक सेवाएं, ग्रामीण शाखा डाकघर भी होंगे ऑनलाइन व हाईटेक-डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग द्वारा बालोतरा (बाड़मेर) में 12 सितंबर, 2017 को वृहद डाक मेले का आयोजन किया गया। इसमें डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही नवीनतम योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। डाक मेले का शुभारम्भ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया।

डाक मेले  को सम्बोधित करते हुए निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नालॉजी  अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। श्री यादव  ने कहा कि ई-काॅमर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट  के तहत बाड़मेर जिले  के ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी शीघ्र हाईटेक किया जायेगा और वहाँ पर  हैण्डहेल्ड डिवाइस  दिया जायेगा। आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते -फिरते  एटीएम  के रूप में नई भूमिका निभाएगा।  इसके तहत  शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराये जायेंगे ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे और घर बैठे ही वे अपना भुगतान प्राप्त कर सकें।


डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा 10 साल तक की बालिकाओं के लिए आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बालिकाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और उनकी उच्च शिक्षा और  विवाह में काफी सुविधा होगी। देश में मुख्यधारा से वंचित लोगों व उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में भी डाकघरों द्वारा  सक्रिय भूमिका के  निर्वहन का श्री यादव ने उल्लेख किया।

बाड़मेर  मंडल के  डाक अधीक्षक श्री कान सिंह राजपुरोहित  ने कहा कि  डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में लोगों से समय-समय पर संवाद के साथ-साथ विभाग ने अपनी सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 4,000 से ज्यादा बचत खाते, 460  सुकन्या समृद्धि खाते, डाक जीवन बीमा के तहत 3 लाख 80 हजार रूपये और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 4 लाख 25 हजार रुपए का न्यू प्रीमियम प्राप्त किया गया। इसके अलावा 100 माई स्टैम्प शीट और 75 फिलेटलिक डिपोजिट अकाउंट खाते खोले गए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में माता रानी भटियाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से है। डाकघरों के मध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जा सकता है।

निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर लोगों को विभिन्न सेवाओं से सम्बंधित पासबुक व पॉलिसी बांड सौंपे। बच्चियों को सुकन्या पासबुकें दे कर उनके सुखी व समृद्ध भविष्य की कामना की। जेठंतरी गाँव की सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलकर इसे "संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" भी घोषित किया गया।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक कृतिका  पालीवाल,  डाक निरीक्षक देवाराम सुथार , दीपक कुमार, पारसमल सुथार, बालोतरा के  पोस्टमास्टर भवानी शंकर, वासु देव सोनी, हरिराम जसोल, मेहाई  शरण, दल्ला राम धतरवाल  सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व नागरिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक डाक अधीक्षक कृतिका पालीवाल  ने किया।










No comments: