Saturday, June 29, 2019

लखनऊ जीपीओ में फिलेटलिक समर कैम्प का हुआ आयोजन, डाक निदेशक केके यादव ने किया बच्चों को पुरस्कृत

फिलेटली सिर्फ डाक टिकटों का संग्रह ही नहीं, बल्कि इसका अध्ययन भी है। डाक टिकटों और पत्रों का संवेदनाओं से गहरा रिश्ता है। हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है।  सोशल मीडिया और वाट्सएप के इस दौर में कॉपी-पेस्ट की बजाय डाक टिकटों व पत्रों के पीछे छुपी कहानी से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है, ताकि उनमें रचनात्मक अभिरुचि विकसित की जा सके। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ में आयोजित फिलेटलिक समर कैम्प के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आर. एन. यादव ने की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों हेतु फिलेटलिक वर्कशॉप, सेमिनार और क़्विज प्रतियोगिता के आयोजन के साथ दीनदयाल स्पर्श छात्र वृत्ति योजना के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 50 से भी ज्यादा बच्चे शामिल हुए।   
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकटों का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान है।  इनके माध्यम से विद्यार्थियों  एवं युवाओं को तमाम रोचक जानकारी प्राप्त होती है जो कि उनके व्यक्तित्व एवं कैरियर निर्माण में सहायक है। हर डाक टिकट एक अहम एवं समकालीन विषय को उठाकर वर्तमान परिवेश से इसे जोड़ता है, इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा होता है। 
लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर आरएन यादव ने कहा कि, डाक टिकट लोगों को अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है। ऐसे में डाक टिकट संग्रह के प्रति बच्चों में अभिरुचि विकसित करना जरुरी है। बच्चों  को उन्होंने फिलेटली डिपोजिट एकाउंट खाता के माध्यम से फिलेटली में रूचि बढाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम के दौरान डाक टिकट संग्रह पर कार्यशाला को सीनियर फिलेटलिस्ट  दिनेश चन्द्र शर्मा एवं अशोक कुमार ने संबोधित किया। डा० जे० के० अवस्थी ने  दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना तथा पत्र लेखन प्रतियोगिता  के बारे में विस्तार से बताया।  इसके उपरान्त फिलेटली पर सेमिनार आयोजित किया गया |
फिलेटली सेमिनार में अनन्या मिश्रा (सीएमएस) , सिद्धि जैन (एलपीएस), वैष्णवी (वी.वी.वी.एम इन्टर कॉलेज), अमृतांशी सिंह राठौर(सीएमएस), कु० बीनू मौर्य, आयुष्मत मौर्य, अर्पिता सिंह राठौर (सीएमएस) एवं मास्टर सूरज आदि प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये | डाक टिकट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर  दिनेश चन्द्र शर्मा, स्कोरर कोमल दयाल एवं स्नेहा गुप्ता द्वारा किया गया।  विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। क्विज प्रतियोगिता में  जूनियर वर्ग में अविश्मत भारद्वाज, अनन्या मिश्रा, वंश मेहदी रत्ता और सीनियर वर्ग में  सिद्धि जैन, अर्पिता सिंह राठौर, रिया शर्मा ने क्रमश :  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

इस अवसर पर डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर टीपी सिंह, राम बिलास, डाक निरीक्षक कोमल, प्रभाकर वर्मा, लखनऊ फिलेटलिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस भार्ग,  सीनियर फिलेटलिस्ट दिनेश चंद्र शर्मा, अशोक कुमार, गोपाल गुप्ता, रमेश चंद्र प्रजापति, सुनील कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेके अवस्थी ने किया। 

लखनऊ जीपीओ में फिलेटलिक समर कैम्प का हुआ आयोजन, डाक निदेशक केके यादव ने किया बच्चों को पुरस्कृत 



 डाक टिकटों व पत्रों के पीछे छुपी कहानी से बच्चों को जोड़ने की जरूरत - डाक निदेशक केके यादव 
 व्यक्तित्व एवं कैरियर निर्माण में सहायक है फिलेटली का शौक -डाक निदेशक केके यादव  



डाक टिकटों का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान-डाक निदेशक केके यादव  

Wednesday, June 19, 2019

डाक विभाग और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की समन्वय समिति की लखनऊ में हुई बैठक, डाक निदेशक केके यादव ने की अध्यक्षता

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने शुभारम्भ के 9 माह के भीतर ही लोगों में गहरी पैठ बनाई है। संपूर्ण भारत में अब तक 70 लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं जिसमें उत्तर प्रदेश परिमंडल का योगदान लगभग 13 लाख है। अकेले लखनऊ परिक्षेत्र में ढाई लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं।  सिर्फ डाकघरों के काउंटर से ही नहीं बल्कि डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ डोर स्टेप बैंकिंग के रूप  में भी इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया है। उक्त उद्गार डाक विभाग और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ  श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहीं। इसमें लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन सभी सात मंडलों के मण्डलाधीक्षक और आईपीपीबी के सर्किल मैनेजर अविनाश कुमार सिन्हा सहित सभी मैनेजर्स शामिल हुए। लखनऊ ब्रांच की सीनियर मैनेजर स्मृति श्रीवास्तव ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा आईपीपीबी की अभी तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में  ग्रामीण डाक सेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित  "कौन बनेगा बाहुबली" प्रतियोगिता की भी समीक्षा की गई। इसमें उत्तर प्रदेश परिमंडल ने 913 बाहुबली बनाकर संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 114 बाहुबली बने।  

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाकघरों के खाते जहाँ बचत में मददगार हैं, वहीं इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता निचले स्तर तक लोगों को डिजिटल व कैशलेस आधार पर नित्य-प्रतिदिन के खर्च को सुगम बना रहा है। इन दोनों खातों को आपसे में लिंक करके ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है। इस वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश में 1.15  लाख  से अधिक खाते खोले जा चुके हैं जिनमें  से 35 हज़ार से अधिक  खातों को डाक घर बचत खातों  से जोड़ा  गया है। समन्वय बैठक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में उन सरकारी योजनाओं के डीबीटी लाभार्थियों को जो बैंक न होने अथवा दूर होने के कारण  बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं, को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से बैंकिंग से जोड़ने की प्रगति पर चर्चा की गयी।  इनमें प्रमुख रूप से समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा एवं चिकित्सा विभागों की योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस सम्बन्ध में डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सभी को निर्देशित किया कि उक्त समस्त योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संपर्क कर उनको सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाए, ताकि जिससे वे समस्त लाभ सुलभता से अपने गांव में ही प्राप्त कर सकें। इसके लिए सभी ग्रामीण डाक सेवकों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग देकर अपडेट करने हेतु भी निर्देशित किया गया, जिससे ग्राहकों को अनवरत बैंकिंग सेवाएं मिलती रहें | 

बैठक में लखनऊ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक शशि कुमार उत्तम, लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव, सहायक निदेशक एपी अस्थाना, जेबी दुर्गापाल, एके अवस्थी, एचके यादव, सुनील सक्सेना, उमेश कुमार, प्रभाकर वर्मा, ललित रावत सहित सभी मंडलों के डाक अधीक्षक एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सभी शाखा प्रबंधक शामिल हुए।  











डाक विभाग और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की समन्वय समिति की लखनऊ में हुई बैठक, डाक निदेशक केके यादव ने की अध्यक्षता  

डिजिटल व कैशलेस इण्डिया की भावना को आगे बढ़ा रहा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक- डाक निदेशक  केके यादव  

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खातों को डाकघर बचत खातों से जोड़कर मिलेगा दोहरा लाभ- डाक निदेशक  केके यादव  

राजस्थान पत्रिका @ https://www.patrika.com/lucknow-news/digital-and-cashless-india-by-indian-post-payments-bank-in-up-4726368/

Saturday, June 15, 2019

India Post announces Photography Competition for Stamps on Independence day : 'Gandhian Heritage in Modern India'

If you are fond of photography, then the original photograph taken by you can also be depicted on the Postal stamp on Independence Day. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Lucknow Headquarter Region, informed that for this Independence Day-2019, the Department of Posts has announced a Photography Competition on title ‘Gandhian Heritage in Modern India’ whose deadline is 30th June, 2019. Any citizen of India of any age can participate in this contest. The winner entries will be considered for use on postage stamps and other Philatelic materials. 
Director Postal Services, Mr. Krishna Kumar Yadav said that Rupees 50,000, 25,000 and 10,000 will be given as the first, second and third prize respectively at the National level. In addition to this, five consolation prizes of Rupees 5,000 will also be given. The result will be declared on 15th August, 2019.

Director Postal Services, Mr. Krishna Kumar Yadav informed that each participant can send only one entry on standard photographic paper of A4 size alongwith the soft copy of his/her entry in a CD with an undertaking stating that ‘The photograph submitted is original and no copyright issues are involved’ with this “sole entry”. The entries should be addressed to ADG (Philately), Room No. 108, Dak Bhawan, Parliament Street, New Delhi-110001 and it can be sent through ‘Speed Post’ only upto 30th June, 2019. Name, Age, Gender, Nationality, Full residential address with PIN code, Phone/Mobile Number & e-mail ID, Date and details of the image depicted in the Photo and Equipment details through which photo is clicked viz. Camera Model must be written legibly on the reverse side of the entries. Participants must mention "Independence Day-2019 - Photography Competition" on the envelope in which the entry is sent.

National Level Photography Competition by India Post for Stamps on Independence day.

India Post invites entries for Photography Competition in Celebration of Independence Day on the topic 'Gandhian Heritage in Modern India' 

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता : 'आधुनिक भारत में गाँधी जी की विरासत'

यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप द्वारा लिया गया मौलिक फोटोग्राफ भी स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट पर स्थान पा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  स्वतंत्रता  दिवस-2019  के लिए डाक विभाग ने ’आधुनिक भारत में गाँधी जी की विरासत’ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता की घोषणा की है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून, 2019 है। इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देश के सभी भागों से किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। विजेता प्रविष्टियों का प्रयोग स्वतंत्रता दिवस पर जारी  स्मारक डाक टिकटों के डिजाइन एवं अन्य फिलेटलिक वस्तुओं के प्रयोग में किया जायेगा।  
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः 50000, 25000 व 10000 रूपये का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 5000 रूपये के पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। परिणाम की घोषणा 15 अगस्त, 2019 को की जाएगी। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि संबंधित प्रतिभागी स्पीड पोस्ट के माध्यम से 30 जून, 2019  तक ए-4 साईज के  फोटो वाले कागज पर अपनी प्रविष्टि और उसकी सॉफ्ट कॉपी एक सीडी में डालकर सहायक महानिदेशक (फिलेटली), कमरा संख्या 108, डाक भवन, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली-110001 पर भेज सकते हैं। मूल फोटो प्रिंट के पिछले हिस्से में प्रतिभागी का नाम, उम्र, लिंग,राष्ट्रीयता, पिनकोड सहित पूर्ण पता, फोन/मोबाईल नं. और  ई-मेल के साथ फोटो में प्रदर्शित प्रतिकृति की तिथि एवं विवरण तथा कैमरा मॉडल भी लिखा होना चाहिए। प्रतिभागियों को लिफाफे पर ‘‘स्वतंत्रता दिवस-2019 फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता’’ का उल्लेख अवश्य करना होगा। 


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन 

'आधुनिक भारत में गाँधी जी की विरासत' विषय पर 30 जून तक भेज सकते हैं मौलिक फोटोग्राफ  

पाँच हजार लेकर पचास हजार रूपये  मिलेंगे पुरस्कार 

Saturday, June 8, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या शोध संस्थान व कोदण्ड राम मूर्ति पर जारी किया विशेष डाक आवरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में कर्नाटक शैली की कोदण्ड राम मूर्ति का एक भव्य कार्यक्रम में अनावरण किया। इस अवसर को यादगार बनाने हेतु मुख्यमंत्री ने भारतीय डाक विभाग द्वारा अयोध्या शोध संस्थान, तुलसी स्मारक भवन पर 7 जून, 2019 को एक स्पेशल कवर व कोदण्ड राम की मूर्ति के अंकन वाला विशेष विरूपण उत्तर प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण, उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव, तथा अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक वाई पी सिंह की उपस्थिति में जारी किया।





इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी स्पेशल कवर एवं विशेष विरूपण की सराहना करते हुए कहा कि भगवान राम कण-कण एवं सभी के दिलों में वास करते हैं। डाक विभाग द्वारा जारी स्पेशल कवर के माध्यम से विश्व भर के श्रद्धालुओं  की अयोध्या आने में रुचि पैदा होगी।



इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि, अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में कोदण्ड  राम की सात फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के शुभ अवसर पर जारी यह विशेष आवरण न सिर्फ देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगा। श्री सिंह ने कहा कि डाक टिकट और विशेष आवरण सदैव सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इस आवरण से पूरे विश्व में अयोध्या और श्रीराम से जुड़े सांस्कृतिक सम्बन्धों का प्रसार होगा। दुनिया भर के डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह है।

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अयोध्या शोध संस्थान इसके लिए हार्दिक बधाई का पात्र है कि भगवान श्रीराम से जुड़ी ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व की चीजों को सामने लाकर भारतीय संस्कृति को निरंतर समृद्ध कर रहा है। इससे युवा पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति एवं विरासत से जुड़ने में मदद मिलेगी। इस विशेष आवरण पर रामायण पर जारी डाक टिकटों को  लगाकर और भी महत्वपूर्ण बनाया गया है।
अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक वाई पी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा डाक विभाग के सौजन्य से जारी  इस विशेष आवरण के माध्यम से विश्व में अयोध्या और श्रीराम की महिमा का प्रसार होगा और पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, संस्कृति जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, प्रवर डाकघर अधीक्षक जेबी दुर्गपाल, उमेश कुमार, सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।